बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

लोकतंत्र खतरे में , भाजपा नेता बढ़ा रहे है हेट स्पीच : कामरेड अजित जैन

लोकतंत्र खतरे में , भाजपा नेता बढ़ा रहे है हेट स्पीच  : कामरेड अजित जैन


तीनबत्ती न्यूज : 24 अप्रैल,2024
सागर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की जनता से माफी मांगना चाहिए वे प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ध्यान रखे बगैर बेहद निम्न स्तर के बयान दे रहे हैं। मुस्लिम मंगलसूत्र और संपत्ति का विभाजन संबंधी बयान के कथन किसी भी दृष्टि से उचित नहीं कहे जा सकते यह बात  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) के राज्य मंडल के सदस्य कॉमरेड अजित जैन ने चर्चा में  कही। मध्यप्रदेश में पार्टी शहडोल, सीधी और खरगोन में चुनाव लड़ रही है। 
उन्होंने कहा कि सूरत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा का प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित होना इस बात का प्रमाण है कि देश का लोकतंत्र खतरे में है। वामदलों ने सबसे पहले संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ अभियान शुरू था। विपक्ष के अधिकांश पार्टियां है मानती है कि वर्तमान तानाशाही पूर्ण व्यवस्था में लोकतंत्र खतरे में है। सूरत में दबाव प्रभाव की राजनीति के चलते भाजपा का प्रत्याशी अकेला बचा था लेकिन व्यवस्था के तहत निर्वाचन अधिकारी को चुनाव परिणाम 4 जून को घोषणा करना चाहिए। लेकिन उन्होंने 22 अप्रैल को ही भाजपा प्रत्याशी को विजयी प्रमाण पत्र जारी कर दिया। जैन ने कहा कि देश का चुनाव आयोग बेहद दबाव में है। पहले हैट स्पीच के मामले में चुनाव आयोग ने अपनी ओर से पहल कर कार्यवाही की है किन्तु वर्तमान में भाजपा के नेता चुनावी सभाओं में देश को विभाजित करने जातीय संघर्ष और उन्माद को बढ़ावा देने वाले बयान दे रहे हैं। लेकिन चुनाव आयोग मौन साधे हुए बैठा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतेश कुमार ने जातिगत सर्वे पिछड़ों का सर्वे कराया और आर्थिक आधार पर सर्वे की बात कही। उस समय भाजपा ने कोई आपत्ति नहीं ली किन्तु अब यदि कांग्रेस नेताओं ने जातीय जनगणना की कही है तो उस पर भाजपा बात नेता बौखला कर निम्न स्तरीय बयान दे रहे हैं।
 जैन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बाद देश के राजनैतिक हालात बदले हुए नजर आ रहे हैं। जिससे भाजपा में बौखलाहट है और भाजपा के नेता इस बौखलाहट में अर्नग्ल बयानबाजी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने पद की तमाम मर्यादा और गरिमा को तार-तार कर दिया है। देश के वातावरण को देखकर अब लगने लगा है कि वास्तव में अगला चुनाव होगा या नहीं। भाजपा के ही दो सांसद सार्वजनिक बयानों में कह चुके हैं कि भाजपा व एनडीए की 400 सीटें आने पर संविधान में बदलाव किया जायेगा। जैन ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सीटें बढ़ना तय है। भाजपा इस समय सत्ता के शीर्ष पर है और अब उसका पतन होना तय हो गया है। देश में बामपंथ की सीटों में इजाफा होगा।





____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

मैरिज गार्डन को कचरा प्रबंधन की राशि जमा नही करने पर नगर निगम ने दिए नोटिस ▪️खाली प्लॉट पर कचरा मिलने पर हुआ जुर्माना

मैरिज गार्डन को कचरा प्रबंधन की राशि जमा नही करने पर नगर निगम ने दिए नोटिस 
▪️खाली प्लॉट पर कचरा मिलने पर हुआ जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज : 23 अप्रैल,2024
सागर :  निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार शहर में स्थित विभिन्न मैरिज गार्डन द्वारा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, कचरा प्रबंधन की राशि जमा न करने पर नोटिस देने की कार्रवाई की गई है नोटिस में लेख किया गया है कि अगर मैरिज गार्डन द्वारा तीन दिवस में कचरा प्रबंधन की राशि जमा नहीं की जाती है तो मैरिज गार्डन के पंजीयन का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा तथा उसे अनाधिकृत घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी । 
राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी ने बताया कि रुद्राक्ष मैरिज गार्डन एवं स्तुति मैरिज गार्डन द्वारा कचरा प्रबंधन की राशि 1 लाख 78 हजार रुपए जमा नहीं कराई गई है ,इसके अलावा लक्ष्मीनारायण वाटिका सहित अन्य मैरिज गार्डन को कचरा प्रबंधन की राशि जमा करने हेतु नोटिस देने की कार्रवाई प्रारंभ की गई है अगर मैरिज गार्डन द्वारा समय सीमा के भीतर कचरा प्रबंधन की राशि जमा नहीं कराई जाती है तो उनके विरुद्ध भी नियम अनुसार उनके पंजीयन का नवीनीकरण न करने तथा अनाधिकृत घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी।
खाली प्लॉट पर कचरा पाए जाने एवं अमानक पॉलिथीन का उपयोग करने पर की जा रही है चालानी कार्रवाई



 नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं निगमायुक्त  राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार नगर निगम की टीम द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता के विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। शहर में स्थित खाली प्लाटों पर कचरा एकत्र होने पर नगर निगम द्वारा प्लाट मालिकों को सूचित किया गया है कि भी अपने-अपने प्लाट की सफाई करा लें इसके बावजूद भी प्लाट मालिकों द्वारा अपने प्लाट की सफाई नहीं की गई है ऐसे  लोगों के विरुद्ध नगर निगम द्वारा नोटिस देने व चालानी कार्रवाई प्रारंभ की गई है मंगलवार को वृंदावन एवं गोपालगंज वार्ड में चार खाली प्लाट मालिकों को नोटिस जारी किए गए इसके अलावा खुले में कचरा फेंकने वाले एवं एवं अमानत पॉल्यूशन का उपयोग करने वाले दुकानदारों पर 3 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।





____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________






Share:

PM Narendra Modi : पीएम नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को सागर सभा : जनप्रतिनिधियो ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

पीएम नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को सागर सभा :  जनप्रतिनिधियो ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण



Pm Narendr Modi In Sagar
Sagar Loksbha Elecation
तीनबत्ती न्यूज : 23 अप्रैल,2024
 सागर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को जबलपुर से हैलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 2.35 बजे सागर के समीप बड़तूमा हैलीपेड आयेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 2.45 बजे से अपरान्ह 3.25 बजे तक बड़तूमा में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद वे अपरान्ह 3.40 बजे बड़तूमा हेलीपेड से हैलीकॉप्टर द्वारा हरदा जिले के अबागांव खुर्द के लिए रवाना हो जायेगें। लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में आयोजित इस सभा स्थल का जनप्रतिनिधियो ने निरीक्षण किया।




कार्यक्रम के पूर्व मंगलवार को केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत,सागर संभाग क्लस्टर प्रभारी डॉ.नरोत्तम मिश्रा,  ग्वालियर कलस्टर प्रभारी ,पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन,प्रदीप लारिया, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी, लोकसभा संयोजक प्रभु दयाल पटेल, सहसंयोजक श्याम तिवारी ,नेवी जैन, सहित पार्टी के वरिष्ट नेताओं व संतोष रोहित सहित पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।



____________




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

गौर विवि के फार्मेसी के प्रो. पाटिल बने अमेरिकन हर्बल फार्माकोपिया के समीक्षा बोर्ड के सदस्य

गौर विवि  के फार्मेसी के प्रो. पाटिल बने अमेरिकन हर्बल फार्माकोपिया के समीक्षा बोर्ड के सदस्य




तीनबत्ती न्यूज : 23 अप्रैल,2024
सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के फार्मेसी विभाग के प्रो. यू.के. पाटिल ने मिसिसिपी विश्वविद्यालय के ऑक्सफोर्ड कॉन्फ्रेंस सेंटर में 15 से 18 अप्रैल तक आयोजित औषधीय और सुगंधित पौधों पर आयोजित 7वें विश्व कांग्रेस (WOCMAP-VII) और वानस्पतिक उत्पादों के विज्ञान पर आधारित 22वें वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (International Conference on the Science of Botanicals 𝗜𝗖𝗦𝗕) में भाग लिया. प्राकृतिक उत्पाद अनुसंधान के लिए ऑक्सफोर्ड स्थित अमेरिकी राष्ट्रीय केंद्र के भ्रमण  के बाद, प्रो. पाटिल ने वैज्ञानिको के साथ प्राकृतिक और फाइटोमेडिसिन के क्षेत्र में संभावित सहयोगात्मक अनुसंधान पर पैनल चर्चा में भी भाग लिया. भविष्य में सागर का फार्मेसी विभाग, अमेरिकी राष्ट्रीय प्राकृतिक उत्पाद अनुसंधान केंद्र के साथ अपनी अनुसंधान गतिविधियाँ आयोजित करेगा. 

अमेरिकन हर्बल फार्माकोपिया के समीक्षा बोर्ड के सदस्य के रूप में शामिल प्रो. यू.के. पाटिल, मोनोग्राफ बनाने में अपने विशेषज्ञ इनपुट प्रदान करेंगे. यह बहुप्रतिक्षित है कि आगामी WOCMAP-IX के मेजबान एशियाई देश होंगे. चूंकि, भारत में स्वदेशी चिकित्सा प्रणाली के अलावा औषधीय वनस्पतियां और जीव भी समृद्ध हैं, आयुर्वेद महत्व, इंडियन आयुष प्रैक्टिसेज अनुप्रयुक्त अनुसंधान परिणाम, जैव विविधता आदि हमारे सकारात्मक और सहायक कारक हैं जो हमें भारत में WOCMAP-IX के लिए इस प्रतिष्ठित होस्टिंग अवसर को प्राप्त करने में मदद करते है. प्रो. पाटिल औषधीय और सुगंधित पौधों के लिए अंतर्राष्ट्रीय परिषद के गवर्निंग ब्यूरो सदस्य के रूप में भी योगदान दे रहे है. कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता और संकाय सदस्यों ने इस उपलब्धि के लिए प्रोफेसर पाटिल को बधाई दी है.





____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

पीएम नरेंद्र मोदी की सभा 24 अप्रैल को सागर में : सभा स्थल तक पहुंचने के लिए चारो तरफ के रूट तय : ट्रेफिक व्यवस्था में बदलाव

पीएम नरेंद्र मोदी की सभा 24 अप्रैल को सागर में : सभा स्थल तक पहुंचने के लिए चारो तरफ के रूट तय : ट्रेफिक व्यवस्था में बदलाव


Sagar Loksbha Elecation

तीनबत्ती न्यूज : 23 अप्रैल,2024
सागर :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) सागर के बढ़तुमा में बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े के पक्ष में 24 अप्रैल को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे । जिला प्रशासन ने पीएम के सागर आगमन पर कार्यक्रम स्थल बडतुमा हेतु मार्ग पार्किंग एवं रूट डायवर्सन व्यवस्था तय की है। कुछ मार्ग प्रतिबंधित किए गए है। 
कार्यक्रम स्थल बडतुमा के पार्किंग स्थल पहुंचने हेतु मार्ग व्यवस्था
1. एनएच -44 फोर लेन लिधौरा फायरिंग रेंज से मुख्य कार्यक्रम स्थल मार्ग आम आवागमन हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
2. मालथौन- बांदरी की ओर से आने वाले चार पहिया / बस वाहनः एनएच-44 फोरलेन होते हुये बण्डा रोड ओव्हर ब्रिज से साईखेडा तिराहा होकर बडतुमा पोल्ट्री फार्म होते हुये मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुचेगें, जहां से मुख्य कार्यक्रम स्थल की दूरी 450 मीटर होगी।

3. बीना-खुरई की ओर से आने वाले चार पहिया / बस वाहनः नई गल्लामण्डी तिराहा से राहतगढ़ ओव्हर ब्रिज, मोतीनगर चौराहा, धर्माश्री, आरटीओं कार्यालय, पथरिया, बम्हौरी तिराहा से एनएच-44 फोरलेन साईखेडा तिराहा से बडतुमा पोल्ट्री फार्म होते हुये मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुंचेगें, जहां से मुख्य कार्यक्रम स्थल की दूरी 450 मीटर होगी ।
4. राहतगढ़ की ओर से आने वाले चार पहिया / बस वाहन मोतीनगर चौराहा, धर्माश्री मार्ग, आरटीओं कार्यालय, बम्हौरी तिराहा से एनएच-44 फोरलेन साईखेडा मोड होकर बडतुमा पोल्ट्री फार्म होते हुये मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुंचेगें, जहां से मुख्य कार्यक्रम स्थल की दूरी 450 मीटर होगी।
5. जैसीनगर की ओर से आने चार पहिया / बस वाहनः आरटीओ तिराहा, बम्हौरी तिराहा, साईखेडा मोड होकर बडतुमा पोल्ट्री फार्म होते हुये मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुंचेगें ।
6. रहली, देवरी, गौरझामर, सुरखी की ओर से आने वाले चार पहिया / बस वाहनः- बम्हौरी तिराहा, साईखेडा मोड से बडतुमा पोल्ट्री फार्म होते हुये मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुंचेगें ।

7. बण्डा, शाहगढ की ओर से आने वाले चार पहिया / बस वाहनः बण्डा ओव्हर ब्रिज से एनएच-44 फोरलेन मार्ग, साईखेडा से बडतुमा पोल्ट्री फार्म होते हुये मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुंचेगें ।
8. सागर शहर से आने वाले वाहनः (A) दो पहिया / चार पहिया वाहन मकरौनिया चौराहा, पीटीएस मोड गैस गोदाम वाले मार्ग से नरवानी रोड पार्किंग स्थल पर अपने वाहनों को पार्क करेगें, जहां से मुख्य कार्यक्रम स्थल की दूरी 450 मीटर है एवं बस वाहन मकरौनिया चौराहा, बडतुमा मोड से पोल्ट्री फार्म होते हुये मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुंचेगें।
(B) दो पहिया / चार पहिया वाहन युनिवर्सिटी रोड से एनएच-44 बम्हौरी तिराहा, साईखेंडा से बडतुमा पोल्ट्री फार्म से होकर मुख्य कार्यक्रम पार्किंग स्थल पहुंचेगें ।
9. सानौधा, गढाकोटा से आने वाले चार पहिया / बस वाहनः गुणा फाटक होते हुये नरवानी रोड पार्किंग स्थल पर अपने वाहनों को पार्क करेगें, जहां से मुख्य कार्यक्रम स्थल की दूरी 450 मीटर है।
नोट- छोटे चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहनों को उनके निर्धारित स्थल में जाने की अनुमति माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के आगमन से एक घण्टा पूर्व तक ही रहेगी ।
डायवर्सन प्लान
1. एनएच -44 फोर लेन लिधौरा फायरिंग रेंज होते हुये मुख्य कार्यक्रम स्थल मार्ग आम आवागमन हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
2. माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के बडतुमा स्थल में कार्यक्रम होने के कारण सिविल लाईन से मकरौनिया चौराहा से बडतुमा रोड से साईखेडा मोड मार्ग पर अधिक वाहनों के दबाव को दृष्टिगत् रखते हुये उक्त मार्ग को आम आवागमन हेतु प्रयोग न कर वैकल्पिक मार्ग का उपयोग किया जावे ।
3. विभिन्न मागों पर लगाये गये डायवर्सन प्वाइंट पर लगें पुलिस अधिकारियों के द्वारा दिनांक- 24/04/2024 को यातायात के सुचारु संचालन हेतु आवश्यकतानुसार दूसरे मार्गों पर डायवर्ट किया जा सकता है।
4. भारी वाहनों का प्रवेश नो-एण्ट्री नियमों के अनुसार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
5. एंबूलेंस, फायरब्रिगेड एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं में लगें वाहनों को प्रवेश प्रतिबंध से छूट रहेगी।

यातायात पुलिस उक्त मागों पर दैनिक आवागमन करने वाले आमजन से यह अनुरोध करती है कि उक्त दिनांक को उपरोक्त मागों पर वाहनों का दबाव अधिक होने से, यातायात अवरोध की स्थिति से बचने हेतु उपरोक्त मागों का उपयोग न कर, व्यवस्था में सहयोग प्रदान करे एवं उक्तानुसार डायवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करे ।





____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

SAGAR : आग लगने से गैस सिलेंडर फटा : मकान की छत उड़ी, दीवार टूटी,एक घायल

SAGAR : आग लगने से गैस सिलेंडर फटा : मकान की छत उड़ी, दीवार टूटी,एक घायल 


तीनबत्ती न्यूज : 23 अप्रैल,2024
सागर : सागर जिले  के जैसीनगर में मंगलवार को चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर फटने से मकान की दीवारें टूट गईं। वहीं दीवार के टुकड़े करीब 200 मीटर दूर जा गिरे। घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
चाय बनाते समय फटा गैस सिलेंडर
जानकारी के अनुसार जैसीनगर के बड़े मुहाल में रहने वाले बब्बू अहिरवार के घर में 11 वर्षीय बेटी खुशी अहिरवार मंगलवार सुबह गैस पर चाय बना रही थी। तभी गैस लीकेज होने से आग भभक उठी। आग देख घर में मौजूद परिवार के सभी सदस्य बाहर आ गए। इसी दौरान गैस सिलेंडर फट गया। घटना में मकान की दीवारें टूट गईं और छत क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। घटना में बब्बू अहिरवार का भाई नरेंद्र घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक
घटना सामने आते ही आसपास के लोगों
की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना परपुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मकान मालिक बब्बू अहिरवार ने बताया कि बेटी खुशी ने चाय बनाने के लिए गैस सिलेंडर चालू किया तो उसमें आग लग गई। 

आग लगी देख घर के सभी सदस्य घर से बाहर आ गए। इसी दौरान गैस सिलेंडर
फट गया। आग लगने से घर में रखी टीवी, पंखा और अन्य गृहस्थी का सामान जला है। वहीं कुछ सामान सिलेंडर फटने से करीब 200 फीट दूर जा गिरा। घर की छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मामले में घटना के कारणों की जांच कर रही है।






____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

Archive