बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर में स्वच्छता अभियान की हुई शुरुआत★ महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने शुरू किया स्वच्छता अभियान, लगाई झाड़ू

सागर में स्वच्छता अभियान की हुई शुरुआत

★ महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने  शुरू किया स्वच्छता अभियान, लगाई झाड़ू

सागर। महापौर प्रतिनिधि  सुशील तिवारी  ने रविवार को सागर नगर के तुलसीनगर वार्ड में स्वच्छता अभियान की शुरुवात की। इस दौरान श्री सुशील तिवारी  ने बताया कि स्वास्थ्य व समृद्धि के लिये स्वच्छता बेहद आवश्यक है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, मध्यप्रदेश के  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह  ने इस दिशा में देश और प्रदेश को गंदगी मुक्त बनाने का लगातार कार्य किया है। इन्हीं सबका परिणाम है कि देश के सबसे स्वच्छ शहरों में प्रथम और द्वितीय स्थान रखने वाले शहर इंदौर, भोपाल मध्यप्रदेश के ही होते हैं। 


श्री सुशील तिवारी जी ने कहा कि अगले तीन वर्षों में सागर शहर में कचरे के ढेर देखने को नही मिलेंगे। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। शहर की गंदगी सबसे बड़ी समस्या है जिसे हमने चुनौती के रूप में लिया है। श्री तिवारी ने कहा कि तुलसीनगर वार्ड से सफाई अभियान चालू कर हमने इस चुनौती को पार करने की दिशा में कदम बढ़ाएं हैं जो रुकेंगे नहीं।


 आगामी समय में सागर को स्वच्छता की दिशा में प्रथम स्थान पर लाना ही हमारा दृढ़ संकल्प है। श्री सुशील तिवारी जी ने बताया तुलसीनगर वार्ड एवं गुरु गोविंद सिंह वार्ड के सफाई कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों से उनकी परेशानियों को लेकर बात हुई जिसका निराकरण करने हेतु तुरंत ही निगम के संबंधित निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।  

इस दौरान श्री भूपेंद्र अहिरवार,श्री कनई पटेल , श्री कल्लू अहिरवार, श्री धरम ठेकेदार,श्री धर्मेन्द्र अहिरवार,श्री देवेन्द्र पटेल सहित निगम के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Share:

जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन सागर में★अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा की बैठक में हुआ निर्णय

जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन सागर में

★अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा की बैठक में हुआ निर्णय

सागर 31 जुलाई. आखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा की बैठक में निर्णय लिया गया आगामी जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन अक्टूबर माह में सागर में किया जावेगा. जिसकी तैयारियों के लिए पांच सदस्यीय संयोजक मंडल का गठन भी कर दिया गया है.
  आज रविवार को वर्णी वाचनालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जैन घड़ी ने बैठक में आए सुझावों के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन शरद  पूर्णिमा 8 और 9 अक्टूबर 2022 को सागर में किया जावे. जिसकी तैयारियों को लेकर फिलहाल पांच सदस्यीय संयोजक मंडल में महेंद्र जैन बहरोल, सुरेंद्र खुर्देलीय, राकेश जैन चच्चा जी, चके्रश शास्त्री और डीके जैन को रखा गया है. महासभा द्वारा विवाह योग्य गोलापूर्व जैन युवक-युवती की सचित्र जानकारी पर केंद्रित संस्कार पत्रिका प्रकाशन भी कराया जायेगा. साथ ही महासभा की राष्ट्रीय अधिवेशन और चेतना सम्मान की दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान होगा. बैठक में सामाजिक जनगणना की प्रगति पर राजेश जैन इंदौर और उनकी टीम द्वारा प्रकाश डाला गया. बैठक में महासभा के ऋषभ चंदेरिया कोतमा, चौधरी सुभाष जैन, डॉ शचींद्र मोदी तेंदूखेड़ा और महेंद्र कुमार जैन बड़ागांव मंचासीन रहे. बैठक का संचालन डॉ अरविंद जैन प्राचार्य ने किया. बैठक में अभय जैन छिंदवाड़ा, सनत जैन बंडा, मनीष जैन गढ़ाकोटा, पारस जैन दमोह, ऋषभ जैन शाहगढ़, मनीष जैन बंडा, रविंद्र जैन, राकेश जैन, सुबोध जैन, अमित चौधरी, श्रेणिक जैन, चके्रश जैन, प्रेमचंद जैन बरेठी, अशोक पिड़रूआ, अशोक फुसकेले, बसंत जैन, परमेष्टी जैन, महेंद्र जैन सहित बड़ी संख्या में महासभा से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे.
Share:

8 अगस्त को सागर होगा भगवामय ★ तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा की बैठक संपन्न

8 अगस्त को सागर होगा भगवामय 

★ तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा की बैठक संपन्न

सागर । तुलसी फाउंडेशन की कावड़ यात्रा इस वर्ष वरिष्ठ समाजसेवी स्व. श्री देवी प्रसाद दुबे की स्मृति में निकाली जा रही है l श्रवण मास में वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय देवी प्रसाद दुबे की स्मृति में तुलसी फाउंडेशन सागर के तत्वाधान में 8 अगस्त को कावड़ यात्रा की भव्य शोभायात्रा को प्रभावी बनाने के लिए आज बड़ा बाजार स्थित जैन धर्मशाला में तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के पदाधिकारियों एवं धर्म प्रेमी बंधुओं की बैठक संपन्न हुई l बैठक में कावड़ यात्रा को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए कमेटी का विस्तार कर शोभा यात्रा प्रभारी श्री संजय सोनी मुखिया एवं सह प्रभारी भारत नेमा, हिमांशु कटारे, डॉ उमेश शराफ, अर्पित पांडे, शालीन सिंह, विक्रम सोनी को बनाया गया है l इसी प्रकार सुरक्षा समिति का प्रभारी एडवोकेट गिरीश कांत तिवारी एवं सह प्रभारी प्रदीप तिवारी, उमाशंकर विनोदिया, यशवंत करोसिया, शुभम घोषी को बनाया गया है l शेष पूर्व में गठित कमेटी के पदाधिकारी यथावत रहेंगे l बैठक मैं विचार रखते हुए कावड़ यात्रा के संयोजक श्री हरिराम सिंह ठाकुर ने कहा कि भोलेनाथ को नर्मदा जल अर्पित करना बड़ा पुण्य का काम है इस कावड़ यात्रा में समस्त धर्म प्रेमी बंधु बढ़-चढ़कर शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें l तुलसी फाउंडेशन यात्रा के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया ने बैठक में कावड़ यात्रा के संबंध में रूप रेखा रखकर कार्यक्रम को प्रभावी रूप से सफल बनाने की दृष्टि से कार्य योजना से सभी को अवगत कराया उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को नर्मदा जल के साथ कावड़ यात्री सागर में प्रवेश करेंगे, सभी धर्म प्रेमी बंधु नर्मदा जल से शिवजी का अभिषेक कर धर्म लाभ अर्जित करें l
कावड़ यात्रा के सह संयोजक श्री शिव शंकर मिश्रा ने कहा कि 8 अगस्त को कावड़ यात्री पैदल चलकर सागर आएंगे नर्मदा जी के जल से शिवजी का अभिषेक करने का विशेष महत्व है समस्त धर्म प्रेमी बंधु कावड़ यात्रा की भव्य शोभायात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें l कावड़ यात्रा के सह संयोजक अनिल तिवारी ने कहा कि तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के सागर में 8 अगस्त को आगमन पर बस स्टैंड के पास वृंदावन बाघ मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी l श्री तिवारी ने शोभायात्रा में समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से  8 अगस्त को शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की l वरिष्ठ समाजसेवी एवं कावड़ यात्रा के सह संयोजक श्री राम अवतार पांडे ने कहा कि 8 अगस्त को कावड़ यात्रियों का जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा उन्होंने कहा कि 8 अगस्त को सागर भगवामय एवं भोले माय होगा l कावड़ यात्रा के सह संयोजक श्री मुन्ना चौबे ने कहा कि श्रवण मास में नर्मदा जल से शिवजी का अभिषेक करना बड़ा पुण्य का कार्य है 8 अगस्त को आयोजित भव्य शोभायात्रा में समस्त धर्म प्रेमी बंधु शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित करें l कावड़ यात्रा के संयोजक श्री पप्पू तिवारी ने हिंदू समाज से आह्वान करते हुए 8 अगस्त को कावड़ की भव्य शोभायात्रा में शामिल होकर हिंदू एकता का परिचय देकर शिव जी के इस पुनीत कार्य में पुण्य लाभ अर्जित करें l बैठक में वीरेंद्र पाठक, सिंटू कटारे, ब्रज मोहन पाठक, अनिल दुबे, डॉ उमेश सराफ, ब्रज मोहन पाठक, संजू मुखिया, विक्रम सोनी, श्रीकांत सेन, भरत नेमा, उमाशंकर विनोदिया, दिलीप रैकवार, सत्येंद्र शराफ, सोमेश जडिया, विकास ठाकुर, रमेश यादव आदि ने 8 अगस्त को आयोजित कावड़ यात्रा की भव्य शोभायात्रा को प्रभावी रूप से सफल बनाने के संबंध में भी विचार व्यक्त किये l बैठक का संचालन कावड़ यात्रा के सह संयोजक श्री अनिल दुबे ने एवं आभार श्रीकांत सेन ने व्यक्त किया l 

ये रहे मौजूद

बैठक में प्रमुख रूप से दिलीप रैकवार, बृज मोहन पाठक, जुगल किशोर पचौरी, शालीन सिंह, राजेश मिश्रा, मुकेश नायक, नीरज पांडे, हिमांशु कटारे, रवि सिंह ठाकुर, जय सोनी, डोलू साहू, दीपक भंडारी, राम आठिया, राजेश सोनी, रत्नेश जडिया, कार्तिक साहू, राम कृष्ण गर्ग, सनी शुक्ला, मुकेश नायक, अंकित दीक्षित, सोनू दुबे, वीरेंद्र सुहाने, रविंद्र अवस्थी, रमेश दुबे, पहलाद प्यासी, सुरेंद्र रिछारिया अनिल सैनी पुष्पेंद्र यादव सुमंत ठाकुर विनीत घोसी विक्की घोसी सुनील विश्वकर्मा अनिल विश्वकर्मा ज्योतिश सोनीसहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु बैठक में उपस्थित रहे l
Share:

पीड़ित को न्याय दिलाने में होती है अभियोजन की महत्वपूर्ण भूमिका : सांसद

पीड़ित को न्याय दिलाने में होती है अभियोजन की महत्वपूर्ण भूमिका : सांसद


सागर। आजादी का अमृत महोत्सव और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत जिला लोक अभियोजन अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 31 जुलाई 2022 को दीपाली होटल सागर में आयोजित की गई।

अभियोजन के मीडिया प्रभारी सौरभ डीम्हा एडीपीओ ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत लोक अभियोजन संचालनालय मध्यप्रदेश के निर्देशन में जिला लोक अभियोजन अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 31 जुलाई 2022 को दीपाली होटल सागर में आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री राजबहादुर सिंह जी उपस्थित रहे। माननीय सांसद जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि पीड़ितों को न्याय दिलाने में अभियोजन की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है, आज के समय में अपराध के तरीके बदलते जा रहे हैं जैसे साइबर अपराध। बदलते अपराधों से पीड़ितों को न्याय दिलाना अभियोजन अधिकारियों का बड़ा दायित्व है।
कार्यशाला में द्वितीय सत्र में मोटिवेशनल स्पीकर अंकित बोहरे ने व्यक्ति की सॉफ्ट स्किल और हार्ड स्किल के बारे में समझाते हुए बताया कि कैसे हम शासकीय कार्य के निर्वहन में अपनी स्किल्स से लक्ष्यों की प्राप्ति कर सकते हैं एवं अमित जैन एडीपीओ ने इंटीग्रेटेड क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के महत्व के बारे में बताया कि इस पोर्टल पर पुलिस अभियोजन और न्यायालय से संबंधित जानकारी अपलोड रहती है जिससे एक ही प्लेटफार्म पर अपराध से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कार्यशाला के अंतिम सत्र में समस्त प्रतिभागी को प्रमाण पत्र दिया गया।

Share:

नगरनिगम सागर के महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह और निगम अध्यक्ष का चुनाव होगा अब 6 अगस्त को★ निगम अध्यक्ष के दावेदारो में बढ़ी बेचैनी , जोड़तोड़ में लगे पार्षद

नगरनिगम सागर के महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह और निगम अध्यक्ष का चुनाव होगा अब 6 अगस्त को

★ निगम अध्यक्ष के दावेदारो में बढ़ी बेचैनी , जोड़तोड़ में लगे पार्षद


@विनोद आर्य
--------------------
9424437885

सागर। नगरनिगम सागर के महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह और निगम अध्यक्ष का चुनाव अब 6 अगस्त को होगा। पहले 5 अगस्त की अधिसूचना जारी हुई थी।। कलेक्टर और निगम के पीठासीन अधिकारी दीपक आर्य ने इस आशय की नई सूचना जारी कर दी है। नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संगीता तिवारी और 48 पार्षद इस दिन शपथ लेंगे। इसी दिन निगम अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा। इसका समय निर्धारण भी कर दिया गया है। दूसरी तरफ जैसे जैसे निगम अध्यक्ष और अपील समिति के चयन की तारीख नजदीक आती जा रही है। दावेदारों की धड़कने तेज होती जा रही है।दावेदारों ने मंत्रियों और विधायक को साधने उनके दरबार मे हाजिरी  बढा दी है। 



कलेक्टर के आदेश के अनुसार नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 18 (1) के अंतर्गत नगर पालिक निगम सागर के नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का प्रथम सम्मिलन 6 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक स्थान पद्माकर सभागार (आडिटोरियम) मोतीनगर चौराहे के पास सागर पर शपथ ग्रहण समारोह एवं दोपहर 12:30 बजे से न्यू कलेक्ट्रेट सागर के सभाकक्ष में स्पीकर (अध्यक्ष) एवं चार अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु सम्मिलन आहूत किया गया है। प्रथम सम्मिलन में अध्यक्ष (स्पीकर ) एवं अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन निर्वाचित पार्षदों में से किया जावेगा  कलेक्टर ने सभी से प्रथम सम्मेलन  में सम्मिलित होने हेतु नियत दिनांक, समय एवं स्थान पर जिला निर्वाचन अधिकारी जिला सागर द्वारा प्रदत्त  निर्वाचित होने के प्रमाण-पत्र सहितअनिवार्य रूप से उपस्थित होने की सूचना जारी की है। 


नगरनिगम अध्यक्ष पद के लिए दावेदार आये सामने

नगरनिगम सागर में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद अब निगम अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा में खींचतान शुरू हो गई है।  नगरनिगम सागर में  48 वार्ड पाषदो में से भाजपा के 40 पार्षद जीते है। चूंकि महापौर पद महिला होने के नाते निगम अध्यक्ष के पद पर पुरुष बनाये जाने की उम्मीद है। निगम में 50 फीसदी आरक्षण के चलते 24 महिला पार्षद के साथ ही दो अनारक्षित वार्डो से महिला जीतकर आई है। कुल 27 महिला पार्षद है। 
भाजपा में निगम अध्यक्ष बनने वालो कि लम्बी कतार है। तीनो मंत्रियों  गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह गोविंद राजपूत और विधायक शेलेन्द्र जैन और जिलाअध्यक्ष गौरव सीरोठिया के दरबार मे हाजरी लगने लगी है। सभी का एक ही राग है किसी तरह मेंडेट मिल जाय। दावेदार वरिष्ठता, जातीय गणित से लेकर निगम के अनुभवी होने को अपना आधार बनाये है। उधर भाजपा के लिए निगम अध्यक्ष का चयन करना भी एक चुनोती बनी है।


मौजूदा पार्षदों में सबसे वरिष्ठ विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल, वृंदावन अहिरवार, शेलेन्द्र ठाकुर, शैलेश केशरवानी, धर्मेंद्र खटीक, हेमंत यादव आदि चहेरे सामने आए है।उधर महापोर पद पर सामान्य तबके का होने से अन्य वर्ग से अध्यक्ष बनने की चर्चाएं है। इसके साथ ही महिला वर्ग से भी अध्यक्ष बनने की चर्चाएं है । इसके अलावा भाजपा नए नाम भी लाकर  चोंका सकती है। नगरनिगम चुनाव में सर्वाधिक वोट से जीते  बाघराज वार्ड  के भाजपा पार्षद राजकुमार पटेल का भी नाम है 


विनोद तिवारी

पूर्व अध्यक्ष और छह दफा पार्षदी का चुनाव लड़ चुके विनोद तिवारी सबसे अनुभवी है। दो बार अध्यक्ष रह चुके विनोद तिवारी भगतसिंह वार्ड से एक हजार वोट के अंतर से चुनाव जीते है। वरिष्ठता के आधार पर मैदान में है। सामान्य तबके का सबसे बड़ा और अनुभवी चेहरा विनोद तिवारी  है।

सागर नगर निगम के महापौर पद पर भाजपा की श्रीमती संगीता तिवारी विजयी★ 48 वार्डों में से भाजपा के 40, कांग्रेस के 7 तथा एक निर्दलीय पार्षद निर्वाचित★ मंत्री भूपेंद्र सिंह का प्रबंधन देखने मिला सागरवासियो को★विधायक शैलेन्द्र जैन के इर्दगिर्द भी घूमा चुनाव★ जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया के कार्यकाल में जुड़ी उपलब्धि

शैलेश केशरवानी

भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी को संगठन का अनुभव है लेकिन पहली दफा नगर निगम में पहुच रहे है।  तिलकगंज वार्ड से चुनाव जीते शैलेश केशरवानी मेयर के प्रबंधन में भी एक्टिव रहे।


अनूप उर्मिल

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और दो दफा के पार्षद अनूप उर्मिल पिछड़ा वर्ग से आते है। कृष्ण गंज वार्ड से चुनाव जीते अनूप उर्मिल की पत्नी भी पार्षद रह चुकी है। खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोकलपुर के समर्थक अनूप है। उनकी प्रबल दावेदारी सामने आई है। 

शेलेन्द्र ठाकुर

भाजपा में लंबे समय तक मीडिया प्रमुख का दायित्व सम्भालने वाले शेलेन्द्र ठाकुर के पास लम्बा राजनीतिक अनुभव है। सागर विवि के छात्रसंघ अध्यक्ष के अलावा  जनपद सदस्य भी रह चुके है। पहली दफा परकोटा वार्ड से चुनाव जीते शेलेन्द्र ठाकुर  नगरनिगम में एल्डरमेन रह चुके है इसलिए उनको निगम की कार्यप्रणाली का अनुभव है। 



दलित तबके से दो चेहरे  वृंदावन अहिरवार और धर्मेंद्र खटीक


महापौर संगीता तिवारी के सामान्य तबके का होने के कारण पार्टी ओबीसी चेहरे के अलावा दलित वर्ग पर भी दांव लगा सकती है। इस वर्ग से जिला महामंत्री और सुभाषनगर वार्ड से जीते वृंदावन अहिरवार का नाम तेजी से उछला। वृंदावन दूसरी दफा पार्षद  बने है। उनकी पत्नी माला अहिरवार भी पार्षद रही है। इसी तरह संतकबीर वार्ड से चुनाव जीते धर्मेंद्र खटीक गुड्डा भी प्रबल दावेदारी कर रँगे है। दूसरी दफा जीते धर्मेंद्र खटीक की पत्नी भी पार्षद रही है। धर्मेन्द्र भाजपा में कई पदों पर रहकर काम करते आये है। 



महिला अध्यक्ष बनने की भी चर्चाएं


महिला महापौर है तो महिला ही नगर निगम में अध्यक्ष बने । पूरे प्रदेश में इसका सन्देश जाएगा।  इस तर्क पर कुछ महिला पार्षद दावेदारी जता रही है। इनमे दूसरी दफा चुनाव जीती महिला पाषदो में  श्रीमती सविता जिनेश साहू , मेघा दुबे और याकृति जड़िया तो है ही। वही पहली दफा जीती  व नगरनिगम के अनुभवी पार्षद रहे नरेश यादव की पत्नी रेखा यादवने भी दावेदारी जताई है।दयानन्द वार्ड से जीती सविता साहू दस साल महिला मोर्चा की अध्यक्ष रह चुकी है। वही चंदशेखर वार्ड से चुनाव जीती मेघा दुबे  भी संगठन में पदाधिकारी है। उधर सबसे कम उम्र की जीती महिला पार्षद आयूषी चौरसिया भी दावेदारी जता रही है। 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम



Share:

रायसेन नगरपालिका के अध्यक्ष /उपाध्यक्ष पद की हुई रायसुमारी, पर्यवेक्षक अनुराग प्यासी की मौजूदगी में

रायसेन नगरपालिका के अध्यक्ष /उपाध्यक्ष पद की हुई रायसुमारी, पर्यवेक्षक अनुराग प्यासी की मौजूदगी में


रायसेन। भारतीय जनता पार्टी जिला रायसेन मै रायसेन नगरपालिका के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष हेतु पर्यवेक्षक के रूप भाजपा नेता व बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी  की उपस्थिति में सभी वरिष्ठ नेताओ एवं पार्षदो से बातचीत कर रायशुमारी हुई।


इसमें  प्रमुख रुप से पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयप्रकाश किरार , स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय बिधायक प्रभुराम चौधरी  बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉक्टर राहुल जैन विदिशा सहित प्रमुख पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
Share:

शहर कांग्रेस सेवादल का झंडावादन कार्यक्रम अंबडेकर मूर्ति पर हुआ संपन्न

शहर कांग्रेस सेवादल का झंडावादन कार्यक्रम अंबडेकर मूर्ति पर हुआ संपन्न


सागर। सेवादल के केन्द्रीय नेतृत्व की मंशानुरूप हर माह के अंतिम रविवार को शहर के विभिन्न स्थानो पर झंडारोहण और झंडावादन का कार्यक्रम शहर सेवादल आयोजित करता आ रहा है। इसी श्रृंखला मे जुलाई माह के इस अंतिम रविवार को अंबेडकर प्रतिमा,भगवानगंज वार्ड में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जो कि कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर निधि जैन के डां.बी. आर.अंबेडकर को स्मरण करते हुये कहा कि इस पवित्र और पावन स्थल ऐसे पवित्र कार्यक्रम के लिये ही है,संविधान के निर्माता की छत्रछाया में हम संकल्पित होकर जाये कि वर्गभेद,जातिभेद,धर्मभेद, ऊंच-नीच का भेद ना करके सबको समानता का अधिकार देने और दिलाने के लिये तत्पर रहेगे।
सेवादल परिवार के अनुशासन की प्रसंशा उन्होने पं.नेहरू और सेवादल के छोटे से कार्यकर्ता कृपाशंकर शर्मा का उदाहरण देते हुये किया।उन्होने अंत मे ईडी के दुरूपयोग पर मोदी सरकार पर भी तीखा प्रहार किया।


कार्यक्रम के आयोजक जिला शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और कार्यक्रम के संचालन द्वारका चौधरी ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सेवादल के प्रदेश महामंत्री विजय साहू और प्रदेश सचिव राजाराम सरवैंया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नीरज मुखारया,राजकुमार कोरी,जितेंद्र सिंह चावला, महेश जाटव,मेहजबीन अली,सुरेखा राय,कविता साहू,राकेश राय,शैलेन्द्र तोमर,सुरेंद्र चौबे,प्रदीप गुप्ता,जितेंद्र रोहण,लीलाधर सूर्यवंशी,अवधेश तोमर,बृजेन्द्र नगरिया,वसीम खान,गोपाल तिवारी,राजेश उपाध्याय,दीनदयाल तिवारी,हरिश्चंद्र सोनवार,कल्लू पटेल,नितिन पचौरी,आनंद हैला,लल्ला यादव,अंकुर यादव,राहुल जाटव,हेमराज,अनिल अहिरवार,भैयालाल अहिरवार,अनिल जाटव,रोहित जाटव,राशिद खान,साजिद राईन,देवेंद्र वाल्मीकि,हेमराज वसंल,मजहर हाशमी,कमलेश मछंदर,नाथूराम चौधरी,निखिल जैन,सुनील ठाकुर,वीरू चौधरी आदि उपस्थित रहे।


Share:

साप्ताहिक राशिफल : 1 अगस्त से 8 अगस्त तक★ जाने आने वाले समय मे किन ग्रहों की बदलेगी चाल★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 1 अगस्त से 8 अगस्त तक

★ जाने आने वाले समय मे किन ग्रहों की बदलेगी चाल

★ पण्डित अनिल पांडेय




जय श्री राम
भाग्य की गति कोई नहीं जानता है । जब तक भाग्य आपका अच्छा है तब तक आप राजा हैं । भाग्य के खराब होते ही आप करोड़पति से रोडपति हो जाते हैं  । एक कवि ने कहा है :-
"भाग्य की गति रूग्ण होती, काल से कालान्तर।
कौन  जाने  कब  कहाँ, ले  जाए  वो  देशान्तर।"
आपके इस सप्ताह के भाग्य के संबंध में बताने के लिए मैं पंडित अनिल कुमार पाण्डेय आपके सामने प्रस्तुत हूं । आप सभी को मेरा नमस्कार।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में सिंह राशि का रहेगा उसके उपरांत कन्या और तुला से होता हुआ 6 तारीख को 8:32 से दिन में वृश्चिक राशि का हो जाएगा । पूरे सप्ताह सूर्य कर्क राशि में मंगल मेष राशि में , बुध सिंह राशि में , गुरु वक्री होकर मीन राशि में  , शनि वक्री होकर मकर राशि में ,  तथा राहु वक्री होकर मेष राशि में रहेगा । शुक्र प्रारंभ में मिथुन राशि में रहेगा तथा 6 अगस्त को  5:44 रात अंत से कर्क राशि का हो जाएगा। अब हम राशि साप्ताहिक राशिफल के बारे में बातचीत करते हैं।

★ मंत्री भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह और हरवंश राठौर के बीच

मेष राशि
आपका स्वास्थ्य जो थोड़ा खराब चल रहा था इस सप्ताह ठीक रहेगा । बहनों से आपका संबंध उत्तम रहेगा । जनता में आपके प्रसिद्धि बढ़ेगी ।आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा । भाग्य आपका सामान्य है । कार्यालय में कष्ट हो सकता है ।   छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 4 और 5 तारीख किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त है । 2 और 3 तथा छह और 7 तारीख को  आपको कोई भी कार्य पूरी सावधानी से करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने जीवन साथी के उत्तम स्वास्थ्य के लिए काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष राशि
इस सप्ताह आपको न्यायालय के कार्यों में सफलता मिलने के उत्तम योग हैं । भाग्य से आपको कम सहयोग प्राप्त होगा । धन आने का उत्तम योग है । लोगों में आप लोकप्रिय होंगे । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कार्यालय में आपको सफलताएं मिलेंगी । इस सप्ताह आपके लिए 1 तारीख उत्तम फलदायक है। छे और 7 तारीख को आपकी कुंडली के गोचर में नीच भंग राज योग बन रहा है । जिसके कारण अगर आप का विवाह नहीं हुआ है तो उसमें आपको सफलता मिल सकती है । प्रेम संबंधों में दृढ़ता आएगी  । 4 और 5 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  अपने भाग्य को ठीक करने के लिए शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें । यह कार्य आपको हर शनिवार को दिसंबर तक करना है। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


मिथुन राशि
नये संबंध बन सकते हैं । पुराने संबंधों में भी दृढ़ता आएगी । धन प्राप्ति का योग है । परंतु धन प्राप्ति में बाधा भी है । आपका अपने संतान के साथ संबंध में थोड़ी गिरावट आएगी । व्यापार ठीक चलेगा । भाग्य से आपको सफलता भी मिलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 तारीख उत्तम और फलदायक है । 6 और 7 तारीख को आपको कुछ कार्यों में विशेष रूप से सफलता मिल सकती है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राहु की शांति का उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि
आपकी कुंडली के गोचर में इस सप्ताह सूर्य लग्न में विद्यमान है । जिसके कारण आपके प्रभामंडल में वृद्धि होगी । कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । कार्यालय में आपको सम्मान प्राप्त होगा । भाग्य से थोड़ा कम मिलेगा । आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । आपके पिताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 4 और 5 तारीख उत्तम एवं लाभप्रद हैं । 6 और 7 को आपके संतान को सफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपको व्यापार में सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है । न्यायालय के कार्यों में आपको सफलता मिलेगी । धन प्राप्ति हो सकती है । खर्च भी इस सप्ताह कुछ ज्यादा होगा । नए शत्रु बनेंगे । भाई और बहनों से असहयोग प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 1 अगस्त सफलता दायक है । 6 और 7 अगस्त को आप अपने सुख हेतु कोई नई सामग्री खरीद सकते हैं । 6 और 7 अगस्त को आपके सुख में वृद्धि होगी । आपको चाहिए कि अपने भाग्य को अच्छा करने के लिए  इस सप्ताह  राहु की शांति का उपाय करवाएं ।इस सप्ताह आपके लिए सोमवार का दिन उत्तम है।


कन्या राशि
इस सप्ताह आपकी अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा बढ़ेगी । उत्तम धन की प्राप्ति होगी । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । भाइयों से संबंध उत्तम होगा । व्यापारिक मुकदमों में आपको विजय मिल सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 अगस्त फलदायक है । 1 अगस्त को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार को व्रत रखें और रामचंद्र जी या भगवान कृष्ण के मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि
इस सप्ताह आपको कार्यालय में अद्भुत सफलताएं मिलेंगी । धन आने का   योग है । व्यापार में वृद्धि होगी । भाग्य साथ देगा । माताजी को कष्ट हो सकता है । शत्रु आप को पीड़ा पहुंचा सकते हैं । जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 4 और 5 अगस्त उत्तम फल देने वाले हैं । 2 और 3 अगस्त को आपको सावधान रहना चाहिए । 6 और 7 अगस्त को आपके पास धन आने का उत्तम योग है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने कष्टों को दूर करने के लिए गणेश अथर्वशीर्ष का पूरे सप्ताह पाठ स्वयं करें या किसी  विद्वान ब्राम्हण से  करवाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


वृश्चिक राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य से आपको  मदद मिलेंगे । व्यापार में वृद्धि का योग है । संतान को कष्ट हो सकता है । भाई और बहनों से संबंध खराब होंगे । उनका सहयोग इस सप्ताह आपको प्राप्त नहीं होगा । शत्रु परास्त होंगे । जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 1 अगस्त सफलता का दिन है । 6 और 7 अगस्त को आपको व्यक्तिगत सफलताएं मिल सकती हैं । 4 और 5 अगस्त को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपनी संतान  के  लिए राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि
अविवाहित जातकों के विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी । संतान से सहयोग प्राप्त होगा । भाग्य आपका साथ देगा । कार्यालय में सफलता प्राप्त होगी । धन प्राप्त हो सकता है। इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 अगस्त लाभकारी हैं । 6 और 7 अगस्त को आपको सफलताएं मिल सकती हैं, विशेषकर न्यायालय के कार्य में ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मकर राशि
इस सप्ताह आपकी सभी शत्रु आप से परास्त हो सकते हैं । दुर्घटना होने की कोई भी आशंका नहीं है ।  स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । भाई बहनों से संबंध में तनाव आ सकता है । पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । शत्रुओं को आप परास्त कर सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 4 और 5 अगस्त उत्तम हैं । 1 अगस्त को आपको कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक करना चाहिए । 6 और 7 अगस्त को धन आने का योग है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने कष्टों को दूर करने के लिए रुद्राष्टक का पाठ करें एवं रुद्राभिषेक कराएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके संतान को उन्नति प्राप्त हो सकती है । उनको अपने कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । आपका व्यापार अत्यंत उत्तम चलेगा । व्यापार में लाभ प्राप्त होगा । भाइयों से संबंध ठीक रहेगा । न्यायालयीन कार्यों में इस सप्ताह में न फंसे । इस सप्ताह आपके लिए 1 अगस्त हितवर्धक है । 6 और 7 अगस्त को आपको अपने कार्यालय में और शासकीय कार्यों में सफलता मिलेगी । 2 और 3 अगस्त को आपको कुछ कार्यों में असफलता मिल सकती है । अतः आपको 2 और 3 अगस्त को सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  गौ माता को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि
इस सप्ताह आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । गलत और सही दोनों रास्तों से धन आने का योग है । आपके संतान को सफलताएं प्राप्त होगी । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जनता में आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन अगस्त लाभदायक है । 1 अगस्त तथा 4 और 5 अगस्त को आपको  सतर्कता पूर्वक कार्य करना चाहिए । 6 और 7 अगस्त को भाग्य आपका विशेष रूप से साथ दे सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में  शनिवार को  जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । यह कार्य आपको पूरे वर्ष भर करना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन  मंगलवार है ।

साथियों आपको इस बात की जानकारी मिल चुकी होगी  की आसरा ज्योतिष चैनल ने आज से करीब डेढ़ वर्ष पहले महाराष्ट्र के सरकार के 11 जुलाई 2022 को सत्ता परिवर्तन की भविष्यवाणी की थी । आज यह सही साबित हो रही है । आप सभी से अनुरोध है कि आप यूट्यूब पर आसरा ज्योतिष चैनल को सब्सक्राइब करें और इसी तरह के भविष्यफल को प्राप्त करते रहें।

जाने आने वाले समय मे किन ग्रहों का होगा बदलाव, 

प्राचीन वैदिक शास्त्र के अनुसार सूर्य चंद्र मंगल बुध बृहस्पति शुक्र और शनि यह 7 ग्रह माने गए हैं राहु और केतु छाया ग्रह है । बुध ग्रह सूर्य का एक चक्कर  88 दिन में करते हैं । एक राशि में यह सामान्यतया 21 दिन रहते हैं। अगर वे किसी राशि में 21 दिन से ज्यादा रहते हैं तो उनको अतिचारी कहा जाता है। इस बार कन्या राशि में बुध अतिचारी रहेगा ।
बुध एक अत्यंत शांत ग्रह है। यह मिथुन राशि और कन्या राशि का स्वामी होता है । भ्रमण काल के दौरान जब बुध कन्या राशि में आता है उच्च का कहा जाता है  । कन्या राशि 16 से 20 अंश तक यह मूल त्रिकोण में माना जाता है । बुध मिश्रित स्वभाव का ग्रह है। पापी ग्रह  के साथ होने पर यह पापी हो जाता है । इसे हरा रंग का माना जाता है ‌।  
इस वर्ष  लाला रामस्वरूप पंचांग के अनुसार 20 अगस्त के रात के 2:17 से बुध का कन्या राशि में प्रवेश हो रहा है । इसी प्रकार पुष्पांजलि पंचांग के अनुसार 20 अगस्त को ही 2:15 रात से कन्या राशि में बुध का प्रवेश होगा । भुवन विजय पंचांग के अनुसार 21 अगस्त को 53 घटी 58 पल पर बुद्ध कन्या राशि में प्रवेश कर रहे हैं। यहां पर 20 अगस्त की रात का आशय 20 और 21 अगस्त के बीच की  रात्रि से है।
कोई भी राशि जब उच्च की होती है तो उसकी शक्तियों में भारी वृद्धि हो जाती है । इस प्रकार 21 अगस्त  के बाद से बुद्ध की शक्तियों में भारी वृद्धि होगी। लाला रामस्वरूप पंचांग के अनुसार बुध कन्या राशि में दिनांक 21 अगस्त से 1 अक्टूबर 2022 के 5 : 56 रात तक सिंह राशि में रहेंगे ।उसके उपरांत पुनः 2 तारीख को ही 5:11 रात अंत से कन्या में प्रवेश करेंगे  और अंतिम रूप से 26 अक्टूबर को 1:48 दिन से तुला राशि में गोचर करेंगे । इस प्रकार 65 दिन बुध उच्च की होकर कन्या राशि में रहेंगे ।
कन्या राशि में रहने के दौरान बुद्ध 10 सितंबर के 7:18 रात्रि से वक्री हो जाएंगे तथा 2  अक्टूबर को 9:42 रात से मार्गी होंगे । इस प्रकार बुद्ध के उच्च होने का असर  10 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नहीं रहेगा । वक्री होने के कारण बुध का प्रभाव सामान्य प्रभाव के विपरीत होगा। अर्थात अगर सामान्य में बुद्ध बहुत अच्छा कर रहे हैं तो बक्री होकर वे अच्छा नहीं कर पाएंगे।
इस अवधि के दौरान 12 सितंबर को बुध  ग्रह सूर्य के प्रभाव में आने के कारण अस्त हो जाएंगे ।  29 सितंबर को  उदय होंगे । इसके उपरांत 23 अक्टूबर को बुध पुनः अस्त होंगे तथा तुला राशि में जाकर उदय होंगे। अस्त होने की अवधि में बुद्ध का किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं होगा।
इस प्रकार हम कह सकते हैं कि हम जो भी फल राशि बार  बताएंगे वह राशिफल 20 अगस्त से 12 सितंबर तक वही फल प्राप्त होगा । उसके उपरांत 12 सितंबर से 29 सितंबर तक बुध ग्रह का कोई प्रभाव नहीं रहेगा । इस  इस अवधि में बताया गया फल  शुन्य रहेगा।  । इसके उपरांत 2 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक बुध का उच्च प्रभाव रहेगा । इसके अलावा 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक बुद्ध का प्रभाव उल्टा होगा।
18 सितंबर से सूर्य और बुध एक ही राशि में रहकर बुधादित्य योग बनाएंगे । इस योग के कारण राशि के अनुसार सूर्य और बुध जिस भाव में होंगे उसमें वे उत्तम फल देंगे ।
इस अवधि में गुरु और शनि ग्रह पहले से वक्री  चल रहे हैं । राहु और केतु हमेशा वक्री  रहते हैं । बुद्ध के भी वक्री  हो जाने के कारण नौ ग्रहों में से 5 ग्रह वक्री रहेंगे और ये अद्भुत फल देंगे । इसके बारे में हम अलग से चर्चा करेंगे।
आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए बुध उनके छठे भाव में रहेगा ।  बीमारियां समाप्त हो जाएंगी। पराक्रम में वृद्धि होगी । कचहरी के कार्यों में असफलता हो सकती है।

वृष राशि
इस बात की पूरी संभावना है कि 29 सितंबर से 23 अक्टूबर के बीच में आपके संतान को कुछ बहुत ही अच्छा प्राप्त हो ।  अगर आपकी संतान पढ़ रही है तो उसको बहुत अच्छे मार्क्स मिल सकते हैं । अगर नौकरी में है तो प्रमोशन भी हो सकता है। आपको भी धन की प्राप्ति होगी ।

मिथुन राशि
आपके सुख में वृद्धि होगी । माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपका भी स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । व्यापार अच्छा चलेगा।

कर्क राशि
भाइयों से आपके संबंध बहुत उत्तम होंगे आपका भाग्य आपका साथ नहीं देगा।

सिंह राशि
धन आने का उत्तम योग है । दुर्घटनाओं से बचें । 2 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच आपको अच्छा धन लाभ होना चाहिए।

कन्या राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । परंतु आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । आपके अंदर क्रोध की मात्रा बढ़ सकती है। अगर आपकी जीवनसाथी पहले से फेफड़े या गले के रोग से पीड़ित हैं तो यह रोग इस अवधि में बढ़ सकता है।

तुला राशि
कचहरी के कार्य में सफलता मिल सकती है । भाग्य उत्तम होगा । शत्रु बनेंगे।

वृश्चिक राशि
धन आने का उत्तम योग है 1 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच में आपको धन की अच्छी प्राप्ति हो सकती है । संतान को कष्ट हो सकता है।

धनु राशि
अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपके लिए कुछ अच्छा होगा। अगर प्रमोशन ड्यू है तो प्रमोशन हो सकता है । आपको अतिरिक्त कार्यभार मिल सकता है । आपका अपने कार्यालय में अच्छा मान सम्मान होगा । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

मकर राशि
इस अवधि में आपका भाग्य आपका बहुत अच्छा साथ देगा । आपके कई कार्य भाग्य के सहारे हो सकते हैं । शत्रुओं के संख्या में वृद्धि हो सकती है ।

कुंभ राशि
दुर्घटनाओं से आप के बचने की उम्मीद है । आपके संतान के लिए या अवधि अत्यंत उत्तम रहेगी । धन आने में बाधा है परंतु धन आएगा।

मीन राशि
अगर आप का विवाह नहीं हुआ है तो विवाह तय होने के बहुत उत्तम योग हैं । प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी । व्यापार अत्यंत उत्तम चलेगा । आपके सुख में वृद्धि होगी।


जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 8959594400 /7566503333
Share:

Archive