तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

SAGAR : पार्षदों पद के दावेदारों से वन टू वन की चर्चा पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने★ सागर की बदहाली को खत्म करने के लिए महापौर/ पार्षदों को जिताने का काम करें कांग्रेसजन

SAGAR : पार्षदों पद के दावेदारों से वन टू वन की चर्चा पूर्व  मंत्री पीसी शर्मा ने

★ सागर की बदहाली को खत्म करने के लिए महापौर/ पार्षदों को जिताने का काम करें कांग्रेसजन 


सागर।  आगामी नगर निगम चुनाव में वार्ड पार्षदों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन को लेकर पीसीसी प्रभारी व पूर्व मंत्री पी सी शर्मा व सह प्रभारी श्रीमती मनीषा दुबे ने प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेसजनो की बैठक ली। बाद में उन्होंने विभिन्न दावेदारों तथा कांग्रेसजनों से वन टू वन चर्चा कर दावेदारों के संबंध में फीडबैक लिया।


25 साल की बदहाली से उबारने काम करे

बैठक में पूर्व मंत्री श्री पीसी शर्मा ने कहा कि इस बार का नगर निगम चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने 25 सालों की सागर की बदहाली को खत्म करने के लिए बहुत ही मजबूत प्रत्याशी के रूप में श्रीमती निधि सुनील जैन को महापौर प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है। ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी है कि न सिर्फ महापौर बल्कि वार्डों में भी ज्यादा से ज्यादा तादाद में प्रत्याशियों को जीताने का काम करें। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सागर और कांग्रेस के लिए ये सुखद संकेत है कि अधिकांश वार्डों में एक से अधिक दावेदारों ने टिकिट मांगी है। लेकिन टिकिट जीत की ज्यादा संभावना वाले किसी एक को ही दी जा सकती है। ऐसे में सभी दावेदारों को इस बात का बांड भरकर देना होगा कि पार्टी जिसे भी घोषित करेगी अन्य सभी उसे जिताने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे। सह प्रभारी श्रीमती मनीषा दुबे ने कहा कि माहौल हमारे पक्ष में है जिसे सभी मिल जुलकर और पूरी ताकत से जीत में बदलना है और कमलनाथ जी का हाथ मजबूत करना है।



कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि माननीय श्री कमलनाथ जी के निर्देशन में इस बार का चुनाव मजबूत प्रत्याशी मजबूत रणनीति और 15 महीने की कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों के साथ लड़ने के लिए कांग्रेस की पूरी सेना तैयार है। स्मार्ट सिटी के नाम पर तालाब और शहर का विनाश और भ्रष्टाचार आवास योजना बीएलसी व बीपीएल सूची राशन वितरण जलकर व संपत्तिकर जैसे मूलभूत मुद्दों पर जनता को राहत देने के संकल्प के साथ पार्टी यह चुनाव लडेगी।

पीसीसी प्रभारी श्री पीसी शर्मा व सह प्रभारी श्रीमती मनीषा दुबे ने बैठक के बाद सभी दावेदारों से उनकी तैयारियों को लेकर अलग अलग चर्चा की।इसके अलावा उन्होंने विभिन्न पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भी अलग अलग चर्चा कर दावेदारों के संबंध में फीडबैक लिया। इस मौके पर ग्रामीण जिलाअध्यक्ष सबदेश जैन भी मौजूद रहे। 

ये रहे मौजूद

इस दौरान मुन्ना चौबे, शरद पुरोहित,ज़िन्तु कटारे ,  जितेंद सिंह, चावला, फिरदोस कुरेशी शिवराज लडिया दीनदयाल तिवारी गोवर्धन  रैकवार ऋषभ जैन हनीफ ठेकेदार म सैयद महजबीन अली  रजिया खान, किरण लता सोनी प्रमिला सिंह भावना रोहण शिवरानी कोरी ताहिर खान सुनील पावा आदिल राईन वीरू चौधरी आनंद हैला मनोज पांडे महेश अहिरवार राजेश चौधरी भैयन पटेल रमेश कोरी भूरे खटीक जाहिद ठेकेदार विवेक मिश्रा गोपाल प्रजापति  द्वारका चौधरी विनोद कोरी देवेश जैन हरिश्चंद्र सोनवार राजेश कोरी मनोज सोनी मन्नूलाल नेता  बंटी कोरी तरुण कोरी डॉ चंद्रभान तिवारी  प्रियंका तिवारी पवन जाटव नरेश वाल्मीकि आशीष चौबे साबिर अली पप्पू पहलवान  अनिल दक्ष भगवानदास रैकवार शकील शाह नाज़नीन खान दुलीचंद सकवार बिल्ली रजक कुंदन विश्वकर्मा  समेत बड़ी संख्या में  वरिष्ठ नेताओं प्रदेश कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारियों जिला कांग्रेस ब्लॉक मंडलम व सेक्टर समितियों सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई सभी विभाग व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों समेत कांग्रेसजनों ने बैठक में भाग लेकर प्रभारी एवं सह प्रभारी से चर्चा की कथा चुनाव में जीत हासिल करने का संकल्प लिया। 
                
                       
Share:

SAGAR : मिलावटी पापड़ और आलू पेटिश बनाने वालो के यहां छापा, भरे गए सेम्पिल

SAGAR : मिलावटी पापड़ और आलू पेटिश बनाने वालो के यहां छापा, भरे गए सेम्पिल


सागर। मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला  खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे द्वारा लगातर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को सुभाष नगर स्थित पेटिस एवं केक फैक्ट्री राहुल बेकरी की जांच की गई। जांच के दौरान पेटिस में उपयोग किए जाने वाले आलू के मसाले में कैल्शियम प्रोपियोनेट का इस्तेमाल करना पाया गया। इस सम्बंध में संचालक श्री विनीत प्रजापति से पूछे जाने पर उनके द्वारा उक्त रसायन का इस्तेमाल आलू के मसाले की सेल्फ लाइक बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करना बताया गया। 


आलू के मसाले एवं कैल्शियम प्रोपियोनेट का सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया है। कैलशियम प्रोपिनेट का इस्तेमाल इसके मसाले में किया जा सकता है या नहीं इसकी जांच कराई जा रही है।

इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे द्वारा सुभाष नगर स्थित पापड़ फैक्ट्री वंशिका पापड़ पर छापामार कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान संचालक श्री दीपक साहू द्वारा चावल का आटा उड़द के आटे में मिलाकर उड़द के पापड़ नाम से पैक कर विक्रय किया जा रहा था। उड़द के पापड़ का नमूना जांच हेतु लिया गया है।


Share:

नगर निगम सागर की किराया वृद्धि के खिलाफ व्यापारियों ने कारोबार बंद कर आवाज की बुलंद

नगर निगम सागर की किराया वृद्धि के खिलाफ व्यापारियों ने कारोबार बंद कर आवाज की बुलंद
 

सागर । समस्त नगर निगम के दुकान किरायेदारों व्यापारियों ने गत 7 दिनों से नए बाजार में चल रही व्यापारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते आज 7 जून को सभी व्यापारियों ने सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक अपना कारोबार व्यापार दुकान बंद रखा। इस दौरान नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मालिकाना हक दिए जाने की आवाज बुलंद की ।
 शिवसेना के राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि 2300 दुकानदार 30 से 40 वर्षों से नगर पालिक निगम को 10% बढ़ोतरी में किराए का भुगतान करते आ रहे हैं लेकिन यहाँ पर कोई भी व्यस्था नहीं दी बाजार के 1000 दुकानों पर 10 से 15000 ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं खरीदी के लिए आती है जहां पर आज दिनांक तक नगर निगम ने महिलाओं के लिए प्रसाधन की व्यवस्था नहीं की ।वही मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे व्यापारियों के नए बाजार में पानी गिरने पर कीचड़ का दलदल बन जाता है ।वहां भी सड़कों का निर्माण नहीं कराया बेतहाशा किराए में वृद्धि करने वाली नगर निगम को अब दुकानों का मालिकाना हक दुकानदारों को किरायेदारों को सौंप देना चाहिए ।साथ ही नगर निगम को अनुबंध करना चाहिए कि वह निगम के बरसों से किराया दे रहे व्यापारियों को उनका मालिकाना हक दे।

 हड़ताल पर आए समाजसेवी कपिल मलैया ने कहा कि हम प्रदेश की सरकार के और संगठन के भाजपा संगठन के पदाधिकारियों से आपकी बात को रखते हुए मालिकाना हक की मांग करेंगे 
व्यापारी संघ अध्यक्ष व पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष भीष्म राजपूत ने कहा की किसी शायर ने कहा है की मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर, लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया में तो अकेला ही धरने पर व्यापारियों के लिए बैठा था लेकिन आज देखिये हजारों की तादात में व्यापारियों का साथ मिल रहा है में आपके लिए लड़ रहा हूँ जिस राह पर हम चले है मंजिल थोड़ी दूर जरूर है ।

लेकिन मंजिल पर पहुंचेंगे जरूर इस हड़ताल में तनवीर भाई जान, पप्पू तिवारी, निर्मल भोले, शंकर मोटवानी, विजय निरंकारी, सुनील मनवानी, नंदलाल सचदेव, मिक्की, आंदोलन में सभी का सहयोग रहा जिसमें बक्शी खाना व्यापारी संघ, नगर निगम व्यापारी संघ, कपड़ा व्यापारी संघ, किराना व्यापारी संघ, गोली बिस्कुट व्यापारी संघ, पान मसाला व्यापारी संघ, वर्णी कॉलोनी व्यापारी संघ, लोहा व्यापारी संघ एवं सभी सहयोगी संस्थाओं का सहयोग रहा इसमें मुख्य रूप से मुन्ना चौबे जी कपिल मलैया जी सुरेंद्र जैन मालथौन, पप्पू तिवारी, मनीष चौरसिया गणेश बिलहरा, विनीता ताले वाले, पीयूष अग्रवाल, देवेंद्र लोहारी, अभय जैन, गोविंद पटेल, मुरलीधर आहूजा, राजेंद्र छबलानी, प्रदीप समैया, पंकज तिवारी, निलेश समैया, संजय अग्रवाल, मनीष जैन, आदेश जैन, अमर खान, विभास केसरवानी, दीपक सचदेव, मोतीलाल सचदेव, मनोहर गंगवानी, रोशन केसरवानी, विजय छत्तानी, बृजलाल लालवानी.  सेवक राम हरजानी. इकबाल पठान. लख्मीचंद. संजय टैक्सटाइल्स, राजा, विकास जैन, सोनू जैन, अभिषेक जैन, जगदीश आहूजा, नंदलाल सुंदरानी, रमेश चंद्र जैन, विनोद जैन, आशु भाई जान, मुख्तार भाई जान, शंकरलाल नामदेव, हरीराम लहरवानी,  हरीश बजाज, नईम खान, पीडी जैन, गोविंद राय, तनवीर भाई जान, डॉ धर्मेंद्र, सुशील पॉप्तानी, मनीष, राजेंद्र भाई, पंकज तिवारी, प्रताप अहूजा रमेश चौबे, बंटी चौबे, राजू , विनोद जैन, प्रवीण भैया, ऋषभ जैन, मोहम्मद बशीर चंद्र, विजय जैन, अखिलेश पटेल, भागचंद, पवन जैन, संतोष रोहड़ा, आशु, राजीव वकील, सनत जैन, राजकुमार, रूपेश जैन, वरियलदास नेता, नरेश वासवानी, अच्छे लाल जाटव, मन्नू नागदेव, सचिन जैन, बृजेश, अजय केसरवानी, राजेश कुमार, कन्हैया लाल, राजेंद्र विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, विनोद अरोड़ा, अजय जीवदानी, सुनील केसवानी आदि की उपस्थिति रही।
Share:

कमलनाथ व दिग्विजय सिंह से की मुलाकात महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने कांग्रेसजनो के साथ★ सुनील जैन के परिवारजनों को बेचैनी हुई होगी, मेरे कहने से निधि बनी प्रत्याशी, यह चुनाव मै लड़ रहा हूँ सागर से

कमलनाथ व दिग्विजय सिंह से की मुलाकात महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने कांग्रेसजनो के साथ

★ सुनील जैन के परिवारजनों को बेचैनी हुई होगी, मेरे कहने से निधि बनी प्रत्याशी, यह चुनाव मै लड़ रहा हूँ सागर से


सागर। नगर निगम कांग्रेस की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेस एनएसयूआई सेवादल के एवं महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री  एवं म,प्र, कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ  के साथ  भेंट कर मुलाकात की । इस अवसर पर कमलनाथ जी ने सागर के करीब 100 कांग्रेसी नेताओं से बैठकर चुनावी गतिविधियों पर चर्चा की।


अच्छा प्रत्याशी मिला है कांग्रेस को

पूर्व सीएम कमलनाथ ने पार्टिंनो से मिलते ही कहा कि आज मैं बहुत प्रसन्न हूं जो हमें कांग्रेस का इतना अच्छा प्रत्याशी मिला है यह टिकिट सुनील जैन नहीं मांगा। यह टिकट मैंने स्वयं बुलाकर निधि जैन के लिए दिया है क्योंकि उनका नाम हमारे पास सबसे ज्यादा आ रहा था और सभी लोगों ने एकजुट होकर निधि जैन को प्रत्याशियों ने बनाने का हमसे बोला । हम जानते हैं कि हमारे इस निर्णय से सुनील जैन के परिवार में थोड़ी  बैचेनी आई होगी । लेकिन आज मेरे कहने से कांग्रेस की प्रत्याशी बनी। यह सभी कांग्रेस जन सुन लो यह इशारा काफी है  यह चुनाव  में लड़ रहा हूं सभी लोग जी जान से लग जाओ हमें महापौर के साथ-साथ वार्ड पार्षदों को भी जिताकर अपनी पूरी परिषद बनाना है।  इसमें किसी प्रकार की कोई भी गलती स्वीकार नहीं की जाएगी। जो वार्ड जिताकर लायेगा उसे पुरूष्कृत किया जायेगा ।




पूर्व सीएम दिग्विजय से की मुलाकात

इसके उपरांत सागर के सभी कांग्रेसी पूर्व मुख्यमंत्री  राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह  के निवास पर पहुंचे। उन्होंने भी सभी से मिलकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि हमें महापौर का तो अच्छा प्रत्याशी मिल गया है अब  परिषद में भी अच्छे प्रत्याशी लाकर पूरी परिषद अपनी बनाएं जिससे सागर में एक नया माहौल पैदा हो  और सागर का विकास चरम सीमा पर हो ईमानदार महापौर और ईमानदार पार्षदों की टीम जब सागर नगर निगम में पहुंचेगी तो कांग्रेश आगामी चुनावों में भी अपने सभी प्रत्याशी जीतेगी।


सुरेश पचौरी से मिले कांग्रेसजन

इसके उपरांत सभी कार्यकर्ता पूर्व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी  के निवास पर पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया ।उन्होंने कहा हम सभी लोग अति शीघ्र सागर आएंगे और हमारी जो कर्मठ लगन शील ईमानदार प्रत्याशी सागर नगर निगम महापौर को मिली है ।उस के माध्यम से हम सागर का महापौर जीतकर साथी पूरी परिषद जीतकर कांग्रे स्कोर पुनः खड़ा करेंगे और आगामी सभी चुनावों में कांग्रेश जीतकर एक नया इतिहास बनाएगी।

ये कांग्रेसजन मिले
भोपाल में मुलाकात करने वालो में  प्रमुख रूप से सुरेंद्र चौधरी पूर्व मंत्री ,दाऊ साहब बुंदेल सिंह बुंदेला ,सुरेंद्र सुहाने, रामजी दुबे विजय साहू, मुकुल पुरोहित देवेंद्र तोमर राम कुमार पचौरी सिन्टू कटारे  ,राकेश राय,व मोनी केशरवानी ,राजकुमार पचौरी ,मुकेश खटीक ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबीन अली खान ,महेश जाटव पार्षद ,राजेश उपाध्याय सुनील जैन ठेकेदार ,अजीम खान रोशनी ,वसीम खान ,मुन्ना विश्वकर्मा राहुल चौबे जितेन चौधरी ,चेतन कृष्ण पांडे ,गज्जू भाई जान ,विक्रम चौधरी ,मार्शल खान आशीष जैन बंटी श्री पाइप ,रोहित सेन अनिल सोनी ,विवेक मिश्रा ,अकील हजारी वकील साहब ,मान सिंह पार्षद ,भैयन पटेल लीलाधर सूर्यवंशी रंजीता राणा शहर के अनेक कांग्रेसी जन उपस्थित थे । उक्त आशय की जानकारी प्रशांत समैया ने दी ।
Share:

महापौर/ पार्षदों के उम्मीदवारों की घोषणा जल्दी, उम्मीदवारों की कमी नही: प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा★ 10 जून को बूथ पर सीएम से लेकर कार्यकर्ता तक पहुचेंगे एक साथ बूथ पर★सागर में नहीं सफल होगी कांग्रेस की फूट डालो राज करो की नीति


महापौर/ पार्षदों के उम्मीदवारों की घोषणा जल्दी, उम्मीदवारों की कमी नही: प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा
★ 10 जून को बूथ पर सीएम से लेकर 
कार्यकर्ता तक पहुचेंगे एक साथ बूथ पर
★सागर में नहीं सफल होगी कांग्रेस की फूट डालो राज करो की नीति:


●  विनोदआर्य
-----------------
94244 37885

सागर। मध्यप्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों का घमासान शुरू हो गया है। पंचायत चुनावों की नामांकन प्रक्रिया का।कल सोमवार  को अंतिम दिन था।नगरीय निकायों के नामांकन 11 जून से भरे जाएंगे। ऐसे में महापौर और पार्षद पद के टिकिटों को लेकर दावेदारी चंल रही है। सत्तारूढ़ धिवराज सरकार को इनके टिकिट बांटना चुनोती बना है। उधर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ  ने सागर ,इंदौर सहित कुछ नगरनिगमो में उम्मीदवारों को हरी झंडी दे दी। काँग्रेस प्रत्याशीयो ने प्रचार शुरू कर दिया है। 


भाजपा में तेजी से बढ़ते दावेदारों और उम्मीदवारों की घोषणा के सवाल  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि कांग्रेस कुछ भी करे। हम देखादेखी नही करेंगे। भाजपा अपनी पध्दति से काम करती है। उन्होंने मीडिया से कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं की इतनी कमी नही है कि हम जल्दी टिकिट डिक्लेयर कर दे। देश की सबसे बड़ी पार्टी है। हम कार्यकताओं के बीच सामंजस्य बनाकर शहरों के विकास की योग्यता रखने वाले कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाएंगे। जल्दी ही इनकी घोषणा करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने उम्र के  क्राईटएरिया पर कहा कि उम्र के बंधन का कोई कानून इन चुनावों में नही है । 

बूथ हमारी ताकत है: वीडी शर्मा

पार्टी की चुनावी रणनीति पर प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बूथ कार्यकर्ता हमारी बड़ी ताकत यही नगरीय और पंचायत चुनावों में हमारी ऐतिहासिक जीत दिलाएगा। आने वाली 10 जून को बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत सीएम, मंत्री, प्रदेशाध्यक्ष से लेकर कार्यकर्ता बूथ बैठकों में हिस्सा लेंगे और चुनाव मैदान में उतरेंगे।मध्यप्रदेश के सभी 64,634 बूथ समितियों की बैठके आयोजित होगीं।प्रदेश अध्यक्ष शर्मा पन्ना बस हादसे के बाद सागर  आये और पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली।



सागर में नहीं सफल होगी कांग्रेस की फूट डालो राज करो की नीति:-प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा

जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आगामी 10 जून को मध्यप्रदेश के सभी 64,634 बूथ समितियों की बैठके आयोजित होगीं। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है चुनाव चाहे कोई भी हो उसमें पार्टी की जीत का कारण सिर्फ कार्यकर्ता होता है। कार्यकर्ताओं के परिश्रम से ही भारतीय जनता पार्टी सदैव जीत के नये प्रतिमान गढ़ती है। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता जो संकल्प ले लेता है उसे वह पूरा करता है।


विधायक से कहा चिंता नही करे

श्री शर्मा ने कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही छल, कपट, प्रपंच और फूट डालो और राज करो की नीति अपनाकर करती रही है। ऐसी ही कुछ परिस्थिति कांग्रेस द्वारा सागर में महापौर पद के प्रत्यासी के चयन में निर्मित की गयी है परंतु कांग्रेस को इसका जबाव देने के लिये प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार है साथ ही श्री शर्मा ने सागर विधायक शैलेन्द्र जैन से कहा कि आपको जरा भी चिंतित होने की या किसी भी प्रकार से निष्ठा का प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है आप पार्टी के कत्र्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता है। आगामी चुनाव में सागर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सभी पार्षद प्रत्यासियों एवं महापौर प्रत्यासी को प्रचंड मतो से जिताकर संपूर्ण मध्यप्रदेश में एक नया इतिहास रचेंगे।


 जीतेगी भाजपा, कार्यकर्ता तैयार: गौरव सीरोठिया

भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिये भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार है। आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत गठित की गयी। पन्ना समिति, बूथ समिति वरदान साबित होंगी। बूथ स्तर पर भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता एक सैनिक की तरह भारतीय जनता पार्टी को बूथ पर 51 प्रतिशत एवं उससे अधिक मत दिलाने के लिये परिश्रम की पराकाष्ठा पार करते हुये सक्रियता से लगातार कार्य कर रहा है। 


मेरे लिए प्रतिष्ठा का चुनाव : शेलेन्द्र जैन

 सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव सागर के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है सागर में विकास की धारा को अविरल प्रवाहित करने के लिये भारतीय जनता पार्टी को यह चुनाव जीतना अति महत्वपूर्ण है। पार्टी के साथ व्यक्तिगत रूप से मेरे लिये भी यह चुनाव प्रतिष्ठा का चुनाव है। इस चुनाव में सागर में कांग्रेस के द्वारा कुटिल षडयंत्र की रचना की गयी है। जिसका जबाव आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता भाजपा महापौर प्रत्यासी को भारी मतो से जिताकर कांग्रेस और उसके नेताओं को देंगे।


सागर का चुनाव अहम : प्रदीप लारिया
 नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि चुनावी समर में सभी कार्यकर्ता चुनाव के लिये तैयार है। यह चुनाव सागर के लिये महत्वपूर्ण है क्योंकि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा कई प्रकार की जन कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही है। इन्हीं सभी योजनाओं का क्रियान्वयन नगर निगम के माध्यम से होता है। इसलिये आवश्यक है कि शीर्ष नेतृत्व की मंशानुसार इन योजनाओं का पूर्ण लाभ जन-जन तक पहुंच सके, सागर में नित नयें विकास के कार्य होते रहे है इसके लिये हम सभी को संकल्प लेना है कि भारतीय जनता पार्टी के पार्षद एवं महापौर पद के प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनायेंगे।

ये रहे मौजूद

सागर विधानसभा के डाॅ. हरिसिंह गौर मंडल, डाॅ. भीमराव अंबेडकर मंडल एवं नगर मंडल की संयुक्त कार्यसमिति बैठक में  प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े, प्रभुदयाल पटैल,, हीरासिंह ,शैलेश केशरवानी, सुधीर यादव लक्ष्मण ंिसह, जगन्नाथ गुरैया, कमलेश बघेल, रामेश्वर नामदेव,  श्रीमती सुषमा यादव, अर्पित पाण्डे, श्रीमती संध्या भार्गव,  निकेश गुप्ता,  श्रीकांत जैन, आलोक केशरवानी, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, मनीष चैबे, रीतेश मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Share:

पीएफ के रीजनल कमिश्नर और 5 लाख की रिश्वत के आरोपी सतीश कुमार की जमानत निरस्त

पीएफ के रीजनल कमिश्नर और 5 लाख की रिश्वत के आरोपी सतीश कुमार की जमानत निरस्त


सागर। EOW द्वारा पाँच लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए आरोपी सतीश कुमार क्षेत्रीय आयुक्त कर्मचारी भविष्य निधि सागर संभाग को विशेष न्यायालय ( भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ) सागर द्वारा कल सोमवार  को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था । आज मंगलवार को आरोपी की ज़मानत याचिका पर सुनवाई उपरांत माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी की ज़मानत याचिका निरस्त की गई । शासन की ओर से पैरवी ज़िला अभियोजन अधिकारी सागर श्री अनिल कटारे द्वारा की गई ।



यह था पूरा मामला

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ EOW की सागर और जबलपुर की टीम ने 5 जून को कर्मचारी भविष्य निधि सागर संभाग के क्षेत्रीय आयुक्त सतीश कुमार 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा था। सागर की प्रतिष्ठित बीड़ी फर्म  बी आर एंड कंपनी के अनिरुध्द  पिम्पलापुरे ने शिकायत की थी। आरोपी सतीश कुमार इस फर्म के खिलाफ  कार्रवाई करने का दबाव बना रहै थे। 


एसपी EOW जबलपुर  देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि  बी आर एंड कंपनी के अनिरुध्द पिम्पलापुरे ने  आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, इकाई-सागर को आवेदन दिया था कि अनावेदक  सतीश कुमार, रीजनल कमिश्नर कर्मचारी भविष्य निधि, सागर संभाग, सागर द्वारा फर्म के विरूद्ध कार्यवाही करने का दबाव बनाकर 10 लाख रूपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। आवेदक की शिकायत का सत्यापन निरीक्षक श्रीमती उमा नवल आर्य से कराया गया। जिसके दौरान विधिवत् आवेदक एवं अनावेदक के बीच रिश्वत की मांग संबंधी बातचीत रिकार्ड करायी गयी।जिसमें स्पष्टतः अनावेदक द्वारा आवेदक की फर्म के संबंध में रिपोर्ट को सही ढंग से बनाये जाने हेतु 10 लाख की मांग करने तथा प्रथम किस्त में 05 लाख  देने की बात को प्रमाणित पाया गया । प्रथम दृष्टया आरोपी के ऊपर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित अधिनियम 2018 का अपराध पाया जाने से प्रकरण
पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान  5 जून को आरोपी  सतीश कुमार, रीजनल कमिश्नर, कर्मचारी भविष्य निधि, सागर संभाग, सागर को उनके निवास स्थान पर आवेदक श्री अनिरूद्ध पिंपलापुरे  द्वारारिश्वत की राशि की प्रथम किस्त 05 लाख रूपये लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

Share:

आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक प्राण सिंह और उसकी पत्नि की सम्पत्ति कुर्क करने के आदेश

आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक प्राण सिंह और उसकी  पत्नि की सम्पत्ति कुर्क करने के आदेश


सागर 7 जून 2022 । आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ EOW  की छापामार कार्यवाही में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पकड़े गए छतरपुर जिले की बदौराकला समिति के सहायक प्रबंधक की करोड़ों रूपए की संपत्ति को कुर्क करने का अंतरिम आदेश जारी किया गया है। ईओडब्ल्यू ने 7 मई को सहायक समिति प्रबंधक प्राण सिंह उर्फ मुन्ना के छतरपुर, बारीगढ़ एवं ग्राम जोगा में स्थित तीन स्थानों पर छापे मारे थे। इस कार्यवाही के दौरान प्राण सिंह एवं उनकी पत्नी मीना सिंह के नाम पर करोड़ों रूपए की संपत्ति मिली थी।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर के  की विवेचना उप पुलिस अधीक्षक श्री ए.वी. सिंह द्वारा की जा रही है । विवेचना के दौरान 7 मई 2022 को आरोपी प्राण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के छतरपुर , बारीगढ़ एवं जोगा ग्राम स्थित स्थानों पर तलाशी कार्यवाही कराई गई थी । तलाशी कार्यवाही के दौरान आरोपी की आय से अधिक सम्पत्तियों के बारे में प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी की सम्पत्तियों को धारा - 3 क्रिमिनल लॉ ( संशोधन ) अध्यादेश 1944 के प्रावधानों के अंतर्गत कुर्क करने हेतु माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम , छतरपुर में याचिका दायर की गई थी।  न्यायालय , विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम , छतरपुर म.प्र . के द्वारा 6 जून 2022 को दायर याचिका के संबंध में पारित आदेश में आरोपियों की सम्पत्तियों को अंतरिम रूप से कुर्क आदेश पारित करते हुए अंतरण या भार करने से निषेधित किया है । आरोपियों की अंतरिम रूप से कुर्क सम्पत्तियों कुल 35 कृषि भूमियाँ कीमत 1,01,62,210 / - रूपये ( एक करोड़ एक लाख बासठ हजार दो सौ दस ) . सोने चाँदी 10,57,105 / - रूपये ( दस लाख सन्तावन हजार एक सौ पाँच ) , बैंक खातों एवं पोस्ट ऑफिस के खातों में जमा कुल 50,25,495 / - रूपये ( पचास लाख पच्चीस हजार चार सौ पंचान्वे ) एवं कुल 5 वाहन कीमत 28, 48,038 / - रूपये ( अट्ठाईस लाख अड़तालीस हजार अड़तीस ) शामिल हैं ।
Share:

SAGAR : आर्थिक अनियमितताओं के चलते ग्राम रोजगार सहायक सेवा से पृथक

SAGAR : आर्थिक अनियमितताओं के चलते ग्राम रोजगार सहायक सेवा से पृथक

सागर 7 जून 2022 ।आर्थिक अनियमितता एवं शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता के कारण कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा बंडा विकासखंड के ग्राम पंचायत फतेहपुर के ग्राम रोजगार सहायक श्री जय नारायण यादव को सेवा से प्रथक किया गया है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने बताया कि ग्राम पंचायत फतेहपुर के आवेदक श्री राम प्रसाद, श्री विक्रम सिंग एवं अन्य के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बंडा को आवेदन पेश कर रोजगार सहायक जयनारायण यादव के द्वारा शासकीय महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण आधा अधूरा मनमाने तरीके से पैसा निकालने , कपिलधारा योजना अंतर्गत बिना कुआं निर्माण होने , शासकीय कार्य में लापरवाही किए जाने पर कार्रवाई करने का आवेदन
दिया गया था एवं सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी की गई थी ।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त शिकायत की जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बंडा के द्वारा कराई गई। जांच के उपरांत पाया गया कि संबंधित शिकायत सही है एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की स्वीकृति हेतु राशि की मांग की पुष्टि पाई गई। शिकायकर्ता को जांचकर्ता अधिकारी श्री गोविंद प्रसाद असाटी एवं अनावेदक को तलब किया गया एवं शिकायतकर्ता अनावेदक के समक्ष में बयान दर्ज किए गए। जांच के उपरांत आनावेदक श्री जय नारायण यादव के पर लगाए गए आरोप सही पाए .

. जांच के उपरात कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा ग्राम रोजगार सहायक श्री जय नारायण यादव को तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से पृथक किया गया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बंडा को तत्काल रिक्त स्थान पर अन्य रोजगार सहायक को प्रभार प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।
Share:

Archive