बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

प्रोग्रेसिव मेडीकल टीचर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के मीडिया प्रभारी बने डॉ सुमित रावत

प्रोग्रेसिव मेडीकल टीचर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के मीडिया प्रभारी बने डॉ सुमित रावत

सागर। प्रोग्रेसिव मेडीकल टीचर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश ने बीएमसी ने डॉ सुमित रावत को सोशल मीडिया का प्रभारी बनाया है। 
प्रेसनोट के मुताबिक प्रोग्रेसिव मेडीकल टीचर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश की 3 अप्रैल 2022 को सागर में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि पीएमटीए के संगठन एवं कार्यों को मजबूती प्रदान करने, समस्त चिकित्सा शिक्षकों के बीच सामंजस्य बैठाने, समाज में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से सूचनाओं और जरूरी जानकारी को जनसंचार के विभिन्न माध्यमों से शीघ्रति शीघ्र प्रक्षेपण कर उद्देश्य पूर्ति हेतु आगामी आदेश तक डॉ सुमित रावत बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर को पीएमटीए मध्य प्रदेश के सोशल मीडिया प्रभारी (नोडल) के पद पर नियुक्त किया जाता है।जनकी नियुक्ति पर चिकित्सा शिक्षकों ने बधाईया दी है। 
Share:

SAGAR : नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को तीन वर्ष का सश्रम कारावास

SAGAR : नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को तीन वर्ष का सश्रम कारावास
 

सागर। न्यायालय- श्रीमती दीपाली शर्मा विशेेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट सागर के न्यायालयने नाबालिग से छेड़छाड़ करने के आरोपी नीरज लोधी पिता बहादुर सिंह लोधी उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी अंतर्गत थाना सानौधा जिला सागर को धारा 8 पॉक्सो एक्ट में 3 वर्ष का सश्रम कारावास व 2000 रूपये अर्थदण्ड, धारा 452 भादवि में 2 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रूपये अर्थदण्ड, धारा 354 भादवि में 1 वर्ष का सश्रम कारावास व 2000 रूपये अर्थदण्ड, धारा 323 भादवि में 6 माह का सश्रम कारावास, एस.सी./एस.टी. एक्ट की धारा 3(1)(w)(i) में 2 वर्ष का सश्रम कारावास 3(2)(v-क) में 1 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000-1000  रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित करने का आदेश दिया। राज्य शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक/सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रिपा जैन की।

पीड़िता ने थाना सानौधा में मौखिक सूचना दर्ज कराई कि दिनांक-28.11.2018 को सुबह 10 बजे वह घर के अंदर अपने बालों में कंघी कर रही थी उसी समय आरोपी नीरज घर के अंदर आ गया और बुरी नियत से उसका हाथ पकड़कर कहने लगा कि उसके साथ चलो एक हजार रूपये दूंगा। पीड़िता ने जाने से मना किया तो उसे बुरी तरह खींचकर बाहर ले आया। वह चिल्लाई तो उसकी बहिन व एक अन्य लड़की आवाज सुनकर आ गई और उसे बचाने लगी तो नीरज ने उसे गाल में चांटा मारा, पीठ में घूंसा मार दिया और उसे छोड़कर भाग गया तथा जाते हुए कह रहा था कि रिपोर्ट करने गयी तो जान से खत्म कर देगा। पीड़िता अपने परिवारजन के साथ रिपोर्ट करने गई। आरोपी के विरूद्ध थाना सानौधा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना उपरांत अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी नीरज को 3 वर्ष के सश्रम कारावास से दण्डित करने का आदेश दिया।
Share:

डॉ गौर विवि : यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी,★ 6 मई तक होंगे आनलाईन आवेदन

डॉ गौर विवि : यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी,

★ 6 मई तक होंगे आनलाईन आवेदन

 

सागर.06 अप्रैल. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एन.टी.ए) द्वारा आयोजित की जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) स्नातक- 2022 के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गये हैं. विश्वविद्यालय में संचालित बी.ए., बी.ए-बी.एड, बी.एफ.ए, बी.कॉम, बी.एस.सी(बायो/मैथ्स ग्रुप), बी.एस.सी-बी.एड (बायो/मैथ्स ग्रुप), बी.सी.ए, बी.फार्मा (बायो/मैथ्स ग्रुप), बी.लिब, बी.जे, एल.एल.बी (तीन वर्ष), बी.ए.एल.एल.बी (ऑनर्स 5वर्ष) विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया, पात्रता, सीटों की संख्या, आरक्षण नीति, प्रवेश परीक्षा के प्रावधान, शुल्क और परीक्षा कार्यक्रम-विषय मैपिंग इत्यादि की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक प्रवेश सूचना 2022 -23 का अवलोकन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 06 अप्रैल 2022 से 06 मई 2022 तक किये जा सकते हैं. यह प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एन.टी.ए) द्वारा आयोजित की जा रही है अतः अद्यतन सूचना एवं दिशा निर्देश के लिए छात्र एन.टी.ए एवं सीयूईटी की वेबसाईट का भी नियमित अवलोकन करते रहें. विश्वविधालय में स्नातकोत्तर एवं पी-एच.डी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अधिसूचना पृथक से जारी की जायेगी.  

 मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा : सागर के 100 , टीकमगढ़ के 50 एवं दमोह के 50 यात्री जाएंगे काशी विश्वनाथ के दर्शन करने 19 अप्रेल को


MP : पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, DSP स्तर के 167 अधिकारियों के तबादले

विश्वविद्यालय: डॉ. हरीसिंह गौर:एक प्रेरक व्यक्तित्व पुस्तक का विमोचन आज

 

सागर. 06 अप्रैल. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के स्वर्ण जयंती सभागार में आज 7 अप्रैल 2022 को दोपहर 12:30 बजे प्रोफेसर बी. के. श्रीवास्तव की पुस्तक डॉ. हरीसिंह गौर:एक प्रेरक व्यक्तित्वका विमोचन मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री शैलेन्द्र जैन एवं माननीय कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर प्रो. श्रीवास्तव द्वारा अवचेतन मन की शक्तिपर प्रेरक व्याख्यान भी दिया जाएगा. यह व्याख्यान छात्र छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी होगा. इसके द्वारा वे जान सकेंगे कि जीवन में सफलता कैसे प्राप्त की जा सकती है। डॉ. हरीसिंह गौर ने अवचेतन मन की शक्तिका उपयोग कर कैसे विश्वविद्यालय स्थापित किया, कैसे नीरज चोपडा ने भाला फेंक में ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता, कैसे कपिल देव ने 83 का विश्वकप जीता। यह सभी अवचेतन मन की शक्ति  पर व्याख्यान के द्वारा बताया जाएगा। अधिष्ठाता मानविकी एवं समाजविज्ञान, प्रो अम्बिका दत्त शर्मा ने अपील की है, कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।


Share:

छावनी केण्ट वासियों के साथ किए जा रहे भेदभाव से आक्रोशित कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन★ भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास के दावे खोखले : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

छावनी केण्ट वासियों के साथ किए जा रहे भेदभाव से आक्रोशित कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
★ भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास के दावे खोखले : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी
सागर।  नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छावनी केण्ट क्षेत्र वासियों को शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित कर किए जा रहे भेदभाव तथा केन्ट बोर्ड में व्याप्त अनियमित्ताओं और भ्रष्टाचार तथा सदर केण्ट क्षेत्र के किसानों व आमजनों की विभिन्न बुनियादी समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने युवा कांग्रेस नरयावली के तत्वाधान में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर महामहीम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौपा। प्रदर्शन के पूर्व स्थानीय पीली कोटी के समीप बडी संख्या में कांग्रेसजनों ने एकत्रित होकर हाथों में तिरंगे झण्डे लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर भाजपा सरकार की केण्ट क्षेत्र के किसान व आमजन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।



इस दौरान पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सब का साथ सब का विकास की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी के दावे खोखले सावित हुए है। जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र में पार्षद से लेकर सासंद तक के पदों पर भाजपा के लोगों के काविज होने की बाबजूद भी छाबनी केण्ट क्षेत्र के लोग शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित है। 

उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार कैंट क्षेत्र के लोगों के साथ भेदभावपूर्ण नीति अपनाकर इन्हें प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शौचालय, राजस्व रिकार्ड में बतौर किसान का दर्जा आदि शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित किया जा रहा है जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेगी और छावनी केण्ट क्षेत्र के किसानों व आमजनों को उनका हक दिलाने के लिए लगातार संघर्षरत रहेगी। प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपने वालों मेें मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे, जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश राय, गोबर्धन रैकवार, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित, देवेन्द्र कुर्मी, युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अशरफ खान, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे, राजा बुन्देला, चैतन्य पाण्डेय, कार्तिक रोहण, रामशरण रावत, विजय साहू, शरद राजा, राजेश उपाध्याय, आशीष ज्योतिषि, निखिल चौकसे, मुन्ना विश्वकर्मा, राजू डिस्क, बृजेन्द्र नगरिया, ऋषभ जैन, हेमराज रजक, सुरेन्द्र करोसिया, मुकेश खटीक, पवन केशरवानी, संदीप चौधरी, संजय रोहिदास, आनंद हेला, रीतेश रोहित, दीपक कुर्मी, एम.आई. खान, रोहित वर्मा, अजय भारद्वाज, सन्ना भाईजान, वीरेन्द्र महावते, श्रीदास रैकवार, धमेन्द्र चौधरी, नाथूराम चौधरी, बब्लू केशरवानी, डॉ. बिष्णु मूरत तिवारी, वसीम खान, कदम सिंह, मोहन अहिरवार, अनिल दक्ष, सुनील पावा, कमल जैन, वीरेन्द्र जैन, नरेश सनकत, पवन जाटव, रोहित माण्डेले, चक्रेश रोहित, आनंद अहिरवार, मदन सेन, पप्पू सेन, देवेन्द्र चौधरी, नियाज अहमद,राहुल अहिरवार, शहनसा खान, सुनील चौधरी, सुनील सिंह,पप्पू चौधरी, मयंक अहिरवार, हरिकांत अहिरवार, राजा, अफजल खान, खिलान सिंह, प्रियंकर तिवारी, निशांत आठिया, नरेश राजा राय, वीरू खान, राजा खान, सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

प्रदेश भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता युवा मोर्चा से ही आए हैंः मंत्री भूपेंद्र सिंह★ स्थापना दिवस पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं का हुआ सम्मान

प्रदेश भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता युवा मोर्चा से ही आए हैंः मंत्री भूपेंद्र सिंह
★ स्थापना दिवस पर  वरिष्ठ भाजपा नेताओं का हुआ सम्मान 

सागर।आप सब कल की भारतीय जनता पार्टी हो। कल की भाजपा कैसी होगी, यह आज के भारतीय जनता युवा मोर्चा के आप सब कार्यकर्ताओं पर निर्भर करता है। मध्यप्रदेश की आज की भाजपा के सारे प्रमुख नेताओं पर गौर करें, वे सब भाजयुमो से ही आए हैं। यह प्रेरक बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने यहां जिला भाजयुमो कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर कही।इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकताओं का सम्मान किया गया। 



मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल आदि प्रदेश के ज्यादातर नेता भारतीय जनता युवा मोर्चा से ही निकल कर आए हैं। जिन मूल्यों, सिद्धांतों, विचारों के लिए जनसंघ और भाजपा बनी है, उन विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य भाजयुमो का है। इसलिए युवा मोर्चा का कार्यकर्ता एक संस्कारित और आदर्श कार्यकर्ता होना चाहिए, जिसका लोग उदाहरण दे सकें। 

★ योगाचार्य श्री विष्णु आर्य को भाजपा के स्थापना दिवस पर सम्मानित करते मंत्री भूपेंद्र सिंह


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज स्थापना दिवस के दिन भाजयुमो कार्यकर्ताओं को वैसे ही संकल्प लेना है, जैसे कि पं दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय, स्व श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता, स्व अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन का संकल्प लिया, स्व कुशाभाऊ ठाकरे ने संगठन शक्ति का संकल्प लिया और जिस तरह आज हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर, स्वाभिमानी, वैभवशाली भारत बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को मोर्चा कार्यकर्ता ही पूरा कर सकते हैं, क्योंकि वे ही भाजपा की ताकत हैं। मोर्चा जितना मजबूत होगा भाजपा उतनी ही मजबूत होगी। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि युवा जिस तरफ हो जाते हैं, राजनीति की दिशा उसी तरफ हो जाती है। हमने अपनी राजनैतिक यात्रा भाजयुमो से ही आरंभ की थी। मंत्री श्री सिंह ने अपने पहले विधानसभा चुनाव का संस्मरण सुनाते हुए कहा कि सुरखी में मेरी रैली में कीर्ति आजाद आए थे। उन्होंने जीप पर ही मुझसे कहा कि भूपेंद्र जी आप चुनाव जीत गये हैं, क्योंकि आपकी रैली में 60 प्रतिशत युवा शामिल हैं। मेरे सामने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ रहे थे, कांग्रेस की हवा थी, फिर भी मैंने युवाओं की ताकत से चुनाव जीत लिया था। 



     मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं देख रहा हूँ इस नये कार्यालय में सभी निवर्तमान भाजपा जिला अध्यक्षों व भाजयुमो अध्यक्षों की तस्वीरें लगाई गईं है, जिससे यह कार्यालय जीवंत हो उठा है। कार्यालय ही संगठन विस्तार की पहली इकाई होता है। कार्यक्रम में योगाचार्य विष्णु आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरौठिया, कृष्णवीर सिंह, सुशील तिवारी, रंजोर सिंह बुंदेला, राजकुमार सुमरेड़ी, राजकुमार सिंह धनौरा, नवीन भट्ट, ओंकार सिंह, लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ गुरैया, राजेश पंडित सहित जिले भर से आए भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Share:

निर्माण कार्यों में नवीन तकनीक और नवाचारों को अपनाया जायेगा★ लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा


निर्माण कार्यों में नवीन तकनीक और नवाचारों को अपनाया जायेगा
★ लोक निर्माण मंत्री गोपाल  भार्गव ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

भोपाल :  लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि निर्माण कार्यों में नवीन तकनीकी और नवाचारों को अपनाया जायेगा। इसके लिये विभागीय इंजीनियर्स को राष्ट्रीय संस्थानों से प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने यह बात मंत्रालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में कही। प्रमुख सचिव श्री नीरज मण्डलोई सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।



मुख्यमंत्री डैश बोर्ड से हो रही है बड़े प्रोजेक्ट्स की निगरानी

लोक निर्माण विभाग के प्रदेश में संचालित 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 68 प्रोजेक्ट की विशेष निगरानी मुख्यमंत्री डैश बोर्ड के माध्यम से की जा रही है। 
सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति के लिये फास्ट ट्रेक व्यवस्था
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुरूप बड़ी सड़क परियोजनाओं में वन और खनिज विभाग से स्वीकृतियों के लिये ऑनलाइन व्यवस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही है। इससे योजनाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा में संभव हो सकेगा।
गुणवत्ता नियंत्रण पर विशेष जोर
लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि सड़क, पुल और भवनों के निर्माण में गुणवत्ता नियंत्रण अत्यावश्यक है। इसके लिये निर्माण सामग्री की जाँच शासकीय प्रयोगशालाओं से समय-समय पर कराई जाये। विभागीय अधिकारियों की निरीक्षण प्रक्रिया पर निगरानी के लिये ऑनलाइन पोर्टल प्रारंभ किया गया है, जिसमें अधिकारी अपनी निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। साथ ही जीओ टेगिंग से रियल टाइम फोटो अपलोड किये जा सकेंगे। 
नवीन तकनीकी के प्रशिक्षण पर जोर
लोक निर्माण विभाग द्वारा विभागीय अमले को नवीन तकनीक और नवाचारों से अवगत कराने के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किये गये हैं। इसी कड़ी में नव-गठित मध्यप्रदेश भवन विकास निगम के इंजीनियर्स की टीम को नेशनल एकेडमी ऑफ कंस्ट्रक्शन हैदराबाद भेजा गया है। अगले चरण में लोक निर्माण परियोजना क्रियान्वयन इकाई के अधिकारियों को भेजा जाना प्रस्तावित है।



वृहद पुल निर्माण और सड़क संधारण में नवाचार प्रस्तावित
मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि भारत सरकार की तर्ज पर प्रदेश में बड़े पुलों का निर्माण ईपीसी (इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन) मॉडल पर किये जाने पर विचार किया जा रहा है। इसमें पुलों की डिजाइनिंग से लेकर उनके निर्माण और संधारण का कार्य आधुनिक तकनीक से लैस निर्माण एजेंसियों से कराया जा सकेगा। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के पेंच वर्क का संधारण आरआरडीए की तर्ज पर कराया जाना भी प्रस्तावित है।


शासकीय सर्किट और रेस्ट-हाउस आमजन को भी हो सकेंगे उपलब्ध
मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि आमजन के रूकने के लिये भुगतान बेस पर लोक निर्माण विभाग के सर्किट और रेस्ट-हाउस उपलब्ध हो सकेंगे। प्रथम चरण में प्रदेश में 50 सर्किट-हाउस और 45 रेस्ट-हाउस के 61 करोड़ रुपये के व्यय से रिनोवेट किया जा रहा है। रिनोवेशन के बाद आमजन निर्धारित शुल्क पर ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे।
Share:

Archive