बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में किसानों की शेयर होल्डिंग कंपनी का शुभारंभ किया

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में किसानों की शेयर होल्डिंग कंपनी का शुभारंभ किया

खुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में केंद्र सरकार की आईएसईडी योजना के तहत किसानों की पहली शेयर होल्डिंग कंपनी के कार्यालय का उद्घाटन किया। मंत्री श्री सिंह ने इस मौके पर किसानों से आग्रह किया कि इस योजना में किसान यदि लगन और परिश्रम से आगे बढ़ें तो बहुत लाभ कमा सकते हैं। 

           खुरई कृषि उपज मंडी प्रांगण में हिमवासिनी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का शुभारंभ करते हुए मंत्री श्री सिंह ने किसानों को योजना के प्रारूप से अवगत कराते हुए कहा कि यह किसानों की शेयर होल्डिंग कंपनी की तरह काम करती है जिसका उद्देश्य गांवों में रोजगार पैदा करने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के दो उद्देश्यों को एक साथ पूरा करना है। उपभोक्ता द्वारा कृषि उत्पाद के लिए चुकाएं गए मूल्य का अधिकतम हिस्सा किसानों के पास ही रहे यह योजना इस उद्देश्य को भी पूरा करती है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने इस तरह की दस हजार कंपनियां खोली हैं जिनमें कंपनी के शेयर होल्डर किसान जितनी राशि इक्विटी के रूप में विपणन के लिए एकत्रित करते हैं उतनी ही राशि केंद्र सरकार अनुदान के रूप में कंपनी को सपोर्ट मनी के रूप में  देती
 है। 
         मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह न्यूजीलैंड, महाराष्ट्र, गुजरात के किसान  कोआपरेटिव से जुड़ कर घर बैठे अतिरिक्त आमदनी कमा रहे हैं उसी तरीके को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार आईएसईडी के माध्यम से देश के सभी राज्यों के किसानों को कंपनी बना कर कृषि से जुड़े उत्पादों की मार्केटिंग, ब्रांडिंग आदि सिखाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि शेयर होल्डिंग कंपनी के माध्यम से यदि लगन, परिश्रम और मार्केट रिसर्च करते हुए काम किया जाए तभी बड़ी सफलता मिलती है, अन्यथा हानि की संभावना भी होती है, हालांकि इस योजना में सरकार भी आधी पूंजी निवेश करती है इसलिए घाटे की संभावना बहुत कम रह जाती है। 


         मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस योजना से जुड़ने के इच्छुक किसानों की सूची बना कर मुझे बताएं तो केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह से बात करके इस योजना के विशेषज्ञों ने अनुभवी किसानों द्वारा प्रशिक्षण देने के लिए बुला कर कार्यशाला कराई जाएगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई जैसे उपजाऊ विधानसभा क्षेत्र में जहां बीना नदी परियोजना से सौ प्रतिशत सिंचाई की आधुनिक सुविधाएं शीघ्र मिलने वाली हैं, इस तरह की योजनाओं से जुड़ कर किसान अपनी आमदनी  कई गुना बढ़ा सकते हैं। 

कार्यक्रम में योजना के डायरेक्टर द्वारका सिंह ने योजना का प्रारूप किसानों के समक्ष रखा। कार्यक्रम में  रामनिवास माहेश्वरी, प्रेम सिंह , ओमप्रकाश माहेश्वरी, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, कुंवर सिंह यादव, रघुबीर सिंह बीना, एम एस मासाब, उर्मिला जी, माधवी कुर्मी सहित अनेक गणमान्य किसान उपस्थित थे।


Share:

नान अटेंड शिकायत वाले विभागों के अधिकारियों की एक-एक दिन की वेतन कटेगी▪️आयुष्मान कार्ड : लक्ष्य पूर्ण न करने वाले जनपद सीईओ की रोकी जाएगी वेतन वृद्धि : कलेक्टर

नान अटेंड शिकायत वाले विभागों के अधिकारियों की एक-एक दिन की वेतन कटेगी

▪️आयुष्मान कार्ड : लक्ष्य पूर्ण न करने वाले जनपद सीईओ की रोकी जाएगी वेतन वृद्धि : कलेक्टर 


सागर 28 नवम्बर 2022।  नान अटेंड सीएम हेल्पलाइन वाले विभागों के अधिकारियों की एक-एक दिन की वेतन रोकी जाएगी। साथ ही राजस्व विभाग के सीएम हेल्पलाइन की प्रतिदिन समीक्षा की जाए एवं आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य के अनुसार प्रगति न करने पर एक एक वेतन वृद्धि रोकी जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज समय सीमा बैठक में दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शशि मिश्रा सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त विभाग के अधिकारी मौजूद थे ।
समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि जिन अधिकारी की विभाग की सीएम हेल्पलाइन नान अटेंड है उनका एक-एक दिन की वेतन आहरित न की जावे। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने राजस्व विभाग की सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रतिदिन समीक्षा करते हुए सीएम हेल्पलाइन का निराकरण संतुष्टि पूर्ण रूप से करें। उन्होंने निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य के अनुसार प्रगति ना करने पर संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की एक वेतन वृद्धि रोकी जाए ।
उन्होंने बंडा, रहली एवं खुरई के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालनअधिकारियों की सराहना की । जिन्होंने एक माह के अंदर  दस हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए ।कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य की पूर्ति करें। उन्होंने कहा कि समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव एवं सहायक सचिव सहित लोक सेवा केंद्र में यह सुविधा उपलब्ध है, जहां पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है उन्होंने कहा कि यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से ₹5 लाख तक का इलाज निशुल्क किया जाता है। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि 50 दिवस,100 दिवस एवं 300 दिवस के से अधिक की शिकायतों का निराकरण भी शीघ्र गति से किया जाए। कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि आयोग एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत करें।
                
             
न्यायालयों के विचाराधीन मामलों में समय-सीमा में प्रस्तुत करें जवाब दावा
                                              - 

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि न्यायालयों में लंबित सभी प्रकार के मामलों में जवाब दावा समय-सीमा में प्रस्तुत किए जाएं, जिससे उनका निराकरण शीघ्रता से हो सके ।
उन्होंने कहा कि जिला न्यायालय, उच्च न्यायालय, उच्चतम न्यायालय, कलेक्टर न्यायालय, कमिश्नर न्यायालय में लंबित समस्त प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में कराने के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। उनकी जवाबदेही प्रकरणों का निराकरण कराने के लिए जवाबदावा समय सीमा में प्रस्तुत करने की है। उन्होंने कहा कि न्यायालय द्वारा जो भी दस्तावेज मांगे जाते है, उनको समय-सीमा में प्रस्तुत करें।
                                 
बंद नल, जल योजना के सुधार कार्य शीघ्र गति से किए जाएं

जिले की समस्त बंद नल,जल योजना के सुधार कार्य तीव्र गति से किए जाएं। सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सात दिवस के भीतर समस्त नल, जल योजना एवं बंद नल, जल योजना के इंजीनियर के साथ भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने नल, जल योजना की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, श्री राजेंद्र गाटे, श्री एस.के. अम्रोडिया सहित समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पीएचई विभाग के अधिकारी एवं अन्य मौजूद थे।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में 765 ग्राम पंचायते है। 689 नल जल योजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हैंडओवर की जा रही है, जिससे सभी ग्राम पंचायतों में हर घर में पेयजल उपलब्ध हो सकेगा ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि जिले में 147 बंद नल जल योजनाओं को शीघ्र चालू करने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करें एवं कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि नल जल योजना के कार्यों के बाद सड़कों की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण की जावे ।
कलेक्टर श्री आर्य ने समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की नल जल योजना का भौतिक सत्यापन इंजीनियर के साथ सात दिवस के अंदर करें एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि जिले के नगरीय निकाय एवं ग्रामीण निकायों की नल जल योजना से जिले वासियों को पेयजल उपलब्ध हो यह भी सुनिश्चित किया जावे जहां नल जल योजना बंद है, उनका सुधार कार्य शीघ्रता करें।
                             

एपिक कार्ड को आधार से लिंक करने के मामले में सागर, नरयावली, बीना, सुरखी मे गति धीमी

एपिक कार्ड को आधार से लिंक न कराने वाले संबंधित मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य समीक्षा बैठक में दिए ।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा मौजूद थे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार एपिक कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है ,जिसमें सागर जिले में 16 लाख 88 हजार 144 मतदाता है। सभी मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ,जिसके तहत समस्त मतदान केंद्रों पर संबंधित बीएलओ यह कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक 13 लाख 31 हजार 261 मतदाताओं के मतदाता परिचय पत्र को आधार कार्ड से जोड़ा गया है ,किंतु अभी भी 3 लाख 56 हजार से अधिक मतदाताओं के मतदाता परिचय पत्र आधार से लिंक होना शेष है।
उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर बीएलओ एपिक कार्ड को आधार से लिंक कराने में रुचि नहीं ले रहे है, उन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि सागर, नरयावली, बीना, सुरखी में प्रगति की गति धीमी है। यह कार्य शीघ्र गति से किया जाए एवं शेष रहे मतदाताओं के परिचय पत्र आधार से लिंक कराए जाएं। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए कि इसकी प्रतिदिन मानिटरिंग करें और जिस मतदान केंद्र पर बूथ लेवल अधिकारी द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है ,उन पर सख्त कार्रवाई करें ।
कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्र में जिला शिक्षा अधिकारी 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं की सूची संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराएं एवं संबंधित शालाओं एवं महाविद्यालयों में विशेष शिविर आयोजित करें। ताकि वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के नवीन वोटर कार्ड बनाई जा सके एवं पुराने मतदाताओं के मतदाता परिचय पत्र आधार से लिंक कराए जा सके।
                               
           
                                                
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जादू एक स्वस्थ पारिवारिक मनोरजंन की कला : जादूगर प्रिंस ▪️सागर में जादुई शो शुरू

जादू एक स्वस्थ पारिवारिक मनोरजंन की कला : जादूगर प्रिंस 

▪️सागर में जादुई शो शुरू

सागर। देश के जाने माने व चर्चित युवा जादूगर प्रिंस वी.डी. बैरागी एक बार पुनः आपके शहर सागर में जादुई धुम मचाने आ गये है।  रविवार से अपने जादूगरी माया संस्सार के माध्यम से जादु के नए नए चमत्कारों के साथ अपनी हैरत अंगेज प्रस्तुतियां शुरू कर दी है।  इस बार कई कलाकारों के साथ नवीन चमत्कारिक माहोल के साथ आपके समझ रूबरू होंगे।  सागर के रविंद्र भवन में 27 नवंबर से जादुई शो शुरू हो चुका है। रविंद्र भवन में रोजाना दो शो और रविवार को 3 शो का आयोजन किया जा रहा है। 

जादू एक कला , विलुप्त होने का खतरा

जादूगर प्रिंस ने  मिडिया से कहा कि कलाओं में से एक जादू  कला है। विदेशो में  इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है वही भारत में  रिस्पांस घट रहा है। इसको प्रोत्साहित करने की जरूरत है। भारत में लोगो को इंटरनेट और मोबाइल फोन ने जकड़ लिया है। लोगो को इस दुनिया से बाहर निकलने की जरूरत है। अपनी जलाओ को बचाने की आवश्यकता है। उन्होंने अपने पिता से जादू की कला सीखी है। देशभर में उनके शो मशहूर है।
जादुगर प्रिंस वी.डी. बैरागी एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि जादू एक खुब सुन्दर कला है। प्रदशन के दौरान जादूगर की भाव गरीमा व जादूगरी मुद्राएं साथ ही संगीतमय मैल मिलाप एक भ्रम को उत्पन्न करता है कि जिसमें हर वर्ग के दर्शक अपनी सोच समझ को न चाहते हुए भी उलझा बैठते है। इसमें खास बात और भी हैं कि दर्शक इस कला का रसपान करता हुआ आनन्दीत होता रहता है। यह एक शुद्ध व स्वस्थ पारिवारिक मनोरजंन की कला है जिसे परिवार के सभी वर्गो के साथ बैठाकर आनन्द लिया जा सकता है। 

सामाजिक सरोकारों से जुड़े संदेश भी देते है शो में

जादूगर प्रिंस वी.वी. बैरागी अपने जादू प्रदर्शन के दौरान ज्ञान व धर्म सन्देश जो कि आने वाली नई युवा पीढ़ी तक पहुँचा कर एक नैतिक संस्कार की सिख भी देते है। जिसकी परिवार व समाज में इसकी आवश्यकता मेहसुस करता है। शो के दौरान  पानी बचाओ, बेटी बचाओ अभियान , पेड़ लगाओ नशामुक्ति आदि के संदेश भी देते है। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मध्यप्रदेश कुटुंब के तत्वाधान में दिल्ली में मनाई गई डॉ हरिसिंह गौर जयंती

मध्यप्रदेश कुटुंब के तत्वाधान में दिल्ली में मनाई गई डॉ हरिसिंह गौर जयंती

दिल्ली. ।डॉ हरिसिंह गौर की जयंती के अवसर पर दिल्ली और एन.सी.आर. यानी नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में रहने वाले  मध्य प्रदेश कुटुंब के सदस्यों ने गौर जयंती मनाई  और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। नन्हें कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।


 कार्यक्रम में कुटुंब के बाल सदस्यों ने अपने नृत्य के जरिये माहौल गुलजार कर दिया। डॉ. हरी सिंह गौर पर प्रकाश डालते हुए उनकी जीवनी के बारे में भी जानकारी दी गई साथ ही साथ मध्यप्रदेश कुटुंब के आठ वर्षों की उपलब्धियों की झलकियाँ भी प्रस्तुत की गईं|


मध्यप्रदेश कुटुंब के प्रतिनिधि महेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि  डॉ हरिसिंह गौर की जयंती  के अवसर पर ही २०१४ में  दिल्ली/एन.सी.आर. में रहने वाले मध्यप्रदेश निवासियों को एक साझा मंच प्रदान करने हेतु "मध्यप्रदेश कुटुंब"  स्थापना हुई थी,  इसलिये आज हमारे लिये यह दोहरी खुशी का दिन है। डॉ गौर की प्रेरणा से आगे भी कुटुम्ब के सदस्यों की हर संभव मदद की शपथ ली। 



कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष जैन एवं श्री दुर्गानाथ जी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में दिल्ली/एनसीआर में रहने वाले मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स ने भागीदारी की। 
 
 

_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

गौर जन्म स्थली पर संपन्न हुआ सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम


गौर जन्म स्थली पर संपन्न हुआ सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम



सागर ।शहर कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम गौर जन्म स्थली शनीचरी वार्ड में डा.गौर अमर रहे के नारों के बीच संपन्न हुआ।
जैसा कि विदित है कि हर माह के अंतिम रविवार को शहर के विभिन्न स्थलों पर ध्वजवंदन कार्यक्रम शहर सेवादल आयोजित करता आ रहा है। इस बार ध्वजारोहण शनीचरी वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद ताहिर खान के करकमलों से संपन्न हुआ। इस मौके पर उन्होंने कहा कि  मैं गौरवान्वित हूं कि मेरे वार्ड में ही डा.गौर की जन्मस्थली है और मुझे गौर जयंती पर ही यहां ध्वजारोहण करने का अवसर प्राप्त हुआ। गौर साहब को भारत रत्न दिलाने के लिये हम सब कृत्संकल्पित है। कार्यक्रम के आयोजक शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।


कार्यक्रम में जितेन्द्र सिंह चावला, प्रदेश महासचिव रमाकांत यादव,प्रदीप गुप्ता,अवधेश तोमर,आशीष ज्योतिषी, शैलेंद्र तोमर,महजबीन अली,हरिश्चंद्र सोनवार, सागर साहू,रिषभ जैन, हेमराज रजक,अमोल सिंह,अबरार सौदागर, इम्तियाज अली,चमन अंसारी, रिचा सिंह,नितिन पचौरी,प्रीतम यादव,कल्लू पटेल,आनंद हैला,अंकुर यादव,प्रिंस साहू,लल्ला यादव,दीपक यादव,भैयालाल अहिरवार,मोहसीन खान,हारिस खान आदि उपस्थित रहे ।


Share:

खुरई में मेडीकल कॉलेज खुलवाएंगे: मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️डोहेला महोत्सव-23 में सोनू निगम, मोहित चौहान, असीस कौर के कान्सर्ट होंगे


खुरई में  मेडीकल कॉलेज खुलवाएंगे:  मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️डोहेला महोत्सव-23 में सोनू निगम, मोहित चौहान, असीस कौर के कान्सर्ट होंगे


सागर। खुरई क्षेत्र ने पिछले सात सालों में शिक्षा के क्षेत्र में जिस गति से उन्नति की है उसे देखते हुए यह बड़ा शिक्षा का केंद्र बनने की संभावना रखता है। हमारी पूरी कोशिश है कि जल्दी ही खुरई में मेडीकल कॉलेज खोला जाए। इसके लिए खुरई सिविल हास्पिटल से लगी हुई 12 एकड़ भूमि आरक्षित कर दी गई है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में यह घोषणा की है। मंत्री श्री सिंह ने उत्साहित मेधावी बच्चों को एक सरप्राइज देते हुए उन्हें बताया कि आगामी 14 से 16 जनवरी को आयोजित इस बार के डोहेला महोत्सव में क्रमशरू बालीवुड प्लेबैक सिंगर मोहित  चौहान , सोनू निगम और असीस कौर अपने कान्सर्ट प्रस्तुत करेंगे।


 मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मेधावी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी मेधावी बच्चों के साथ हर स्तर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, जो आपके मामा हैं उनकी योजनाएं आपका साथ देती हैं। लेपटाप के लिए 25 हजार रुपए तो मिलते ही हैं, नीट, आईआईटी, आईआईएम, क्लेट जैसे पाठ्यक्रमों में सिलेक्शन होने पर ऐसे बच्चों की फीस भी भाजपा की सरकार जमा करती है जिनके परिवार की वार्षिक आय आठ लाख रुपए से कम हो। जिन लाडली लक्ष्मियों ने 12वीं पास करके कालेज में एडमिशन लिया है उन्हें 12500 रु मिल जाते हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई के मालथौन और बांदरी क्षेत्र के बच्चों को आजादी के 70 साल बाद अब जाकर अपने नगर में ही शासकीय महाविद्यालय में पढ़ने की सुविधा मिली है। दोनों महाविद्यालयों के अपने आधुनिक भवन हो गये हैं।

 खुरई में कृषि महाविद्यालय आरंभ हो गया है। साल दो साल में यह महाविद्यालय अपनी पूरी क्षमता से काम करना आरंभ करेगा तब बीना नदी परियोजना के बांधों से मिलने वाले पानी की सिंचाई से दोनों का समन्वित लाभ क्षेत्र के किसानों को मिलेगा। खुरई के पुराने पालीटेक्निक के भवन, लैब और नये विषयों आदि के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है। आर्ट्स एंड कामर्स कालेज का भी उन्नयन हो रहा है।


               मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई अस्पताल को सौ बिस्तरों का बनाने के साथ ही 12 एकड़ अतिरिक्त भूमि मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित कर दी गई है और जल्दी ही खुरई में मेडिकल कालेज खुलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज खुरई, मालथौन , बांदरी तीनों जगह कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खुल हैं। कौशल उन्नयन केंद्रों प्रशिक्षण लेकर छात्रों को रोजगार के अवसर लाए गए हैं।

              मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई में अब एकीकृत बड़े और आधुनिक स्टेडियम खोला जाएगा जहां सारी स्पोर्ट्स गतिविधियां एक ही स्टेडियम में उपलब्ध हों। मंत्री ट्राफी में आज 5000 खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और सभी के पास क्रिकेट का सामान है।  जिम, स्वीमिंगपूल भी आज हैं और नरेन भी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे युवा देश भारत के विद्यार्थी ही निकल कर दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनियों के सीईओ बने रहे हैं। यह सब इसलिए है कि आज इन युवाओं का नेतृत्व विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्रों के अभिभावकों से अपने बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार और संस्कृति में भी समृद्ध बनाने का आह्वान किया।
मंत्री श्री सिंह ने समारोह में  94 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले क्षेत्र के 32 बच्चों को स्वयं पुरस्कार, ट्राफी व सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रांगण में ही संकुलवार केंद्रों से सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी,  खुरई नपा अध्यक्ष नन्हीं बाई अहिरवार, जनपद अध्यक्ष जमना अहिरवार, राजेंद्र सिंह नगदा, प्रवीण जैन गढ़ौला, हरीशंकर कुशवाहा, जितेंद्र सिंह धनौरा, माधव सिंह, श्रीमती रश्मि सोनी, ऊषा सिंह ठाकुर, नीतिराज पटेल, ओमप्रकाश घोरट, एम एस ठाकुर, देशराज यादव, अजीत सिंह अजमानी, मनोज दुबे, वीरसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक, एसडीएम मनोज चौरसिया, एसडीओपी सुमीत केरकट्टा, सहा संचालक शिक्षा आशुतोष गोस्वामी, डीईसी अभय श्रीवास्तव, सीजी फिलिप, मेधावी विद्यार्थी, अभिभावक वह गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



Share:

खुरई : लोधी क्षत्रिय समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया केंद्रीय मंत्री प्रहृलाद पटेल ने

खुरई : लोधी क्षत्रिय समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया केंद्रीय मंत्री प्रहृलाद पटेल ने


खुरई। हमारे राजनैतिक फैसले समझदारी भरे होना चाहिए प्रतिक्रियावादी नहीं होना चाहिए। जरूरी नहीं कि हम टकराएं, झगड़ा करें। अपनी बात को बड़ों का सम्मान रखते हुए आदरपूर्वक भी रखा जा सकता है। यह विचार केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जलशक्ति मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने खुरई में दो करोड़ की लागत से बने वीरांगना रानी अवंतीबाई सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने घोषणा की है कि मालथौन में भी लोधी क्षत्रिय समाज का ऐसा ही सामुदायिक भवन बनाया जाएगा। 

 मंत्री श्री प्रहलाद ने समारोह में बड़ी संख्या में पधारे लोधी क्षत्रिय समाज के गणमान्य सदस्यों से कहा कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने लोधी क्षत्रिय समाज का इतना बड़ा और व्यवस्थित सामुदायिक भवन बना कर समाज को दिया है जितना कि संभाग में दूसरा नहीं है। उन्होंने तो अपना बड़ा योगदान कर दिया लेकिन अब समाज के प्रमुख लोगों की जिम्मेदारी है कि इसके संचालन के लिए रजिस्टर्ड समिति के अंतर्गत कुछ नियम कायदे भी बनाएं जिससे कि सामुदायिक भवन का मेंटेनेंस भी हो सके। श्री पटेल ने सुझाव दिया कि वैवाहिक या व्यक्तिगत कार्यों के लिए कभी भी यह भवन किसी को निशुल्क नहीं दिया जाए। समाज के गरीब वर्ग को शुल्क में कुछ छूट दी जाए लेकिन उनसे भी कुछ शुल्क लिया जाए ताकि भवन का व्यवस्थित संचालन और रखरखाव हो सके। 
केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के इस सुझाव की मुक्त कंठ से सराहना की है कि यह सामुदायिक भवन आगे चल कर दो मंजिला बना दिया जाएगा जिसमें लेट साथ अटैच कमरों की संख्या दस से बीस कर दी जाएगी और इन अतिरिक्त कमरों का उपयोग लोधी समाज की जरूरतमंद बेटियों के छात्रावास के रूप में उपयोग किया जाए। श्री पटेल ने कहा कि मैं श्री भूपेंद्र सिंह जी का 40 साल से मित्र और सहयोगी हूं उनकी भावनाओं के अनुरूप समाज इस सामुदायिक भवन की उपयोगिता तय करे। उन्होंने कहा कि यह सामुदायिक भवन वह पवित्र जगह बन सकती है जो समाज की दशा दिशा बदलने का केंद्र भी बन सकता है। इसका सदुपयोग मासिक बैठकें करने, कोचिंग पढ़ाने, श्रंद्धाजलि समारोहों आदि शुभकार्यों के लिए होना चाहिए।  उन्होंने कहा कि नशे और लड़ाई झगड़ों से मुक्त होने, एकजुट होकर चरित्र निर्माण पर विचार विमर्श करने और बेटियों, महिलाओं की भलाई करने के लिए इस जगह का सदुपयोग करें। मंत्री श्री पटेल ने समाज में महिलाओं की पिछड़ी हुई स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रेरणा दी कि हमें वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के समय को याद करना चाहिए जब 1858 में एक लोधी समाज की महिला जनजाति वर्ग के हितों के लिए तलवार लेकर अंग्रेजों से भिड़ गई। आज 2022 में समय बदल चुका लेकिन समाज में महिलाओं की स्थिति कमजोर हो गई। उन्होंने कहा कि रानी अवंतीबाई का संघर्ष समाज विशेष के लिए नहीं था देश के सभी समाजों के लिए था। हमें भी समाज में गुलदस्ते की तरह रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछड़े होने का अर्थ है कि हमें अपनी यात्रा समृद्धि की ओर ऊपर ले जाना है।  स्तर बढ़ाने है। यह काम चरित्र और शिक्षा से होगा। यदि हमने नशा नहीं रोका, लड़ाई झगड़े बंद नहीं किए और शिक्षा अर्जित नहीं की तो समझ लीजिए कि हमने समाज को कलंकित करने काम काम किया है। 


 इसके पहले मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि श्री प्रहलाद पटेल जी मूल्यों सिद्धांतों के लिए संघर्ष करने वाले राजनीति के संत हैं जिन्होंने अनेक बार पैदल ही नर्मदा परिक्रमा की है। ऐसे शुभ हाथों से लोधी क्षत्रिय समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण हुआ है यह प्रसन्नता की बात है। उन्होंने बताया कि खुरई में लोधी क्षत्रिय समाज का कोई ऐसा  सामुदायिक भवन नहीं था जिसमें सामाजिक कार्य आयोजित हो सकें। समाज की सहमति से प्राइम लोकेशन पर 1.25 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की यह एक एकड़ जगह नगरपालिका से विधिवत समाज को दिलाई गई जिसके भूतल पर 75 लाख रु की लागत से लेट साथ अटैच्ड दस कमरे, दो बड़े हाल, अपर ब्लाक हैं जो सभी गुणवत्ता पूर्ण बने हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए विवाह आदि समारोह में इस सामुदायिक भवन से बड़ा सहयोग मिलेगा। 

              मंत्री श्री सिंह ने कहा कि  वीरांगना अवंतीबाई ने अपने प्राणों का उत्सर्ग किसी एक समाज विशेष के लिए नहीं बल्कि देश और सभी समुदायों के हितों के लिए किया था। उनकी और उनके जैसे अनेक महापुरुषों की वीरगाथाओं को आजादी के बाद सत्ता पर काबिज हुए एक परिवार ने भुला दिया था और इतिहास में यह बताया जाने लगा था कि देश के लिए जो भी किया उसी एक परिवार ने किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आई भाजपा सरकार ने अब ऐसे स्वतंत्रता संग्राम के वीरों , महापुरुषों की जानकारियां एकत्रित कर समाज के सामने रखने और उन सभी का सम्मान करने का काम शुरू किया है। यह इसलिए जरूरी था कि युवा पीढ़ी इस बात को समझ सके कि आजादी कितने त्याग और बलिदान से मिल सकी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास है जिस पर हम सभी चल रहे हैं। मेरा मानना है कि न पूंजीवाद ,न  जातिवाद और न ही अन्य कोई वाद चल सकेगा। अब सिर्फ विकासवाद का युग है। 

कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया,  महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, डा रामस्वरूप लोधी सागर, नपा अध्यक्ष नन्हींबाई अहिरवार, श्रीमती तृप्ति लोधी, केशरी सिंह बनखिरिया, लोकेंद्रसिंह ठाकुर, विश्वनाथ सिंह, राजेंद्र सिंह रामछांयरी बांदरी नप अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ सिंह, बाबूसिंह पूर्व अध्यक्ष, रोशन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, पप्पू मुकद्दम, महेश सिंह खैरा, कल्याण सिंह लोधी पहरगुवां, हीरा सिंह लोधी, जिला पंचायत सदस्य सरबजीत सिंह, राजेंद्र सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य राजा सिंह लोधी, लक्ष्मण सिंह सिलारपुर, देवीसिंह, उमेंद्र सिंह खुरई, जगदीश सिंह मण्डल बेगमगंज, मानसिंह मण्डल बेगमगंज, कमल सिंह  सीहोरा, गोकुल सिंह सीहोरा, गोकुल सिंह सागर, शालीन सिंह सागर, गब्बर सिंह हरवंशपुरा, नरेन्द्र सिंह टीलाखेड़ी, महेन्द्र सिंह बड़कुआ, नेक नारायण सिंह सेमरा लोधी, पुष्पेन्द्र सिंह सागर, सुरेन्द्र सिंह जनपद सदस्य, जयराम सिंह लोधी बाॅदरी, अवदेश लोधी बाॅदरी, अमित बाॅदरी, राजू लोधी बाॅदरी, भगत सिंह सागर, महेन्द्र सिह सागर, पर्वत सिंह जी सागर, चन्द्रभान सिंह सागर, तरवत सिंह सरपंच जैसीनगर अध्यक्ष लोकमन सिंह सागर, बहन किरन आर.एस.एस बीना, दशरथ सिंह बीना, देवेन्द्र सिंह बीना, धीरज सिंह लोधी एडव्होकेट बीना, केदार सिंह   बीना अध्यक्ष, देवेन्द्र सिंह लहरावदा, खिलान लोधी लहरावदा, रामबाबू लोधी पथरिया, नरेन्द्र लोधी जगराई, भारत लोधी देवराजी सरपंच, तिलक लोधी अण्डेला, विक्रम सिंह खुरई, पहलवान सिंह झगरिया, शेरसिंह झगरिया, निहाल सिंह बरखेड़ा, शिवदयाल सिंह कर्मोदिया, पूरन सिंह राहतगढ़, तीरथ सिंह  भवूका सरपंच,  विक्रम सिंह बैटा, श्री प्रथम सिंह, खैजरा माफी, राकेश सिंह खैजरा माफी, राजेश सिंह खैजरा माफी, गोदन सिंह सपली, विक्रम सिंह खुरई,  भूपेन्द्र सिंह राजपूत बासौदा सहित समाज के गणमान्य लोग शामिल थे। संचालन भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह लोधी सागर ने किया।


Share:

साप्ताहिक राशिफल : 28 नवंबर 2022 से 4 दिसंबर 2022 तक▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  28 नवंबर 2022 से 4 दिसंबर 2022 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


जय श्री राम
संस्कृत का एक श्लोक है
कालः समाविषमकरः परिभवसंमानकारकः कालः ।
बालः करोति पुरुषं दातारं या चितारं च ॥

इसका अर्थ है कि काल सम और विषम करनेवाला, अपमान और सन्मान करनेवाला है; काल हि मनुष्य को दातार और भिक्षुक बनाता है । 
इस श्लोक के माध्यम से हम यह कह सकते हैं कि समय से ही व्यक्ति धनवान या निर्धन ,ताकतवर या कमजोर बनता है । इस सप्ताह आपका समय कैसा रहेगा यह बताने के लिए , हम आपके पास इस सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर आए हैं । आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार । आइए हम अब हम 28 नवंबर 2022 से 4 दिसंबर 2022 तक अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के अगहन शुक्ल पक्ष की पंचमी से एकादशी तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल बता रहे हैं ।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मकर राशि का रहेगा तथा कुंभ और मीन राशि होता हुआ 4 दिसंबर को 8:25 दिन से मेष राशि में प्रवेश करेगा।
पूरे सप्ताह सूर्य और शुक्र वृश्चिक राशि में रहेंगे , राहु मेष राशि में , गुरु मीन राशि में , मंगल वृष राशि में वक्री होकर और शनि मकर राशि में गोचर करेंगे ।  बुध इस सप्ताह प्रारंभ में वृश्चिक राशि में रहेंगे तथा 2 दिसंबर को 5:05  रात्रि अंत से धनु राशि में गोचर करेंगे ।
इस सप्ताह बहुत दिनों बाद गुरु मीन राशि में  मार्गी होंगे । इसका आप सभी पर असर पड़ेगा ।

मेष राशि
धन का सामान्य मात्रा में आने का योग है । सन्तान से कम सहयोग की प्राप्ति होगी । कार्यालय में आपका समय अच्छी तरह से व्यतीत होगा । जीवन साथी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 नवंबर तथा 4 दिसंबर उत्तम है । आपको अपने  कार्यों को इन्हीं दिवशों में करने का प्रयास करना चाहिए । 2 और 3 दिसंबर को  आपके कई कार्य असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि
इस सप्ताह आपका अपने भाइयों से संबंध उत्तम रहेगा । वे आपकी मदद भी करेंगे । संतान से आपको ज्यादा मदद नहीं मिल पाएगी । सामान्य धन आएगा । भाग्य आपकी मदद करेगा । आपके जीवन साथी के लिए यह सप्ताह उत्तम है । आपका स्वास्थ्य थोड़ा कम ठीक रहेगा । 30 नवंबर और 1 दिसंबर को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे । 4 दिसंबर को आपको अपने कार्यों में कम सफलता प्राप्त होगी । आपको चाहिए कि इस सप्ताह आप मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपके सभी शत्रु आप से परास्त हो सकते हैं । परंतु इसके लिए आपको प्रयास करना अनिवार्य है । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । गलत रास्ते से धन आने का योग है । आपके स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है । आपके संतान को भी दिक्कत हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 दिसंबर उत्तम है ।  28 और 29 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनि देव का पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कर्क राशि
 आपको अपनी संतान के तरफ से शुभ संदेश मिल सकता है । छात्रों की पढ़ाई  उत्तम चलेगी । परीक्षा में उनको  उत्तम अंक प्राप्त होंगे । सामान्य धन आने का योग है । भाग्य आपके साथ है । कोई व्यक्ति आपके कार्यों में बाधा बनेगा । शत्रु का विनाश होगा । इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 नवंबर उत्तम और लाभदायक है । 30 नवंबर और 1 दिसंबर को आपके कई कार्य असफल हो सकते हैं । 4 दिसंबर अति उत्तम है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

सिंह राशि
अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो आपके लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम रहेगा । जनता का आपको उत्तम सहयोग प्राप्त होगा ।  आपको सफलताएं भी प्राप्त होंगी । आपके माताजी के स्वास्थ्य में मामूली खराबी आ सकती है । पिताजी का स्वास्थ्य भी कुछ खराब हो सकता है । कार्यालय  में आपकी स्थिति में गिरावट होगी । इस सप्ताह आपके लिए 30 दिसंबर और 1 जनवरी उत्तम और फलदायक हैं । 28 और 29 जनवरी तथा 2 और 3 दिसंबर को आपके कई कार्य असफल होंगे ।आपको चाहिए कि आप इन तारीखों में सावधानी पूर्वक कार्य करें । आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को  मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

कन्या राशि 
 आपका अपने भाइयों से उत्तम संबंध रहेगा । बहन के साथ संबंध में थोड़ी गिरावट आ सकती है । भाग्य इस सप्ताह कभी आपका साथ देगा और कभी नहीं देगा । अतः भाग्य के भरोसे कोई कार्य न करें । आपकी पुत्री आपको कोई अच्छा संदेश दे सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 दिसंबर फलदायक हैं । इन तारीखों में आपके कई कार्य सफल होंगे ।  30 नवंबर 1 दिसंबर तथा 4 दिसंबर को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने घर की पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

तुला राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है । जनता में आपके मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य परेशानी आ सकती है । संतान आपके साथ सहयोग करेंगे । छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । शत्रु शांत रहेंगे । गलत रास्ते से भी धन आने का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 नवंबर तथा 4 दिसंबर उत्तम है । इन तारीखों में आपके द्वारा किए जा रहे सभी कार्य सफल होंगे । 2 और 3 दिसंबर को आप कोई भी कार्य  सतर्कता पूर्वक अन्यथा आप असफल हो सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चीटियों को खाद्य पदार्थ दे । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

 वृश्चिक राशि
 इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । बहनों से संबंध अच्छा रहेगा । इस सप्ताह आप भाग्य के भरोसे न रहें । स्वयं सफलता के लिए प्रयास करें । वैसे भाग्य आपका साथ देगा । माता और पिता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 30 नवंबर तथा 1 दिसंबर उत्तम है । 4 दिसंबर आपको सोच समझकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गौ माता को हरा चारा दे । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपको मुकदमों में जीत मिलेगी । धन आने का उत्तम योग है । खर्चे बढ़ेंगे । शत्रुओं से परेशानी हो सकती है । संतान को कष्ट हो सकता है ।  कार्यालय में आपकी स्थिति में गिरावट आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 दिसंबर उत्तम और लाभकारी है । आप अपने पेंडिंग कार्यों को दो और तीन  दिसंबर को करने का प्रयास करें । शत प्रतिशत सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन किसी मंदिर में जाकर पुजारी जी को वस्त्र का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । धन आने का उत्तम योग है । धन वाले कार्यों को करने का प्रयास करें । सफलता मिलेगी । माता और पिता जी को कष्ट हो सकता है । कृपया उनका ध्यान रखें । संतान को भी कष्ट की संभावना है ।कृपया उनका भी ध्यान रखें । भाइयों से संबंध ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 नवंबर उत्तम है । 4 दिसंबर भी सफलता दायक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मृत्युंजय मंत्र की एक माला का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि
इस सप्ताह कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।सरकारी कार्यालयों में आपके कार्य संपन्न होंगे ।भाग्य आपका साथ देगा । माताजी को कष्ट हो सकता है । मुकदमे में सफलता मिलेगी । धर्म आने का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 30 नवंबर और 1 दिसंबर उत्तम और लाभदायक है । किए गए कार्यों में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को सफलता मिलने की उम्मीद ज्यादा है । 28 और 29 नवंबर को आपको कई कार्यों में असफलता मिल सकती है । कृपया सावधान रहें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मीन राशि
कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह शादी तय होने की उम्मीद नहीं है । इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि हो सकती है । धन का व्यय होगा । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । भाग्य आपका साथ देगा  । इस सप्ताह आपके लिए 2 और 3 दिसंबर उत्तम और फलदायक हैं । सफलता प्रदान करने वाले हैं । 30 नवंबर और 1 दिसंबर को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह महामृत्युंजय का कम से कम एक माला का जाप करें । महामृत्युंजय भगवान आपके और आपके जीवन साथी की रक्षा करेंगे ।  इस सप्ताह आपका शुभ दिन शनिवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

Archive