तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

गुजराती ब्राह्मण परिवारों के संगठन के स्वर्ण जयंती वर्ष पर सम्मान समारोह

गुजराती ब्राह्मण परिवारों के संगठन के स्वर्ण जयंती वर्ष पर सम्मान समारोह

दमोह,9 अक्टूबर। बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज के लिए यह शरद पूर्णिमा विशेष रही । स्थानीय असाटी वार्ड स्थित, गुजराती खेड़ावाल भवन में इस शरद पूर्णिमा को अनेक धार्मिक और सामजिक आयोजन इस अवसर पर हुए । हवन पूजन और परंपरागत गरबे  भक्तिभाव और उत्साह पूर्वक आयोजित हुए   ।
महाराजा छत्रसाल के शासन काल में गुजरात से मध्यप्रान्त में आकर बसे इन गुजराती ब्राह्मण परिवारों के सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भी विशेष रुप से आयोजित हुआ ।

इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से पधारे समाज सेवकों और  वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया । इनके अलावा मध्यप्रदेश संगठन के वर्तमान प्रदेश पदाधिकारी भी सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मानित हुए । सम्मानित सदस्यों में  स्थापना वर्ष 1972 में सामाजिक संगठन के  सर्व श्री नारायण शंकर पंड्या,दमोह, छगन लाल दवे,छिंदवाड़ा, अनिल कुमार धगट, एडवोकेट, दमोह, दिनेश मेहता,नोएडा, श्री मेहता,जबलपुर  शामिल रहे । 

वहीं  वर्तमान प्रदेश सामाजिक  संगठन में से उपस्थित वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार धगट, सचिव अविनाश दवे  , जबलपुर, उपाध्यक्ष द्वय श्री गोपाल मेहता,जबलपुर राजेन्द्र दवे, बिलासपुर,  सह सचिव डॉ. नवनीत धगट, सागर का शॉल, श्रीफल, और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया । 
दमोह स्थानीय संगठन की अध्यक्ष श्रीमती अंजना धगट, ने स्थापना वर्ष से वर्तमान तक की सामाजिक गतिविधियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । सामाजिक क्रियाकलापों में समाजजनों के उल्लेखनीय योगदान की चर्चा की ।

 उपस्थित वक्ताओं ने दमोह में मध्य प्रदेश की स्थापना के बाद से प्रारंभ हुए सामाजिक संगठन के विगत से वर्तमान तक की प्रगति और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए, आगामी योजनाओं और सुझावों पर ध्यान आकर्षित किया । महानगरों में सामाजिक संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया । दिवंगत समाज सेवकों को श्रद्धांजली व्यक्त करने दो मिनिट का मौन रखा गया ।

कार्यक्रम संचालन दमोह संगठन सचिव सौरभ सेलट ने किया और प्रवीण पंड्या ने सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया ।  दमोह सामाजिक संगठन के सर्व श्री आलोक ठाकर,विवेक जोशी,राजेश दवे, श्रीमती रोली सेलट की  सम्मिलन आयोजन में प्रमुख भूमिका रही ।

 
Share:

इंदौर, हरदा, डिंडौरी और सागर में खुलेंगी सायबर तहसीलें : मंत्री गोविंद राजपूत

इंदौर, हरदा, डिंडौरी और सागर में खुलेंगी सायबर तहसीलें : मंत्री गोविंद राजपूत


सागर, 09 अक्टूबर 2022।

सीहोर एवं दतिया जिले से सायबर तहसील के रूप में एक अभिनव प्रयोग करने वाले मध्यप्रदेश राज्य इस पायलेट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद योजना के द्वितीय चरण में इसे इंदौर, हरदा, डिंडौरी और सागर में लागू करने जा रहा है। सागर में 10 अक्टूबर से सायबर तहसील प्रारंभ भी हो जाएगी, उसके बाद बांकी तीन जिलों में भी प्रारम्भ हो जाएगी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि सायबर तहसील लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश का इकलौता राज्य है, जिसने इस अभिनव प्रयोग के जरिए लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में आशातीत सफलता पाई है। श्री राजपूत ने कहा कि द्वितीय पायलेट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद हम इसे पूरे राज्य में लागू करने की योजना बना रहे हैं। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की इस अभिनव योजना के बहुत ही सुखद परिणाम आए हैं। श्री राजपूत ने कहा कि हमने अविवादित नामांतरण /बटवारे के प्रकरणों को सरलता से निपटाने के लिए सायबर तहसील का गठन किया था। जिस जिले में सायबर तहसील कार्य करेगी उस जिले के लोगों को अविवादित नामांतरण/बटवारे के प्रकरणों के लिए तहसील कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन आवेदन कर के ऐसे अविवादित नामांतरण/बटवारे के प्रकरणों का निराकरण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यह मध्यप्रदेश के लिए बहुत बड़ा कदम है।

दूसरे राज्य करने आ रहे हमारा अध्ययन :
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मध्यप्रदेश के सायबर तहसील की परिकल्पना इतनी बेहतर है कि अन्य राज्यों के राजस्व महकमें का दल इसकी संरचना और कार्यप्रणाली के अध्यन के लिए मध्यप्रदेश आ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में देश के दूसरे राज्य भी राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए मध्यप्रदेश की सायबर तहसील के कान्सेप्ट को लागू करेंगे। श्री राजपूत ने कहा कि पायलेट प्रोजेक्ट के सेकेंड फेज की सफलता का आंकलन करने के लिए हम 6 महीने तक इसके परिणाम का अध्यन करेंगे, और फिर पूरे प्रदेश में लागू करेंगे।

शिवराज कैबिनेट में स्वीकृत हुआ था 700 करोड़ :
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने महाकाल लोक पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस सोते-सोते जागने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि महाकाल लोक कॉरिडोर के निर्माण के लिए 700 करोड़ की धनराशि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता वाली कैबिनेट में मंजूर हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री का विशेष प्रयास था। श्री राजपूत ने कहा कि सच्चाई यह है कि कॉरिडोर के निर्माण में कांग्रेस का कोई योगदान नहीं है, यह सारा प्रयास प्रदेश की भाजपा सरकार का है। मंत्री श्री राजपूत  ने कहा कि 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कॉरिडोर का शुभारंभ करने आ रहे हैं, जिस वजह से प्रदेश ही नहीं देश-विदेश में भी इसकी चर्चा हो रही है, तथा लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस वजह से कांग्रेस अनर्गल प्रचार कर रही है। श्री राजपूत  ने कहा कि भाजपा ही देश की एकमात्र पार्टी है, जिसने सनातन परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देश-प्रदेश के धार्मिक स्थलों का विकास एवं उन्नयन तथा जीर्णोद्वार या नए कॉरिडोर बनाने का काम किया है। यह सभी कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हिंदुत्व की परंपरा को आगे बढ़ाने वाली पार्टी है।

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल को भूल नहीं पाएगी जनता :
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि देश-प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सतही प्रयासों को कभी भूल नहीं पाएगी। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि देश-प्रदेश में जितने भी धार्मिक स्थल हैं, उनके उन्नयन को लेकर पिछले 70 सालों में कोई प्रयास नहीं किए गए। मध्यप्रदेश ही नहीं, देश में जितने भी बड़े धार्मिक स्थल हैं उनको संरक्षित करने और संवारने का काम मोदी सरकार में हुआ है। अयोध्या और काशी का उदाहरण देते हुए मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अयोध्या में 500 साल पुराने विवाद को सुझाने का कार्य नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर में कॉरिडोर का निर्माण एवं अब उज्जैन में महाकाल लोक का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथों होने जा रहा है। यह हम सब के लिए हर्ष और गौरव का क्षण हैं।


Share:

सागर पुलिस का हेल्पलाइन नम्बर जारी, अवैध शराब विक्री एवं संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दे, नाम गोपनीय रखा जायेगा

सागर पुलिस का हेल्पलाइन नम्बर जारी, अवैध शराब विक्री एवं संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दे, नाम गोपनीय रखा जायेगा

सागर। पुलिस अधीक्षक सागर तरुण नायक द्वारा अवैध मादक पदार्थों की विक्री को रोकने के लिये गंभीरता से लेते हुये सभी प्रकार के प्रयास करते हुये नवाचार के रूप में एक हेल्प लाईन नंबर जारी किया है। जिसमें जनता के किसी भी व्यक्ति के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की विक्री की सूचना दी जा सकती है, सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी सर्वथा गोपनीय रखी जायेगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं फेसबुक लाईव आकर जनता से अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु अपील की गई कि जिले में अवैध मादक पदार्थ विक्री एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में आपका भी वहुमूल्य सहयोग पुलिस को प्रदान करें, इसी उद्देश्य से जनता के लिये सूचना देने हेतु हेल्प लाईन नंबर जारी किया जा रहा है।, उक्त नंबर पर कॉल करके एवं वाट्सअप पर सूचना देकर भी जानकारी दी जा सकती है।

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में रहेंगी शिकायते तुरन्त होगी कार्यवाही

अवैध गतिविधियों की सभी शिकायते वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में रहेंगी हेल्प लाईन की कार्यप्रणाली को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश भी जारी किये गये है, जिसमें शिकायत मिलने के बाद शिकायत को संबंधित थाना प्रभारी के पास भेजा जाकर तुरन्त कार्यवाही की जावेगी, शिकायत की मानिटरिंग भी लगातार की जावेगी।शिकायत मिलने के तुरन्त बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुचकर शिकायत की सत्यतता का परीक्षक करेंगे और गड़बड़ी पाये जाने पर कार्यवाही करेंगे। शिकायत के निराकरण में किसी तरह की शंका या समस्या होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीकारी एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराने के निर्देश भी जारी किये गये। इसके साथ ही की गई कार्यवाही का विवरण हेल्प लाईन टीम को देना आवश्यक होगा।
आमतौर पर जनता के व्यक्तियों द्वारा गोपनीयता भंग होने के कारण पुलिस को सूचना देने में डरते है, इसी उद्देश्य से सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को निर्देश जारी किये गये है, कोई भी व्यक्ति हेल्प लाईन नंबर पर सूचना दे सकता है, उसका नाम औ नंबर गोपनीय रखा जायेगा।
Share:

दंगल हमारा पारंपरिक खेल ही नहीं विरासत भी :हीरा सिंह राजपूत◾ ग्राम रानीपुरा में आयोजित हुई दंगल प्रतियोगिता


दंगल हमारा पारंपरिक खेल ही नहीं विरासत भी :हीरा सिंह राजपूत

◾ ग्राम रानीपुरा में आयोजित हुई दंगल प्रतियोगिता 
 
सागर। दंगल ,कुश्ती हमारा  पारंपरिक खेल ही नहीं विरासत भी है जिससे हमारी पहचान है दंगल खेलने वाला व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है और स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन होता है यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रानीपुरा में आयोजित दंगल प्रतियोगिता के अवसर पर कहीं श्री राजपूत ने कहा कि रानीपुरा में दंगल कमेटी के अध्यक्ष दुलारे उस्ताद ने हमारे इस पारंपरिक खेल के प्रति युवक-युवतियों का रुझान बढ़ाया है तथा इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित कर बुंदेलखंड ही नहीं प्रदेश भर में हमारे क्षेत्र का नाम किया है जिसके कारण रानीपुरा में आयोजित प्रतियोगिता पूरे प्रदेश में जानी जाती है और प्रदेशभर से खिलाड़ी आते हैं ।
श्री राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि हरियाणा के बाद बुंदेलखंड में इस तरह की प्रतियोगिताएं दंगल के लिए संजीवनी है और बड़ी बात यह है कि इस खेल में अब बेटों के साथ हमारी बेटियां भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं यह हमारे लिए फक्र की बात है बेटियों द्वारा दिखाए गए दंगल के दाव बेटों से कम नहीं थे आज हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है दंगल खेलने वाला व्यक्ति हमेशा स्वस्थ हष्ट पुष्ट रहता है श्री राजपूत ने आयोजक समिति के अध्यक्ष, उस्ताद तथा सदस्यों को प्रतियोगिता की शुभकामनाएं देते हुए ग्राम रानीपुरा क्षेत्रवासियों की मांग पर स्टेडियम के लिए 5लाख की जिला पंचायत की ओर से घोषणा करते हुए कहा कि रानीपुरा में व्यवस्थित स्टेडियम बनेगा जहां हमारे क्षेत्र के बच्चे खेलों में अपना नाम करेंगे स्टेडियम में प्रैक्टिस कर के देश दुनिया में खेलने के लिए जाएंगे ।

श्री राजपूत द्वारा प्रतिभागियों के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, जनपद  सदस्य मोंटी यादव, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, महेश कनौआ, संतोष तिवारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा सैकड़ों ग्रामीण जन मौजूद रहे जिन्होंने दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का लुफ्त उठाया।
Share:

SAGAR; मिलावटी मावा पकड़ा 200 किलो, मिठाई दुकान पर मिला

SAGAR; मिलावटी मावा पकड़ा 200 किलो, मिठाई दुकान पर मिला


सागर। मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे द्वारा शरद पूर्णिमा त्योहार के दृष्टिगत मावा एवं मावा लड्डू की जांच हेतु अभियान चलाया गया जिसमें मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार झांसी उत्तर प्रदेश से पीतांबरा ट्रांसपोर्ट की बस से लगभग 2 कुंटल मावा एवं कुंदा सागर शहर में खपाने के लिए लाया गया था जप्त किया गया।


 जब माल बस से उतरवाकर रिक्शे द्वारा कटरा जामा मस्जिद स्थित प्रतिष्ठान सोमू बीकानेर मिष्ठान भंडार जा रहा था। माल का पीछा किया गया एवं जैसे ही प्रतिष्ठान के कारखाने में माल पहुंचा टीम द्वारा समस्त संदेहास्पद माल को पकड़ लिया गया पूछने पर प्रतिष्ठान के संचालक राज नारायण पाठक एवं मौके पर प्रभारी उनके पुत्र राजयश पाठक होना पाया गया। स्माल मौके पर जप्त कर लिया गया है एवं मावा एवं कुंदे के नमूने जांच हेतु भेजे गए जांच रिपोर्ट के आधार पर संचालकों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन का मिष्ठान विक्रेताओं से अनुरोध है कि दीपावली त्यौहार में भिंड मुरैना ग्वालियर क्षेत्र से मिलावटी मावा लेने से बचें।
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2022@पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2022

@पंडित अनिल पांडेय


जय श्री राम । बहुत सारे लोग आप को कहते मिलेंगे राशिफल का कोई औचित्य नहीं है । परंतु अगर आप हमारे द्वारा लिखे जा राशिफल को अपने लग्न राशि के हिसाब से देखेंगे तो आपको यह 80% से ऊपर सही मिलेगा । अगर  चंद्र राशि से देखेंगे तो यह 60% के ऊपर सही मिलेगा ।  आधुनिक विज्ञान पढ़ने वाले कई व्यक्ति पुरातन भारतीय संस्कृति को समझ नहीं पाते हैं । जबकि जो समझ में नहीं आए उसको समझना ही विज्ञान है ।  जो समझ में नहीं आए उसको गलत कहना विज्ञान नहीं है ।मैं पंडित अनिल पाण्डेय आज आप सभी को 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के कार्तिक कृष्ण पक्ष की प्रथमा से कार्तिक कृष्ण पक्ष की सप्तमी तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल आपको बताने जा रहा हूं ।   
इस सप्ताह के आरंभ में  चंद्रमा मीन राशि में रहेगा । उसके उपरांत मेष और वृष से गोचर करता हुआ दिनांक 15 अक्टूबर को दिन में 10:10 पर मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। पूरे सप्ताह सूर्य , बुध और शुक्र कन्या राशि में रहेंगे । मंगल प्रारंभ में वृष राशि में रहेगा तथा 15 तारीख को 5:30 सायं काल से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा । गुरु मीन राशि में वक्री रहेगा । इसी प्रकार शनि मकर राशि में वक्री रहेंगे । राहु मेष राशि में रहेंगे।
आइए अब हम  राशिफल की चर्चा करते हैं।


मेष राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है । आपको संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । संतान की उन्नति होगी । भाग्य साथ देगा । किसी कारणवश जितना धन आना चाहिए था उससे थोड़ा कम आएगा । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 अक्टूबर उत्तम और लाभकारी है । 10 अक्टूबर को आपको सफलता का योग कम है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनि देव का पूजन करें और शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाकर पीपल के वृक्ष की सात बार परिक्रमा करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

,
वृष राशि
इस सप्ताह आपके संतान की उन्नति हो सकती है। आपको संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । धन आएगा । स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । भाग्य साथ नहीं देगा । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 अक्टूबर अत्यंत उत्तम है । 13 और 14 को आपको हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी । इसके विपरीत 11 और 12 अक्टूबर को आपको बहुत कम कार्य में सफलता प्राप्त होगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्य में सफलता मिल सकती है । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । जनता में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । कार्यालय में भी आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । भाइयों से स्नेह बढ़ेगा ।   शत्रु परास्त हो जाएंगे । इस सप्ताह आपके लिए 10 अक्टूबर तथा 15 और 16 अक्टूबर उत्तम और फलदायक हैं । 13 और 14 अक्टूबर को कम कार्यों में  सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें तथा तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । भाग्य आपका साथ देगा । धन थोड़ा कम आएगा । क्रोध की मात्रा बढ़ेगी । व्यापार में उन्नति होगी । संतान से आपको सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह 11 और 12 अक्टूबर को आप सभी कार्यों में सफल रहेंगे । 15 और 16 अक्टूबर को आपको बहुत कम कार्य में सफलता प्राप्त होगी । अतः आपको चाहिए कि आप अधिकांश कार्यों को 11 और 12 अक्टूबर को करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी का दर्शन करें और उनके सामने बैठकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में धन आने का अच्छा योग है । व्यापार में आपके बहुत उन्नति होगी । भाग्य से किसी प्रकार मदद की अपेक्षा न करें । परिश्रम से ही आपको सफलताएं प्राप्त होंगी । नए शत्रु बनेंगे । पेट में पीड़ा हो सकती है । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जनता में प्रसिद्धि प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 अक्टूबर फलदायक हैं ।  10 अक्टूबर को आप कई कार्यों में असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर गरीबों के बीच चावल वितरित करें। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


कन्या राशि
कन्या राशि के अविवाहित जातकों के शादी के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । प्रेम संबंध बनेंगे । भाग्य कम साथ देगा। । संतान को कष्ट हो सकता है ।  धन आने का कम योग है ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 अक्टूबर तथा 15 और 16 अक्टूबर बहुत अच्छे हैं । इस दिन आप के अधिकांश कार्य सफल होंगे । 11 और 12 अक्टूबर को सफलता में कमी आएगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।


 तुला राशि
 मुकदमे में आपको सफलता प्राप्त होगी। । दुर्घटना  से बचने का प्रयास करें । धन आ सकता है ।  भाई बहनों से संबंध अच्छे होंगे ।  इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर के अनुसार 11 और 12 अक्टूबर श्रेष्ठ है ।   10 अक्टूबर तथा 13 और 14 अक्टूबर को आपको कम कार्यों में सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शिवजी का अभिषेक करें एवं प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । कार्यालय के कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी । धन आने का उत्तम योग है । संतान से संबंध ठीक रहेंगे । व्यापार में उन्नति होगी । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 अक्टूबर सफलता के लिए अच्छे दिन है । 11,  12 ,15 और 16 अक्टूबर को सफलता में कमी आएगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके सुख में थोड़ी कमी आएगी खर्चे बढ़ेंगे कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी आपको प्रतिष्ठा मिलेगी अगर प्रमोशन होने वाला है तो वह भी हो सकता है शत्रु परास्त होंगे व्यापार उत्तम चलेगा कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी भाग्य साथ  देगा । इस सप्ताह आपके लिए 1015 और 16 अक्टूबर श्रेष्ठ है । 13 और 14 अक्टूबर को आपके कई काम रुक सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि
आपके भाग्य का सितारा इस सप्ताह बुलंद रहेगा । भाग्य से आपके कई कार्य संपन्न होंगे । यात्रा का योग है । व्यापार उत्तम चलेगा । संतान को कष्ट हो सकता है । आपका भी स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 अक्टूबर उत्तम है । 15 और 16 अक्टूबर को आपके काम रुक सकते हैं । आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह मंगलवार को मंदिर में जाकर भिखारियों के बीच में मसूर की दाल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । भाग्य साथ देगा ।  यात्रा हो सकती है । आपके सुख में कमी आएगी । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है। । इस सप्ताह आपके लिए 13 और 14 अक्टूबर उत्तम है । 13 और 14 अक्टूबर को आप जो भी कार्य करेंगे उनमें से अधिकांश कार्य में आप सफल रहेंगे ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने सुख में वृद्धि के लिए माताजी के स्वास्थ्य के लिए मंदिर में जाकर किसी  योग्य ब्राह्मण को गेहूं का दान दें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मीन राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । अविवाहित जातकों के अच्छे विवाह संबंध आएंगे । प्रेम संबंध बढ़ेंगे । व्यापार में उन्नति होगी । इस सप्ताह आपके लिए 10 15 और 16 अक्टूबर अद्भुत है। । इन तारीखों का आप भरपूर उपयोग करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

राजनिति अनिश्चितता ओं का खेल है । अगर आपको इस संबंध में कोई भविष्यवाणी जानना है तो आप मेरे व्हाट्सएप  फोन नंबर  89595 94400 पर लिखकर व्हाट्सएप कर सकते हैं ।  हम परिणाम बताने का प्रयास करेंगे ।
मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सभी को सुख समृद्धि और वैभव प्राप्त हो।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 8959594400





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

आशुतोष राणा की बुंदेली बौछार में भीगते हम .......◾ ग्राउंड रिपोर्ट / ब्रजेश राजपूत

आशुतोष राणा की बुंदेली बौछार में भीगते हम .......

◾ ग्राउंड रिपोर्ट / ब्रजेश राजपूत


भोपाल के श्यामला हिल्स के उस आदिवासी संग्रहालय में आयोजन यूं तो हमारे सचिन चौधरी की बुंदेली बौछार के बुंदेली समागम का ही था पर दिन भर मौसम खुला रहने के बाद शाम को फिर लौट कर आयी बेमौसम की बारिश से लगा कि अब कार्यक्रम हो नहीं पाएगा क्योंकि देखने सुनने वाले श्रोता ही नहीं आ पायेगे मगर यकीन मानिये धुआंधार बारिश के साथ साथ हो रही कार्यक्रम में देरी के बाद भी लोगों का आना जारी था और गेट पर खडे हम लोगों से सवाल एक ही क्या राना जी का कार्यक्रम शुरू हो गया। अभी नहीं, कहते ही उनके चेहरे पर संतोष का भाव आता और वो सभागार की तरफ भागते। 
उधर अंदर हाल खचाखच भरता जा रहा था और आशुतोष राना बारिश के कारण लगातार लेट हो रहे थे। हैरानी इस बात की थी कि राना को सुनने की चाह रखने वालों में बुजुर्ग, हम जैसे राना के अनेक हमउम्र साथी, महिलाएं और बडी संख्या में नयी पीढ़ी के वो नौजवान भी थे जिन्होंने राना के सीरियल और फिल्में तो कम देखी होंगी मगर सोशल मीडिया पर उनके वीडियो देखकर दीवाने हो चुके थे।
खैर आशुतोष आये दरवाजे से लेकर सभागार के मंच तक उनके साथ चलने वाले प्रशंसकों की भीड कोई सेल्फी खींचने को बेताब तो कोई बस ऑटोग्राफ लेना चाहता है तो कुछ तो साथ में फोटो ही खींच जाये ही इस आस में धक्का मुक्की झेल रहे थे। राना मंच पर आये और थोड़ी सी औपचारिकता के बाद ही सामने बैठे श्रोताओं के साथ अनौपचारिक हो गये। काले कुर्ता पायजामा सेंडिल और उस पर हल्के रंग के चश्मे ने समा बांध दिया था। और अब मुकाबला शुरू हुआ सचिन चौधरी की झांसी की बुंदेलखंडी और राना की सागर बुंदेली बोली के बीच। राना ने शुरुआत सागर के तीन बत्ती से की जब वो पहली बार गाडरवारा से सागर यूनिवर्सिटी में पढने गये और ज्ञानी गुरु से मिले। राना का अभिनय के साथ गुरू की कद काठी का वर्णन हंसा हंसा कर लोट पोट करने वाला रहा। गुरू की घुसी आंखें तो राना निकल कर भागती आंखों वाले। पिचके गाल वाले गुरू जब कहते हैं कि हमारी ये कद काठी पर मत जाओ चकरा घाट पर हमें नहाते देख औरतों की नजर लगी और ऐसे हो गये। वरना हम भी जबर पहलवान थे। गुरू ने राना को गुरू ज्ञान दिया  

“खाओ पियो छको मत, 
खेलो कूदों थको मत और 
लडकियों को देखो भालो तको मत” 

राना इस बात पर अपनी हंसी नहीं रोक पाये और सामने बैठे दर्शकों के साथ ठहाके लगाकर हंस पडे।
राना की यही सहजता उनके और श्रोताओं के बीच बिजली की गति से संबंध बना देती है और जब वो छोटी सी कुर्सी पर ही आलथी पालथी मार कर बैठ गये तो लोग समझ गये कि राना की चौपाल अब लंबी चलेगी।
अब बात बुंदेलखंडी की करनी थी तो राना ने अपने बुंदेली प्रेम के किस्से सुनाने शुरू कर दिये। फिल्मों में बुंदेली तो नहीं हां बिहारी या यूपी की खडी बोली डायलाग्स में चलती है। राना ने कहा कि हम तो अपनी बुंदेली के शब्द और लंबे वाक्य भी खडी बोली में मिक्स कर देते थे और लोग कहते क्या बिहारी बोली है मजा आ गया। मगर मजा तो सामने बैठे राना के चाहने वालों को तब आया जब राना ने बुंदेली में आल्हा अपने ही अंदाज में गाना शुरू किया। बाहर मूसलाधार पानी बरस रहा था और अंदर राना अपने अभिनय और भाव भंगिमा के साथ आल्हा गा रहे थे।
“भुजा बहत्त्तर फडकन लागे,                                                     
नाचन लगे मुच्छ के बाल,                                                              
कट कट बोटी गिरे खेत में,                                                  
उठ उठ रूंड करे टकरार,                                                
एक को मारे दुई मर जाये,                                         
तीसरा खौफ खाये मर जाये,                                                    
मरी के नीचे जिंदा लुक गयो,                                                    
उपर लूथ लई लटकाय।”

और संयोग देखिये बुंदेलखंड के गांवों में आल्हा बरसते पानी में ही गाया जाता है। जब खेत के काम नहीं रहते और लोग चौपालों पर आल्हा उदल के वीर रस के काव्य गाते हैं। मगर यहां तो वीर रस का काव्य राना गा रहे थे जो फिल्मों में विलेन नहीं उनके ही शब्दों में प्रति नायक बन कर पहचान बना चुके हैं। आल्हा से शुरू हुये राना ने फिर बुंदेली रेप और बुंदेली राई सुनाई।

“इमली के पेड पर चढी चिटियें,                                                          
हमसे ना बोले मतारी बिटिया,                                                         
औ नैना ना मार, “
राना के गाने का अंदाज, अभिनय और अभिव्यक्ति के बीच में आनंद चरम पर तब बढ गया जब राना ने बुंंदेली कवि जगन्नाथ सुमन की हास्य कविता..   
“ जी के राज में रइये,                                                                   
उकी उसी कहिये,                                                                  
उंट बिलैया ले गयी,                                                                                   
सौ हाजू हांजू कइये,                                                                      
गाय दुधारू चइये,                                                                          
तो दो लातें भी सइये,                                                                   
तनक चोट के बदले,                                                              
फिर घी की चुपरी खइये।”

बस फिर क्या था राना का चुटीला अंदाज हंसती आंखे, बोलता चेहरा और मंजे हुये मंचीय अभिनेता ने इस हास्य कविता के साथ सामने बैठी जनता को हंसा हंसा कर दोहरा कर दिया। मगर ऐसे कैसे हो सकता था कि मंच पर राना हो और बात आध्यात्म की ना हो तो दर्शकों की फरमाइश पर उन्होंने अपनी किताब रामराज्य के कुछ प्रसंग पढे और जिनको सुनकर हम दंग रह गये कि थोडी देर पहले हंसा हंसा कर लोट पोट करने वाले इस अभिनेता के पास इतनी गहरी भाषा, शब्दों से दृश्य रचने की कला और बेजोड भाव भी है। और कितना लिखूं इस अदभुत अभिनेता और जमीन से जुडे इंसान पर जो हम भोपाल के लोगों को कभी ना भूलने वाली शाम देकर उड गया बरसते पानी में अपनी कर्मभूमि मुंबई की ओर।

ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज, भोपाल






तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

Archive