बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापना दिवस व्याख़्यान देंगे पद्मश्री डा.कपिल तिवारी ▪️पूर्व विद्यार्थी समागम में पंजीयन हेतु आव्हान

केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापना दिवस व्याख़्यान देंगे पद्मश्री डा.कपिल तिवारी 
▪️पूर्व विद्यार्थी समागम में पंजीयन हेतु आव्हान

सागर। आगामी जनवरी में संपन्न होने जा रहे सागर विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों का समागम (ऐल्यूमिनी मीट) के संदर्भ में प्रोफ़ेसर के.एस.पित्रे की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के भैषजिक विभाग के सभागार में आयोजित बैठक में आयोजन की तैयारी,अतिथि, मेहमानों का आगमन,रजिस्ट्रेशन,भोजन व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये
अब कोई भी पूर्व छात्र, शोध छात्र केवल पाँच सौ रुपये देकर पंजीयन(रजिस्ट्रेशन) करा सकेंगे।पूर्व छात्र ऐशोसियेसन के सचिव प्रो.जी.एल.पुंताम्बेकर ने विद्यार्थीयों से अधिकतम संख्या में पंजीयन करा इस एतिहासिक कार्यक्रम में भागीदार बनने हेतु आव्हान किया है।
१५ जनवरी,२००९ को विश्वविद्यालय उन्नयन होकर केंद्रीय विश्वविद्यालय बना था अतः इस केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के मौक़े पर सागर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, मध्यप्रदेश सरकार के जनजातीय परिषद के निर्देशक रहे, भारत सरकार द्वारा पदमश्री सम्मान से सम्मानित डा.कपिल तिवारी का मुख्य व्याख्यान होगा।
समारोह में सागर विश्वविद्यालय के छात्र रहे वर्तमान में भारत सरकार के मंत्री डा.वीरेंद्र कुमार, मध्यप्रदेश शासन के मंत्री माननीय गोपाल भार्गव, माननीय भूपेन्द्रसिंह एवं माननीय गोविंद राजपूत सहित सागर ज़िला के समस्त विधायक अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता करेंगी।
उद्घाटन सत्र के बाद दो सत्रों में विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थीयों के संस्मरण, परिचर्चा और विमर्श होगा। शाम को रंगारंग सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर एक सोविनीयर भी प्रकाशित किया जा रहा है।
अगले दिन १६ जनवरी को पूर्व विद्यार्थीयों का विभागीय भ्रमण, कुलपति जी से चर्चा और समापन सत्र होगा। समापन सत्र में मुख्य अतिथि भारत सरकार के मंत्री माननीय फगनसिंह कुलसते होंगे। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष प्रो.आर.के.त्रिवेदी,सदस्यगण प्रो.नवीन कांगो, प्रो.जे.डी.आहि, प्रो.वंदना सोनी,डा.राकेश शर्मा, एडवोकेट वीनू राणा, डा.अलीम ख़ान, मुकेश साहू, डा.अमर जैन, श्रीमती सुभाष जैन सहित विभिन्न विभागों के समन्वयक उपस्थित थे। शीघ्र ही कुलपतिजी के साथ बैठक के बाद विस्तृत कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

जग्गू हत्याकांड : पीड़ितों के साथ कांग्रेस का जांच दल आई जी और कमिश्नर से मिला।▪️कांग्रेस का मशाल जुलूस रजाखेड़ी बजरिया से शनिवार को

जग्गू हत्याकांड : पीड़ितों के साथ कांग्रेस का जांच दल आई जी और कमिश्नर से मिला।
▪️कांग्रेस का मशाल जुलूस रजाखेड़ी बजरिया से शनिवार को 


सागर। विगत दिवस भाजपा नेता व उसके परिवार के द्वारा कोरेगांव मकरोनिया निवासी स्व. जगदीश यादव की गाड़ी से रौंद कर की गई हत्या के मामलें में म.प्र.कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जांच कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, जांच कमेटी के सदस्य बण्डा विधायक तरबर सिंह लोधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने,जिला कांग्रेस के महामंत्री राम कुमार पचौरी,ननि.नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव आदि कांग्रेसजनों ने मृतक स्व. जगदीश यादव के परिजनों के साथ सम्भाग कमिश्नर मुकेश शुक्ला एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग से मुलाकात कर हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं पर विस्तारित चर्चा की। इस दौरान जांच कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी व जांच कमेटी के सदस्यों ने कहा कि स्व.जगदीश यादव की हत्या के आरोपीयों का सम्बन्ध सत्ताधारी दल भाजपा से होने तथा आरोपियों को भाजपा नेताओं का खुला संरक्षण होने के कारण पुलिस आज तक सभी आरोपियों को नही पकड़ पाई हैं। कांग्रेसजनों ने कहा कि घटना उपरान्त प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पीड़ितों परिवार को आर्थिक सहायता दिये जानें का आश्वाशन दिया गया था किन्तु आज दिनाँक तक उक्त आर्थिक सहायता राशि उन्हें नही मिली हैं और पुलिस व प्रशासनिक अमला सत्ता पक्ष के दबाब में काम कर रहा हैं नतीजन आरोपियों पर ठोस कार्यवाही के बजाय मामलें को रफादफा करने के अवसर दिये जा रहें हैं जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती हैं और मांग करती हैं पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपियों की भाजपा नेताओं से हो रही बातचीत की सूक्ष्म जांच व आरोपियों पर कठोर कार्यवाही के साथ ही पीड़ितों को न्याय,संरक्षण व तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराई जावें अन्यथा कांग्रेस पार्टी चुप बैठने वाली नही हैं।

 मृतक स्व. जगदीश यादव की माँ श्रीमति विस्सो बाई यादव, कमला बाई, रेखा यादव, रूपो बाई,उषा यादव, मीना यादव आदि परिजनों ने आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की। वहीं उक्त घटना के विरोध में तथा दोषियों पर सख्त कार्यवाही के साथ ही पीड़ितों को न्याय, संरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर आज दिनाँक 31 दिसम्बर शनिवार शाम 5.30 बजे रजाखेड़ी बजरिया स्थित सरदार वल्लभभाई पटैल की प्रतिमा से मकरोनिया चौराहे स्थित वीरांगना रानी अवन्ति बाई की प्रतिमा तक मशाल जुलूस निकाला जावेंगा। जांच कमेटी के साथ सम्भाग कमिश्नर व पुलिस महानिरीक्षक से मुलाकात करने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति रेखा चौधरी,दुलारे यादव, राकेश राय,मुकुल पुरोहित,रमाकांत यादव, जितेन्द्र रोहण,रामदयाल चौबे,अभिषेक गौर, देवेंन्द्र कुर्मी,सिंटू कटारे, अशरफ खान, अमित यादव, आनंद पहलवान, मुकेश खटीक शिवराज लड़िया,पार्षद रिचा सिंह,बसीम खान,भैय्यन पटेल, अबरार सौदागर, रवि सोनी,गोपाल तिवारी, पीतम यादव, देवकुमार यादव, लल्ला यादव, अक्षत कोठारी, रोहित वर्मा, सुनील सिंह,दीपक कुर्मी,कल्लू पटैल, सहजाद निहारिया, शिवा ठाकुर, सुरेश यादव,आदिल राइन, राकेश यादव, दीपक यादव,लक्ष्मण यादव, बबलू यादव, विक्की चौधरी आदि मौजूद थे।
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नगर निगम सागर की 10 दुकानों का किराया जमा न होने पर आवंटन निरस्त

नगर निगम सागर  की 10 दुकानों का किराया जमा न होने पर आवंटन निरस्त 


सागर । नगर निगम आयुक्त  चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश अनुसार मकरोनिया स्थित अवंतीबाई शॉपिंग कांप्लेक्स की 2 दुकानों एवं अन्य 8 दुकानों के आवंटन को  निरस्त करने की कार्यवाही की गई है।
 प्रभारी सहायक आयुक्त एवं बाजार प्रभारी श्री आनंद मंगल गुरु ने बताया कि मकरोनिया स्थित अवंतीबाई शॉपिंग कंपलेक्स की दुकान क्रमांक 1 शादाब अली को आवंटित है उनके द्वारा दुकान का किराया जमा नहीं किया जा रहा है इसके साथ ही दुकान क्रमांक 28 श्री राकेश चंदेल को आवंटित की गई है उनके द्वारा अपनी दुकान किसी अन्य व्यक्ति को किराए पर दे दी गई है। इसके अलावा 8 अन्य दुकानदारों द्वारा किराया जमा न करने के कारण उक्त दुकानों का आवंटन निरस्त कर 1 सप्ताह के अंदर दुकान खाली कराने की कार्यवाही की जाएगी इस संबंध में नगर निगम की अतिक्रमण शाखा को कबजा लेने हेतु पत्र भेजा गया है।
प्रभारी सहायक आयुक्त एवं बाजार प्रभारी श्री गुरु ने बताया कि  14 दुकानदारों को किराया जमा न करने पर नोटिस जारी किए गए हैं इसके अलावा नगर निगम स्वामित्व की दुकानों का जिन व्यक्तियों द्वारा अभी तक किराया जमा नहीं किया गया है उनको नोटिस देने की कार्रवाई की जा रही है उसके बाद नगर निगम द्वारा उनके आवंटन को निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए दुकानदार स्वयं जवाबदार होंगे।



Share:

SAGAR : सी.सी.रोड निर्माण में गबन करने वाले आरोपियों को 10-10 साल की सजा▪️ उपयंत्री, सचिव,सरपंच सहित चार को सजा

SAGAR : सी.सी.रोड निर्माण में गबन करने वाले आरोपियों को 10-10 साल की सजा
▪️ उपयंत्री, सचिव,सरपंच सहित चार को सजा


सागर । सी.सी.रोड निर्माण में गबन करने वाले सभी आरोपियो ततकालीन सरपंच रामाधार चढ़ार एवं  ग्यानबाई एवं सचिव रोहित कुर्मी, उप-यंत्री प्रवीण असाटी थाना-भानगढ़ को प्रथम अपर-सत्र न्यायाधीश,बीना जिला सागर ,श्री हेमंत कुमार अग्रवाल की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की घारा- 405,420,467,468,471 के तहत 10-10 वर्ष सश्रम कारावास एवं 10,000-10,000/- रू. अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है । मामले की पैरवी अपर लोक अभियोजक/वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री श्यामसुंदर गुप्ता ने की ।


घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि थाना भानगढ़ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीना के द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि ग्राम पंचायत  भानगढ़ में वर्ष 2009-10 में विधायक विकास निधि से सी.सी. रोड मनोज जैन के मकान से बहादुर सेन के मकान तक 1,99,000/-रू.की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई थी। कार्यालयीन अभिलेख अनुसार कार्य प्रारंभ करने हेतु दिनॉक04.08.09 को प्रवीण असाटी उपयंत्री द्वारा ले-आउट प्रदान करने पर एक लाख प्रथम किस्त के रूप में रामाधार एवं रोहित कुर्मी केा प्रदान किये गये उसके पश्चात द्वितीय किस्त तत्कालीन सरंपच ग्यानवार्ड एवं रोहित कुर्मी को 75,000/- और अंतिम किस्त 24,000 रू. प्रदान किये गये। कार्य का मूल्यांकन उपयंत्री प्रवीण असाटी द्वारा किया गय । दैनिक भास्कर अखबार के माध्यम से उक्त कार्य नहीं होने की जानकारी अनुसार प्रकरण की जॉच कराई गयी जिससे उक्त कार्यस्थल पर सी.सी.रोड निर्माण कार्य नहीं होना पाया गया, बाद में ज्ञानबाई सरपंच द्वारा 1,99,000/-की राशि जमा कर दी गयी। उक्त प्रकरण में कलेक्टर  द्वारा दोषियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश दिये गये थे उपरोक्तानुसार जॉच में सी.सी. रोड निर्माण वर्ष 2009-2010 हेतु प्रदाय राशि 1,99,000/- कार्य निर्माण ऐजेंसी द्वारानहीं कराना पाया गया तथा आहरित कर फर्जी दस्तावेज बिल बाउचर आदि तैयार कर 1,99,00/- का गबन किया। 


उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-भानगढ़ में धारा -405,420,467,468,471 भा.दं.सं. का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला आरोपी के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित किया। जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय प्रथम अपर-सत्र न्यायाधीश,बीना जिला सागर ,श्री हेमंत कुमार अग्रवाल की अदालत ने दोषी करार देते हुये आरोपी को उपरोक्त सजा से दंडित किया है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

एसपी तरुण नायक पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत


एसपी  तरुण नायक पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत


सागर,30 दिसंबर 2022 ।सागर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक को मध्यप्रदेश शासन ने  उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है । श्री नायक पदस्थापना होने  तक पुलिस अधीक्षक सागर भी बने रहेंगे। श्री नायक की पदोन्नति पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, आईजी सागर संभाग श्री अनुराग, कलेक्टर श्री दीपक आर्य सहित अन्य अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।

इन अधिकारियों की हुई पदोन्नति



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

लोकायुक्त पुलिस ने जिला पंचायत के डाटा आपरेटर को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस ने जिला पंचायत के डाटा आपरेटर को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा


रायसेन।  जिला पंचायत रायसेन में पदस्थ लिपिक / डाटा आपरेटर आशीष श्रीवास्तव को भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने आज बीस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। लिपिक ने रोजगार सहायक को पंचायत सचिव का कार्यभार देने के एवज में रिश्वत ली थी। जिला पंचायत कार्यालय में हुई इस कार्यवायी से हड़कंप मचा हुआ है। इस कांड में जिला पंचायत सीईओ का नाम  भी आया है। 


रायसेन  जिला के गैरतगंज जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेहरी मुरपार में सरपंच प्रतिनिधि हरनाम सिंह लोधी आत्मज गुलाब सिंह लोधी ने 28 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल को शिकायत की थी कि उसकी मां प्रभा बाई ग्राम पंचायत टेहरीमुरपार की सरपंच हैं और वह सरपंच प्रतिनिधि का कार्य करता है।



 उसकी ग्राम पंचायत में सचिव की पदस्थापना नहीं होने से ग्राम पंचायत का कार्य प्रभावित होता है। जिस पंचायत में सचिव नहीं होता, वहां नियमअनुसार कार्य ग्राम रोज़गार सहायक को दिया जा सकता है। इसी सम्बन्ध में पंचायत का कार्यभार ग्राम रोज़गार सहायक मनोज यादव को सचिव का प्रभार दिलाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत रायसेन के कार्यालय में पदस्थ लिपिक आशीष श्रीवास्तव से मिलने पर उसके द्वारा 25 हज़ार रुपये सचिव का प्रभार दिलाने के एवज़ में रिश्वत मांग की गई। उक्त शिकायत का सत्यापन के दौरान आशीष श्रीवास्तव ने 29 दिसम्बर को 20 हज़ार रुपये रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर आज धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) का प्रकरण पंजीबद्ध कर 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपित आशीष श्रीवास्तव आत्मज ओपी श्रीवास्तव डाटा ऑपरेटर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत रायसेन को रंगे हाथों पकड़ा गया। करवाई जारी है।



लोकायुक्त डीएसपी एसके शुक्ला ने बताया कि आरोपित के बयान को रिकार्ड किया गया है। जिसमें आरोपित ने कहा है कि उन्होंने रिश्वत की मांग जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा के कहने पर की थी। विवेचना के बाद ही इस मामले में शामिल अन्य आरोपितों पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

रिटायर्ड डीएसपी से रिश्वत लेते निगम का टैक्स कलेक्टर गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

रिटायर्ड डीएसपी से रिश्वत लेते निगम का टैक्स कलेक्टर गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही



ग्वालियर।  ग्वालियर नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्टर  को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा है। टैक्स इंस्पेक्टर ने मकान नामांतरण के एवज में  रिटायर्ड डीएसपी सेरिश्वत की मांग की थी।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम ने ग्वालियर नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय-3 में टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ गोपाल सक्सेना को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।



 रिश्वतखोर टैक्स इंस्पेक्टर गोपाल सक्सेना ने शहर के दीनदयाल नगर में रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी भगवान दास से उनके मकान का नामांतरण करने के बदले 2 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त से की थी। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर जाल बिछाकर फरियादी भगवान दास को रिश्वत के रुपए देने के लिए टैक्स इंस्पेक्टर गोपाल सक्सेना के पास भेजा। जैसे ही गोपाल सक्सेना ने रिश्वत ली तो उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

BJP: केंद्र और राज्य सरकारों की जनहितैषी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं मीडिया कार्यकर्ता▪️सागर मे संभागीय मीडिया प्रशिक्षण वर्ग आयोजित

BJP: केंद्र और राज्य सरकारों की जनहितैषी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं मीडिया कार्यकर्ता

▪️सागर मे संभागीय मीडिया प्रशिक्षण वर्ग आयोजित


सागर। हमारी केंद्र और राज्य सरकारें अपनी जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से जनता का जीवनस्तर उठाने का काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत एक बार फिर विश्वगुरु बनने की ओर बढ़ रहा है, तो मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने जो योजनाएं लागू की हैं, उनसे समाज के हर वर्ग में खुशहाली आई है। मीडिया के विभिन्न आयामों का उपयोग करते हुए हमें इन उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है। यह बात सागर में गुरुवार को आयोजित पार्टी के संभागीय मीडिया प्रशिक्षण वर्ग के विभिन्न सत्रों में वक्ताओं ने कही।

अपने काम की ब्रांडिंग करके जन-जन तक पहुंचाएंः गोविंद सिंह

प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र में संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री श्री गोविंदसिंह राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार विकास की सरकार है और इस विकास को जन-जन तक पहुंचाने का काम आप सभी मीडिया कार्यकर्ताओं का है। उन्होंने कहा कि ब्रांडिंग से ही पहचान मिलती है। हमें भाजपा सरकारों के काम की ब्रांडिंग करना चाहिए और उसे जन-जन तक पहुंचाना चाहिए। इसमें आप सभी मीडिया कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है। श्री राजपूत ने कहा कि मीडिया कार्यकर्ताओं में एक राजनीतिक समझ होती है, उसी की ताकत पर वह पार्टी के लिए काम करता है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण वर्ग में आए सागर संभाग के सभी मीडिया कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से आह्वान करता हूं कि अपने संभाग में पार्टी की, सरकारों की उपलब्धियों और काम को जन-जन तक पहुंचाएं।

देश और प्रदेश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रही भाजपा की सरकारेंः भूपेंद्र सिंह


प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम सत्र में ‘ बढ़ता भारत, बढ़ता मध्यप्रदेश’ विषय पर संबाधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री श्री भूपेंद्रसिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेत्तृत्व में पंडित दीन दयाल उपाध्याय और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों के भारत का निर्माण हो रहा है। भारत विश्व में सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। मोदी जी के कुशल नेतृत्व और उनकी विश्व कल्याण की भावना के कारण ही देश को जी 20 समूह की अध्यक्षता का बड़ा अवसर मिला है। हमारी केंद्र सरकार ने 8 साल में भ्रष्टाचार की संस्कृति का अंत किया और लेन देन के डिजिटल तरीके को लागू किया। 


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य बन गया था। लेकिन 2003 में हमारी सरकार आने के साथ ही विकास को गति मिली और आज प्रदेश देश में गुड गवर्नेंस में प्रथम श्रेणी हासिल करने वाला राज्य बन गया है। प्रदेश हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।

हमने अपने संकल्प छोड़े नहीं, सभी को पूरा कियाः रजनीश अग्रवाल

प्रशिक्षण वर्ग के पंचम सत्र में संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि परिस्थितियां कैसी भी रहे, भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्पों पर अडिग रही है। कश्मीर में हमने मेहबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बनाई,  लेकिन धारा 370 हटाने के अपने संकल्प को नहीं छोड़ा। राम मंदिर का निर्माण हमारा संकल्प था, उसे भी हमने न्यायालय के माध्यम से पूरा किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारी पार्टी, हमारे नेता जो भी निर्णय लेते हैं, उनके दूरगामी परिणाम होते हैं तथा यही निर्णय अंत में वरदान साबित होते हैं। ऐसे ही निर्णयों के सहारे हमारी केंद्र और राज्य सरकारें अंत्योदय के संकल्प को पूरा करने की ओर कदम बढ़ा रही हैं।


मीडिया कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता तक पहुंचती है पार्टी की विचारधाराः लोकेंद्र पाराशर

प्रशिक्षण वर्ग के चतुर्थ सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि मीडिया विभाग की जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस विभाग के माध्यम से ही पार्टी की विचारधारा, गतिविधियां और काम जनता तक पहुंच पाते हैं। मीडिया विभाग पार्टी की सरकारों द्वारा जनहित में  चलाई जा रही योजनाओं को जनता तक पहुंचाता है, उन योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक करता है। श्री पाराशर ने कहा कि अपनी क्षमता को निखारने के लिए तथा विरोधियों को निरुत्तर करने के लिए यह आवश्यक है कि मीडिया विभाग के कार्यकर्ता अधिक से अधिक अध्ययन करें। श्री पाराशर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया। वह हर समय और परिस्थितियों में अपने विचारों व उद्देश्यों पर अडिग रही। जिसके चलते आज देश में ही नहीं,  अपितु पूरे विश्व में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभरी है। पार्टी की इस विकासयात्रा को समझने के लिए मीडिया कार्यकर्ताओं को उसकी विचारधारा और इतिहास का अध्ययन करना चाहिए।

सोशल मीडिया पर पार्टी की विचारधारा का प्रयोग करें : नेहा बग्गा


प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा ने कहा कि आज का युग सोशल मीडिया का युग है। आज मीडिया ओर सोशल मीडिया के दम पर सरकारें अपनी नीतियां निर्धारित करती हैं। उन्होंने कहा कि बिना सोशल मीडिया के राजनीति संभव नहीं है। इसलिए सभी मीडिया कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा के प्रसार के लिए सोशल मीडिया का पूरा उपयोग करें। हम सभी मीडिया प्रभारी को चाहिए कि सोशल मीडिया पर एक विचारधारा का ज्यादा से ज्यादा प्रसार करें।


 उन्होंने कहा कि हर मीडिया कार्यकर्ता को सोशल मीडिया में फॉलोअर्स बनाना चाहिए। इसकी शुरुआत अपने गांव से करें और फिर अपने दायरे को जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक ले जाएं।

प्रशिक्षण वर्ग के तृतीय सत्र को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्री संदीप तिवारी ने मीडिया कार्यकर्ताओं को समाचार निर्माण की बारीकियां समझाईं।

 प्रशिक्षण वर्ग में विदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े,प्रभु दयाल पटेल,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया विधायक शैलेंद्र जैन महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी,पूर्व प्रवक्ता शैलेंद्र ठाकुर ने क्रमशः वर्गो की अध्यक्षता की प्रशिक्षण वर्ग में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, नगरनिगम परिषद अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह, श्री देवाशीष तिवारी, सह मीडिया प्रभारी श्री अनिल पटेल जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन सह मीडिया प्रभारी आलोक केशवानी एवं संभाग के सभी मंडल एवं जिला मीडिया प्रभारी सह प्रभारी उपस्थित रहे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive