तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

जन जन तक जाएं ,जन से जन को जगायेंः डॉ जितेंद्र जामदार★जनअभियान परिषद की सम्भागीय समीक्षा

जन जन तक जाएं ,जन से जन को जगायेंः डॉ जितेंद्र जामदार
★जनअभियान परिषद की सम्भागीय समीक्षा

सागर ।मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की संभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन आज कमिश्नर सभा कक्ष किया गया। संभागीय बैठक में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के  उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार ने बैठक में उपस्थित सभी जिला एवं विकासखंड समन्वयको से कहा की सभी विकासखंड समन्वयक प्रतिमाह ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की बैठक विकासखंड अथवा सेक्टर स्तर पर अनिवार्य रूप से आयोजित करें एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करें इसी प्रकार से जिला एवं संभाग समन्वयक अपने अपने विकासखंड एवं  जिला समन्वयको की बैठकों का आयोजन नियमित रूप से करें । उन्होंने परिषद के सभी जिला एवं विकासखंड  समन्वयको से कहा कि नियमित रूप से किए गए कार्यों का प्रतिवेद किए जा रहे कार्यों का व्यवस्थित दस्तावेजीकरण हो सके।
महानिदेशक जन अभियान परिषद  बीआर नायडू द्वारा परिषद के अमले को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम (सीएमसीएलडीपी) अंतर्गत संचालित किए जा रहे बीएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम में हर पंचायत से  छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करें , बीएसडब्ल्यू के इन सभी छात्रों को इंटर्नशिप के माध्यम से विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा, जिससे पंचायत स्तर पर छात्रों के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाया जा सके।



डॉक्टर धीरेंद्र पांडे कार्यपालक निदेशक जन अभियान परिषद द्वारा बताया गया कि शासन की विभिन्न योजनाओं की मूल्यांकन एवं अनुश्रवण का कार्य ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सीएमसीएलडीपी के छात्र एवं परिषद से जुड़े नेटवर्क के माध्यम से किया जाना है। अतः सभी विकास खंड एवं जिला समन्वयक परिषद से जुड़ी हुई प्रस्फुटन समितियों में सतत भ्रमण कर उन्हें  सक्रिय कर प्रशिक्षित करने का कार्य करें।

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा सागर संभाग में अब तक किए जा रहे कार्यों  की समीक्षा एवं   परिषद द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष में संचालित योजनाओं की रूपरेखा के संबंध में चर्चा की गई। समीक्षा बैठक अंतर्गत सागर संभाग के 9 विकास खंडों में संचालित अटल भूजल योजना के संबंध में भी तैयार किए गए वाटर सिक्योरिटी प्लान के क्रियान्वयन में कन्वर्जेंस के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान सागर संभाग अंतर्गत दमोह ,छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना ,निवाड़ी एवं सागर जिले के जिला एवं विकास खंड समन्वयक उपस्थित रहे।
संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में संभाग अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का प्रस्तुतीकरण पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से संभाग समन्वयक दिनेश उमरिया द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन सुशील नामदेव  जिला समन्वयक दमोह द्वारा किया गया। बैठकउपस्थित डॉ जितेंद्र जामदार उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद का स्वागत संभाग समन्वयक दिनेश उमरिया द्वारा किया गया बी आर नायडूइका स्वागत केके मिश्रा जिला समन्वयक सागर द्वारा किया गया।

समीक्षा बैठक उपरांत सागर जिले की प्रस्फुटन एवं नवांकुर समितियों से संवाद  बैठक के माध्यम से ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों द्वारा किए जा रहे शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण नशा मुक्ति एवं शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के संबंध में किए जा रहे प्रयासों पर प्रस्फुटन समितियों द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के एवं नवांकुर संस्थाओं के सदस्यों से संवाद करते हुए  जितेंद्र जामदार द्वारा सुभाषित को उद्धृत करते हुए बताया की दूसरों की सेवा करना परोपकार करना ही पुण्य है और दूसरों को दुख देना पीड़ा पहुंचाना ही पाप है आप सभी सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले अनुभवी कार्य करता है आपके द्वारा अपने अपने ग्राम में किए जा रहे ग्राम विकास के कार्यों के माध्यम से लोगों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है आप सभी अपने अपने ग्राम में सक्रिय होकर ऐसे लोगों का चिन्हांकन करें जिनको अभी भी शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है उनको लाभ दिलाने के लिए आप आगे आएं।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


सभी संस्थाएं जो फर्म्स एवं सोसाइटी एक्ट 1973 के तहत पंजीकृत हैं वे सभी संस्थाएं नियमानुसार अपनी जानकारियों को धारा 27 एवं 28 के माध्यम से फर्म्स एवं सोसाइटी ऑफिस में नियमित रूप से जमा करें जो संस्थाएं पंजीकृत नहीं हैं अपने द्वारा किए गए कार्यों के दस्तावेजों का भी संधारण करें।
ज्ञात हो राज्य शासन योजना ,आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्रालय  द्वारा   जबलपुर के सुप्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र जामदार को जन अभियान परिषद का उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा)  नियुक्त किया गया है।
बैठक पश्चात उपस्थित उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद महानिदेशक जन अभियान परिषद एवं कार्यपालक निदेशक द्वारा कमिश्नर कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया।
Share:

SAGAR दो दिवसीय विधायक कप का हुआ समापन

SAGAR  दो दिवसीय विधायक कप का हुआ समापन

 सागर। विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा आयोजित खेल महोत्सव वर्ष 2022 के अंतर्गत विधायक कप का समापन स्कूल के मैदान में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला कलेक्टर दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक तरुण नायक आयुक्त नगर निगम रामप्रकाश अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह उपस्थित रहे
कार्यक्रम में लगभग 10 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें वालीबॉल, कबड्डी,कुश्ती,बैडमिंटन, शतरंज, तैराकी, कूडो, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल आदि बालक बालिका एवं सीनियर जूनियर क्रम में शामिल किए गए इस आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
ओवर ऑल चैंपियन ओपन वर्ग में खेल परिसर खेल परिसर सागर विजई रहे एवं स्कूल वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल विजई रहा, चेस में विधायक जैन के सुपुत्र सूर्यादित्य ने भी भाग लिया वह अंडर 8 चैंपियनशिप में विजय रहे इसके अलावाआयोजन में ओपन वर्ग में टेबल टेनिस अंडर 19 में महिला वर्ग में प्रथम स्थान वैशाली गौतम,द्वितीय स्थान डिंपल पाटीदार का तृतीय स्थान सृष्टि प्रजापति को प्राप्त हुआ पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान यशवर्धन द्वितीय स्थान आर्यन के तृतीय स्थान स्वयं जैन को प्राप्त हुआ। ओपन वर्ग पुरुष में प्रथम स्थान विक्रम श्रीवास्तव द्वितीय स्थान शैलेंद्र यादव तथा तृतीय स्थान रत्नेश श्रीवास्तव को प्राप्त हुआ डबल मुकाबले में प्रथम स्थान शैलेंद्र यादव एवं विक्रम श्रीवास्तव की जोड़ी को प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान रत्नेश श्रीवास्तव राकेश जैन की जोड़ी को प्राप्त हुआ तथा तृतीय स्थान आदर्श ज्योतिषी व अंशित लारिया को प्राप्त हुआ,महिला जोड़ी में स्थान वैशाली गौतम एवं शाला को प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान डिंपल और दीपिका लारिया को प्राप्त हुआ
पुरुष अंडर-19 युगल मुकाबले में प्रथम स्थान अंशुल लारिया एवं श्रेष्ठ बहादुर को प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान ध्रुव सेलट और स्वयं जैन को प्राप्त हुआ तीसरा स्थान आर्यन लोधी एवं आर्यन केवट को प्राप्त हुआ।
बालक वर्ग स्कूल श्रेणी में कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरस्वती शिशु मंदिर पगारा द्वितीय स्थान उत्कृष्ट विद्यालय सागर को प्राप्त हुआ, वॉलीबॉल खेल में प्रथम स्थान एम आर पी एस स्कूल द्वितीय स्थान ज्ञानोदय विद्यालय बास्केटबॉल में प्रथम स्थान अभ्युदय स्कूल द्वितीय स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल का स्कूल महिला वर्ग में वॉलीबॉल में प्रथम स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल तथा द्वितीय एमएलबी स्कूल बास्केटबॉल में प्रथम स्थान जैन पब्लिक स्कूल तथा द्वितीय स्थान केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 को प्राप्त हुआ महिला ओपन वर्ग में वॉलीबॉल में प्रथम स्थान वॉलीबॉल कॉरपोरेशन सागर को प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान खेल परिसर को प्राप्त हुआ इसी तरह बास्केटबॉल में प्रथम स्थान केवीएन सागर को प्राप्त हुआ तथा द्वितीय स्थान खेल परिसर को प्राप्त हुआ पुरुष वर्ग ओपन में कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ द्वितीय पुरस्कार खेल परिसर को प्राप्त हुआ बास्केटबॉल में प्रथम पुरस्कार खेल परिसर को प्राप्त हुआ तथा द्वितीय पुरस्कार 10 वीं बटालियन को प्राप्त हुआ

 कार्यक्रम को विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष अनुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक कप का आयोजन किया जाता है किसी एक खेल को केंद्रित करके उसका आयोजन करने का प्रयास विभाग का होता है, वही सागर में हम लोग सभी खेलों को शामिल करते हुए एक अच्छा विधायक कप का आयोजन करते हैं सभी खेलों के खिलाड़ियों को भाग लेने का अवसर मिलता है और एक अच्छी प्रतियोगिता हर साल मिलती है खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को और भी निखारते हैं।उन्होंने कहा कि यदि आप अच्छा संघर्ष करते हैं अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं तो कौन जीता है यह महत्वपूर्ण नहीं है पूरी खेल भावना के साथ खेल को खेलना महत्वपूर्ण  है।
उन्होंने खेल महोत्सव की व्यवस्थाओं में लगे हुए सभी लोगों और मुख्य रूप से भाषण स्कूल के संचालकों के प्रति आभार व्यक्त किया सागर शहर में लगभग हर तरह के निर्माण कार्यों को पूर्ण कर रहे हैं और इसी दिशा में हमारा खेल परिसर और सिटी स्टेडियम निर्माणाधीन है.

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


 जिसे हम अंतर्राष्ट्रीय मानक स्तर पर विकसित कर रहे हैं आगामी 6 महीने में हम खेल सुविधाओं को इतना आगे बढ़ा लेंगे कि हमारा प्रयास होगा कि अपने सागर से भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकाल सकें।
 खेत्री जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों और युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत आवश्यक है जिस तरह से वर्तमान समय में डिजिटल क्रांति आई है लोग खेलों से दूर होते जा रहे हैं स्मार्टफोन कंप्यूटर लैपटॉप ही उनकी दुनिया बन कर रह गई है इस तरह के आयोजन के लिए बधाई देता हूं और आग्रह करूंगा कि यह आयोजन प्रतिवर्ष होते रहे।
जिला पुलिस अधीक्षक तरुण नायक एवं वात्सल्य स्कूल के संचालक सुधांशु श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन विक्रम सोनी ने किया आभार प्रासुक जैन ने व्यक्त किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम तिवारी शैलेश केशरवानी जगन्नाथ गुरैया प्रदीप पाठक प्रतिभा चौबे सामान्य श्रीवास्तव रामअवतार तिवारी प्रदीप अबिद्रा, यश अग्रवाल,विकास केसरवानी राहुल नामदेव दीपक दुबे निखिल अहिरवार चक्रेश अहिरवार पलाश चौबे नितिन साहू नितिन सोनी कुलदीप खटीक विवेक सउदिया एजाज खान मंगल यादव मनीष चौबे प्रशांत जैन राजेश केसरवानी मीना पवन पटेल राकेश लारिया रामेश्वर नामदेव,मुन्ना रजक,भानु राजपूत, शुभम नामदेव,शैलेश वर्मा, महेंद्र राय,रीतेश मिश्रा उपस्थित रहे।
Share:

शराब बंदी को लेकर उमा भारती का एक्शन, शराब दुकान में घुसकर फेंका पत्थर,तोड़ी बोतले

शराब बंदी को लेकर उमा भारती का एक्शन, शराब दुकान में घुसकर फेंका पत्थर,तोड़ी बोतले

भोपाल।  पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराब
बंदी को लेकर एक्शन में आ गई है। लंबे समय से शराबबंदी को लेकर चर्चा में बनी उमा भारती ने आज भोपाल में एक शराब दुकान में समर्थको के साथ घुसकर पत्थर फेंका और बोतले तोड़ी। रविवार शाम को
उमा भारती भेल इलाके के बरखेड़ा पठानी क्षेत्र स्थित आजाद नगर पहुंची। यहां  शराब की दुकान में भीतर घुसकर शराब की बोतलें तोड़ी। उन्होंने पत्थर उठाया और दुकान में जाकर पत्थर शराब की बोतल पर मारकर तोड़फोड़ की। उमा भारती की इस दंबगई के कारण ठेकेदार ने पुलिस में शिकायत नही की है। उधर भाजपा ने कहा कि यह प्रशासन और उमा के बीच का मामला है। पार्टी का इससे कोई लेना देना नही है। 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



बस्ती में महिलाओं को परेशानी

उमा भारती का कहना है कि मजदूरों की बस्ती हैं, पास में मंदिर हैं, छोटे बच्चों के स्कूल हैं। जब लड़कियां और महिलाएं छतों पर खड़ी होती हैं तोशराबी लोग उनके तरफ मुंह करके लघुशंका करने के लिए खड़े होकर उनको लज्जित करते हैं। मजदूरों की
पूरी कमाई इन दुकानो में फूक जाती हैं। यहां के निवासियों एवं महिलाओं ने आपत्तियां की। विरोध में धरने दिए। क्योंकि यह दुकान सरकारी नीति के खिलाफ है। इसलिए प्रशासन ने हर बार बंद करने का आश्वासन दिया, लेकिन कई साल हो गए यह नहीं हो पाया । अब उन्होंने प्रशासन को एक
हफ़्ते के अंदर दुकान और आहाता बंद करने की चेतावनी दी हैं।उमा भारती का शराबबंदी का यह  अभियान शिवराज सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। वे साफ तौर पर कह चुकी हैं कि मप्र में शराब बंदी हो चुकी है। बीते दिनों उन्होंने कहा था कि वह शराब की दुकानों के सामने खड़े होकर लोगों से पूछेंगी।




यह भाजपा का कार्यक्रम नही : डॉ हितेश वाजपेयी

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेयी का कहना है कि उमा जी निजी  रूप से तय किया हुआ आंदोलन है।यह अपना तरीका है। वो शराबबंदी को लेकर बता भी रही है। वर्तमान घटनाक्रम उमा जी और प्रशासनिक विषय है। यह भाजपा का कोई कार्यक्रम नही है। इसलिए कोई टिप्पणी नही कर सकता। 
Share:

लोसपा का प्रशिक्षण शिविर मुरैना में व अगली राष्ट्रीय कार्यकारिणी दुर्ग में करने का फैसला★ भोपाल में हुई लोसपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक

लोसपा का प्रशिक्षण शिविर मुरैना में व  अगली राष्ट्रीय कार्यकारिणी  दुर्ग में करने का फैसला
★ भोपाल में हुई लोसपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक

भोपाल, 13 मार्च | लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में निर्णय लिया गया है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए विधानसभा सीट चिन्हित करेगी।  साथ ही पार्टी का प्रशिक्षण शिविर मुरैना में आयोजित किया जायेगा तथा पार्टी की अगली राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक छत्तीसगढ के दुर्ग में आयोजित की जायेगी। भोपाल के  लोहिया-सदन में आयोजित बैठक में लोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभूदयाल बघेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुन्दर यादव, मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विन्देश्वरी पटेल, छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष अशोक पंडा, श्याममनोहर सिंह, रामशंकर पुरोहित, उत्तरप्रदेश इकाई के अध्यक्ष आईपी सिंह, श्री प्रताप मलिक, मध्यप्रदेश इकाई के महासचिव निसार कुरैशी, जयंत सिंह तोमर, राष्टीय महासचिव अरूण प्रताप सिंह दिल्ली, महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. शिवा श्रीवास्तव, सलीम खान, विदिशा से भरत सराठे, अजय श्रीवास्तव, महेश पांडे, ओमप्रकाश विशेष रूप से उपस्थित थे। 

लोसपा के राष्ट्रीय संरक्षकश्री रघु ठाकुर ने आह्वान किया कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता  जन समस्यायों केहल के  लिए व बेहतर व्यवस्था के लिए सक्रिय रहें। व लोकतांत्रिक भागीदारी के लिए तैयारी करें। डॉ लोहिया कहते थे परिव र्त्न के तीन तरीके हैं जेल फावड़ा और वोट। हमे तीनों का प्रयोग करना है। 
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शंभूदयाल बघेल ने कहा कि रघु ठाकुर डाॅ. लोहिया के सिद्धांतों पर चल रहे एकमात्र समाजवादी नेता हैं। सभी को मिलकर उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना है। उसके लिए जनता से जुड़े मुद्दों को तलाशें व उसके लिए संघर्ष करें।श्री जयन्त तोमर ने मार्मिक अपील करते हुए क हा कि रघु जी के बदलाव के सपने को हमें पूरा करना है। 
श्री अरुण प्रताप जी को चुनाव आयोग सम्बन्धी  कार्यों का दायित्व दिया गया है। श्री बद्रीबाबू एडवोकेट पटना को राष्टीय उपाध्यक्ष  श्री सं जय रघुवर को बिहार इकाई का अध्यक्ष व श्यामन्नदन ठाकुर को प्रमुख महासचिव मनोनीत किया गया है। 
    
Share:

BMC : बी.एस.सी.नर्सिंग प्रथम वर्ष का लैंप लाइटिंग सेरेमनी एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


BMC : बी.एस.सी.नर्सिंग प्रथम वर्ष का लैंप लाइटिंग सेरेमनी एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न 

सागर। गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग बी.एम. सी. सागर मे दिनांक 12 मार्च 2022 को बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम वर्ष की लैंप लाइटिंग सेरेमनी एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि मे डीन डॉ आर. एस.वर्मा , सुपरिटेंडेंट डॉ एस. के.पिप्पल , प्रिन्सिपल् कॉलेज ऑफ नर्सिंग श्रीमति दीप्ति पांडे एवं बी.एम.सी. मेट्रन श्रीमति गुलाब साहू एवं कॉलेेज ऑफ नर्सिंग का समस्त टीचिंग स्टाफ प्रमुख रूप से उपस्थित रहा। 
बी.एस.सी. नर्सिंग छात्राओ को मोमबत्ती प्रज्वलित करवाने के उपरांत प्राचार्या द्वारा छात्राओ को शपथ दिलाई गई ।डीन  एवं अधीक्षक  एवं समस्त अतिथियों  के द्वारा सभी छात्राओ के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।




Share:

बाँस की खेती फायदे का धंधा, किसान बाँस उगाने आगे आएं- मंत्री भूपेंद्र सिंह★ मालथौन में वन समितियों व बाँस कृषकों का महासम्मेलन संपन्न

बाँस की खेती फायदे का धंधा, किसान बाँस उगाने आगे आएं- मंत्री भूपेंद्र सिंह

★ मालथौन में वन समितियों व बाँस कृषकों का महासम्मेलन संपन्न

 मालथौन।  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानों से अनुरोध किया है कि वे बाँस की खेती करने के लिए आगे आएं। इससे उनके रोजगार के साधन बढ़ेंगे। मंत्री श्री सिंह ने मालथौन में आयोजित वनसमितियों के महासम्मेलन और बाँस कृषकों के सम्मेलन में यह आह्वान किया।



अपने संबोधन में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी इच्छा थी कि यह दोनों सम्मेलन मालथौन में हो, इसके लिए वनविभाग के अधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण फसलों को जो नुकसान होता है उसकी भरपाई बांस की खेती से की जा सकती है। बुंदेलखंड का पर्यावरण बाँस की खेती के लिए अनुकूल है और इसमें प्रदेश सरकार भी हर संभव मदद करेगी। इस कार्य में किसान भाई आगे आएंगे तो रोजगार का स्थाई साधन बन जाएगा। उन्होंने कहा कि बाँस लगाने में खर्चा कम और आमदनी ज्यादा है। इस समय बाँस की मांग बहुत अधिक है। बाँस से अनेक चीजें बनती हैं। उन्होंने किसान भाइयों से अनुरोध किया कि आप सब बाँस की ज्यादा से ज्यादा खेती करें। कंपनी वाले बाँस खरीदने के लिए खुद आपके पास आएंगे। यदि आप बाँस के उत्पादन में वृद्धि करते हैं तो मेरी कोशिश होगी कि मैं मालथौन में बाँस आधारित उत्पाद का कारखाना लगवाऊं। उन्होंने कहा कि इस महासम्मेलन में वनविभाग ने अनेक स्टाल लगाए हैं जिनमें आप जान पाएंगे कि वनसमितियों के माध्यम से क्या क्या काम किए जा सकते हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा वनक्षेत्र मध्यप्रदेश में हैं।बुंदेलखंड, सागर और मालथौन क्षेत्र में अनेक प्रकार की वनसंपदाएं हैं। प्रदेश में सबसे अच्छा तेंदूपत्ता और सागौन बुंदेलखंड में ही है। यहां के वनों में महुआ,चिरौंजी, आंवला,बेल जैसी वनोपज भरपूर मात्रा में है। अनेक खनिजों के साथ यहां हीरा भी है। 


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह ने निर्णय लिया है कि अब एक ही संयुक्त वनसमिति होगी और वनसमितियों में एक तिहाई पदों पर महिलाएं रहेंगी। सरकार ने अब यह भी निर्णय लिया है कि वनोपज से होने वाली आय की 20 प्रतिशत राशि वनसमितियों को दी जाएगी। मुख्यमंत्री जी ने यह भी निर्णय लिया है कि वनोपज का भी समर्थन मूल्य तय कर सरकार इसे खरीदेगी। मंत्री श्री सिंह ने हजारों की तादाद में आए समिति सदस्यों को मालथौन और खुरई ब्लाक की तीन बड़ी सिंचाई परियोजनाओं, हरेक घर में नल से पानी पहुँचाने की योजना की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खुरई के डोहेला महोत्सव में महिला स्वसहायता समूहों को निःशुल्क दूकानें दी गई हैं जिनसे उनके उत्पादों की बहुत अच्छी बिक्री हो रही है। मालथौन में भी महिला स्वसहायता समूहों को स्थाई दूकानें बना कर दी जाएंगी। 




मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे संसदीय उत्कृष्ट मंत्री मंत्री का जो सम्मान मिला है वह आप सभी के आशीर्वाद से मिला है। यह मेरा नहीं बल्कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की जनता का सम्मान है। आज आपने इस सम्मान के लिए जो मेरा अभिनंदन किया है उससे मुझे और तेजी से विकास कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। हमें अभी बहुत काम करना बाकी है। युवाओं और महिलाओं को रोजगार दिलाने का काम करना है। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि अगले दस सालों में यहां एक भी बेरोजगार नहीं रहेगा। महा सम्मेलन में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने श्रेष्ठ कार्य करने वाली वनसमितियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भोपाल से आए प्रधान मुख्य वनसंरक्षक सीआर त्यागी तथा सागर वनवृत के मुख्य वनसंरक्षक श्री अमित दुबे तथा उत्तर वनमंडल के डीएफओ श्री बेनी प्रसाद दातोनिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में वनसमिति सदस्यों के अलावा पार्टी के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।


Share:

भगोरिया पर्व : भगोरिया प्रणय का नहीं, संस्कृति का पर्व★ प्रलय श्रीवास्तव

भगोरिया पर्व : भगोरिया प्रणय का नहीं, संस्कृति का पर्व
★ प्रलय श्रीवास्तव


भारतीय संस्कृति और परंपरा में आदिवासियों के रीति-रिवाज आज भी प्रचलित है । एक पर्व ऐसा भी है, जो मालवांचल के कुछ जिलों में प्रमुखता से मनाया जाता है । इसे भगोरिया पर्व के नाम से जाना जाता है । साल में एक बार होली के एक सप्ताह पूर्व से शुरू होकर होली जलने तक बड़े ही धूमधाम से इसे मनाया जाता है। भगोरिया धार, झाबुआ , अलीराजपुर व बड़वानी जिले के आदिवासियों के लिए खास महत्व रखता है। आदिवासी समाज मूलत : किसान है । ऐसी मान्यता है कि फसलों के खेतों से घर आने के बाद आदिवासी समाज भगोरिया उत्सव को हर्ष उल्लास के पर्व के रूप में मनाता है । इस पर्व में हर आयु वर्ग का व्यक्ति सज-धज कर शामिल होता है । भगोरिया आदिवासी संस्कृति की धरोहर है, इसलिए सभी वाद्य यंत्र के साथ मांदल की थाप पर हाट - बाजार में पहुँचते हैं और मौज - मस्ती के साथ इसे उत्सव के रूप में मनाते हैं । 




भगोरिया पर्व से जुड़ी कई किवदंतिया हैं। इसके बारे में आम जन को सही तथ्यों के साथ जानकारी नहीं दी जाती । भगोरिया आदिवासी समाज का प्रणय - पर्व है , जो पूर्णतः असत्य है । भगोरिया को प्रणय - पर्व न कहकर " आदिवासी समाज का सांस्कृतिक पर्व कहा जाए , तो ही इसकी सार्थकता सिद्ध होगी । आज भी आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र में अपने वही पुराने रीति - रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न करवाते हैं ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

आदिवासी समाज आज भी सामाजिक मूल्यों का पालन करने एवं रीति - रिवाज के लिए जाना जाता है । भगोरिया पर्व को वेलेंटाइन डे या प्रणय - पर्व आदि से जोड़कर प्रस्तुत करना गलत है । समाज को चाहिए कि इसे इसके वास्तविक तथ्यों के साथ सही तरीके से प्रस्तुत करें । चूंकि आदिवासी समाज भोला - भाला है , इसलिए जैसा चाहे वैसा नहीं लिखा व दिखाया जाना चाहिए । 
भगोरिया पर्व के दौरान गाँवों में जाकर रिसर्च करने की आवश्यकता है । प्रदेश में  आदिवासी समाज ही ऐसा समाज है, जहाँ कई जिलों के लिंगानुपात में लड़कियों की संख्या ज्यादा है । भगोरिया पर्व में गाँव के मजरों-टोलों का अलग-अलग समूह होता है । एक ही परिवार के लोग बच्चे, युवा, बुजुर्ग और गाँव के गाँव इस पर्व में सम्मिलित होते हैं। पर्व के लिए नये कपड़े लेते हैं ।




इंदौर संभाग के सभी जिलों में भील - भीलाला, बारेला समाज है । इनमें आपस में व्यावहारिक अंतर हो सकता है, लेकिन रीति-रिवाज लगभग एक जैसे है । आदिवासी समाज की आज भी सामाजिक मूल्य, शिष्टाचार, सामूहिक जीवनयापन जैसी जो भी सभ्यता दिखाई देती है, वो टी.वी. सीरियल में दिखाई जाने वाली फूहड़ता से कई लाख गुना अच्छी है । आदिवासी समाज संयमित , भौतिक सुविधाओं से परे सभ्य समाज है। यही भारतीय संस्कृति की सांस्कृतिक धरोहर (परम्परा) भी है ।

● लेखक : श्री प्रलय श्रीवास्तव,            जनसम्पर्क विभाग के सागर कार्यालय    में उपसंचालक है

यह भी पढ़े...

*

*

Share:

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


Share:

महिला की पहली डिलेवरी, बच्चे के साथ आधा किलो का स्टोन निकला, बीएमसी में रेयर सर्जरी

महिला की पहली डिलेवरी, बच्चे के साथ आधा किलो का स्टोन निकला, बीएमसी में रेयर सर्जरी


सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एक प्रसूता के सीजेरियन के दौरान ब्लैडर स्टोन की सफल सर्जरी की गई। बच्चे के साथ डॉक्टरों ने आधा किलो का स्टोन भी निकाला। ऐसे मामले दुर्लभ होते हैं। सीजर और सर्जरी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। 
बीएमसी के ऑब्स एंड गायनी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर व प्रभारी एचओडी डॉ. जागृति किरण नागर ने बताया कि सानौधा निवासी 20 साल की प्रसूता को जिला अस्पताल से 9 मार्च को बीएमसी रेफर किया गया था। महिला का यह पहला प्रसव था। सोनोग्राफी में भी बच्चा तो ठीक था, लेकिन ब्लैडर में स्टोन समझ नहीं आ रहा था। हालांकि ब्लैडर में हार्डनेस थी। शनिवार को जब सर्जरी और प्रसूता विभाग में डॉ नागर की टीम ने सीजर के लिए पेट ओपन किया तो करीब 1.700 किलोग्राम का मेल बेबी हुआ। 

यह भी पढ़े..

*
*

उसी दौरान ब्लैडर में स्टोन की मौजूदगी कंफर्म हुई। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जागृति किरण नागर, उनकी सहयोगी डॉ दीप्ति गुप्ता, डॉ प्रियंका पटेल सहित सर्जरी विभाग के असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ ओमकार सिंह ठाकुर एवं सीनियर रेजिडेंट डॉ दीपक सोनी सहित निश्चेतना विभाग के असिस्टेंट प्रो. सतेंद्र उईके, डॉ अनिता राधाकिशन, डॉ नेहा सोनी की टीम ने दूसरा ऑपरेशन प्रारभ किया। करीब आधे घण्टे चले ऑपरेशन में महिला के यूरिन ब्लैडर से 12 सेंटीमीटर लंबा 500 ग्राम (आधा किलो) का स्टोन निकाला गया। शाम तक प्रसूता व नवजात बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। 

रेयर केस, 4 ऑपरेट कर चुके हैं

            डॉ किरण जाग्रति नागर

बीएमसी में अभी तक ब्लैडर स्टोन या ब्लैडर केलकुलाईट के 4 मामले आ चुके हैं। यह काफी दुर्लभ मामले होते हैं। हजारों प्रसव के मामलों में एकाध मामला सामने आता है। सबसे अहम बात प्रेग्नेंसी के साथ ब्लैडर स्टोन रेयर होता है और डायग्नोज करना भी चुनौतीपूर्ण होता है। 

-:डॉ जागृति किरण नगर, प्रभारी एचओडी, ऑब्स & गायनी विभाग, बीएमसी सागर। 

इन कारणों से होता है ब्लैडर स्टोन

प्रसूताओं को ब्लैडर स्टोन काफी दुर्लभ मामला होता है। जब एक बार में पूरा यूरिन रिलीज नहीं होता, थोड़ा-थोड़ा हर बार बच जाता है उससे होता है। दूसरा कारण डिहाइड्रेट अर्थात ब्लैडर में पानी की कमी से पथरी बनने लगती है। लंबे समय बाद धीरे-धीरे जमकर इसका आकार पत्थर जैसा होता जाता है। हालांकि आधा किलो तक स्टोन जमा होना गंभीर मामला है।
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 14 मार्च से 20 मार्च 2022 तक★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 14 मार्च से 20 मार्च 2022 तक
★ पण्डित अनिल पांडेय
जय श्री राम। एक पुराना दोहा  है भाग्य-भाग्य का खेल है,इससे जीता कौन।
किस्मत नाच नचा रही,देख रहे सब मौन।। किस्मत के कहे पर नाचने से बचने के लिए मैं आप लोगों के समक्ष 14 मार्च से 20 मार्च 2022 के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर प्रस्तुत हुआ हूं आप सभी को पंडित अनिल पांडे का नमस्कार।



मेष राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। कार्यालय में आपको अतिरिक्त प्रभार या उच्च प्रभार मिल सकता है । स्वास्थ्य का उत्तम रहेगा । सुख में कमी आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 तारीख अति उत्तम है । 20 तारीख उत्तम है। 18 और 19 को आपको सतर्क रहना चाहिए । आपको इस सप्ताह शनिवार का व्रत करना चाहिए और शनिदेव की पूजा करनी चाहिए ।सप्ताह का शुभ दिन  मंगलवार है।

वृष राशि
इस सप्ताह आपको  धन की प्राप्ति होगी । कार्यालय में वाद विवाद हो सकता है । भाग्य आपका भरपूर साहब देगा । कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 तारीख उत्तम है । 20 मार्च को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत रखें और विष्णु सहस्त्रनाम का जाप पूरे सप्ताह करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक कार्यालय में कार्य करते हैं उनके लिए यह सप्ताह अति उत्तम है भाग्य ठीक-ठाक कार्य करेगा व्यापार में उन्नति होगी चोट लगने की का अंदेशा है इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 तारीख उत्तम और लाभदायक है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कर्क राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका बड़ी तेजी से आपके पक्ष में कार्य करेगा । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत खराबी आ सकती है । कार्यालयीन कार्य  उत्तम रहेगा । 14 और 15 तारीख अति उत्तम और लाभदायक है । 20 तारीख भी लाभदायक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।


सिंह राशि
14 और 15 मार्च को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । 16 और 17 तारीख अति उत्तम है । कार्यालय में आपका वाद विवाद हो सकता है ।    शत्रु समाप्त होंगे । इस सप्ताह आपको भगवान सूर्य को प्रातः काल जल अर्पण करना चाहिए ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि
आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।संतान की उन्नति होगी । नये शत्रु बनेंगे । 18 और 19 मार्च उत्तम है । 16 और 17 मार्च को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।



तुला राशि
इस सप्ताह आपके लिए 14, और 15 तारीख अति लाभदायक है  । 20 तारीख भी लाभदायक है । 18 और 19 तारीख को आपको कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आप सुख की कोई सामग्री खरीद सकते हैं। छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपके सुख में कमी आ सकती हैं । आपके संतान की उन्नति होगी । आपके पराक्रम में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 तारीख उत्तम और लाभदायक है । 20 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।



धनु राशि
इस सप्ताह आप जमीन या सुख संबंधी  कोई उपकरण खरीद सकते हैं। इस सप्ताह  धन आने का उत्तम योग है । सुन्तान से आपको सुख प्राप्त होगा । शत्रु आपसे डरेंगे । 18 और 19 मार्च उत्तम है । 14 और 15 मार्च को आपको कोई भी कार्य संभलकर करना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन  बृहस्पतिवार है।

मकर राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । सुख में वृद्धि होगी । संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । 14 और 15 तारीख अति उत्तम और लाभकारी है । 16 और 17 तारीख सावधान रहने योग्य है । 20 तारीख भी उत्तम है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।



कुंभ राशि
कानूनी मामलों में आपको विजय मिलेगी । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । माता या पिता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । 16 और 17 मार्च उत्तम और लाभदायक है । 18 और 19 मार्च को आप को सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राहु के शांति का उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है । धन की  प्राप्ति होगी ।भाग्य आपका साथ देगा । विवाह या प्रेम प्रसंग में बाधा आएगी ।  आपके लिए 16 17 और 20 मार्च सावधान रहने योग्य है । 18 और 19 मार्च को आपके सभी कार्य संपन्न  जाएंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चिड़ियों को दाना दें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

इस सप्ताह आंशिक कालसर्प योग चल रहा है ।अतः किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना नहीं है। मेरी मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सभी  निरोग संपन्न और सुखी रहे।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मोबाइल 8959594400
 व्हाट्सएप 7566503333
Share:

Archive