बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : 5 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन कराई गई अतिक्रमण मुक्त,पटवारी निलंबित, कोटवार पद से पृथक

SAGAR : 5 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन कराई गई अतिक्रमण मुक्त,पटवारी निलंबित, कोटवार पद से पृथक

         कलेक्टर दीपक आर्य

सागर .। भू माफियाओं पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सख्त कार्रवाई करने के निर्देश के परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 5 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई है। कलेक्टर एवं एसपी के मार्गदर्शन में सागर तहसीलदार ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के संयुक्त दल के साथ ग्राम बढ़तूमा खसरा नंबर 104 की 2.49 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।




अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना

त्रिपाठी ने बताया कि, कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर सागर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी तहसीलदार श्री रोहित वर्मा, नायब तहसीलदार श्री आदर्श जैन , श्री दुर्गेश तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदान किए गए बल के संयुक्त प्रयास से देर रात से लेकर अब तक उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
उन्होंने बताया कि इस भूमि पर 150 से लेकर 200 व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया गया था।



  अतिक्रमण कर्ता प्रमुख पर पुलिस कार्रवाई की जा रही है। श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर श्री आर्य ने हल्का नंबर के पटवारी श्री भगवत पांडे को लापरवाही पूर्व कार्य करने पर तत्काल प्रभाव से  निलंबित कर दिया गया है ,जबकि कोटवार को पद से पृथक करने की कार्रवाई की जा रही है ।
श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर जिले को भू माफिया मुक्त करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है और यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Share:

7 लाख रुपए से अधिक की मिलावटी दाल जब्त, महालक्ष्मी दाल मिल पर प्रकरण दर्ज


7 लाख रुपए से अधिक की मिलावटी दाल जब्त, महालक्ष्मी दाल मिल पर प्रकरण दर्ज

सागर । मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर सागर की खुरई रोड स्थित महालक्ष्मी दाल मिल पर रेड की गई। जांच करने पर मौके पर दाल मिल में भारी मात्रा में
प्रतिबंधित तेवड़ा दाल पाई गई।  यहां से करीब 227 क्विंटल दाल जप्त की गई। जिसकी कीमत 7 लाख रुपए से अधिक है। जांच के उपरांत मिलावटी खाद्य सामग्री पाए जाने पर विक्रेता विकास जैन के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह को मिला 'उत्कृष्ट मंत्री' का अवार्ड, संसदीय गतिविधियों के लिए लोकसभाध्यक्ष ने किया सम्मानित


मंत्री भूपेंद्र सिंह को मिला 'उत्कृष्ट मंत्री' का अवार्ड,  संसदीय गतिविधियों के लिए लोकसभाध्यक्ष ने किया सम्मानित


सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को आज भोपाल में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने 'पं रविशंकर शुक्ल स्मृति उत्कृष्ट मंत्री सम्मान -2021' से सम्मानित किया। जनोन्मुखी कार्यों व संसदीय गतिविधियों को प्रोत्साहित करने में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया जाता है।
  मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसरोवर सभागार में आयोजित एक समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओमबिड़ला ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह और विधानसभा अध्यक्ष गिरीष गौतम की उपस्थिति में गरिमापूर्ण मंच से मंत्री भूपेंद्र सिंह को सम्मान पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया।




 इस अवसर पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे सरकार और पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेदारी मिली है, उसे पवित्रभाव से निभाने की कोशिश मैंने की है। कोई भी कार्य यदि पवित्र भाव से किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है। मुझे इस योग्य समझा, इसके लिए धन्यवाद व्यक्त करता हूं। कोई भी सम्मान मिलने के बाद जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। साथ ही इससे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
 उल्लेखनीय है कि दीर्घ संसदीय अनुभव के धनी, 1993 में पहली बार विधायक निर्वाचित मंत्री भूपेन्द्र सिंह 2018 में चैथी बार विधायक बने और 2009 में लोकसभा सदस्य भी निर्वाचित है चुके हैं।
     मंत्री भूपेंद्र सिंह को उत्कृष्ट मंत्री सम्मान मिलने की खबर मिलते ही खुरई विधानसभा क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। खुरई, बांदरी, मालथौन और बरोदिया में आम जनता, समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई। उल्लेखनीय है कि मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपनी कुशल और संवेदनशील कार्यप्रणाली से एक सक्षम मंत्री और लोकप्रिय नेता के रूप में लोगों के दिलों में स्थान बनाया है।
Share:

डोहेला महोत्सव : तैयारियां पूर्ण, 10 मार्च को प्रस्तुति देंगे भजन सम्राट हंसराज रघुवंशी

डोहेला महोत्सव : तैयारियां पूर्ण,  10 मार्च को प्रस्तुति देंगे भजन सम्राट हंसराज रघुवंशी



खुरई। डोहेला महोत्सव के लिए तैयारियां चल रही हैं। 10 मार्च से 13 मार्च तक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर नगर पालिका खुरई के साथ पूरा प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा है। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने बताया कि डोहेला महोत्सव के लिए किला परिसर, महाकाली टीनशेड परिसर, पुराना पशु बाजार परिसर में व्यवस्थाएं की गईं हैं एवं मेले में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए प्रबंध किए गए हैं।



इसमें किला परिसर में मुख्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। महाकाली टीनशेड परिसर में दुकानें तैयार तथा पशु बाजार परिसर में झूले एवं मनोरंजन के साधन सहित अन्य व्यवस्थाएं की गईं हैं ।कार्यक्रम स्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। इसके लिए 5 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। पं. केसी शर्मा एक्सीलेंस स्कूल परिसर, राहतगढ़ रोड आडीटोरियम के पास, सागर रोड पर बस स्टेण्ड, पठारी रोड पर तालाब मंदिर के सामने जगह, रजवांस, खैरा रोड के लिए वहां बने परिसरों में पार्किंग स्थल होंगे।




     शाम 6 बजे से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। इसमें 10 मार्च को भजन सम्राट हंसराज रघुवंशी, 11 मार्च को प्लेबैक सिंगर आकृति कक्कड़, 12 मार्च को महिला जुगलबंदी ग्रुप जानकी बैंड, 13 मार्च को प्लेबैक सिंगर उदित नारायण की प्रस्तुति होगी।

Share:

SAGAR : हत्या के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

SAGAR : हत्या के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
सागर। न्यायालय-श्री एस.बी. साहू, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीष सागर के न्यायालय ने हत्या करने वाले आरोपीगण पिंटू ठाकुर उर्फ आकाष पिता मूलचंद उम्र 27 वर्ष निवासी गोपालगंज, बिट्ट उर्फ सौरभ सैनी पिता देवीप्रसाद सैनी उम्र 21 वर्ष निवासी गोपालगंज तथा नितिन पिता सत्यनारायण दुबे उम्र 23 वर्ष निवासी गोपालगंज को हत्या का दोषी पाते हुए भादवि की धारा 302/149 में आजीवन कारावास व पाॅंच हजार रूपये का अर्थदण्ड एवं 324/149 में एक-एक वर्ष का कारावास व एक-एक हजार के अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया। राज्य शासन की ओर से अनिल कुमार कटारे, उप-संचालक (अभियोजन) सागर ने शासन का पक्ष रखा।
अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि मृतक संतराम ठाकुर के भाई पंकज ठाकुर ने थाना गोपालगंज में रिपोर्ट की कि दिनांक-04.01.2019 के रात्रि 11.00 बजे वह अपने दोस्त के साथ एम.एल.बी. स्कूल के बाहर पंचमुखी बजरंग बली मंदिर के पास खड़े आपस में बातें कर रहे थे कि उसी समय झगड़े की आवाज सुनकर अपने दोस्त के साथ बिट्ट सैनी के घर के सामने पहुॅंच कर देखा तो संतराम को नितिन दुबे ने पुरानी बुराई पर से काॅंच की बाटल सिर पर मार दी और पिंटू ठाकुर ने एक छुरा निकालकर संतराम की छाती पर मार दिया। संतराम के सिर से खून बहने लगा तथा पास में खड़े अभि नगाईच ने बीच बचाव किया तो नितिन दुबे ने छुरा निकाल कर अभि के बाॅंये गाल पर छुरा मार दिया जो कट कर खून निकलने लगा। बिट्ट सैनी व नितिन दुबे ने अपने अपने छुरे से जान से मारने की नीयत से संतराम को गर्दन में बांये तरफ व पीछे, सीना व पीठ एवं बांये कान में छुरा से लगातार वार किये। पंकज व उसका दोस्त चिल्लाते हुए बचाने दौड़े तो उसके बाद दोनों भाग गये। पंकज अपने दोस्त के साथ अपने भाई को अपनी मोटरसाईकिल से तिली अस्पताल इलाज कराने ले गये।


*
*
 अस्पताल में डाॅक्टर ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। उक्त आवेदन के आधार पर से आरोपी के विरूद्ध थाना गोपालगंज में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई और प्रकरण अनुसंधान में लिया गया। विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। प्रकरण में अभियोजन द्वारा विचारण के दौरान 19 अभियोजन साक्षियों को परीक्षित कराया गया। विचारण के दौरान अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया। माननीय सुप्रीम कोर्ट के न्याय दृष्टांत प्रस्तुत किये। जिस पर से न्यायालय ने तीन आरोपीगण पिंटू ठाकुर उर्फ आकाष, बिट्ट उर्फ सौरभ सैनी तथा नितिन दुबे को दोषी पाते हुए भादवि की धारा 302/149 में आजीवन कारावास व पाॅंच हजार रूपये का अर्थदण्ड एवं 324/149 में एक-एक वर्ष का कारावास व एक-एक हजार का अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया।




Share:

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हडताल का तीसरा दिन , संघर्ष रहेगा जारी

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हडताल का तीसरा दिन , संघर्ष रहेगा जारी  


सागर । आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं को शासकीय वेतन भोगी घोषित करने, मिनी आंगनबाडी को कार्यकर्ता का दर्जा देने, रूके हुए 1500 रूपये मय एरियर्स के  भुगतान करने, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा अनुसार सेवानिवृत्त उपरांत कार्यकर्ता को 1 लाख व सहायिकाओं को 75 हजार रूपये दिये जाने, बिना परीक्षा के कार्यकर्ता व सहायिकाओं को पदोन्नत करने, अनुकम्पा निुयक्ति का प्रावधान करने आदि मांगों को लेकर आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की बेमियादी हडताल बस स्टैण्ड स्थित तीन मडिया पर 7 मार्च से शुरू हो गई है । आज हडताल का तीसरा दिन है  संघ की अध्यक्ष श्रीमती लीला शर्मा ने कहा कि तीन दिन से जारी हडताल पर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का मौन समझ से परे है। अब आंदोलन को तीव्र गति दी जाएगी। आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश चंद द्विवेदी ने आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि लम्बे अंतराल से हडताल कर रही आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को शासकीय वेतन भोगी का दर्जा अति आवश्यक है। 




आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. धणेन्द्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार जब आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को 12890/- रूपया मानदेय, अनुकम्पा नियुक्ति, एरियर्स आदि का भुगतान कर रही है तो मध्यप्रदेश सरकार सभी विभागों से अधिक काम लेकर भी इन्हें शासकीय कर्मचारी का दर्जा क्यों नहीं दे रही है। आंदोलन में शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी, संगठन प्रमुख हेमराज आलू, आम आदमी जिलाध्यक्ष अभिषेक अहिरवार, सकुन चौबे, सोनम शर्मा, राजश्री दुबे, सविता साहू, रचना बुधोलिया, दिव्या साहू, ममता तिवारी, नीलमणि यादव, लक्ष्मी चौरसिया, मंजू शर्मा, राम देवी, रेखा, किरण, विशाखा, राजकुमारी, अभिलाषा, प्रतिमा, माधवी, शिल्पी, गीता, दुर्गा, कमल, प्रतिभा, पार्वती, माधवी, निधि, साधना किरण, गीता, रेखा, राजवाई, दुर्गा लोधी, सहित सैकडों की संख्या में आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिकायें शामिल रही। 



Share:

तीन दिवसीय रहस लोकोत्सव : राज्यपाल मंगुभाई पटेल 10 मार्च को करेंगे उद्घाटन ,11 मार्च को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आएंगे

तीन दिवसीय रहस लोकोत्सव : राज्यपाल मंगुभाई पटेल 10 मार्च को करेंगे उद्घाटन ,11 मार्च को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आएंगे

सागर । राज्यपाल  श्री  मंगुभाई पटेल 10 मार्च  को दोपहर 3 बजे गढ़ाकोटा रहस लोकोत्सव  का शुभारंभ करेंगे । इस अवसर पर  लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधि  भी मौजूद रहेंगे । गढ़ाकोटा में 3 दिन आयोजित होने वाले रहस लोक उत्सव मेले में  10 मार्च को राज्यपाल एवं 11 मार्च को केंद्रीय विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  आएंगे ।
तीन दिवसीय रहस लोकोत्सव  उद्घाटन  कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री  श्री गोपालभार्गव करेंगे। रहस लोकोत्सव समिति के  अध्यक्ष श्री अभिषेक भार्गव ने बताया कि  इसके साथ ही  विशाल आदिवासी सांस्कृतिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है ।शाम 6 बजे आर्केस्ट्रा एवं बाहर से आए हुए डांस ग्रुप के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी । आजादी का अमृत महोत्सव लघु नाटक की प्रस्तुति  भी की जाएगी । देर रात बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक जित्तू खरे और रानी कुशवाहा  का जवाबी मुकाबला और 101 नृतकों द्वारा राई नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी ।  दूसरे दिन 11 मार्च  को केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रहस लोकोत्सव मेले में आएंगे। दोपहर 12  बजे आजीविका महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं का सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव करेंगे। 



इसी दिन शाम 7 बजे आर्केस्ट्रा व  बाहर से आए हुए आए हुए डांस ग्रुप की रंगारंग प्रस्तुति, रात 9 बजे लोग गायक जित्तू खरे -रामदेवी मासूम  का जबाबी मुकाबला, रात में  बुंदेलखंड की राई नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी । शनिवार 12 मार्च को लोक कल्याण शिविर एवं रहस मेला का समापन होगा ।शाम 6 बजे  इंडियन आइडल के कलाकार सनी हिंदुस्तानी एवं अनुष्का बनर्जी द्वारा प्रस्तुति ,रात 9 बजे जित्तू खरे की राई होगी ।




10 से 12 मार्च तक तीनों दिन आयुष्मान  ,संबल  ,आधार  ,कर्मकार मंडल कार्ड ,बनाए जाएंगे। सभी प्रकार की पेंशन की  तुरंत स्वीकृति दी जाएगी । नगर पालिकाओं ,जनपदों ,जिला पंचायत की सभी हितग्राहियों मूलक योजनाओं के कार्य स्वीकृत किए जाएंगे । गरीबी रेखा में पात्र लोगों के नाम जोड़े जाएंगे। शिविर में आंखों के चश्मा ,कान की मशीन,  दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल दी जाएगी। विकलांग प्रमाण- पत्र बनाए जाएंगे।
Share:

पटवारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

पटवारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही


सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने टीकमगढ जिले के बल्देवगढ़ के एक पटवारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। नामांतरण आदेश को कम्प्यूटर में फीड कराने के एवज में रिश्वत ली जा रही थी।
लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि कार्यालय में  आवेदक राहुल राय पिता गोपाल प्रसाद राय उम्र 28 वर्ष निवासी केलपुरा बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ ने शिकायत दर्ज कराई थी । जिसमे आरोपी कन्हैयालाल मोधिया पिता मोहनलाल मोधिया उम्र 49 वर्ष निवासी गांधीग्राम जतारा पटवारी हल्का नंबर 24 बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ द्वारा नामांतरण हेतु दिए गए पटवारी प्रतिवेदन एवं नामांतरण  आदेश को कंप्यूटर में दर्ज करने के एवज में दस हजार की रिश्वत की मांग की थी । 

*
*

*

आज लोकायुक्त पुलिस की टीम ने तहसीली बल्देवगढ़ के सामने आरोपी का प्राइवेट ऑफिस ठाकुर के मकान में रँगे हाथों पकड़ा।इस कार्यवाई में निरीक्षक श्रीमती मंजू सिंह,  निरीक्षक अभिषेक वर्मा एवं विपुस्था स्टाफ सागर शामिल था। 
Share:

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सागर जिले के यातायात की कमान महिला पुलिस ने संभाली

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सागर जिले के यातायात की कमान महिला पुलिस ने संभाली
सागर।  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्‍यालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक के निर्देशन मे सागर जिले के थानों मे महिला पुलिस को यातायात की कमान सौपी गई जिसमे लोगो को यातायात के प्रति जागरूक किया गया इसके अतिरिक्‍त सभी थाना प्रभारी, अपने महिला बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र के स्‍कूलों मे जाकर छात्राओं एवं उपस्थित महिला स्टाफ को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे मे जानकारी प्रदाय की गई। महिला संबंधी अपराधों से बचाव हेतु जागरूक किया साथ ही महिलाओं को सोशल मीडिया जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि को उपयोग करने में सावधानी बरतने एवं सोशल मीडिया से संबंधित हो रहे अपराधों से बचने हेतु उपाय बताये साथ ही यदि उनके साथ कोई घटना होती है तो किस प्रकार पुलिस सहायता प्राप्‍त हो सकती है इस बारे मे विभिन्‍न माध्‍यमों के बारे मे जानकारी दी गई।





थाना प्रभारियो द्वारा महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा के संबंध में भी आईपीसी में कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई एवं साइबर संबंधी अपराध जो कि तेजी से समाज मे फ़ैल रहे है उनसे कैसे बचा जा सकता है इस पर प्रकाश डाला तथा अगर कोई सायबर से संबंधित अपराध आपके साथ हो जाये तो आप कैसे पुलिस की मदद ले सकते है इससे संबंधित कानूनी  प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
Share:

बीएमसी की प्रभारी एचओडी डॉ. जाग्रति किरण नागर भोपाल में सम्मानित★ महिला दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री व अन्य अधिकारियों ने बेहतर सेवाओं के लिए किया सम्मान

बीएमसी की प्रभारी एचओडी डॉ. जाग्रति किरण नागर भोपाल में सम्मानित

★  महिला दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री व अन्य अधिकारियों ने बेहतर सेवाओं के लिए किया सम्मान 

सागर। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन लक्ष्य के तहत सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ऑब्स एंड गायनी विभाग की प्रभारी एचओडी डॉ. जाग्रति किरण नागर को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। आयोजन में बीएमसी व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 



बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और  जिला अस्पताल का मैटरनिटी विंग लक्ष्य के लिए सम्मानित हुआ भोपाल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने बीएमसी की मेटरनिटी विंग में उल्लेखनीय कार्य के लिए एचओडी डॉ जाग्रति किरण नागर का सम्मान किया। 

जानकारी अनुसार जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज को सम्मानित किया गया। एसएनसीयू की रंजना अहिरवार नर्सिंग ऑफिसर को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत  जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों की कोविड 19 के दौरान स्क्रीनिंग कार्य एवम् बच्चों का चिन्हांकन किया।
संयुक्त संचालक डॉक्टर नीना गिडियन भी भोपाल में सम्मानित की गईं, उन्हें और टीम सागर, दमोह, पन्ना और बीएमसी सागर के लिए लक्ष्य को हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. नागर ने इस सम्मान को अपनी टीम को समर्पित किया। 





संभाग की टीम भी सम्मानित
डॉक्टर नीना गिडियन ने बताया कि एनएचएम के लक्ष्य प्रोग्राम से अस्पतालों की प्रसूति विभाग मजबूत होगा जिससे मातृ मृत्यु और शिशु मृत्यु दर कम हो। दमोह और पन्ना ने भी ये अवार्ड प्राप्त किया है। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक डॉक्टर नीना गिडियन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बौद्ध, सिविल सर्जन डॉक्टर ज्योति चौहान, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ललिता पाटिल, एमएनएच कोऑर्डिनेटो शर्ली कुरियन, रंजना अहिरवार नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित रहे और सम्मानित हुए।
Share:

Archive