तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

बिजली विभाग के सहायक अभियंता को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

बिजली विभाग के सहायक अभियंता को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने


ती
नबत्ती न्यूज :28 मार्च ,2024
सागर :  लोकायुक्त  पुलिस सागर ने पन्ना के बिजली विभाग के एक सहायक अभियंता को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। सहायक अभियंता ने वाहन के बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। इस कार्यवाई से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। 
लोकायुक्त सागर के डीएसपी बी एम दिवेदी ने बताया कि आवेदक  इमरान अली s/o स्व. शब्बीर अली उम्र 32 वर्ष निवासी, वार्ड नम्बर 14 बेनिसागर मुहल्ला जिला पन्ना ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।
_____________
देखे : video: लोकायुक्त पुलिस ने किया ट्रैप



__________


 शिकायत में बताया कि म.प्र.पू. क्षे.वि .वि.क.लिमि.पन्ना के सहायक अभियंता  रत्नेश कुमार वर्मा s/o श्री कृष्ण कुमार महतो,उम्र 35 वर्ष  निवासी, ग्राम-तेलनी पोस्ट कुसहो थाना विथान जिला समस्तीपुर बिहार द्वारा उसके वाहन के बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी जा रही है।  लोकायुक्त पुलिस द्वारा इसकी जांच कराई गई। 


जांच सही पाए जाने पर लोकायुक्त की टीम ने आज  म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क.लिमि. कार्यालय पन्ना में सहायक अभियंता रमेश कुमार वर्मा  को आवेदक इमरान अली से दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा।  आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाई की जा रही है। 
 ट्रैप टीम में उप पुलिस अधीक्षक बी एम द्विवेदी, निरीक्षक अभिषेक वर्मा तथा लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहा।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

बड़ी नदी के दूसरी ओर भी एक घाट और बनाए पिचिंग भी करें : विधायक शैलेंद्र जैन▪️ नदी के जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण के कार्य का लिया जायजा

बड़ी नदी के दूसरी ओर भी एक घाट और बनाए पिचिंग भी करें : विधायक शैलेंद्र जैन

▪️ नदी के जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण के कार्य का लिया जायजा 


ती
नबत्ती न्यूज : 28 मार्च 2024
सागर. : अमृत प्रोजेक्ट 2.0 के तहत लेहदरा नाके के पास स्थित बड़ी नदी के जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है।  गुरूवार देर शाम विधायक शैलेंद्र जैन चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान इंजीनियर फोरम के सदस्य भी मौजूद रहे। मौके पर पहुंचकर उन्होंने बड़ी नदी के इम्बेकमेंट, वाटर बॉडी के चैनल आदि का नक्शा भी देखा। निर्माण एजेंसी ने विधायक जैन को बताया कि ब्रिज के दोनों और नदी की साइड से तट बंधन किया जाएगा। इसके साथ ही दोनों ओर से रेलिंग और चैन लाइन से कवर करते हुए साइड से पैदल रोड भी बनाई जाएगी। 


विधायक जैन ने कहा कि बड़ी नदी में गणेश जी और दुर्गा माता की प्रतिमाओं का विसर्जन होता है। इसलिए यह वाटर बॉडीज अत्यंत महत्वपूर्ण है। जब उन्होंने यहां बनने बाले घाट के बारे में जानकारी ली, तो निर्माण एजेंसी ने बताया कि यहां घाट का निर्माण नहीं होना है। विधायक जैन ने ठेकेदार को निर्देश दिए कि यहां दो घाटों का निर्माण किया जाएं। ताकि प्रतिमा विसर्जन के दौरान दोनों ओर से प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा सके।


 उन्होंने मौजूदा घाट के सामने नदी की दूसरी ओर भी एक घाट का निर्माण करने के लिए निर्देश दिए है। इसके साथ ही नदी के दोनों ओर पिचिंग करने के भी कहा। इस दौरान इंजीनियरिंग फोरम के सदस्यों ने भी सुझाव रखे।इस अवसर पर इंजी राजेश मिश्रा, इन्जी राजीव चौरसिया,निर्भय घोसी,रामेश्वर नेमा, इंजी संयम चतुर्वेदी सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

29 मार्च को सागर के अनेक इलाकों की रहेगी 3 घंटे बिजली गुल : बिजली के खम्बो की शिफ्टिंग के चलते

29 मार्च को सागर के अनेक इलाकों की रहेगी 3 घंटे बिजली गुल : बिजली के खम्बो की शिफ्टिंग  के चलते





तीनबत्ती न्यूज : 28 मार्च ,2024
सागर : सागर शहर अंतर्गत PWD सागर के द्वारा बालाजी मन्दिर से धर्मश्री तिगद्दा तक रोड निर्माण में बाधक आ रहे विधुत पोलो की शिफ्टिंग किया जाना है। जिसके कारण 29 मार्च को सुबह 08:00 से 11:00 तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी ।  


इसके चलते 11 kv धर्मश्री फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्र  धर्मश्री ,रविशंकर वार्ड ,गयादीन तिगड्डा,धर्मश्री तिगड्डा, बालाजी मंदिर ,विधायक बंगला ,अतिशय होम कालोनी ,चमेली चोक ,छोटी अस्पताल ,सत्यनारायण घाटी ,बड़ा बजार, माँडल स्कूल ,केथवारी देवी ,बी.एस.जैन बगीचा , मोतीनगर चौराहा , शिपर कॉलोनी , भगत सिंग वार्ड , लेदरनाका,  बड़ी नद्दी, साईं वाटिका , कसाई मंडी राहतगढ़ बस स्टेंड,   इत्त्यादी क्षेत्र  प्रभावित रहेंगे। विद्युत विभाग के मुताबिक प्रस्तावित शटडाउन की समयावधि घटाई ,बढ़ाई जा सकती है।


पेयजल सप्लाई को लेकर होगी परेशानी
सुबह 8 बजे से 11 बजे तक बिजली बंद रहने से नागरिकों को पेयजल को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। दरअसल कल शुक्रवार प्रभावित इलाकों में से कई जगह पेयजल सप्लाई होगा। बिजली बंद होने से परेशानी होगी। 


इनसे संपर्क करे : 
विद्युत की समस्त प्रकार की शिकायतों हेतु 1912 पर संपर्क करें । अधिकारी श्री सी.एस. पटेल 9425450493 सहायक अभियंता नगर संभाग सागर 
अधिकारी  मिलन परतेती 9479829276 कनिष्ठ अभियंता नगर संभाग सागर पावर हाउस विधुत सेवाकेंद्र 223131,224141

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



 
Share:

सागर के दो ट्रस्टों ने 3 दिन में एक करोड़ 40 लाख का बकाया टैक्स किया जमा

सागर के दो ट्रस्टों  ने 3 दिन में  एक करोड़ 40 लाख का बकाया टैक्स किया जमा  



तीनबत्ती न्यूज : 28 मार्च ,2024
सागर:  वित्तीय वर्ष 2023- 24 की समाप्ति हेतु कुछ ही समय शेष है । इसलिए बकाया निगम करों की अधिक से अधिक वसूली के लिए नगर निगम कर रहा है। निगमायुक्त  राजकुमार खत्री के प्रयासों से बड़े बकायादार निगम करों की राशि जमा करने आगे आ रहे हैं। 26  मार्च को गेडा जी  ट्रस्ट द्वारा एक करोड़ की राशि निगम में जमा करने के बाद आज गुरुवार को वृंदावन ट्रस्ट द्वारा  40 लाख 73 हजार 851रुपए की बकाया कर की राशि चेक के माध्यम से वृंदावन ट्रस्ट के महंत श्री नरहरिदास ने नगर निगम में जमा कराई । इस प्रकार  नगर निगम में दूसरी बड़ी राशि ट्रस्ट द्वारा एक मुक्त जमा कराई गई है।


बकाया राशि का चेक देते हुए ट्रस्ट के महंत श्री नरहरि दास जी ने कहा कि नगर विकास के लिए नगर निगम जितना आर्थिक रूप से मजबूत होगा उतनी ही तेजी से नगर में विकास कार्य होंगे ,इसलिए उन्होंने अन्य बकाया करदाताओं से नगर विकास में बकाया करों की राशि जमा कर सहयोग करने की अपील की।




नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने श्री देव वृंदावन ट्रस्ट की महंत श्री नर हरिदास द्वारा नगर निगम को दी गई एकमुश्त बकाया कर की राशि का चेक देने पर उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि नगर विकास में उनका सहयोग सराहनीय है और दूसरे बड़े बकायादारों सेबी अनुरोध है कि वे भी नगर विकास में सहयोग करते हुए अपने ट्रस्ट व संपत्ति के बकाया कर की राशि जमा करें ।
छुट्टी के दिनों में खुले रहेंगे काउंटर
 वित्तीय वर्ष की समाप्ति को दृष्टिगत रखते हुए निगम कार्यालय के काउंटर और शिविरों में भी बड़ी संख्या में बकाया करों को जमा करने  नागरिक पहुंच रहे हैं, जिसको देखते हुए नगर निगम आयुक्त  द्वारा केवल रंग पंचमी को छोड़कर अवकाश के दिनों में भी काउंटर खोलने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही काउंटर खुलने का समय अब प्रातः  11 बजे से  रात्रि  8 बजे तक रहेगा।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

भ्रष्टाचारियों से जब्त धन गरीबों को लौटाने का प्रधानमंत्री का निर्णय एतिहासिक: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

भ्रष्टाचारियों से जब्त धन गरीबों को लौटाने का प्रधानमंत्री का निर्णय एतिहासिक:  पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह




 तीनबत्ती न्यूज : 28 मार्च ,2025
सागर।
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की उस घोषणा का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा भ्रष्टाचारियों से जब्त की जा रही हजारों करोड़ रुपए की राशि को गरीबों को वापस लौटाने के लिए कानूनी प्रावधान बनाने का निर्णय लिया है। इस घोषणा को गरीब कल्याण के हित में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताते हुए पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने पिछले दस वर्षों में देश के बड़े भ्रष्टाचारियों पर निष्पक्षता से प्रभावी कार्रवाई की है जिससे स्वच्छ व पारदर्शी राजनीति की शुरुआत देश में हुई है।

 पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां जारी बयान में कहा कि भ्रष्टाचारियों द्वारा गरीबों से लूटा गया धन उन तक वापस पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आम चुनाव के बाद एक सुदृढ़ विधिक प्रावधान लाएंगे ऐसा संकल्प प्रधानमंत्री जी ने व्यक्त किया है। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दस वर्ष पूर्व देश की जनता से भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस के साथ ठोस कार्रवाई का वायदा किया था जिसे उन्होंने पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता से निभाया है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध छेड़े गए अभियान में आज देश के बड़े बड़े भ्रष्टाचारी जेलों में हैं और सुप्रीम कोर्ट तक से उन्हें जमानत नहीं मिल पा रही। सख्त कार्रवाई से यह संदेश देश भर में गया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है।

 पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार पर दस वर्षों में एक रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप कोई नहीं लगा सका। पारदर्शिता,शुचिता और सुशासन की राजनीति को लगातार प्रोत्साहन मिला है। अब प्रधानमंत्री जी ने एतिहासिक निर्णय की ओर कदम बढ़ा दिए हैं जिसके तहत देश की जनता और गरीबों के अधिकार का जो धन भ्रष्टाचारियों द्वारा लूटा गया है वह वापस देश के गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं के कल्याण में लगाया जाएगा।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

SAGAR LOKSABHA: प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया पर पैनी नजर : खर्च जुड़ेगा प्रत्याशी के खाते में▪️एमसीएमसी, कंट्रोल रूम और कम्युनिकेशन कक्ष का निरीक्षण किया कलेक्टर ने▪️ कंट्रोल रूम के नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत दर्ज

SAGAR LOKSABHA: प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया पर पैनी नजर : खर्च जुड़ेगा प्रत्याशी के खाते में
▪️एमसीएमसी, कंट्रोल रूम और कम्युनिकेशन कक्ष का निरीक्षण किया कलेक्टर ने
▪️ कंट्रोल रूम के नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत दर्ज




Loksabha Election 2024
तीनबत्ती न्यूज : 28 मार्च ,2024
सागर : 
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि इस दौरान अखबार और टीबी चैनलों में विज्ञापनों और पेड न्यूज की मॉनिटरिंग करने के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के दिशा - निर्देशों के अनुसार सोशल मीडिया पर भी पूरी नजर रखी जायेगी। प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया पर प्रचार का खर्च भी अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में जोड़ा जाएगा। अभी तक चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा अखबार में प्रकाशित कराए जाने वाले समाचार, विज्ञापन और अलग-अलग चैनल पर दिखाए जाने वाले विजुअल पर ही नजर रखी जाती थी। बदलते समय के साथ अब इस बार के लोकसभा निर्वाचन में सोशल मीडिया की पोस्ट को भी प्रचार का हिस्सा माना जाएगा। चुनाव के खर्चे में सोशल मीडिया का खर्च भी जोड़ा जाएगा।


फेंक न्यूज पर एफआईआर दर्ज होगी
 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार के निर्वाचन में चुनाव खर्च की प्रक्रिया में सोशल मीडिया को भी शामिल कर दिया गया है। इसी तरह भ्रामक और गलत सूचनाएं और फेक न्यूज फैलाने वालों पर भी पूरी नजर रखी जायेगी और उन पर कार्यवाही भी की जायेगी। ऐसा कार्य करने वाले व्यक्ति का पता लगाकर कानूनी धाराओं के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।


एमसीएमसी कमेटी के प्रशिक्षण में राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर श्री वाय.पी. सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी से कराया जाना अनिवार्य है। निर्वाचन दिवस और निर्वाचन दिवस से एक दिवस पूर्व यदि किसी प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापन जारी करना हो तो उसका भी पूर्ण प्रमाणीकरण कराया जाना अनिवार्य है। प्रमाणीकरण का आकार जिला स्तरीय एमसीएमसी द्वारा किया जाता है इसके अलावा जिला स्तरीय एमसीएमसी पेड न्यूज से संबंधित प्रकरण पर भी आवश्यक कार्यवाही करती है। पेड न्यूस के संदिग्ध प्रकरणों पर संबंधित अभ्यर्थी को नोटिस जारी करने हेतु रिटर्निंग अधिकारी को निर्देशित करती है एवं रिटर्निंग अधिकारी नोटिस में संबंध अभ्यर्थी को नोटिस जारी करता है । पेड न्यूज के संबंध में  प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने भी प्रिंट मीडिया को एडवाइजरी जारी की है। इस अवसर पर एमसीएमसी की सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती सौम्या समैया, श्री मनोज नेमा सहित एमसीएमसी कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

एमसीएमसी, कंट्रोल रूम और कम्युनिकेशन कक्ष का निरीक्षण

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गठित एमसीएमसी कक्ष का कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 218 में बनाए गए मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी के दौरान उन्होंने वहां इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया से संबंधित खबरों और पेपर कटिंग का ब्यौरा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामलों पर विशेष निगरानी रखें।

श्री आर्य ने सोशल मीडिया के संबंध में निर्देश दिए कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी पैनी नजर रखें। उन्होंने सागर जिले के लोकल यूट्यूब चैनल पर चलाई जाने वाले वाली खबरों के संबंध में निर्देशित किया कि ऐसे सभी चैनलों की भी लगातार मॉनिटरिंग की जाए।



एमपी में तीन सीटो पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित : दमोह से तरवर लोधी, गुना से राव यादवेंद्र सिंह और विदिशा से प्रताप भानु शर्मा
उन्होंने कहा कि चुनाव पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के लिए यह आवश्यक है कि पेड न्यूज जैसे मामलों पर कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के दौरान एमसीएमसी सदस्य सचिव श्रीमती सौम्या समैया, सहायक नोडल अधिकारी श्री मनोज नेमा सहित कक्ष में नियुक्त अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

MP : कांग्रेस मीडिया विभाग का गठन: अध्यक्ष होंगे पूर्व मंत्री मुकेश नायक, के के मिश्रा होंगे सलाहकार : मुख्य प्रवक्ता और प्रवक्ता नियुक्त

कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत दर्ज़- 242222, 203045

जिला निर्वाचन अधिकारी  दीपक आर्य ने कंट्रोल रूम तथा कम्युनिकेशन कक्ष का भी निरीक्षण किया और कहा कि कंट्रोल रूम लगातार क्रियाशील रहेगा। उन्होंने बताया कि 242222 और 203045 नंबर पर कोई भी व्यक्ति आचार संहिता के उल्लंघन और चुनाव को प्रभावित करने के मकसद से नकद राशि व किसी भी तरह के उपहारों के देन की शिकायत कर सकते हैं। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित हो रहे हैं। कलेक्टर श्री आर्य ने कम्युनिकेशन टीम के सदस्यों से कहा कि चुनाव के दौरान कम्युनिकेशन टीम का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहता है। अतः सभी उन्हें दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएं।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथो पकड़ा

लोकायुक्त ने 10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को  रंगे हाथो पकड़ा



Vidisha News 
तीनबत्ती न्यूज : 28 मार्च 2024
विदिशा: लोकायुक्त  पुलिस भोपाल  विदिशा जिले के सिरोंज में एक पटवारी को  10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। सिरोंज   के   ग्राम परदा  निवासी राम प्रसाद कुशवाहा की शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की।
विदिशा जिले के सिरोंज में भोपाल लोकायुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए सिरोंज पदस्थ पटवारी विकास जैन को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।।
___
_____
लोकायुक्त इंस्पेक्टर रजनी तिवारी ने बताया कि ग्राम परदा निवासी रामप्रसाद कुशवाहा द्वारा कुछ दिनों पहले भोपाल लोकायुक्त में शिकायत की गई थी कि पटवारी विकास जैन द्वारा उनके जमीनी मामले को सुलझाने के लिए उनसे  से रिश्वत की मांग की जा रही है और उसी के तहत आज जब ग्राम परदा निवासी राम प्रसाद कुशवाहा₹10000 की रिश्वत लेकर पटवारी विकास जैन के घर पहुंचा तो भोपाल लोकायुक्त की टीम ने  रंगे हाथों पटवारी को पकड़ा ,और  प्राथमिक साक्ष्यों के साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफ आई आर दर्ज कराते हुए कार्रवाई की हे।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

रोटरी क्लब सागर सुकून और रोटरी क्लब मुंबई ने तीन CPAP मशीनें ज़िला अस्पताल को भेंट की

रोटरी क्लब सागर सुकून और रोटरी क्लब मुंबई ने तीन  CPAP मशीनें ज़िला अस्पताल को भेंट की





तीनबत्ती न्यूज : 28 मार्च ,2024
सागर। रोटरी क्लब सागर सुकून और रोटरी क्लब मुंबई ने तीन  CPAP मशीनें ज़िला अस्पताल सागर के एसएनसीयू को भेंट कीं। इन cpap मशीन प्रीमेचर बच्चों को जन्म के तुरंत बाद लगाई जाती है। जिससे नवजात शिशुओं को साँस लेने में असानी होती है और उनके बचने की संभावना बढ़ जाती है । 



कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ आर. एस. जयंत , आरडी डॉ ज्योति चौहान  ,सीएमएचओ  डॉ ममता तिमोरी और sncu इंचार्ज डॉ प्रिंस अग्रवाल उपस्थित थे और सभी ने रोटरी क्लब सागर सुकून के इस कार्य की सराहना की। रोटरी डिस्ट्रिक्ट ३०४० के गवर्नर रो आशीष अग्रवाल उपस्थित थे। इस आयोजन में डॉ. प्रिंस अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। रोटरी क्लब सागर सुकून से अध्यक्षा डॉ. निकिता पिंपलापूरे, सचिव श्रीमती तनुश्री भाटिया ,डॉ निधि मिश्रा, डॉ मोनिका शर्मा, डॉ जानवी मुखरिया, डिम्पल दुबे, पारुल गुरु आदि सदस्य उपस्थित थे। रोटरी क्लब सागर सुकून समाज के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहा है और संकल्पित है। 

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

वेतन भुगतान के संबंध में पैसे मांगने वाला विकासखंड शिक्षा अधिकारी सस्पेंड : सागर कमिश्नर ने की कार्यवाई

वेतन भुगतान के संबंध में पैसे मांगने वाला  विकासखंड शिक्षा अधिकारी सस्पेंड : सागर कमिश्नर ने की कार्यवाई

तीनबत्ती न्यूज :  28 मार्च 2024
सागर : संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गौरीहार श्री ऋषि कुमार त्रिपाठी के द्वारा वेतन भुगतान के संबंध में कथित पैसे मांगे जाने पर तत्काल प्रभार से निलंबित किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिला छतरपुर के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गौरीहार के संबंध में सोशल मीडिया पर प्राचार्य की रिश्वतखोरी का वायरल ऑडियों एवं 26 मार्च को प्रसारित समाचार के अनुक्रम में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण एवं सहायक संचालक, सहायक लेखाधिकारी के संयुक्त दल द्वारा उक्त प्रकरण की जाँच की गई। जॉच उपरांत प्राप्त जॉच प्रतिवेदन अनुसार प्रभारी प्राचार्य शास.उ.मा.वि. गौरीहार एवं प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गौरीहार श्री ऋषि कुमार त्रिपाठी (मूलपद-व्याख्याता) शा.उ.मा.वि.सी.एम. राईज बारीगढ़ जिला छतरपुर प्रथम दृष्ट्या दोषी पाया गया है।
आडियो हुआ था वायरल
जॉच प्रतिवेदन 27 मार्च के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत कु. रेखा भुरजी का वेतन माह अगस्त 2023 से फरवरी 2024 तक का वेतन माह मार्च 2024 में होने से प्रदर्शित होता है कि श्री ऋषि कुमार त्रिपाठी द्वारा वेतन भुगतान हेतु राशि न दिये जाने के कारण संबंधित को विलंव से भुगतान किया गया है। वेतन भुगतान के संबंध में कथित पैसे मांगे जाने संबंधी वायरल हुये आडियों के संबंध में श्री त्रिपाठी के माबाईल डिटेल्स का परीक्षण करने पर कॉल डिटेल्स हटाया जाना पाया गया है। जाँच में सोशल मीडिया/वाट्सएप पर नवनियुक्त शिक्षक से पैसे मांगे जाने संबंधी वायरल ऑडियों की प्रथम दृष्टया पुष्टि पाई गई है।
श्री ऋषि कुमार त्रिपाठी का उक्त कृत्य गंभीर अनियमितता, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता का द्योतक एवं पदीय कर्तव्यों के प्रतिकूल होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लघंन है। जिसके अन्तर्गत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री त्रिपाठी का मुख्यालय, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर नियत किया गया हैं। निलंबन अवधि में श्री त्रिपाठी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

238 बार चुनाव लड़ा, हर बार हारे के. पद्मराजनः लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम शामिल; ▪️ पद्मराजन को इलेक्शन किंग और वर्ल्ड बिगेस्ट इलेक्शन लूजर के नाम से जानते है : नरसिम्हा राव -अटल के खिलाफ भी लड़ चुके

238 बार चुनाव लड़ा, हर बार हारे के. पद्मराजनः लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम शामिल; 
▪️ पद्मराजन को इलेक्शन किंग और वर्ल्ड बिगेस्ट इलेक्शन लूजर के नाम से जानते है : नरसिम्हा राव -अटल के खिलाफ भी लड़ चुके


Loksabha Elecation 2024

तीनबत्ती न्यूज : 28 मार्च,2024
चेन्नई : देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे है। चुनाव लडने का  एक अलग जुनून भी देखा जा रहा है। तमिलनाडु के पद्मराजन भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पद्मराजन ने अपने जीवन में स्थानीय चुनाव से लेकर राष्ट्रपति पद तक 238 बार चुनाव लड़ा, लेकिन हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
NDTV के मुताबिक, पद्मराजन को इलेक्शन किंग और वर्ल्ड बिगेस्ट इलेक्शन लूजर की उपाधि मिली हुई है। 65 साल के पद्मराजन टायर की दुकान के मालिक है। उन्होंने 1988 में तमिलनाडु के अप ने गृह नगर मेटूटर से चुनाव लड़ना शुरू किया था । वे पीवी नरसिम्हा राव, अटल बिहारी वाजपेयी जैसे बड़े नेताओं के सामने चुनाव लड़ चुके है। के. पद्मराजन इस बार तमिलनाडु की धर्मपुरी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।


पहली बार चुनाव लड़ा तो लोगों ने उड़ाया मजाक
कंधे पर चमकदार शॉल लपेटे हुए और मूछों पर ताव देते हुए पद्मराजन कहते है कि जब उन्होंने पहली बार चुनाव के लिए नामांकन भरा तो लोग मुझ पर हंस रहे थे। लेकिन मैं चुनाव में भाग लेकर साबित करना चाहता था कि आम आदमी भी चुनाव लड़ सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हर कोई जीतना चाहता है, लेकिन मुझे हार कर खुशी मिलती है


मुझे अपनी हार का सिलसिला बढ़ाने की चिंता है- पद्मराजन
पद्मराजन ने कहा कि मेरे सामने कौन उम्मीदवार है, मुझे इस चीज से फर्क नहीं पड़ता। मुझे बस अपनी हार का सिलसिला आगे बढ़ाना है। हालांकि, यह इतना आसान नहीं है। उनका ये भी कहना है कि नामांकन के नाम पर 30 सालों में मेरे एक करोड़ से ज्यादा खर्च हो गए है।
पद्मराजन की चिंता है कि वह चुनाव लड़ने के अपने शौक को कब तक जारी रख पाएंगे। चुनाव लड़ने के लिए 25,000 रुपए की जमानत राशि जमा करानी पड़ती है। कम से कम 16% से ज्यादा वोट लाने पर ही जमानत राशि वापस मिलती है।



नामांकन पत्रों का रिकॉर्ड रखते है
पद्मराजन टायर की दुकान चलाने वाले पद्मराजन होम्योपैथिक इलाज भी करते है। इसके अलावा स्थानीय मीडिया के लिए एक संपादक के तौर पर भी कार्य करते है। उन्होंने कहा कि लोग नॉमिनेशन के लिए झिझकते है। इसलिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए मैं एक रोल मॉडल बनना चाहता हूं।
पद्मराजन हर चुनाव के समय नामांकन पत्रों का रिकॉर्ड भी रखते है। उन्हें चुनावों में अब तक मछली, टेलीफोन, टोपी, अंगूठी चुनाव चिह्न मिल चुके हैं। इस बार के चुनाव में उनका सिंबल टायर है।


लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में है नाम
पद्मराजन ने भारत के सबसे असफल उम्मीदवार के रूप में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने भले ही कोई चुनाव न जीता हो लेकिन लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम जरूर दर्ज करा लिया है। पद्मराजन ने अपने चुनावी करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 में था, जब उन्होंने मेटूर विधानसभा से चुनाव लड़ा और उन्हें 6,273 वोट मिले। इसमें विजेता को 75 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। पद्मराजन के मुताबिक मुझे एक वोट की भी उम्मीद नहीं थी। लेकिन इससे पता चला कि लोग मुझे स्वीकार कर रहे हैं। पद्मराजन ने कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक चुनाव लड़ते रहेंगे। अगर मैं जीत गया तो मुझे हार्ट अटैक भी आ सकता है।


___________
____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

Archive