बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

MP : रोजगार सहायक को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

MP :  रोजगार सहायक को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने


शिवपुरी । लोकायुक्त पुलिस ने जिले के एक रोजगार सहायक को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। वह करैरा जनपद पंचायत कार्यालय के सामने ही घूस ले रहा था। उसने ये रकम कमीशन के रूप में मांगी थी। लोकायुक्त ग्वालियर ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।




जानकारी के अनुसार ग्वालियर लोकायुक्त को शिकायत मिली थी जनपद पंचायत नरवर के अधीन आने वाली ग्राम पंचायत सिलरा का रोजगार सहायक नरेन्द्र सिंह सोलंकी बिल पेमेंट कराने के ऐवज में सात प्रतिशत कमीशन मांग रहा था। शिकायत कर्ता ग्राम सिलरा सरपंच के भाई वसीम खान ने बताया कि लगातार कमीशन की डिमांड से परेशान होकर मैंने लोकायुक्त ग्वालियर से संपर्क किया था। उनके बताए तरीके से रिकॉर्डिंग की, फिर टीम ने ट्रैप किया। शिकायत कर्ता ने बताया कि पंचायत के कामों में कमीशन के रूप में 2 लाख 17 हजार रुपये मांगे जा रहे थे। दो लाख में सौदा तय हुआ। पहली किस्त के एक लाख देने के दौरान रोजगार सहायक गिरफ्तार किया गया है।


ग्वालियर लोकायुक्त टीम की ओर से बताया गया कि शिकायत की पुष्टि के बाद रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई गई थी। शिकायतकर्ता को एक लाख रुपये पहली किस्त के रूप में देने के लिए तैयार किया गया था। करैरा जनपद पंचायत कार्यालय के सामने दोपहर 1:00 बजे जैसे ही रोजगार सहायक ने रुपये लिए, लोकायुक्त टीम ने दबोच लिया। मौके पर ही उसके हाथ धुलवाए गए, जो कैमिकल युक्त नोट लेने के कारण लाल हो गए। टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
Share:

सुनील जैन बने दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल के डी आर ओ


सुनील जैन बने दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल के डी आर ओ

सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन श्री मधुसूदन मिस्त्री एवं महासचिव मध्य प्रदेश के प्रभारी मुकुल वासनिक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बी पी सिंह ने पश्चिम बंगाल जिला दार्जिलिंग के लिए सुनील जैन पूर्व विधायक को संगठनात्मक चुनाव हेतु डीआरओ नियुक्त किया है सुनील जैन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी राहुल गांधी प्रियंका गांधी एवं सभी वरिष्ठ नेताओं तथा मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ जी का आभार व्यक्त किया है उन्हें बधाई देने वालों में संभागीय प्रवक्ता डॉक्टर संदीप सब लोक प्रदेश सेवादल के संयोजक विजय साहू सेवादल शहर के अध्यक्ष सिंटू कटारे पिछला वर्ग के जिलाध्यक्ष राजा सैन कांग्रेस नेता प्रशांत सामेया रामकुमार पचोरी पार्षद महेश जाटव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार साहू वसीम खान लीलाधर सूर्यवंशी अशरफ खान दीनदयाल तिवारी अंकुर यादव कमलेश जैन एवं सभी कांग्रेस जनों ने बधाई दी ।
Share:

केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने बंडा में सिविल अस्पताल भवन का किया भूमिपूजन ★ स्वास्थ्य विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने के दिये निःर्देश★ 10 करोड़ रु की लागत से बनेगा भवन

केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने बंडा में सिविल अस्पताल भवन का  किया भूमिपूजन
 ★ स्वास्थ्य विभाग की जमीन से  अतिक्रमण हटाने के दिये निःर्देश
★ 10 करोड़ रु की लागत से बनेगा भवन


सागर 11 मई 2022 । केन्द्रीय खाद्य प्र-संस्करण, उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जनपद पंचायत बंडा में 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल भवन का भूमिपूजन किया। इस भवन के निर्माण पर दस करोड़ रुपए की लागत आएगी।  आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री तरुवर  सिंह लोधी और विषिष्ट अतिथि के रूप में श्री गौरव सिरौठिया मौजूद थे।  इस अवसर पर श्री जाहर सिंह, श्री सुधीर यादव, श्री श्याम सराफ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुरेश बौद्व, बीएमओ डा0 अमित आनंद असाटी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हमारी स्वास्थ्य सेवाएं चौकन्नी और बेहतर होनी चाहिए, पर लोग भी अपनी जीवन-षैली और खान-पान के प्रति जागरूक बनें। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की कम-कम से आवष्यकता पड़े। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के आने के बाद कार्यषैली में परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में सबके प्रयास से कोरोना से निपटने में देष कामयाब रहा। इसमें पैरामेडिकल स्टाफ, चिकित्सकगण, इसके साथ ही स्वच्छताकर्मियों का बड़ा योगदान रहा है। कोरोना के दौर में आईं चुनौती का जिस क्षमता से सामना किया है वह किसी ने सिखाया नहीं था। ये क्षमताएं हमारे लोगों में हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि अपने भ्रमण के दौरान लोगों से आयुष्मान कार्ड के विषय में जानकारी लें। सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बन जाएं। जिससे कि आवष्यकता पड़ने पर परिवार को 5 लाख रूपये तक के उपचार की सुविधा उन्हें मिल सके।

केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बण्डा में पानी के समस्या के स्थायी समाधान के लिए आगे बढ़े। वे हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने एसडीएम को निर्देष दिए कि बण्डा में स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर अतिक्रमण को सख्ती से हटायें। सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले अतिक्रमण को हटाना बहुत आवष्यक है। श्री पटेल ने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। ऐसे समय में नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना आवष्यक है।


केन्द्रीय मंत्री ने लोगों का आव्हान किया कि युवाओं को नषे से बचाएं। नषा अनेक समस्याओं की जड़ होता है। परिवार इस बात का ध्यान दें कि युवा शराब, स्मैक जैसी बुराईयों से दूर रहें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्री तरवर सिंह लोधी ने बण्डा में बनने वाले सिविल अस्पताल भवन के लिए मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुरेष बौद्ध ने स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।सिविल अस्पताल भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम के पष्चात केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने मण्डी परिसर बण्डा में सांसद खेल ट्रॉफी-2022 का शुभारंभ किया।


Share:

SAGAR : दृष्टि बाधित गोवर्धन और राखी की पढ़ाई के दौरान हुई दोस्ती , मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बंधे वैवाहिक बन्धन में

SAGAR : दृष्टि बाधित गोवर्धन और राखी की पढ़ाई के दौरान हुई दोस्ती  , मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बंधे वैवाहिक बन्धन में

सागर । मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कमजोर वर्ग के लिए एक बड़ा सहारा बनी है। नए सवरूप में लांच हुई इस योजना के तहत शिवराज सरकार 55 हजार रुपये दे दे रही है। इस योजना ने एक दृष्टिबाधित युगल की खुशियां बढा दी। कभी पढ़ाई के दौरान हॉस्टल में परिचय हुआ था आज दोनो वैवाहिक बन्धन में बंध गए। 



मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की यह तस्वीर एमपी के सागर जिले के राहतगढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में सामने आई। यहां 169 जोड़ो के विवाह संपन्न हुए। इसी में  दृष्टिबाधित गोवर्धन और राखी बंसल भी परिणय -सूत्र में बंधे। इसके आयोजक परिव्हनमंत्री गोविंद राजपूत थे।




पढ़ाई में अव्वल है यह जोड़ा
नवयुगल गोवर्धन और राखी की कहानी इंदौर  के जीडीसी हॉस्टल से शुरू हुई। जहां राखी कन्या छात्रावास में रहतीं थीं और गोवर्धन बालक छात्रावास में रहता था। इंदौर में पढ़ाई के दौरान गोवर्धन और राखी का परिचय हुआ था।


राहतगढ़ विकासखंड के मोहासा निवासी गोवर्धन बंसल स्नातकोत्तर में अंग्रेजी विषय से पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं उनकी नव जीवन संगिनी ने भी राजनैतिक शास्त्र  से स्नातकोत्तर की कक्षा प्रारंभ की है।  राखी बंसल ने बताया कि उन्होंने पीजीडीसीए भी किया है और अब बी -एड करने के लिए पढ़ाई कर रही हैं। दोनो के बीच चर्चा हुई। परिजन भी शादी के लिए तैयार हो गए। आज दोनो की शादी हो गई। 


नवयुगल ने शादी के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत और कलेक्टर  दीपक आर्य का  आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री श्री चौहान का हृदय से धन्यवाद करते हैं जिनकी वजह से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से आज वे परिणय- सूत्र में बंधकर अपना नया जीवन शुरू करने जा रहे हैं।
राखी ने मुख्य मंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  दोस्ती के बाद आज परिणय -सूत्र में बंधकर हम अपने नये जीवन की शुरुआत कर रहे हैं राखी ने बताया कि वे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के विषय में कुछ ज्यादा नहीं जानतीं थीं, किंतु विगत दिनों योजना के बारे में जानकर बहुत खुश हुई। 


उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि विवाह कार्यक्रम में आज उन्हें आर्थिक रूप से किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं उठाना पड़ा और उनकी शादी उनके पसंद के साथी के साथ संपन्न हुई।  11 हज़ार रुपए का चेक प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह राशि मेरे लिए करोड़ों रुपए से कम नहीं है।
गोवर्धन के अनुसार राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद राजपूत ने कन्यादान योजना के माध्यम से हमारा विवाह संपन्न करवाया है और अपनी ओर से 51 -51 हजार रुपए की राशि भी प्रदान की है। इस राशि से हम अपने वैवाहिक जीवन को प्रारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि मंत्री श्री राजपूत ने आगे की पढ़ाई करने के लिए भी हमें सहयोग करने के लिए कहा है।
Share:

गौर विवि की एलुमनी एसोसिएशन की बैठक संपन्न

गौर विवि की एलुमनी एसोसिएशन की बैठक संपन्न

 सागर। डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की एलुमनी एसोसिएशन के फाउंडर मेंबर्स एवं पंजीकृत सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में कुलपति सभाकक्ष में आयोजित की गई।



बैठक में एसोसिएशन के आगामी चुनाव, सदस्यता वृद्धि एवं निकट भविष्य में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।एसोसिएशन के फाउंडर मेम्बर्स प्रो डी के मुखारया, प्रो एन के जैन, प्रो सुबोध जैन, श्री राजेश मलैया, श्री अरविंद राधेलिया, प्रो के एस पित्रे एवं प्रो इला तिवारी ने अपने विचार रखे।कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए नियमित बैठक आयोजित करने एवं एलुमनी एसोसिएशन के माध्यम से निरंतर कार्यक्रम आयोजित करने हेतु सुझाव दिया एवं पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।


बैठक में प्रो जनक आही, प्रो राजेंद्र त्रिवेदी, प्रो संजय जैन, प्रो उमेश पाटिल, प्रो नवीन कांगो, डॉ राजू टंडन, श्री अशोक वीर, श्री संदीप जैन, कु स्वाति जैन एवं कु निधि गुप्ता उपस्थित रहे।बैठक का संचालन एवं आभार प्रो सुबोध जैन ने व्यक्त किया।


Share:

SAGAR : अनिवार्य भाटक शुल्क जमा नही करने पर कलेक्टर ने 51 उत्खनन पट्टे निरस्त किये देखे सूची

SAGAR : अनिवार्य भाटक शुल्क जमा नही करने पर कलेक्टर ने  51 उत्खनन पट्टे निरस्त किये 
देखे सूची

सागर 10 मई 2022
कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा जिले में विभिन्न गौण खनिजों के स्वीकृत ऐसे उत्खनन पट्टे जिनके द्वारा शासन द्वारा निर्धारित दर अनुसार प्रभारित अनिवार्य भाटक शुल्क जमा नहीं किया गया है, को निरस्त कर दिया गया है।
SAGAR : शासकीय राशन दुकान के विक्रेता एवं सहायक विक्रेता के खिलाफ FIR दर्ज★ 6 लाख से अधिक की जा रही थी कालाबजारी


इस संबंध में कलेक्टर द्वारा संबंधितों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर अनिवार्य भाटक शुल्क जमा करने हेतु निर्देशित किया गया था । किंतु इन पट्टाधारियों द्वारा उक्त निर्देशों की अवहेलना करते हुए अनिवार्य भाटक जमा नही किया गया।
शिवराज सरकार का ओबीसी वर्ग विरोधी चेहरा सामने आया पूर्व मंत्री हर्ष यादव★ 15साल में भाजपा के तीन सीएम पिछड़ा वर्ग के फिर भी ओबीसी उपेक्षित

रोजगार सहायक को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

कलेक्टर श्री आर्य द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए जिले में विभिन्न गौण खनिजों के  51 उत्खनन पट्टे तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं। इन उत्खनन पट्टाधारियों को तत्काल बकाया जमा करने हेतु निर्देशित करते हुए निर्धारित समयावधि में स्वीकृत क्षेत्र से यंत्र, औजार व वाहन हटाने हेतु आदेशित किया गया है।


Share:

Archive