तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

SAGAR : पत्नि की हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास


SAGAR : पत्नि की हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास

सागर। न्यायालय-श्रीमान शिव बालक साहू, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश सागर के न्यायालय ने आरोपी शेर सिंह अहिरवार निवासी भगतसिंह वार्ड मोतीनगर जिला सागर को धारा 302 भादवि में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदण्ड और धारा 201 भादवि में 07 वर्ष का कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। राज्य शासन की ओर से पैरवी उप-संचालक (अभियोजन) अनिल कटारे एवं वरिष्ठ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी सौरभ डिम्हा ने की।


लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ए.डी.पी.ओ. ने बताया कि फरियादी नीलेश ने  दिनांक 06.07.2020 को रिपोर्ट लेख कराई कि मेरी दीदी भारती की शादी आज से करीब 12 साल पहले राघव गार्डन के पीछे भगत सिंह वार्ड के शेरसिंह अहिरवार के साथ हुई थी। दीदी को उसका पति हमेशा लडाई झगडा कर मारपीट करता रहता था। इसलिए दीदी मायके में रहती थी। 03 दिन पहले दिनांक 03.07.2020 को दीदी भारती को जीजा शेरसिंह दिन के करीब 10-11 बजे लेकर गये थे। उसके बाद दीदी से कोई बात नही हुई थी, जब जीजा शेरसिंह से पूछा के दीदी कहां है तो बोला दीदी कही चली गयी है। आस पडोस के लोगों से पूछा तो नही देखना बताया। दिनांक 06.07.2020 को मैने मां-पिता जी के साथ जीजा शेरसिंह के घर पर जाकर देखा तो जीजा शेरसिंह के घर से बदबू आ रही थी। घर खोलकर देखा तो कमरे के अंदर रखी पलंग पेटी से बहुत अधिक बदबू आने पर पलंग खोलकर देखा तो दीदी भारती की लाश रस्सी से बधी हुई थी।


 जीजा शेरसिंह ने मेरी दीदी की हत्या कर लाश पलंग पेटी में छुपा दी थी। देहाती नालसी के आधार पर थाना मोतीनगर में प्रकरण पंजीबद्ध कर मर्ग कायम किया गया एवं मामला विवेचना में लिया गया। साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये, घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये, घटना स्थल का नक्सा मौका तैयार किया गया, घटना स्थल से जप्त बस्तुओं का एफ.एस.एल. से परीक्षण कराया गया। शव का पी.एम. कराया गया। विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के समक्ष अभियोजक की ओर से मृतिका की आरोपी शेरसिंह अहिरवार द्वारा हत्या कारित करने एवं साक्ष्य छुपाने के ठोस सबूत प्रस्तुत किये गये, मृतिका की पी.एम. रिपोर्ट एवं भोपाल द्वारा प्रस्तुत मेडीकल रिपोर्ट में यह स्पष्ट मत दिया गया कि मृतिका की मृत्यू किसी व्यक्ति द्वारा गला दबाने से सांस रूक जाने के कारण हुई तथा विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा साक्षियों को परीक्षित करया गया। वहस के दौरान महत्वपूर्ण न्यायदृष्टांत प्रस्तुत किये गये। अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत सबूतों और दलीलों से सहमत होते हुए माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी शेरसिंह अहिरवार को हत्या का दोषी करार देते हुए भादवि की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास एवं 1000/- रू अर्थदण्ड और धारा 201 भादवि में 07 वर्ष का करावास एवं 1000 रू के अर्थदण्ड से दंडित करने का निर्णय पारित किया।

Share:

मतदाता दे रहे विजयी होने का आशीर्वाद कांग्रेस के पक्ष में चल रही लहर : निधि जैनकांग्रेस महापौर प्रत्याशी ★कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि जैन ने जनसंपर्क के दौरान जब चूल्हे पर बनाई रोटियां★माहौल कांग्रेस के पक्ष में है और जनता भाजपा को सबक सिखाना चाहती है - संजय कपूर

मतदाता दे रहे विजयी होने का आशीर्वाद कांग्रेस के पक्ष में चल रही लहर : निधि जैन, कांग्रेस महापौर प्रत्याशी 
★कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि जैन ने जनसंपर्क के दौरान जब चूल्हे पर बनाई रोटियां
★माहौल कांग्रेस के पक्ष में है और जनता भाजपा को सबक सिखाना चाहती है - संजय कपूर





सागर। नगर निगम चुनाव की तारीख़ जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, कांग्रेस की महापौर पद की उम्मीदवार श्रीमती निधीसुनील जैन के चुनाव प्रचार में दिग्गज कांग्रेस नेताओं का आना शुरू हो गया है। गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव श्री संजय कपूर, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा सहित कई नेताओ ने मोर्चा संभाल लिया है।
चुनाव प्रभारी सुरेन्द सुहाने ने बताया उक्त नेताओं के अलावा 1 जुलाई को राज्यसभा सदस्य श्री विवेक तनखा भी श्रीमती निधीसुनील जैन के पक्ष में बार रूम में जिले के वकीलों व शिवा जी वार्ड के मतदाताओं से जनसंपर्क करेगें।

गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मप्र के प्रभारी संजय कपूर, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने महापौर प्रत्यशी श्रीम निधिसुनील जैन के साथ सुबह नगर के अलग-अलग वार्डो का दौरा कर ममतदाताओं से नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी का महापौर और पार्षद को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
श्री कपूर ने जनसंपर्क के दौरान लोगों से कहा मप्र में 15 साल से बीजेपी की सरकार ,जिले के तीन मंत्री और महापौर रहे,लेकिन सागर शहर की तस्वीर नहीं बदली। यह बदलाव का समय है,और कांग्रेस ही आप लोगो के सहयोग से बदलाव कर सकती है।
पूर्व संसद रामेश्वर नीखरा ने कहा मप्र सरकार में सागर जिले से तीन मंत्री होने के बाद भी जनता सड़क,बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।


आज के जनसंपर्क में चुनाव संचालक रामकुमार पंचोरी, अशोक श्रीवास्तव, प्रशांत समैया, रफीक गनी, सुल्तान क़ुरैशी, राजकुमार पचौरी, अभिषेक गौर,चंदन सुहाने, डॉ संदीप सबलोक,मोनू जैन सहित बड़ी संख्या में वार्ड के लोग मौजूद थे।



सघन जनसम्पर्क जारी

कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के सघन जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत वार्ड के लोगों का असीम स्नेह, आशीष मिल रहा है। मतदाता उनका स्वागत कर रहे हैं और तहे दिल से विजय होने का आशीर्वाद दे रहे हैं । सूबेदार वार्ड, काकागंज वार्ड   एवं पंतनगर वार्ड में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि परिवर्तन की लहर ने अब जोर पकड़ लिया है। महापौर के रूप में जनता निधि जैन को नहीं स्वयं को महापौर समझे और विकास में सहभागी बने।
कांग्रेस की  महापौर प्रत्याशी निधि जैन ने काकागंज, सूबेदार वार्ड  एवं पंतनगर वार्ड  में घर-घर पहुंचकर जनता से आशीर्वाद मांगा इस दौरान बुजुर्गों ने आशीष दिया तो महिलाओं ने गले लगाया। श्रीमती जैन ने कहा कि सागर के विकास के लिए अब जनता कांग्रेस को विकल्प के रूप में देख रही है। शहर की जनता झूठे वादों, निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार तथा भाजपा के कुशासन से ऊब  चुकी है । उन्होंने कहा कि शहर के सभी वार्डों में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं है। जनता सड़क, बिजली, पानी के लिए तरस रही है और भाजपा सुशासन की झूठी बातें करती है। लोग अब किसी के झांसे में ना आकर कांग्रेस को विजयी  बनाने  संकल्पित नजर आ रहे हैं ।

 कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि जैन ने जनसंपर्क के दौरान जब चूल्हे पर बनाई रोटियां...


कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि जैन ने अपने जनसंपर्क के दौरान एक घर में पहुंचकर चूल्हे पर रोटीया बनाकर यह संदेश दिया कि वह एक कुशल प्रबंधक के साथ-साथ कुशल ग्रहणी के रूप में भी अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे भाजपा सरकार की रहते महंगाई का दंश और महिलाओं का दर्द बहुत अच्छे से अनुभव करती हैं। महंगाई के इस दौर में सामान्य महिलाएं किस तरह से अपना घर चलाती हैं यह अनुभव भी उन्हें बखूबी हुआ है।

कांग्रेस  कार्यकर्ताओं में जोश है, विजय निश्चित: कपूर


कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने गुरुवार को जनसंपर्क की शुरुआत सूबेदार  वार्ड में गोपाल मंदिर में पूजा अर्चना कर की । इस दौरान वार्ड के पार्षद पद के प्रत्याशी श्रीमती सरोज जगदीश साहू ने कार्यकर्ताओं के साथइस दौरान वार्ड के पार्षद पद के प्रत्याशी श्रीमती सरोज जगदीश साहू ने कार्यकर्ताओं के साथ ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर स्वागत किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सागर जोन के प्रभारी संजय कपूर भी साथ थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि काग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश जोश और उत्साह है तथा मतदाताओं का रुझान  कांग्रेस की ओर है, उससे यह निश्चित हो गया कि निधि जैन की जीत तय है।  सूबेदार वार्ड में वार्ड प्रत्याशी सरोज साहू के साथ जब निधि जैन घर-घर पहुंची तो  वार्ड के लोगों ने उनका स्वागत किया और बताया कि पात्र लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित है । सड़कें गड्ढों में तब्दील है, पाइप लाइन जगह-जगह से लीकेज होने से नलों से गंदा पानी आता है।  श्रीमती जैन ने आश्वासन दिया कि शहर में सरकार कांग्रेस की बनी तो समस्याएं बिना भेदभाव के हल की जाएंगी।
 काकागंज वार्ड में घर-घर हुआ स्वागत-


कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने काकागंज वार्ड में पार्षद प्रत्याशी सुनील सिन्हा एवं कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क किया ।  महिलाओं ने तिलक लगाकर एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। वार्ड में सेवादल के वरिष्ठ पदाधिकारी राजाराम सरवैया एवं पार्षद प्रत्याशी सुनील सिन्हा के निवास पर ढोल नगाड़ों एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। वार्ड में जनसंपर्क के दौरान  श्रीमती जैन ने  देखा कि न नल आने पर नालियों एवं पाइपों से लीक होकर पानी सड़कों पर बह रहा है।  पाइप लाइनें  डालने खोदी गई सड़कों को ज्यों का त्यों छोड़ दिया गया है। नगर निगम की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्रों को ना मिलने  से लोगों  ने भाजपा  के प्रति  नाराजगी जाहिर की।



पंतनगर में स्वागत को आतुर नजर आए मतदाता:

कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन जब पंतनगर वार्ड के प्रत्याशी दीवान सिंह चढार (नीलू) साथ जनसंपर्क करने निकली तो ढोल नगाड़ों की थाप  पर कई युवा एवं महिलाएं नाचती हुई चल रही थी। मिठाई एवं फूल माला लेकर श्रीमती निधि जैन के इंतजार में स्वागत के लिए खड़े नजर आए। श्रीमती जैन मतदाताओं के स्वागत से भावुक नजर आई और उन्होंने कहा कि जो लोग स्नेह प्यार दे रहे हैं वह जाया नहीं होगा । इसे विकास के रूप में मतदाताओं को लौटाऊंगी। श्रीमती जैन ने पंडित लक्ष्मीनारायण सोनाकिया के निवास पर कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे वार्ड के नागरिक उपस्थित थे ।


जनसंपर्क में यह रहे उपस्थित

कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के सूबेदार वार्ड, काकागंज वार्ड एवं पंतनगर वार्ड में जनसंपर्क के दौरान चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, चुनाव संचालक रामकुमार पचौरी,  जिला ग्रामीण अध्यक्ष स्वदेश जैन, वार्ड प्रभारी सुरेंद्र चौबे, रंजीता  राणा, रामनाथ यादव, मोतीलाल जैन, रवि साहू, मुकेश जैन, भूपेंद्र मोहासा, डॉक्टर संदीप सबलोक,  अखिलेश गुप्ता, ओंकार साहू, अभिषेक गौर, चंदन सुहाने, प्रशांत समैया, रवि साहू,  किरण सोनी, द्वारका चौधरी,महेश प्रजापति, राकेश सरवैया, अनिल अहिरवार, उमाशंकर साहू, लक्ष्मी सोनाकिया, मनोज सोनी, गोरेलाल गुरु, मीराबाई अहिरवार,  लीला अहिरवार, राकेश सेन, तुलसी राम साहू, महेश प्रजापति, बबलू कोरी, नर्मदा प्रजापति, दुर्गा प्रसाद पटेल, गोपीलाल, गंधर्व पटेल,  दामोदर पटेल, वीरेंद्र ठाकुर, अरविंद सरवैया के अलावा  बड़ी  संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल  हुए।


माहौल कांग्रेस के पक्ष में है और जनता भाजपा को सबक सिखाना चाहती है - संजय कपूर


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश के सह प्रभारी माननीय श्री संजय कपूर ने सागर पहुंचकर नगर निगम चुनाव में पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने इस संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय रेखा चौधरी व स्वदेश जैन तथा महापौर प्रत्याशी निधि जैन समेत विभिन्न वरिष्ठ नेताओं से अलग-अलग चर्चा कर चुनाव संबंधित फीडबैक लिया।
  कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता श्री संजय कपूर बुधवार की रात यहां पहुंचे थे। उनके साथ एआईसीसी सदस्य व प्रदेश कांग्रेस के महासचिव भूपेंद्र सिंह मुहासा भी सागर पहुंचे। उनके यहां पहुंचने पर पूर्व विधायक सुनील जैन प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी महापौर चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने चुनाव संचालक रामकुमार पचौरी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक उपाध्यक्ष अमित रामजी दुबे सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे आदि ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। 

                  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा नगर निगम चुनाव के लिए पीसीसी के मीडिया प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि  राष्ट्रीय सचिव श्री संजय कपूर ने अपने सागर प्रवास के दौरान विभिन्न वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष तथा पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे जितेंद्र सिंह चावला बुंदेल सिंह बुंदेला समेत विभिन्न वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की। उन्होंने कहा कि माहौल कांग्रेस के पक्ष में है और जनता भाजपा को सबक सिखाना चाहती है। ऐसे में सभी की जिम्मेदारी है कि वे इस माहौल को बनाए रखते हुए इस चुनाव में जीत हासिल कर 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी करें। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव के अंतिम 3 दिन भाजपा अनैतिक हथकंडे अपना कर चुनाव का रुख बदलने की कोशिश करेगी। ऐसे में सभी कांग्रेसजन एकजुट होकर किसी भी चुनौती का मुकाबला करने को तैयार रहें। 
                   राष्ट्रीय सचिव श्री संजय कपूर ने अपने सागर प्रवास के दौरान सूबेदार वार्ड स्थित देव गोपाल जी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा यहां वार्डवासियों से कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन समेत कांग्रेस के वार्ड पार्षदों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में तथा अधिक से अधिक वोटों के साथ जिताने की अपील की।

                                
Share:

SAGAR : मालथौन, बण्डा, देवरी, बीना में मतदान एक जुलाई को★ चारों ब्लॉक की त्रि-स्तरीय पंचायतों में 2,173 उम्मीदवार, 2,308 पहले से ही निर्विरोध

SAGAR : मालथौन, बण्डा, देवरी, बीना में मतदान एक जुलाई को

★ चारों ब्लॉक की त्रि-स्तरीय पंचायतों में 2,173 उम्मीदवार, 2,308 पहले से ही निर्विरोध  

सागर 30 जून 2022 ।सागर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण में शुक्रवार एक जुलाई को मालथौन, बण्डा, देवरी और बीना विकासखण्ड की पंचायातों में चुनाव होगा। चारों ब्लॉकों में कुल 3 लाख 82 हजार 367 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इन क्षेत्रों में स्थापित किए गए 702 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान केन्द्रों और अन्य क्षेत्रों में जिला एवं पुलिस प्रषासन द्वारा सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा। संवेदनशील मतदन केन्द्रों में किसी भी घटना से निपटने के लिए पुलिस को मुस्तैद रहने को कहा गया है। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की गई है। जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने आज विकासखण्डों में मतदान की तैयारियों का जायजा लिया तथा आवष्यक निर्देष दिए।

दूसरे चरण के पंचायत निर्वाचन में मालथौन, बण्डा, देवरी और बीना के मतदाता कुल 2,173 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन क्षेत्रों में 2,388 उम्मीदवारों का निर्वाचन तो पहले ही निर्विरोध हो चुका है। निर्विरोध चुने जा चुके उम्मीदवारों की संख्या चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों की संख्या से कही अधिक है। चारों ब्लॉक में कुल 826 सीट रिक्त रह गई है। बण्डा विकासखण्ड की एक पंचायत के एक वार्ड में पंच के चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा कराने वाले अभ्यर्थी का निधन होने से चुनाव प्रत्यादिष्ट का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है। एक ग्राम पंचायत में एक सरपंच पद के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। इसी तरह मालथौन विकासखण्ड में भी एक ग्राम पंचायत में सरपंच का कोई अभ्यर्थी न होने से शेष 51 पदों के लिए 248 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है।

भाजपा विश्व का सबसे बड़ा अभेद्य संगठन हैः हितानंद शर्मा★ केन्द्र से नगर निगम तक ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार ही करेंगी विकासः मंत्री भूपेन्द्र सिंह★मतदाताओ का मिल रहा है महापौर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी को आशीर्वाद

चारों विकासखण्ड में 702 मतदान केन्द्रों के लिए गठित 702 मतदान दल मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करायेंगे। मतदान दलों में 3,510 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा की चॉक-चौबंद व्यवस्था की गई है। मतदान केन्दों में पुलिस, होमगार्ड के अलावा स्पेषल पुलिस ऑफीसर भी तैनात किए गए हैं। सभी सेक्टर अधिकारियों को भी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखने के लिए कहा गया है। मतदाताओं के अलावा किसी भी अन्य बाहरी व्यक्ति के मतदान केन्द्र पर प्रवेष करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। मतदान केन्द्र से 100 मीटर की दूरी के अंदर किसी प्रकार का चुनाव प्रचार करना भी वर्जित किया गया है। उम्मीदवारों द्वारा 100 मीटर की दूरी से बाहर लगाये जाने वाले स्टॉल में केवल छांव, कुर्सी एवं पानी की व्यवस्था रखने के निर्देष पूर्व में ही दिये जा चके हैं।

कहां कितने उम्मीदवार
विकासखण्ड देवरी-जिला पंचायत के 2 वार्ड में कुल 18 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 21 वार्ड में से 7 में निर्विरोध तथा शेष 14 वार्ड में 47 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 71 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 71 में से 5 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से शेष 66 पदों के लिए 298 अभ्यर्थी हैं। पंच के 904 वार्ड में से 738 वार्ड में निर्विरोध तथा 109 वार्ड रिक्त होने से शेष 57 वार्ड में 142 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।

विकासखण्ड बण्डा-जिला पंचायत के 3 वार्ड में कुल 35 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 25 वार्ड में से 2 में निर्विरोध तथा शेष 23 वार्ड में 114 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 78 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 78 में से 3 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से तथा एक में आवेदन प्राप्त न होने से शेष 74 पदों के लिए 435 अभ्यर्थी हैं। पंच के 1125 वार्ड में से 767 वार्ड में निर्विरोध तथा 280 वार्ड रिक्त होने से शेष 77 वार्ड में 154 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। एक वार्ड में अभ्यर्थी की मृत्यु होने से चुनाव प्रत्यादिष्ट का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है।


विकासखण्ड मालथौन-जिला पंचायत के 2 वार्ड में कुल 17 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 18 वार्ड में से एक में निर्विरोध तथा शेष 17 वार्ड में 60 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 54 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 54 में से 2 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से तथा एक में कोई अभ्यर्थी न होने से शेष 51 पदों के लिए 248 अभ्यर्थी हैं। पंच के 611 वार्ड में से 441 वार्ड में निर्विरोध तथा 158 वार्ड रिक्त होने से शेष 12 वार्ड में 26 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।

विकासखण्ड बीना-जिला पंचायत के 2 वार्ड में कुल 9 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 20 वार्ड में 95 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 64 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 64 में से 2 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से शेष 62 पदों के लिए 334 अभ्यर्थी हैं। पंच के 793 वार्ड में से 450 वार्ड में निर्विरोध तथा 279 वार्ड रिक्त होने से शेष 64 वार्ड में 135 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।

मतदाता

मालथौन, बण्डा, देवरी और बीना के जिला एवं जनपद पंचायतों के सदस्यों और ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंचों के निर्वाचन में 3 लाख 82 हजार 367 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 2,02,863 पुरुष और 1,79,497 महिला तथा 7 अन्य मतदाता शामिल हैं। मालथौन विकासखंड में कुल 59,674 मतदाता है, जिनमें पुरुष 31,566, महिला 28,107, अन्य 1 मतदाता है। बण्डा विकासखंड में कुल 1,20,266 है, जिनमें पुरुष 64,203 महिला 56,059 व 4 अन्य मतदाता है, देवरी विकासखंड में कुल 1,11,160 है, जिनमें पुरुष 58,571 महिला 52,588 व 1 अन्य मतदाता है तथा बीना विकासखंड में 91267 मतदाता में से पुरुष 48523, महिला 42743 और एक अन्य वोटर शामिल है ।


मतदान केन्द्र

मालथौन, बण्डा, देवरी और बीना के 702 मतदान केन्द्रों में से मालथौन विकासखण्ड के 127, बण्डा विकासखण्ड के 213, देवरी विकासखण्ड के 198 और बीना विकासखण्ड के 164 मतदान केन्द्र षामिल है। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। इन मतदान केन्द्रों में 222 संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मालथौन विकासखंड में 31 संवेदनशील एवं 96 सामान्य कुल 127 मतदान केंद्र, बण्डा विकासखंड में 97 संवेदनशील एवं 116 सामान्य कुल 213 मतदान केंद्र, देवरी विकासखंड में 65 संवेदनशील एवं 133 सामान्य कुल 198 मतदान केंद्र तथा बीना विकासखंड में 29 संवेदनशील एवं 135 सामान्य कुल 164 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
           

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में
3,510 मतदान कर्मी 702 मतदान केन्द्रों पर
संपन्न करायेंगे मतदान
सागर 30 जून 2022
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में विकासखण्ड मालथौन, बण्डा, देवरी और बीना में 3 हजार 510 मतदान कर्मी 702 मतदान केन्द्रों पर मतदान संपन्न करायेंगे। जबकि 353 मतदान कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है।

मालथौन ब्लॉक के 127 मतदान केन्द्रों पर 127 मतदान दल मतदान करायेंगे, जिनमें 635 मतदान कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा 64 मतदान कर्मी रिजर्व रहेंगे। बण्डा ब्लॉक के अंतर्गत 213 मतदान केन्द्रों के 213 मतदान दल में 1065 मतदान कर्मी मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करायेंगे, जबकि 107 मतदान कर्मी रिजर्व में रखे जाने है। देवरी ब्लॉक के अंतर्गत 198 मतदान केन्द्रों में 198 मतदान दल में 990 मतदान कर्मियों की डयूटी लगाई गई है। यहां भी 100 रिजर्व मतदान कर्मी रहेंगे। इसी प्रकार बीना ब्लॉक के अंतर्गत 164 मतदान केन्द्रों के 164 मतदान दल में 820 मतदान कर्मी तैनात रहेंगे तो  रिजर्व में 82 मतदान कर्मी रहेंगे।

66 सेक्टर अधिकारी तैनात
  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए चार विकासखण्डों में 66 सेक्टर अधिकारी तैनात किए गए है। इनमें विकासखण्ड मालथौन में 12, बण्डा में 18, देवरी में 17 और बीना में 19 सेक्टर अधिकारी तैनात किया गया है।

सामग्री के साथ मतदान दल पहुँचे मतदान केन्द्रों पर  
  मतदान दलों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त अधिकारियों की उपस्थिति में चार विकासखण्ड मुख्यालय से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दल सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों पर पहुँच गए हैं। विकासखण्ड बीना के मतदान दलों ने शासकीय कन्या महाविद्यालय में बनाए गए केन्द्र से सामग्री प्राप्त की। इसी तरह विकासखण्ड खुरई के मतदान दलों ने शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से सामग्री प्राप्त की। विकासखण्ड मालथौन के मतदान दलों ने शासकीय महाविद्यालय से सामग्री प्राप्त की। विकासखण्ड बण्डा के मतदान दलों ने शासकीय आईटीआई में बनाए गए केन्द्र से सामग्री प्राप्त की। मतदान दलों को आवंटित 154 वाहनों द्वारा निर्धारित रूट से सुरक्षा बल के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। इनमें 48 बस 50 सीटर, 49 बस 40 सीटर और 57 बस 30 सीटर शामिल हैं।


 पम्फलेट और पोस्टर पर मुद्रक और प्रकाशक का
नाम, पता अंकित करना आवष्यक
सागर 30 जून 2022
 स्थानीय निकाय के चुनाव के  दौरान अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों द्वारा प्रचार के सिलसिले में पम्फलेट, पोस्टर प्रकाशित किए जाते है। इन सभी पम्फलेट, पोस्टर, पर्चे एवं अन्य दस्तावेज पर संबंधित प्रकाशक एवं मुद्रक का नाम एवं पता अंकित करना अनिवार्य है।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार कोई भी व्यक्ति किसी ऐसी निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर जिसके मुख्य पृष्ट पर उसके मुद्रक और प्रकाशक के नाम और पते न हों, दोनों में से किसी दषा में मुद्रित या प्रकाषित नहीं करेगा और न मुद्रित या प्रकाशित कराएगा। अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।                 

बिना किसी भय के मतदान करें मतदाता -कमिष्नर श्री शुक्ला

संभाग के सभी जिलों में रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था-आई.जी.
सागर 30 जून 2022
सागर संभाग के आयुक्त श्री मुकेष शुक्ला ने संभाग के जिलों के मतदाताओं से शुक्रवार एक जुलाई को होने जो रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में बिना किसी भय के मतदान करने की अपील की है। श्री शुक्ला ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने की व्यवस्था की गई है। सभी मतदाता निष्चिंत होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस उत्सव में सहभागी बनें।

संभाग के आई.जी. पुलिस श्री अनुराग ने कहा है कि संभाग के जिलों में मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। मतदाताओं को बिना किसी डर, लालच या भय के मतदान करना चाहिए। चुनाव में अषांति एवं व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।  
स. क्रमांक 309/2319/2022

वोट ही आपकी शक्ति, इसका उपयोग जरूर करें
कलेक्टर श्री आर्य की मतदाताओं से अपील

निर्भीक होकर मतदान करें-एसपी श्री नायक
सागर 30 जून 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने मालथौन, बण्डा, देवरी और बीना ब्लॉक के मतदाताओं से एक जुलाई को मतदान केन्द्र पहुँचकर मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा आपका वोट ही आपकी शक्ति है, इसका उपयोग जरूर करें। उन्होंने बताया कि चारों विकासखण्डों के मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के साथ ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं। मतदान में बाधा डालने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी। उन्होंने मतदाताओं से अफवाहों और भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने को कहा। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए आवष्यक प्रबंध किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने मालथौन, बण्डा, देवरी और बीना ब्लॉक के मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मतदान वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी की व्यवस्था रहेगी। श्री नायक ने कहा कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी का परिचय देना चाहिए।



Share:

भाजपा तिलकगंज प्रत्याशी शैलेष केशरवानी ने मुनि श्री से लिया जीत का आशीर्वाद

भाजपा तिलकगंज प्रत्याशी शैलेष केशरवानी ने मुनि श्री से लिया जीत का आशीर्वाद 


सागर। प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र इशुरवारा में विराजमान आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के परम शिष्य निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर महाराज का आशीर्वाद लेने सागर के भाजपा नेता सागर नगर निगम के तिलकगंज वार्ड से पार्षद प्रत्याशी शैलेश केशरवानी पहुंचे। इस दौरानश्रीफल समर्पित कर उन्होंने गुरुदेव से चर्चा की और आचार्य श्री मुनि श्री सुधासागर ने उन्हें अपनी जीत के लिए अपनाआशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता मुकेश जैन ढाना, मनोज जैन और शैलेंद्र जैन सेलू, गौरव जैन, नीलेश सिंघई, भी उपस्थित थे।

Share:

सागर के विकास के लिए केंद्र से लेकर निगम परिषद तक भाजपा जरूरी : मंत्री भूपेंद्र सिंह★ हितग्राही सम्मेलनो का आयोजन★ महापोर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी का सघन जनसम्पर्क

सागर के विकास के लिए केंद्र से लेकर निगम परिषद तक भाजपा जरूरी : मंत्री भूपेंद्र सिंह
★ हितग्राही सम्मेलनो का आयोजन
★ महापोर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी का सघन जनसम्पर्क

सागर। मेरी प्रतिबद्धता सागर शहर के विकास के लिए है। मेरे नगरीय विकास मंत्री रहते सागर का विकास नहीं होगा तो अब होगा! इसके जरूरी है कि भाजपा का महापौर और निगम परिषद चुनी जाए। केंद्र से लेकर राज्य और महापौर से लेकर पार्षद तक जब भारतीय जनता पार्टी का होगा तब विकास और तेजी के साथ होगा। यह सबने देखा है कि कांग्रेस के महापौर जब भी रहे हैं तो वे विकास तो छोड़िए निगम कर्मचारियों को वेतन तक नहीं बांट पाए। यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने तिलकगंज वार्ड में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में अपने ओजस्वी संबोधन में कही।

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि महापौर की प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, पार्षद प्रत्याशी शैलेष केशरवानी को जिताने की अपील करने के लिए हम सभी आपके बीच आए हैं। शैलेष केशरवानी हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं वो पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं थे। पर हम लोग चाहते थे कि अगर अच्छे लोग चुनकर आएंगे तो वार्ड का और नगर का विकास होगा। इसलिए हम लोगों के आग्रह पर वो पार्षद प्रत्याशी बनने को तैयार हुए हैं। शैलेष जी के पास भगवान का दिया हुआ सब कुछ है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शैलेष केशरवानी के पार्षद बनने के बाद वो तिलकगंज वार्ड में इतना विकास करा देंगे कि सागर का एक नंबर का वार्ड हो जाएगा। 

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच में है। केन्द्र में और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकारें है। धोके से कोई और जीत भी गया तो विकास के लिए पैसे कहां से लाएंगे। निगम के पास तो होता नहीं है। पैसे तो केन्द्र से या राज्य सरकार से ही आते हैं। सागर का सारा का सारा विकास रूक जाएगा। कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने से विकास की योजनाएं रूक जाएंगी। ऐसी सरकार बनाओं जो ऊपर से लेकर नीचे तक भाजपा की हो। जब पूरी एक ही सरकार होगी तो सागर का विकास तेजी से होगा। 
 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारी सरकार अभी तक सागर में आठ हजार लोगों को स्ट्रीट वेंडर योजना अंतर्गत दस-दस हजार रूपए की राशि दे चुकी है और दो हजार लोगों को बीस-बीस हजार रूपए भी दिए जा चुके हैं और जो-जो हितग्राही बीस हजार चुका देंगें उनको पचास-पचास हजार रूपए स्ट्रीट वेंडर योजनांतर्गत दिए जाएंगे। कोरोनाकाल के दो साल का बिजली का बिल माफ कर दिया। जिन लोगों ने जमा कर दिया है उनका आगे आने वाले बिजली बिलों में घटाकर बिल दिया जाएगा। 
 कांग्रेस ने अपने परिवार के अलावा देश के लिए कुछ नहीं किया। देश में कई वर्षों तक एक ही परिवार का शासन रहा और देश भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता रहा। लेकिन आज देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिसका खुद का परिवार यह पूरा भारत देश है। कांग्रेस ने तो तुष्टीकरण की राजनीति की है।  हिन्दु-मुस्लिम को लड़ाने का काम किया है। सबका साथ सबका विकास, सेवा, सुशासन का गरीब का कल्याण ये भाजपा का संकल्प है। 


हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान जी ने मंत्री भूपेंद्र सिंह जी को जो विभाग दिया है उसका काम ही शहरों का विकास करना है। उनके पास ही उस खजाने की चाबी है जिससे सागर का इंदौर,भोपाल की तरह विकास संभव हो सकेगा। विधायक शैलेन्द्र जैन ने तिलकगंज वार्ड को विकास के लिए गोद लेने का निर्णय सम्मेलन में बताया। फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी ने हितग्राही सम्मेलन में अपनी भाभी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी को समर्थन देकर जिताने की अपील की। 
कार्यक्रम का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता कपिल मलैया ने किया। हितग्राही सम्मेलन प्रभारी अर्पित पांडे ने आभार व्यक्त किया। हितग्राही सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, नेवी जैन, लता वानखेड़े, श्रीमती संध्या भार्गव, श्रीमती पूनम वीरेंद्र पटेल, भाजपा प्रत्याशी शेलेष केशरवानी, ज्योति दुबे, रीतेश मिश्रा, प्रकाश पटेल, संजय सेन, बसंत गुप्ता, राजू यादव, अमित नामदेव, हेमंत जोगी, अंजू यादव, विनीता केसरवानी, मनोहर साहू, रश्मि कुशवाहा, श्रीमती आशा लता केसरवानी, सुनीता रैंकवार, निकेश गुप्ता, सुरेन्द्र तिवारी, विनोद साहू सहित सैकड़ों हितग्राही वह गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

रविशंकर वार्ड में हितग्राही सम्मेलन संपन्न

 रविशंकर वार्ड में आयोजित हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अपने 60 साल के शासनकाल में शहरों में आवास की कोई योजना नहीं बनाई और एक भी मकान किसी शहर में किसी गरीब का नहीं बनाया। हमारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने पीएम आवास योजना शहरों के लिए चलाई जिसमें सिर्फ सागर में 16000 पीएम आवास बनाने के लिए हितग्राहियों को ढाई लाख रुपए दिए गये। अकेले रविशंकर वार्ड में 152 पीएम आवास स्वीकृत हो चुके हैं। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यहां से भाजपा प्रत्याशी सूरज घोषी चुनाव के बाद जो भी सूची पीएम आवास के हितग्राहियों की देंगे वह  स्वीकृत कर दी जाएगी। 

 कांग्रेस के राज में हमारे शहरी क्षेत्र में गरीबों के लिए आवास की कोई योजना नहीं थी। और कांग्रेस की सरकार में एक भी गरीब का मकान नहीं बना। हमारी सरकार आने के बाद हम लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की। आवास योजना में हम गरीबों के मकान बनाने का काम कर रहे हैं। पूरे मध्यप्रदेश में साढ़े आठ लाख मकान प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत किए गए है। रविशंकर वार्ड में 152 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मैं इस विभाग का मंत्री हूं और आपसे कहना चाहता हूं कि ये सब चीजें हमारे दस्तखत से होतीं हैं। रविशंकर वार्ड में जितने भी गरीब होंगे जिनके मकान रह गए हैं। और जो रह गए हैं, जितने लोगों की लिस्ट देंगे हम स्वीकृत कर देंगे। 

 मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना काल में पथ विक्रेताओं को स्ट्रीट वेंडर योजनांतर्गत दस हजार रूपए की राशि बिना ब्याज की राशि धंधा चालू करने भाजपा की सरकार की तरफ से दी गई थी। रविशंकर वार्ड में भी 178 हितग्राहियों को इसका लाभ मिला था। जिनमें से लगभग 20 लोगों ने दस हजार रूपए जमा कर दिए हैं और उन्हें बिना ब्याज के 20 हजार रूपए मिल चुके हैं। जो लोग 20 हजार रूपए जमा कर देंगे उनको बिना ब्याज के 50 हजार रूपए दिए जाएंगे। कोई गरीब हमारा बेरोजगार न रहे भाजपा का ये संकल्प है। 
कोरोना काल में लोगों के पास काम धंधा नहीं था। इसलिए हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी और भारतीय जनता पार्टी सरकार ने यह निर्णय लिया कि हम सब गरीबों के बिजली बिल माफ करेंगे। प्रदेश में दो साल का बिजली का बिल लगभग छह सौ करोड़ रूपए माफ किए हैं। 

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सागर में जो भी विकास हुआ है वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। गरीबों के कल्याण की योजनाएं भी हम लोगों ने बनाई हैं। और भी बना रहे हैं। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सागर में भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी और रविशंकर वार्ड के पार्षद के लिए सूरज घोषी को विजयी बनाएं। ताकि सागर का विकास निरंतर चलता रहे। रविशंकर वार्ड हितग्राही सम्मेलन में सांसद राजबहादुर सिंह, पूर्व पार्षद रवि घोसी, यशवंत करोसिया, अर्पित पांडे,  अजय देवलचौरी, आशीष अटल, सुबोध घोसी, मनोज शुक्ला, अंकित बोहरे सहित सैकड़ों हितग्राही उपस्थित थे।

कांग्रेस नेता मनोज चंदेल समर्थकों सहित भाजपा से आए

 जिला भाजपा कार्यालय में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष कांग्रेस पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश सचिव मनोज चंदेल ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली।

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मनोज चंदेल एवं उनके साथियों को भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया। मनोज चंदेल के नेतृत्व में उनके सैकड़ों समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ली। जिनमें मुख्य रूप से जगदीश चंदेल, नरेन्द्र चंदेल, सचिन चंदेल, संजय चंदेल, लोकेश चंदेल, ओमप्रकाश यादव, संजय साहू, हरिओम चैबे, विनोद सोनी, राम नामदेव ओमप्रकाश यादव, प्रसन्न चंदेल, गिरीश साहू सहित अनेक लोग शामिल हैं। 

सागर के तीन केबिनेट मंत्रियों का सहयोग लेकर सागर का विकास करूँगी:- संगीता सुशील तिवारी भाजपा महापौर प्रत्याशी

भाजपा की केन्द्र सरकार एवं प्रदेश की भाजपा सरकार के साथ ही सागर जिले के तीन केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत का साथ एवं सहयोग लेकर सागर का संपूर्ण विकास कराऊँगी। यह बात भाजपा महापौर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी ने आज शनीचरी परकोटा, लाजपतपुरा, शुक्रवारी, दयानंद, तिलकगंज वार्ड के मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान कही। भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी ने मतदाताओं के घर-घर जाकर भाजपा को विजयी बनाने का आशीर्वाद लिया। भाजपा प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, जिससे स्पष्ट है कि देश के प्रधानमंत्री एवं भाजपा की विकासपूरक नीतियों को जनमानस में स्वीकार्य भाव है। 

भाजपा की जीत से ही सागर का विकास संभव:- शैलेन्द्र जैन

सागर विधायक  शेलेन्द्र जैन ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से कहा कि स्थानीय निकाय की दम पर संपूर्ण विकास संभव नहीं होता। साथ में केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार का सहयोग जरूरी होता है। वास्तव में विकास के लिये भाजपा की केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैं। आप सभी मतदाता भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी को अपना आशीर्वाद प्रदान कर भाजपा को विजयी बनायें। मैं सागर का विधायक होने के नाते सागर के संपूर्ण विकास के लिये तत्परता के साथ कार्य कराकर सागर को महानगर का आकार दिलाने के लिये वचनबद्धता के साथ कार्य करूंगाँ। 

आप सभी मतदाता भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी को अपना आशीर्वाद प्रदान कर सागर के विकास के विकास को गति प्रदान करें, जिससे निश्चित रूप से केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी का सहयोग लेकर सागर के संपूर्ण विकास कार्याें को कराया जायेगा। भाजपा महापौर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी के जनसंपर्क के दौरान भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों में प्रशांत जैन, शैलेन्द्र ठाकुर, नईम खान, किश्वर बबलू कमानी, सविता जिनेश साहू, सूरज घोषी, याकृति जड़िया, यशवंत करोसिया, शैलेष केशरवानी, अर्पित पांडे, अवधेश तिवारी, श्यामजी दुबे, राजेश केशरवानी, जावेद खान, शैलेन्द्र नामदेव अजीत जैन, शिंथिल पड़ेले, प्रकाश पटैल, राजेन्द्र नामदेव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन साथ में रहे। 

पूर्व में रही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने सागर के साथ सौतेला व्यवहार किया:- राजबहादुर सिंह

सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी को विजयी बनाने के लिये मतदाताओं के बीच पहुंचकर युवा सम्मेलन, हितग्राही सम्मेलन एवं जनसंपर्क कर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में पूर्व में रही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने सागर के लोगों के साथ छलावा कर सौतेला व्यवहार किया। सवा वर्ष तक कांग्रेस की सरकार प्रदेश में रही, लेकिन दुर्भाग्य से सागर के विकास कार्याें पर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने रोक लगाकर सागर के विकास के लिये एक भी विकास की योजना को नहीं दी और न ही सागर के विकास के लिये एक भी रूपये की राशि दी गयी। आज सागर में जितने भी विकास कार्याें को कराया जा रहा है, वह भाजपा की देन है। सांसद ने सागर के विकास को गति प्रदान करने के लिये भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाने का मतदाताओं से अपील कर आशीर्वाद लिया। युवा सम्मेलन के दौरान अर्पित पांडे, नितिन सोनी, अंकित संकत, संध्या भार्गव, प्रतिभा चौबे, सुनीता रायकवार सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
भाजपा को वोट कर नरेन्द्र मोदी शिवराज सिंह चौहान के हाथ मजबूत करें:- मुकेश तिवारी फिल्म अभिनेता


भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी को विजयी बनाने उनके देवर फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी ने आज शनीचरी वार्ड, परकोटा वार्ड, लाजपतपुरा वार्ड, शुक्रवारी वार्ड, दयानंद वार्ड, तिलकगंज वार्ड के मतदाताओं से जनसंपर्क कर भाजपा को विजयी बनाने का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी ने मतदाताओं से कहा कि देश-प्रदेश और सागर के विकास के के लिये भाजपा वचनबद्ध है। चुनाव में मतदाता भाजपा को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथ मजबूत कर सागर के विकास का मार्ग प्रशस्त कर मतदान करें। भाजपा के आने से सागर महानगर का आकार ले, इसके लिये भाजपा वचनबद्ध है। 

 महापौर भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी का आज 30 जून का जनसंपर्क


भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी आज 30 जून को सुबह 9 बजे से विट्ठलनगर वार्ड एवं गुरूगोविंद सिंह वार्ड के मतदाताओं से जनसंपर्क करेगी। भाजपा के समस्त कार्यकर्ता सुबह 9 बजे भगवान गंज स्थित अंबेडकर तिगड्डा पर एकत्रित होगें। चुनाव मीडिया प्रभारी प्रदीप राजौरिया ने बताया कि इसी प्रकार इसी दिन दोपहर 3 बजे से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी चकराघाट वार्ड एवं गांधीचौक वार्ड के मतदाताओं से जनसंपर्क कर विजय श्री का आशीर्वाद प्राप्त करेगी। चकराघाट वार्ड के लिये समस्त कार्यकर्ता दोपहर 3 बजे चकराघाट पर एवं गांधीचौक वार्ड के लिये समस्त कार्यकर्ता जनसंपर्क के लिये शाम 5 पारस टॉकीज के पास एकत्रित होगें।
सागर की जनता विकास और विनाश में फर्क समझती है:- अनु शैलेन्द्र जैन
सागर विधायक शैलेन्द्र जैन की धर्म पत्नी श्रीमती अनु शैलेन्द्र जैन ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के साथ में आज मोतीनगर वार्ड में मतदाताओं से जनसंपर्क कर भाजपा को विजयी बनाने का आशीर्वाद लिया। जनसंपर्क के दौरान अनु शैलेन्द्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को सागर की जनता पूरी तरह से नकार चुकी है ,जिससे कांग्रेस पूरी हताश हो चुकी है, यही कारण है कि कांग्रेस ने सागर की भोली-भाली जनता को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देने प्रारंभ कर दिए है। परन्तु कांग्रेस यह समझ ले सागर की जनता समझदार है, विकास और विनाश में फर्क समझती है। जिसका उदाहरण कांग्रेस का 15 महीनों का कार्यकाल है, जिसमें कांग्रेस ने संबल योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना व अन्य जनकल्याण कारी योजनाएं व विकास कार्य बंद कर दिए थे। वही शिवराज सिंह के नेतृत्व प्रदेश सरकार द्वारा सागर के चहुमुंखी विकास के लिए स्मार्ट सिटी जैसी सौगात देकर सागर को विकास पथ पर अग्रसर किया। साथ ही जनभावना अनुरूप संबल योजना लाड़ली लक्ष्मी जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं को पुनः प्रारम्भ किया। साथ ही श्रीमती जैन ने उपस्थित सभी वार्ड वासियों से आगामी 6 जुलाई को महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं 48 वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाकर सागर को विकास पथ पर निरंतर आगे बढ़ाने की अपील की।

 जनसंपर्क के दौरान श्रीमती अनु शैलेन्द्र जैन के साथ ही भाजपा प्रत्याशी का उत्साह के साथ जगह-जगह स्वागत किया गया। जनसंपर्क में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति साथ में रहे।

:केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियां जनमानस में स्वीकार हैं:- गौरव सीरोठिया

सागर से भाजपा की महापौर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी को और नगरीय निकाय चुनाव में पूरे जिले में भाजपा की जीत निश्चित हो। इसके लिये पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर धर्मश्री स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा जिलाअध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से पत्रकारों से चर्चा की । श्री सीरोठिया ने बताया कि जिले के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा में 47 पार्षद निर्विरोध चुने गये। बांकी सभी भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिये पार्टी के समस्त मंत्री, विधायक, पार्टी पदाधिकारी, भाजपा नेता प्रमुख कार्यकर्ता लगतार चुनावी मैदान में कठोर परिश्रम के साथ में कार्य कर रहें है जिससे भाजपा की जीत निश्चित है। 
ऽ श्री सीरोठिया ने बताया कि चुनाव को लेकर पार्टी  ने आगामी कार्य योजना बनायी है, जो निम्नानुसार है 30 जून सागर के त्रिदेव सम्मेलन नगर विकास सम्मेलन आयोजित किया है, जिसमें त्रिदेव सम्मेलन के माध्यम से  भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री मान. हितानंद जी पार्टी कार्यकर्ताओं कोे मार्गदर्शन देगें। 

1 जुलाई को सुबह 10 बजे 48 वृक्ष पर लगाकर सागर को ग्रीन सिटी क्लीन सिटी बनाने के लिये वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन होगा। शाम 4 बजे होटल रॉयल पैलेस में प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आप सभी के सागर के विकास को लेकर सुझाव लेगें, उन सुझावों को संकल्प पत्र में लेकर जारी करें।   2 जुलाई को पार्टी के सभी मंत्रीगण जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ नेता सभी कार्यकर्ता वार्डों में रहकर बूथ समिति पन्ना समिति की बैठक करेगें। 3 जुलाई को पार्टी महाजनसंपर्क अभियान करेगी, जिसमें गोपाल भार्गव, भूपेन्द्रसिंह, गोविंद सिंह राजपूत, अरविंद भदौरिया, सुमित्रा वाल्मीकि एवं सागर के सभी जनप्रतिनिधि वरिष्ठ नेता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता सुबह 11 बजे से वार्ड स्तर पर महाजनसंपर्क अभियान चलायेंगे। राज्यसभी सदस्य सुमित्रा वाल्मीकि सागर में वाल्मीकि समाज के लोगों से संवाद कार्यक्रम  एवं सम्मेलन को संबोधित करेंगें। 4 जुलाई को सागर में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा जनसंपर्क समापन के अवसर पर एक वृहद बाइक रैली शाम 4 बजे आयोजन किया गया है। 5 जुलाई को घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर संवाद करेंगें।  पत्रकार वार्ता में भाजपा के सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी, चुनाव मीडिया प्रभारी प्रदीप राजौरिया, श्रीकांत जैन, लक्ष्मण सिंह, श्याम तिवारी, राजेश सैनी, देवेन्द्र कटारे, यश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।.

Share:

जुग-जुग जियो बेटी निधि , महापौर बन शहर का विकास करो,मेरी दुआएं है★ नरयावली नाका वार्ड, भगत सिंह वार्ड, रविशंकर वार्ड में जनसंपर्क★ सांसद विवेक तन्खा आएंगे 30 जून को★ बीएलसी योजना के नाम पर धोखा , बिचौलियों और दलालों को योजना का बेजा लाभ दिया

जुग-जुग जियो बेटी निधि , महापौर बन शहर का विकास करो,मेरी दुआएं है

★ नरयावली नाका वार्ड, भगत सिंह वार्ड, रविशंकर वार्ड में जनसंपर्क

★ सांसद विवेक तन्खा आएंगे 30 जून को
★ बीएलसी योजना के नाम पर धोखा , बिचौलियों और दलालों को योजना का बेजा लाभ दिया


सागर। कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार श्रीमती निधि सुनील जैन को नगर में जनसंपर्क के दौरान बड़ों से  लेकर बुर्जगों महिलाओं का आशीर्वाद और दुलार मिल रहा है।बुधवार को रविशंकर वार्ड में जनसंपर्क के दौरान राजन घोषी के निवास पर निधि जैन का स्वागत किया गया, घोषी परिवार की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती गोपी बाई ने निधी जैन को आशीर्वाद देते हुए कहा,जुग जग जियो बेटी, महापौर बन सागर शहर को विकास करो।
आज का जनसंपर्क मप्र के प्रथम मुख्यमंत्री स्व, रवि शंकर शुक्ल उद्यान से शुरू किया गया। पार्टी के झंडे, बैनर, धोड़ा बग्गी व महिलाओं की टोली के साथ चल रहीं श्रीमती निधि सुनील जैन ने घर- घर और दुकानों पर जाकर लोगों व महिलाओं से संपर्क कर निगम चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।


श्रीमती निधि सुनील जैन ने कहा जनसंपर्क के दौरान युवाओं में जोश देखने को मिल रहा है,लेकिन उनके चहरे पर रोजगार की चिन्ता भी झलक रही है। यह समस्या सामने आई है, मै जनता को भरोसा दिलाती हूं ,युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में जरूर काम करुँगी। इस अवसर पर वार्ड के लोगों ने सड़क,बिजली, पानी और साफ सफाई की समस्या से अवगत कराया। यहीं समस्या भगत सिंह वार्ड के लोगों ने बताई, उनके साथ रविशंकर वार्ड के उम्मीदवार महेंद्र दुबे, भगत सिंह वार्ड उम्मीदवार शौकत अली ने भी जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क में जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश जैन, चुनाव प्रभारी सुरेन्द सुहाने, रामकुमार पचौरी, पप्पू गुप्ता, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, अभिषेक गौर, चंदन सुहाने, मोनू जैन, राजन घोषी, श्रीमती साधना दुबे, अंजना दुबे, मंजू दुबे, रिमझम दुबे, रजिया खान, गोमती बाई, कल्लू जैन, केवल तिवारी, पुनीत दुबे, कमलेश नामदेव, राजू घोषी, कपिल पचौरी, सहित बडी संख्या में वार्ड के लोग मौजद थे।

कांग्रेस नेता,राज्यसभा सदस्य विवेक तनखा 30 जून को आएगें

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ,राज्यसभा सदस्य श्री विवेक  तनखा 30 जून को सागर आ रहे हैं।
पूर्व विधायक श्री सुनील जैन के मुताबिक श्री विवेक तनखा 30 जून को दिल्ली से रात 8 बजे सागर आयेगें।  दूसरे दिन 1 जुलाई को महापौर पद की उम्मीदवार श्रीमती निधिसुनील जैन के समर्थन में  वकीलों व एक वार्ड में जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे। श्री जैन ने बताया सांसद श्री तनखा 1 जुलाई को सुबह 10 बजे धर्मशी वार्ड में मेरे निवास पर पत्रकारों से चर्चा करेंगे। सुबह 11 बजे शिवाजी वार्ड के लोगों से जनसंपर्क करेंगे,बाद में 12, 30 बजे बार रूम में वकीलों से सम्पर्क कर नगर निगम चुनाव में महापौर के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। दोपहर 2 बजे सागर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

मतदाताओं के आशीर्वाद से निधि जैन अभिभूत


 कांग्रेस से  महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने बुधवार शाम को नरयावली नाका एवं भगत से वार्ड में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। मतदाताओं से मिल रहे आशीर्वाद से अभिभूत होकर उन्होंने कहा कि लोग अब कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।
कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने नरयावली नाका एवं भगत सिंह वार्ड में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान श्रीमती जैन ने दोनों वार्डो की समस्याओं को भी जाना। नागरिकों बताया कि सड़कें पूरी तरह से गायब हो चुकी हैं । दोनों वार्ड  पहाड़ी क्षेत्र के नीचे होने के कारण यहां बारिश में जलभराव की स्थिति निर्मित होती है । जिससे लोगों का घर से निकलना दूभर हो जाता है । नालियों के  गहरीकरण की लोगों ने आवश्यकता बताई । निधि जैन ने कहा कि वार्ड की जनता महापौर एवं पार्षद कांग्रेस का चुने तो वार्ड की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता से हल कराया  जाएगा ।

नरयावली नाका वार्ड में जोरदार स्वागत 



 कांग्रेस की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती  निधि जैन जब नरयावली नाका वार्ड पहुंची तो कांग्रेस नेता रामनारायण अग्रवाल के निवास पर ढोल नगाड़े के साथ आतिशबाजी का जोरदार स्वागत किया गया।  इसके बाद वार्ड के कांग्रेसी प्रत्याशी श्रीमती रानी धर्मेंद्र प्रजापति, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल पुरोहित के निवास पर स्वागत किया गया । वार्ड के मतदाताओं ने कांग्रेस के समर्थन में नारेबाजी करते हुए श्रीमती जैन का पुष्प माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया ।  जनसंपर्क के दौरान कीचड़ से सनी सड़कों एवं भरी नालियों को देखकर निधि जैन ने कहा कि निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है।

 शहर में कांग्रेस की  सरकार बनते ही भ्रष्टाचार मुक्त विकास कार्य होंगे ।
जनसम्पर्क के दौरान चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, चुनाव संचालक राम कुमार पचौरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल पुरोहित, राज किशोर पुरोहित,  सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, वीरेंद्र सुहाने, गोविंद ठाकुर, मुकेश डेंगरे, गोविंद व्यास, रमेश चंदेल, संतोष झुडेले,  गोवर्धन प्रजापति, धर्मेंद्र प्रजापति, स्वामी ददरया राजू गोलंदाज, कमल अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, सत्य नारायण डेंगरे, गुड्डा दुबे, अवध ददरया, पप्पू नामदेव, मंजू, कुसुम अग्रवाल, साधना रूसिया, इंदिरा रूसिया, मनीषा प्रजापति, मोना प्रजापति, आरती प्रजापति, संजू इटोरिया, अलका  बोहरे के  अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे।

भगत सिंह वार्ड में घर-घर पहुंची निधि जैन

 प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन ने वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी शौकत अली के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया एवं कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वार्ड में महापौर प्रत्याशी का लोगों ने स्वागत किया एवं विजयी होने का आशीर्वाद दिया । वार्ड की तंग गलियों में घूमकर श्रीमती निधि जैन ने वहां की समस्याएं भी देखी। जनसंपर्क के दौरान चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने , संचालक राम कुमार पचौरी, मुकुल पुरोहित, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, अंकित जैन हिन्नौद,  चंदन सुहाने, अभिषेक गौर, प्रशांत समैया, संतोष झुडेले, शिवांश व्यास, तारिक खान, आबिद खान, अरशद खान ,राशिद खान ,शीतल अहिरवार ,अजय दुबे, शिवा राजपूत, अजय तिवारी, पप्पू नीग्रो, शिवांक व्यास आदि उपस्थित थे।


निधिसुनील जैन ने डॉ, पाराशर को देखने अस्पताल गये

सागर। बुधवार को जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार श्रीमती निधिसुनील जैन को जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शांति स्वरूप पाराशर के बीमार होने की जानकारी मिली। उन्हें बताया गया डॉ पाराशर, चमेली चौक पर पाराशर अस्पताल में भर्ती है। श्रीमती निधि सुनील जैन ने अस्पताल जाकर डॉ पाराशर का हाल जाना,और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।

बीएलसी योजना के नाम पर धोखा देकर भाजपा से जुड़े बिचौलियों और दलालों को योजना का बेजा लाभ दिया :  रेखा चौधरी

 कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के संत रविदास वार्ड पहुंचने पर पार्षद प्रत्याशी भगवती नरेंद्र अहिरवार नरेंद्र मिश्रा कल्लू पटेल रेखा ठाकुर मुन्ना लाल प्रजापति जगदीश अहिरवार मुरलीधर अहिरवार अरुण बाल्मीकि दुर्गा महाजन टीकाराम दाऊ समीम भाई जान गब्बर राय कोमल दाऊ कल्लू मिठाई अनूप प्रभूदास चौधरी संजू अहिरवार पप्पू श्रीवास्तव आदि ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। गाजे- बाजे के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय महिलाओं और पुरुषों के साथ जब वे रविदास वार्ड की तंग गलियों में पहुंची तो यहां पर लोगों ने भाजपा शासित नगर निगम के 25 साल के विकास की असली तस्वीर दिखाई। विकास के नाम पर यहां अवैध शराब जुआ और सट्टा के कारोबार में युवाओं को धकेला जा रहा है। यहां की गरीबों को बीएलसी योजना के नाम पर धोखा देकर भाजपा से जुड़े बिचौलियों और दलालों को योजना का बेजा लाभ दिया गया है। कीचड़ और गंदगी से सरोबार गलियों में रहने वाले लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर मिले। उन्होंने भाजपा द्वारा दिए गए इस नरकीय जिंदगी को समाप्त कर खुशहाल और स्वस्थ जनजीवन बनाने के लिए कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन व वार्ड के विकास को संकल्पित पार्षद प्रत्याशी भगवती नरेंद्र अहिरवार को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

चुनावी तैयारियों को लेकर वार्ड प्रभारियों ने बैठक ली

  नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की महापौर तथा वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को जिताने के लिए नियुक्त प्रभारीयों द्वारा अपने प्रभार क्षेत्र में लगातार बैठके लेकर चुनावी व्यूह रचना तैयार की जा रही है। इसी कड़ी में काकागंज पंतनगर सूबेदार वार्ड में प्रभारियों ने बैठक लेकर भ्रमण कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। जिला कांग्रेस प्रवक्ता पं. लक्ष्मीनारायण सोनकीया के निवास पर बैठक का आयोजन किया गया। 
  इस बैठक में महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन काकागंज प्रत्याशी सुनील वकील पंतनगर प्रत्याशी नीलू दीवान सूबेदार वार्ड प्रत्याशी श्रीमती सरोज साहू को विजयश्री दिलाने हेतु काकागंज के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री उमाशंकर साहू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। 
बैठक को पूर्व पार्षद रामनाथ यादव जिला प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण सोनकिया काकागंज वार्ड प्रभारी श्री राजाराम सरवैया पंतनगर वार्ड प्रभारी ओंकार साहू जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष गोवर्धन रैकवार ने  संबोधित करते हुए महापौर व वार्ड प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने का संकल्प लिया। बैठक का आयोजन कांग्रेस के वरिष्ठ श्री मनोज सोनी ने किया एवं संचालन द्वारका चौधरी ने किया। मीटिंग में मुख्य रूप से खलीफा गोरेलाल गुरु अनिल नेता श्रीमती पुष्पा रैकवार राकेश सरवैया मनोज पवार संजय भाटी राजू भाग्य सचिन यादव विजय सिंह चढ़ार जगदीश आठ्या शंभूदयाल सेन विनोद चढ़ार संजय कोरी दीपक आठया सहित वार्ड के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

                                    
Share:

आषाढ़ माह के दूसरे मंगलवार पर किया सुंदरकांड का पाठ, अयोध्यावासी सोनी समाज के महिला मंडल ने

आषाढ़ माह के दूसरे मंगलवार पर किया सुंदरकांड का पाठ, अयोध्यावासी सोनी समाज के महिला मंडल ने


सागर। आषाढ़ माह के दूसरे मंगलवार को श्री अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज के महिला संगठन द्वारा श्री सुंदरकांड का पाठ किया गया। चकराघाट स्थित श्री देव धनुषधारी मंदिर परिसर में समाज की महिलाओं ने पूजनर्चना की और  श्री राम जानकी दरबार में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया।


★★★★★


Share:

SAGAR : पंचायत चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित होने पर तीन की सेवाएं समाप्त, चार निलंबित, छह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

SAGAR : पंचायत चुनाव  प्रशिक्षण में अनुपस्थित होने पर तीन की सेवाएं समाप्त, चार निलंबित, छह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

सागर  । सागर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के निर्वाचन की प्रथम चरण में मतदान दल के प्रशिक्षण मैं अनुपस्थित रहने पर तीन कर्मचारियों की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्ति करने के निर्देश, चार कर्मचारियों को निलंबित करने एवं 6 विभाग प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए हैं ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने एवं अनुपस्थिति पर सख्त कार्रवाई करते हुए निर्वाचित पंचायत निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण में मतदान दल के प्रशिक्षण मैं श्री सौरभ जैन संविदा लेखापाल जनपद शिक्षा केंद्र सागर , श्रीमती आलिया नाज संविदा शिक्षक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसूरियाई जैसीनगर एवं हेमंत रैकवार डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं ।


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने शारदा कलासिया नगर पालिका परिषद मकरोनिया ,श्री बाई अहिरवार नगर पालिका परिषद मकरोनिया एवं नेपाल कोल कार्यालय सहायक नियंत्रक नापतोल विभाग, श्री चंद्र देव चौबे सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला कोलुआ संकुल केंद्र पराश्री कला को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।


 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने इसी प्रकार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरी निकाय निर्वाचन 2022 के प्रारंभ में जारी आदेश में कहा गया था कि समस्त विभाग प्रमुखों सेजानकारी चाही गई थी कि अपने-अपने विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों जोकि गंभीर बीमारी से पीड़ित है दिव्यांग है या गर्भवती है या जिन कर्मचारियों के बच्चे 1 वर्ष से छोटे हैं ,उनकी सूची तत्काल स्थानीय निर्वाचन कार्यालय मैं प्रेषित की जाए किंतु आदेश के बाद भी जानकारी प्रस्तुत ना करने पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर ,शासकीय पॉलिटेक्निक खुरई ,महिला विद्यालय सागर विकास खंड शिक्षा अधिकारी सागर, मध्य प्रदेश लार्जेस्ट एवं वेयरहाउस सागर एवं मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी सागर के विभाग प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं जिसमें की आपके द्वारा जानकारी ना भेजने जाने पर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बढ़ती गई है और निर्वाचन का कार्य लंबित हुआ है 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने बताया कि निर्वाचन से समस्त जुड़े हुए कार्यों को समय सीमा में ना करने पर यह कार्रवाई की गई है ,उन्होंने समस्त अधिकारी कर्मचारियों से आह्वान किया है कि वह अपने अपने दायित्वों को जो कि स्थानीय निर्वाचन कार्यालय द्वारा दिए गए हैं समय पर पूर्ण करें
Share:

एलीवेटेड कारीडोर बनने से सागर के सराफा बाजार तक पहुंच आसान होगीः मंत्री भूपेंद्र सिंह★ सराफा एसोसिएशन व स्वर्णकार समाज ने भाजपा को जिताने का संकल्प लिया★ चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

एलीवेटेड कारीडोर बनने से सागर के सराफा बाजार तक पहुंच आसान होगीः मंत्री भूपेंद्र सिंह

★ सराफा एसोसिएशन व स्वर्णकार समाज ने भाजपा को जिताने का संकल्प लिया

★ चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

सागर। हमारी सरकार बनने के बाद और नगरीय विकास विभाग का मंत्री बनने के बाद हम सबने बैठकर सागर में ऐलिवेटेड कारिडोर बनाने का निर्णय लिया। आज ऐलिवेटेड कारिडोर का काम तेजी से चल रहा है। कुल 48 पिलर उसमें बनना हैं जिसमें से 30 पिलर बनकर तैयार हैं, इसका आधा कार्य पूर्ण हो चुका है। अगले साल फरवरी-मार्च तक ऐलिवेटेड कारिडोर बनकर तैयार हो जाएगा। तब हम चकराघाट से सीधे बस स्टेण्ड चैराहे तक पांच मिनट में आसानी से पहुंच पाएंगे। एलीवेटेड कारीडोर का एक फायदा यह भी होगा कि सागर के सराफा बाजार तक लोगों की पहुंच आसान हो सकेगी। यह तथ्य नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज सराफा एसोसिएशन और स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित परिचर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए रखे।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने 2017 में सागर का स्मार्ट सिटी में चयन किया। मध्यप्रदेश के कुल 7 शहरों का चयन किया गया उसमें से एक शहर हमारा सागर चयनित किया। उसका ही परिणाम है कि आज सागर शहर में अनेक विकास के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। आने वाले समय के लिए भी हमने सागर के विकास के और भी प्रोजेक्ट बनाए हैं। आप सब पढ़े लिखे बुद्धिजीवी वर्ग यह आसानी से समझ सकते हैं कि भाजपा का महापौर और परिषद बनाने पर ही सागर के विकास की निरंतरता बनी रह सकती है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि समाज ये चाहता है कि कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी हमेशा हो। अपराधी हमारे समाज में न हों ये सरकार की पहली प्राथमिकता होती है। आज मुझे इस बात को कहते हुए गौरव है कि मध्यप्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार पहले और अब दोबारा बनी है। हम लोगों ने गुंडों के खिलाफ जो कार्यवाही की है वो कार्यवाही पहले कभी नहीं हुई। पहले तो केस बनता था और कुछ दिनों बाद उनकी जमानत हो जाती थी। अब मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इनको पूरी तरह से ध्वस्त कर दो। तो अब केस तो बनता ही है साथ में जेसीबी भी पहुंच जाति है और उसके मकान को लेबिल में कर देती है। इन आदतन अपराधियों में ये डर होना चाहिए कि अकेले सजा ही नहीं, अपराध करने से और भी कितना नुकसान है।

सराफा बड़ी मंडी है व्यापार की

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि चांदी के मामले में जो हमारी सागर की सराफा मंडी है प्रदेश भर में जानी जाती है। बाजार के दिन स्वर्णकार समाज के लोग बाहर आते जाते हैं। इसलिए उनका पहचान-पत्र बने। यह बात जब मैं सांसद था तब गोविंद जड़िया जी ने मुझसे कही थी। जितने लोगों की लिस्ट श्री जड़िया ने दी थी सारे लोगों के कार्ड मैंने उसी समय बनवा दिए थे। चुनाव के बाद आप सूची बनाके देदो हम और विधायक शैलेन्द्र जैन मिलकर सारे लोगों के पहचान-पत्र जारी करा देगें ये मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।

सम्मेलन में सराफा व्यवसायी गौरव सोनी सहित प्रतिष्ठित सराफा व्यवसायी भाजपा में शामिल हुए। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया।

सराफा एसोसिएशन सागर और स्वर्णकार समाज सागर ने यह सम्मेलन व परिचर्चा आयोजित करके स्वर्ण व रजत व्यवसायियों, कारीगरों, मजदूरों की समस्याएं मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन व डा सुशील तिवारी के समक्ष रखीं। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन के दौरान उनकी सभी मुख्य मांगों को उचित मानते हुए इन्हें चुनाव के बाद प्राथमिकता से हल करने का वायदा एसोसिएशन एवं समाज से किया। इनमें तीनबत्ती से मोतीनगर वाला वनवे मार्ग रिवर्स मोड़ में करने, शस्त्र सहित अन्य आवश्यक लायसेंस सुगमता से दिलाए जाने, धारा 411,412 व 413 को सराफा व्यवसायियों के प्रति न्यायोचित बनाने, सराफा व्यवसायियों को अधिकृत पहचान पत्र जारी करने जैसी मांगों के शीघ्र निराकरण का आश्वासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिया। सम्मेलन के समापन पर एसोसिएशन की ओर से आभार प्रकट करते समय पदाधिकारी प्रकाशचंद्र सोनी ने साफ तौर पर कहा कि हमारी सराफा एसोसिएशन व समाज विगत कई वर्षों से देशहित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा क साथ देते आए हैं और भविष्य में भी देते रहेंगे।
सम्मेलन को विधायक शैलेन्द्र जैन, पूर्व महापौर अभय दरे, डा सुशील तिवारी, एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सोनी बरिया, ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में प्रमुख रूप से योगाचार्य विष्णु आर्य, रामनारायण सोनी बिछुआ, हरीशंकर बखरी वाले, गणेश पलोटन वाले, महेश सोनी पीपल वाले, माखनलाल बिछुआ, दिनेश सोनी, शंकरलाल सोनी, भैयालाल सोनी तामोट वाले, नारायण सोनी, द्वारका रीछई वाले, प्रकाशचंद्र सोनी गोटेगांव वाले, सुदामा प्रसाद सोनी खुरई वाले, गोपाल सोनी गणपति, पूर्व अध्यक्ष गोविंद जड़िया, सुरेश सोनी एडव्होकेट, सोमेश एड़ियां, नितिन सोनी, राजू सोनी, पंकज सोनी, कमलेश सदर, विनीत नेपाली, अनुराग प्यासी, नवीन भट्ट, यश अग्रवाल सहित अनेक प्रबुद्धजनों वह सराफा व्यवसायियों ने भाग लिया।

चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न,
 म.प्र. हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमेन आशुतोष तिवारी ने संभाला मोर्चा

भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक  नगरीय विकास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह एवं म.प्र. के हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमेन भाजपा के पूर्व संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी ने बैठक ली। बैठक में मार्गदर्शन देते हुये मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सागर वर्षों से भाजपा अपराजेय है और अपराजेय रहेगी। सागर के भाजपामय होने से भाजपा की जीत तय है। उन्होंने कहा कि सागर के इतिहास में भाजपा सरकार द्वारा जो विकास कार्य कराये जा रहें हैं, वह आज तक किसी पार्टी ने नहीं कराये। भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में पूर्व में रही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने सागर के विकास के लिये एक कील भी नहीं लगायी बल्कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने सागर के विकास कार्याें को रोकने का प्रयास किया। बैठक में चुनाव के प्रबंधन के संबंध में भूपेन्द्र सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया। बैठक को संबोधित करते हुये आशुतोष तिवारी ने कहा कि हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेदारी दी गयी है।

 उस व्यवस्था को जिम्मेदारी के साथ निभाकर चुनाव में भाजपा को विजयश्री दिलाने के लिये जुटकर कार्य करें। चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में पार्टी जिलाध्यक्ष गौरव सीरोठिया, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, सुखदेव मिश्रा, श्याम तिवारी, कमलेश बघेल, जगन्नाथ गुरैया, अनुराग प्यासी, प्रदीप राजौरिया, नवीन भट्ट, राजेश पंडित, अर्पित पांडे, यश अग्रवाल, श्रीकांत जैन, अंशुल सिंह परिहार, प्रासुक जैन, देवेन्द्र कटारे, हेमंत पचौरी, वीरेन्द्र सिंह, राजेश सैनी, निकेश गुप्ता, अंशुल हर्षे, विक्रम केशरवानी, राहुल नामदेव, प्रासुक जैन सहित अपेक्षित श्रेणी के पार्टी पदाधिकारी भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति बैठक में उपस्थित रहे। 

केन्द्र और राज्य के सहयोग से चल रहे विकास के सारे काम:- संगीता तिवारी

पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा है कि सागर में विकास के काम चौतरफा चल रहे हैं। क्योंकि देश और मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं। सागर नगर निगम में भी भाजपा का बहुमत रहेगा तो ट्रिपल इंजन से विकास की सुनिश्चित गारंटी होगी। यह बात उन्होंने जनसंपर्क के दौरान कही। 
 भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने आज लाजपतपुरा, तुलसीनगर, भगवानगंज एवं परकोटा वार्ड के मतदाताओं से विजयी होने का आशीर्वाद लिया। मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी का जगह-जगह पुष्पमाला पहनाकर आत्मीयता से स्वागत कर भाजपा को अपना जनसमर्थन देने की बात कही। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधायें पानी, बिजली, सड़क, स्वच्छ, सुन्दर, प्राकृतिक वातावरण दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। सागर में चल रहे विकास कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कराकर लोगों को बेहतरीन सुविधायें मिलें। इसके लिये प्राथमिकता के साथ काम करूँगी। 
सुनहरे भविष्य के लिये भाजपा को चुनें:- शैलेन्द्र जैन

जनसंपर्क के दौरान चर्चा करते हुये सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा है कि मध्यप्रदेश में पूर्व में रही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने सागर के विकास को रोकने का प्रयास कर भ्रष्टाचार के सभी मानक तोड़कर जनता को आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक रूप से प्रताड़ित करने का कार्य किया। वहीं दूसरी ओर विकास कार्यों की सौगात देकर सागर को स्वच्छ, सुन्दर और पूर्ण विकसित बनाने की दिशा में ले जाने का कार्य भाजपा द्वारा किया जा रहा है। सागर के विकास को सही दिशा मिले और सागर महानगर का आकार ले, इसके लिये सभी मतदाता भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी को विजयी बनाने के लिये अपना आशीर्वाद प्रदान करें। उन्होंने कहा सागर विधायक होने के नाते सागर के विकास की जिम्मेदारी मेरी है। सागर के संपूर्ण विकास के लिये मैं वचनबद्ध हूँ। 

भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी के जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं में उत्साह की लहर देखने को मिल रही है। लोगों ने नरेन्द्र मोदी, शिवराज सिंह चौहान के साथ ही भाजपा की विकास पूर्ण नीतियों को स्वीकार कर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का मन बना लिया है। जिसके चलते भाजपा महापौर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी को जनसंपर्क के दौरान आम मतदाताओं का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान वार्डों से भाजपा पार्षद प्रत्याशी वृंदावन अहिरवार, अनीता रामू ठेकेदार, नईम खान, शैलेन्द्र ठाकुर, श्याम सुंदर मिश्रा, आलोक अग्रवाल, सतेन्द्र सिंह होरा, अजमेरी राईन, राजेश केशरवानी, जावेद खान, अवधेश तिवारी, श्यामजी दुबे उपस्थित रहे।

महापौर भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी का आज 29 जून का जनसंपर्क


भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी आज 29 जून को सुबह 9 बजे से मोहननगर वार्ड एवं विवेकानंद वार्ड के मतदाताओं से जनसंपर्क करेगी। भाजपा के समस्त कार्यकर्ता सुबह 9 बजे कालेखां ब्रांच के पास पार्षद कार्यालय के यहां पर एकत्रित होगें। चुनाव मीडिया प्रभारी प्रदीप राजौरिया ने बताया कि इसी प्रकार इसी दिन दोपहर 3 बजे से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी मोतीनगर वार्ड एवं भगतसिंह वार्ड के मतदाताओं से जनसंपर्क कर विजय श्री का आशीर्वाद प्राप्त करेगी। मोतीनगर वार्ड के लिये समस्त कार्यकर्ता दोपहर 3 बजे विजय टाकीज चौराहे पर एवं भगतसिंह वार्ड के लिये समस्त कार्यकर्ता जनसंपर्क के लिये शाम 5 मोतीनगर चौराह स्थित ऑडोटोरियम के पास एकत्रित होगें। 

 तिलकगंज वार्ड में पार्षद प्रत्याशी शैलेष केशरवानी का जनसम्पर्क जारी

 महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री लता बानखेड़े के नेतृत्व में  महिला  मोर्चा की अध्यक्ष संध्या भार्गव के साथ तिलकगंज वार्ड से भाजपा प्रत्याशी शैलेष केशरवानी के समर्थन में जनसम्पर्क करते हुए वार्ड के मतदाताओं से कहा आप किसी के झांसे में न आये विकास केवल भारतीय जनता पार्टी कर सकती है देश और प्रदेश में हमारी सरकार है हमारे जिले से तीन तीन मंत्री है जिनका लाभ हमें मिलेगा सागर महानगर की श्रेणी में आएगा तिलकगंज वार्ड में सांसद और विधायक निधि से इस वार्ड में अतिरिक्त विकास कराने का मै आपको विश्वास दिलाती हूँ।

भाजपा प्रत्याशी शैलेश केशरवानी ने कहा  कि जिस घर  में भी हम पहुंच रहे हैं। हमे जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है।  हम बिना भेदभाव के लोगों की मदद करेंगे। और वार्ड का विकाश करने में कोई भी कमी नहीं रहने देंगे।  उन्होंने वार्ड के मतदाताओं से भाजपा के पार्षद महापौर प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील  की।
जनसम्पर्क कार्यक्रम में विनीता केसरवानी प्रदेश अध्यक्ष गीता केसरवानी ,नीलू केसरवानी सुनीता रैकवार सहारे माया साहू रेखा चौरसिया पार्वती पटेल पूनम मेवाती कमलेश चौरसिया पिंकी यादव राखी नामदेव, लक्ष्मी गुप्ता, ज्योति रैकवार  सहित अन्य महिलाये उपस्थित रही।




                           
                                             
Share:

Archive