तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

SAGAR: सर्व ब्राह्मण समाज का सम्मेलन एवं चिंतन कार्यक्रम आयोजित

SAGAR: सर्व ब्राह्मण समाज का सम्मेलन एवं चिंतन कार्यक्रम आयोजित

सागर। सर्व ब्राह्मण समाज का एक दिवसीय सम्मेलन एवं चिंतन कार्यक्रम मोती नगर चौराहा के समीप सरस्वती गार्डन में संपन्न हुआ।  मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं भगवान परशुराम के जयघोष कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
सभा को संबोधित करते हुए सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने कहा कि मैंने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में सभी सजातीय बंधुओं को साथ लेकर काम करने का प्रयास किया है मैं आप सभी का आभारी हूं कि आपने इस कार्य हेतु मुझे दायित्व दिया था ।सामाजिक कार्यों के लिए मैं सदैव तत्पर रहा था और आगे भी रहूंगा ।महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने अपने संबोधन में कहा की ब्राह्मण समाज की शक्ति और एकता बढ़ रही है समाज एकजुट हो रही है जिसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं और मुझे यहां तक पहुंचाने में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान है सजातीय बंधुओं के लिए जो भी कार्य मेरे लायक होगा मैं सदैव तत्पर रहूंगा ।



मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल पुरोहित संबोधित करते हुए कहा हमारी ताकत सभी क्षेत्रों में बड़ी है युवाओं को नई नई जिम्मेदारियां मिल रही हैं और वह ठीक ढंग से निभाने का काम कर रहे हैं हमें परिवार के संस्कार और बुजुर्गों के सम्मान का सदैव ध्यान रखना होगा तभी हम आगे बढ़ सकेंगेसनाढ्य सभा के अध्यक्ष एडवोकेट इंद्रजीत दुबे ने कहा कि ब्राह्मण समाज की कई शाखाएं हो सकते हैं लेकिन पेड़ एक ही है जिस प्रकार परिवार का मुखिया सबका ख्याल रखता है।  उसी प्रकार सच्चा ब्राह्मण वही है जो सभी वर्गों का बराबर ख्याल रखें और सम्मान करें अभी हाल ही में सनाढ्य ब्राहमण समाज की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम मैं जिस प्रकार से आप लोगों ने सहयोग किया था हमें उसी प्रकार आगे के कार्यक्रमों में हिस्सेदारी करना है और कार्यक्रमों को सफल बनाना है ।पंडित श्री प्रफुल्ल दुबे ने अपने संबोधन में विस्तार से आगामी कार्यक्रमों एवं नीतियों को सभा के समक्ष रखा और कहा कि कमजोर पक्षों को भी हमें साथ लेकर चलना होगा तभी हम एकता समानता का संदेश दे सकेंगे। जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहां की पहले लोग समाज की एकजुटता पर प्रश्नचिन्ह लगाते थे लेकिन मैं आप लोगों को और कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई देता हूं कि आप लोगों ने विगत दिनों मैं किए गए प्रयासों से इस भ्रम को तोड़ने का काम किया है हमें आगे चलकर कई आयोजन करना है। ताकि हमारी शक्ति बड़े और हम संगठित हो। पत्रकार ब्रह्मदत्त दुबे सतीश पाठक संबोधित किया भोपाल से पधारे राम नारायण अवस्थी ने भी सभी ब्राह्मण संगठनों को एक होने का आह्वान किया।


इस कार्यक्रमकी सफलता के लिए सर्व ब्राह्मण समाज ने मुख्य रूप से पंडित मधुर पुरोहित पंडित मधु गुरु पंडित शिव शंकर तिवारी को साधुवाद दिया कि जिन्होंने अपना तन मन धन कई दिनों से समर्पित भाव से दिया है जब यह कार्यक्रम सफल हो सका चिंतन कार्यक्रम में सभा की ओर से एक प्रस्ताव तैयार किया गया जिसमें भविष्य की कार्य योजनाएं, सरकार एवं प्रशासन से अपनी बात मनमाने एवं समाज के उत्थान से संबंधित मसौदा तैयार किया गया।

इस मौके पर मेघा दुबे संध्या दुबे प्रतिभा चौबे दिनकर तिवारी मनीष शर्मा माया चौबे दीपक दुबे डॉ राम मनोहर सीरोटियां संतोष पचौरी प्रदीप दुबे सारांश दुबे संजय दुबे प्रदीप हजारी मनोज पाराशर बीना राजेश पाराशर विद्या भूषण तिवारी रूपम उमरिया दीपक दुबे राजेश तिवारी नीलेश पटेरिया राजा तिवारी दीपक शर्मा सुनील तिवारी शैलेंद्र दुबे अजय व्यास महेश दुबे कमलेश दीक्षित सुरेंद्र कुमार उपाध्याय अनिल तिवारी सतीश पाठक ब्रह्मदत्त दुबे राजू बड़ौदा नरेश तिवारी शरद मिश्रा अरुण दुबे मुकेश नायक अभय पाराशर राधेश्याम पाठक राम लखन तिवारी सुनील मिश्रा एडवोकेट गिरीश तिवारी अमन गौतम माधवी तिवारी सुमनलता पांडे वीणा मिश्रा श्रद्धा तिवारी पुरुषोत्तम गौतम मनीष चौबे राहुल चौबे सुमित पांडे अर्पित पांडे अनीता तिवारी सौरभ शर्मा नरेश शर्मा आनंद मिश्रा राजेश उपाध्याय राकेश दुबे पलाश दुबे अवनीश बिहारी दुबे अवध बिहारी दुबे एमके दुबे के एम दुबे बसंत दुबे दीप्ति दुबे विजेंद्र दुबे नंदिता दुबे मिली पांडे गौरव दुबे रामनरेश तिवारी रितेश दुबे रितेश पांडे रितेश तिवारी आनंद मिश्रा एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यक्रम में जन उपस्थित थे।

Share:

संत रविदास जी का संदेश था कि शिक्षा से सत्ता के द्वार खुल सकते हैंः मंत्री भूपेंद्र सिंह

संत रविदास जी का संदेश था कि शिक्षा से सत्ता के द्वार खुल सकते हैंः मंत्री  भूपेंद्र सिंह

 खुरई। संत रविदास जी महाराज ईश्वर का अवतार थे। पारस पत्थर उनकी नीयत नहीं बदल सका। वे क्षमा के भाव से भरे थे और उस दौर में भी कहते थे कि शिक्षा के माध्यम से सत्ता के द्वार खुल सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी की गरीबों को निःशुल्क अन्न योजना संत रविदास जी के आदर्शों की ही देन है। यह विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने संत रविदास जयंती पर उनके नाम से बने सामुदायिक भवन और मंदिर का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किए।
संत शिरोमणि रविदास मंदिर एवं सामुदायिक भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज 50 लाख के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन सम्पन्न हुआ है। संत रविदास के विचारों के अनुरूप समृद्ध और न्यायप्रिय समाज के संकल्प को दोहराते है। संत रविदास ने यह प्रमाणित किया है कि कोई भी व्यक्ति जन्म और जाति से छोटा बड़ा नहीं होता, बल्कि कर्मों से श्रेष्ठ होता है। हमें उनसे प्रेरणा मिलती है। युवा पीढ़ी देश के महापुरूषों को जाने और उनका अध्ययन करे। हम तीन करोड़ की लागत से डॉ. अम्बेडकर जी का म्यूजियम बना रहे हैं, जहां संत रविदास और डॉ. अम्बेडकर का साहित्य उपलब्ध रहेगा। आगामी 14 अप्रैल को म्यूजियम का लोकार्पण किया जाएगा। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि संत रविदास ने छुआछूत को समाप्त करने के लिए अपना जीवन लगा दिया। उनका अवतरण ऐसे समय में हुआ जब समय जटिल था। उन्होंने अपने भजनों के माध्यम से जनजागरण किया। वे ऐसे शासन की स्थापना चाहते थे, जिसमें हर व्यक्ति को अन्न मिले। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संत रविदास के संकल्प को पूरा किया है। प्रत्येक गरीब परिवार को निःशुल्क अनाज देने की घोषणा की है। 

     मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने संत रविदास के श्लोकों का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने समाज के लिए विचारों की श्रेष्ठता पर बल दिया है। उन्होंने जन सशक्तिकरण के लिए शिक्षा पर जोर दिया है, शिक्षा से ही सत्ता के दरवाजे खुलते हैं। रविदास जी कहने को तो संत थे, मगर वास्तव में वे ईश्वर का अवतार थे। ऐसे अनेक उदाहरण हैं, जिनसे जीवन में प्रेरणा मिलती है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि समाज के विकास के लिए जो भी जरूरतें हैं, उनहें पूरी करने का प्रया सवे कर रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि एक बड़ा परिसर बनाने की उनकी इच्छा है, जहां संत रविदास की सौ फुट ऊंची प्रतिमा हो, तीर्थ क्षेत्र का स्वरूप् हो और समाज के लोग बड़े आयोजन कर सकें। 


महाकाली शेड में पशु पालन विभाग के कार्यक्रम में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने गौ संवर्धन योजना अंतर्गत 17 हितग्राहियों को कुल 75 लाख रूप्ए के अनुदान-पत्र वितरित किए। इस अवसर पर विभाग द्वारा आयुष मेला का आयोजन भी किया गया। अपने संबोधन में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई में यह एक अच्छी पहल है। मालथौन ब्लाक में भी इसी तरह का मेला लगाया जाये। 

     खुरई में प्रवेश करते समय संत रविदास के अनुयायियों ने मंत्री श्री सिंह का जोरदार स्वागत किया। तदोपरांत मंत्री श्री सिंह संत रविदास पार्क पहुंचे जहां उन्होंने संत रविदास को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद मंत्री श्री सिंह ने सागर नाका के पास अहिरवार समाज की धर्मशाला निर्माण का भूमिपूजन किया। 

इस अवसर पर इंजी. काशीराम अहिरवार, नरेश वनपुरिया, संतोष एलआईसी, उत्तम सरपंच खेरा, सुनील राज, गोलू गांधी वार्ड, निर्मिल राज, विनोद राजहंस, जगदीश निर्तला, विक्रम अहिरवार, मेहरवान, बबलू चौधरी, हेमंत राजा, प्रभु चौधरी, जयराम पार्षद, रमेश अहिरवार पूर्व पार्षद, देवीलाल जी, रामलाल टेलर, हरिराम, हरनारान, मुन्नालाल, रामशंकर बाबा, कन्हैयालाल चौधरी, धनीराम, जेपी अहिरवार, जयराम टेलर, दुर्जन खैरावारे, सुरेश मालथौन, बलीराम, रामकिशन, सीताराम, मरदन, दौलत, भवानदास, पंचमलाल, मानक, मोतीलाल, भरेलाल टेलर, बबलू, गोपाल, बालकिशन, सुदामा, गोवर्धन माते, बाबूलाल बड़कुल, शंकरलाल मासाब, धनप्रसाद टेलर, शिवचरन मेसन, अशोक, रामसेवक टेलर, किशोरीलाल, खिलान सहित अनेक लोग उपस्थित थे। 


खुरई में आयुष विभाग ने आरोग्य शिविर लगाया

 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां के महाकाली प्रांगण टीनशेड में जिला आयुष विभाग द्वारा आयोजित निः शुल्क आरोग्य शिविर का अवलोकन किया और आयुष चिकित्सकों का हौसला बढ़ाया।

     संत श्री रविदास जी महाराज की जयंती पर आयोजित आरोग्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने आयुर्वेद व होम्योपैथी चिकित्सकों से अपनी जांच कराई और निशुल्क दवाइयां प्राप्त कीं। योग व औषधीय पौधों का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी ने भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए विशेष जोर दिया है। जिला आयुष अधिकारी श्रीमती राजुल सिंघी ने इस अवसर पर औषधीय खेती को बढ़ावा देने के लिए देव अरण्य योजना की जानकारी दी। 

     इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामनिवास माहेश्वरी, जंगबहादुर, एमएस ठाकुर, श्रीमती रश्मि सोनी, प्रवीण जैन, श्रीमती नन्ही बाई अहिरवार, जमुना प्रसाद, राहुल चौधरी, राजेन्द्र सिंह, कुंवर सिंह, जितेन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह, इन्द्रराज सिंह, कृष्ण गोपाल, रविन्द्र चौरसिया, महेश खेरा, नीतिराज, कमलेश राय, सौरभ नेमा, सचिन असाटी सहित अनेक भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


Share:

सागर के 14 खिलाड़ी थर्ड एडिशन विंटर खेलो इंडिया मैं मध्य प्रदेश का करेंगे प्रतिनिधित्व

सागर के 14 खिलाड़ी  थर्ड एडिशन विंटर खेलो इंडिया मैं मध्य प्रदेश का करेंगे  प्रतिनिधित्व


सागर। 10 फ़रवरी से 14 फ़रवरी 2023 तक गुलमर्ग जम्मू कश्मीर में आयोजित होने वाली थर्ड एडिशन विंटर खेलो इंडिया के अंतर्गत कर्लिंग खेल में सागर के 14 खिलाड़ियों का मध्य प्रदेश टीम मे चयन हुआ है। ये सभी खिलाड़ी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व खेलो इंडिया में करेंगे। सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने चयनित सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया साथ ही प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। एसोसिएशन के सचिव अमन सुदाग़र ने बताया कि सागर से अवीका जाट, आंशिका सिंह राजपूत, आराध्या सिंह राजपूत, रिमझिम राय, वैष्णवी सकवार,अमन सौदागर, ईशान खान, सिद्धार्थ यादव, सोहिल खान, आमिल खान, सिद्धार्थ दुबे,  आदित्य बिरला, अक्षत गुप्ता, देवांश ठाकुर ये सभी खिलाड़ी शामिल होने जा रहे हैं।


 जनवरी में आयोजित राष्ट्रीय कर्लिंग प्रतियोगिता में मध्य्प्रदेश कर्लिंग  टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था। इस अवसर पर खिलाड़ियों के अभिभावक भी मौजूद रहे। चयनित खिलाड़ियों में 4 खिलाड़ी महार रेजिमेंट पब्लिक स्कूल से 2 खिलाड़ी दीपक मेमोरियल अकादमी एवं 1 खिलाड़ी पारस विद्या बिहार स्कूल से है।
Share:

सागर टिंबर एसोसिएशन के चुनाव ,विजय भूषण वर्मा अध्यक्ष एवं राज कुमार कोरी सचिव बने


सागर टिंबर एसोसिएशन के चुनाव ,विजय भूषण वर्मा अध्यक्ष एवं राज कुमार कोरी सचिव बने


सागर। सागर टिंबर एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव पाटीदार भवन सागर में संपन्न हुए। एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी श्री जेठा भाई पटेल ,श्री विजय भूषण वर्मा, श्री धर्म श्री भाई पटेल , शरीफ भाई जान, श्री सोनू अवतार सिंह, श्री दीपक भाई एवं श्री हीरा भाई पटेल द्वारा चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री विजय भूषण वर्मा सचिव श्री राजकुमार कोरी उपाध्यक्ष श्री दलसुख भाई पटेल सह सचिव श्री विजय भाई एवं कोषाध्यक्ष श्री गौतम भाई पटेल प्रचंड मतों से निर्वाचित हुए। समिति के सभी सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है और प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि नई समिति एसोसिएशन के काम को आगे ले जाने का काम करेगी और सभी मोर्चों पर एकजुटता के साथ समिति के सदस्यों को अधिकार दिलाने का काम भी करेगी।

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 6 फरवरी से 12 फरवरी 2023 तक▪️पंडित अनिल पाण्डेय

साप्ताहिक राशिफल :  6 फरवरी से 12 फरवरी 2023 तक

▪️पंडित अनिल पाण्डेय



जय श्री राम
भविष्य में प्राप्त होने वाले कर्म-फल को ही भाग्य कहा जाता है। पिछले संचित कर्मों के फल, जो वर्तमान में भोगे जाते हैं, उन्हें प्रारब्ध कहते हैं।  6 फरवरी से 12 फरवरी 2023 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के फाल्गुन कृष्ण पक्ष की परिवा से फाल्गुन कृष्ण पक्ष के सप्तमी तक के सप्ताह में आप का प्रारब्ध कैसा होगा यह बताने का मैं पंडित अनिल पाण्डेय प्रयास कर रहा हूं ।


इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा कर्क राशि में रहेगा  । 6 फरवरी को 2:46 दिन से सिंह राशि में गोचर करेगा । 8 तारीख को 1:30 रात से कन्या राशि में प्रवेश करेगा तथा 11 तारीख को 10:12 दिन से वह तुला का हो जाएगा । इस सप्ताह सूर्य मकर राशि में , मंगल वृष राशि में , गुरु मीन राशि में , शनि और शुक्र कुंभ राशि में भ्रमण करेंगे । राहु मेष राशि में बक्री रहेगा । बुद्ध प्रारंभ में धनु राशि का रहेगा तथा 7 तारीख को प्रातः 7:07  से मकर राशि में प्रवेश करेगा।
 आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है परंतु धन अल्प  मात्रा में आएगा । कार्यालय में आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा । आपको कार्यालय में अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा ।  आप अधिकारियों से वाद विवाद में उलझ सकते हैं ।अधिकारियों का सहयोग भी आपको प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपका भाग्य सामान्य है ।दुर्घटना हो सकती है । दुर्घटनाओं से सावधान रहने का प्रयास करें । इस सप्ताह आपके लिए 6,  11 और 12 फरवरी उत्तम फलदायक है ।   9 और 10 फरवरी को आपके कई कार्य बाधाओं के कारण नहीं हो पाएंगे। इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डाल कर  भगवान सूर्य  को जल अर्पण करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


वृष राशि
इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में काफी सहयोग प्राप्त होगा । आपके कार्यालय के महिला कर्मचारियों से आपको बहुत मदद मिलेगी । आपको अपने पुरुषार्थ पर ज्यादा विश्वास करना पड़ेगा । आपको अपनी संतान से भी कम मदद मिलेगी । भाई बहनों से संबंध ठीक रहेंगे । आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 फरवरी परिणाम दायक हैं । 7 और 8 फरवरी को आपको अधिकांश कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । 11 और 12 फरवरी को आपको असफलताएं मिल सकती हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन स्वयं या किसी विद्वान ब्राह्मण से आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य बहुत हद तक ठीक रहेगा । छोटी मोटी परेशानियां आ सकती हैं । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य  ठीक रहेगा ।  भाग्य से आपको अच्छी मदद प्राप्त होगी । संतान से थोड़ा बहुत सहयोग प्राप्त हो सकता है । भाइयों से आपकी अनबन रहेगी । आपके क्रोध में  वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 फरवरी अच्छा फल देने वाले हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । धन आने की मामूली उम्मीद है । आपके साथ दुर्घटनाएं  हो सकती हैं । सावधान रहें । जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । शत्रु परास्त होंगे । संतान से सहयोग प्राप्त होगा । बहन भाइयों से सामान्य संबंध रहेंगे ।इस सप्ताह आपके लिए 6 फरवरी तथा 11 और 12 फरवरी उत्तम है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने जीवन साथी के उत्तम  स्वास्थ्य के लिए रूद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन  सोमवार है।


सिंह राशि
अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह विवाह के प्रस्ताव आएंगे। प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भाग्य के स्थान पर पुरुषार्थ पर विश्वास करें । अधिकारियों से आपको कम सहयोग प्राप्त होगा । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। । शत्रु दबे रहेंगे ,परंतु समाप्त नहीं होंगे । भाई बहनों से संबंध सामान्य रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 फरवरी उत्तम और लाभप्रद है ।  6 फरवरी को आपको सावधान होकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । इस सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


कन्या राशि
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवन साथी को हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी । आपका भी स्वास्थ्य ठीक ठाक रहेगा । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें ।कचहरी के कार्यों में असफलता मिल सकती है ।भाग्य सामान्य कार्य करेगा । भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं प्राप्त हो पाएगी । सन्तान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 फरवरी उत्तम और कार्यों के लिए श्रेष्ठ है ।  7 और 8 फरवरी को आपके कई कार्य नहीं हो पाएंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने कष्टों के निवारण के लिए भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।



तुला राशि
इस सप्ताह आपकी संतान आपकी काफी मदद करेगी । संतान को तरक्की भी मिल सकती है ।छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपके सुख में कमी आ सकती है । माताजी को कष्ट हो सकता है । माताजी के कष्ट के लिए आपको सावधान रहना चाहिए । आपके जीवन साथी को भी कष्ट हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 फरवरी तथा 11 और 12 फरवरी  उत्तम है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का रुद्राष्टक पाठ के साथ-साथ प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


वृश्चिक राशि
आपको इस सप्ताह जनता में प्रसिद्धि  मिलेगी ।अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो आपके लिए यह सप्ताह अति उत्तम है । आपके सुख में वृद्धि होगी । क्रोध थोड़ा बढ़ेगा । जिससे आपको नुकसान भी हो सकता है । व्यापार सामान्य है । कार्यालय में आपके कार्य हो सकते हैं । आपका भाग्य ठीक है । आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा । शत्रु दबे रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 फरवरी उत्तम लाभदायक है । 11 और 12 फरवरी को आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि पूरे सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


धनु राशि
इस सप्ताह आपका अपने भाई और बहनों से अच्छा  स्नेह रहेगा । अगर आप चाहेंगे तो भाई बहनों से आपको सहयोग भी प्राप्त होगा । आपके सुख में वृद्धि होगी । संतान का सहयोग आपको प्राप्त नहीं हो पाएगा । शत्रु समाप्त हो सकते हैं । कचहरी के कार्यों में  सफलता मिल सकती है ।आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 फरवरी फलदाई है । 6 फरवरी को आपको सफलता कम प्राप्त होगी । 6 फरवरी को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनि मंदिर में शनिवार को जाकर शनि देव का पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवनसाथी को कई क्षेत्रों में सफलताएं भी मिल सकती हैं । आपके लिए यह सप्ताह मिले-जुले प्रभाव वाला होगा । संतान से आपको सहयोग कम प्राप्त होगा । धन आने की उम्मीद है । परिश्रम पर भरोसा करें । इस सप्ताह आपके लिए 6 फरवरी तथा 11 और 12 फरवरी उत्तम फलदायक हैं । इस सप्ताह आपको 7 और 8 फरवरी को सावधान रहने की आवश्यकता है ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । यह सप्ताह आपके पास उत्तम संदेशों को लेकर आ रहा है । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के अच्छे प्रस्ताव भी आ सकते हैं । प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी । भाई बहनों से थोड़ा दुराव हो सकता है । कचहरी के कार्यों में बाधा है । पिछले सप्ताह जैसा ही धन आएगा । भाग्य सामान्य है । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 फरवरी उत्तम है । 6फरवरी तथा 9 और 10 फरवरी को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का स्वयं पाठ करें या किसी विद्वान ब्राह्मण से करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है । धन आने का योग है । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । भाइयों से संबंध सामान्य रहेगा । बहनों से संबंध उत्तम हो सकता है । इस सप्ताह आपका भाग्य उत्तम है । इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 फरवरी शुभ लाभदायक हैं । 9 और 10 फरवरी को आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आपको सफलता मिल सकती है । 7 और 8 फरवरी को तथा 11 और 12 फरवरी को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

छतरपुर में एक रुपये में "चाचा की रसोई."..भरपेट मिलता है खाना▪️ग्राउंड रिपोर्ट /ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज

छतरपुर में एक रुपये में "चाचा की रसोई."..भरपेट मिलता है खाना


▪️ग्राउंड रिपोर्ट /ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज

सर्दियों की सुबह की धूप तेज हो रही है और दोपहर आने को हैं मगर छतरपुर के किशोर सागर तालाब के सामने बडे एक परिसर के सामने लोगों की कतार बढती जा रही है। इस लंबी लाइन में कोई गरीब मजदूर है तो कोई किसान कोई विद्यार्थी है तो कोई कामकाजी महिला कोई सरकारी कर्मचारी है तो कोई पास की बिल्डिंग में काम करने वाले कारीगर। सभी इस अहाते जिसे चाचा की रसोई कहते हैं के सामने इस इंतजार में हैं कि अंदर से इशारा हो तो थाली का टोकन लेकर खाने की थाली पर टूट पड़े और अपने पेट की भूख मिटायें। 


कतार में खडे रतिराम बताते हैं कि पास के गांव से मजदूरी करने आये थे मगर आज काम नहीं मिला तो यहां भरपेट खाना खाने आ गये। बाजार में खाते तो सौ पचास खर्च होते और खाली हाथ घर जाते। अब यहां खाने से पैसा बचा और पेट भी भरा। पास की बिल्डिंग मेंं काम करने वाले कारीगर उमेश झांसी से यहां पर डेरा डाले हैं बताते हैं कि काम शहर में कहीं भी करें खाना खाने चाचा की रसोई में ही आते हैं। पुरूषों की कतार से अलग खडी रामरति भी बताती हैं कि गैस खत्म हो जाने और पति के बाहर काम पर जाने के कारण आज घर पर खाना नहीं बन पा  रहा था तो अपने बच्चों को लेकर आ गयीं हैं एक टाइम तो ये बच्चे अच्छे से खा लेंगे इस रसोई। 


बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री और देवप्रभाकर शास्त्री उर्फ दददा जी के विशाल पोस्टरों से सजी इस चाचा की रसोई में आखिर क्या है ये जानने के लिये हम अंदर पहुंचे तो पहले एक काउंटर था जहां पर लोग एक रूपये का टोकन लेते हैं उसके बाद उनके सामने ही स्टील की थाली सजायी जाती है जिसमें चार रोटी सब्जी दाल चावल और अचार सलाद होती है। ये थाली लेकर साफ सुथरे तरीके से बनी स्टील की बैंच और टेबल पर बैठकर भरपेट खाना खाया जाता है। इस रसोई में एक टाइम खाना मिलता है और दिन भर में करीब पांच सौ से ज्यादा लोग एक टाइम खाना खाकर चले जाते हैं। खाने का शुल्क या इसे सम्मान राशि कहें एक रूपये ही लगता है। 




एमएलए आलोक चतुर्वेदी की ओर से चलती है चाचा की रसोई

इस रसोई का कामकाज देखने वाले सुरेश बाबू खरे बताते हैं कि ये रसोई डेढ साल से इलाके के विधायक आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन चाचा की ओर से चलाई जा रही है जिसका काम भूखों को खाना खिलाना है। डेढ साल में तीन लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया जा चुका है। कोई भी आये हम सबका स्वागत करते हैं। भरपेट भोजन भी और वक्त मौकों त्यौहारों पर मिठाई हलुआ पुडी भी इस रसोई में मिलती है बस नशा करके आने वालों के लिये रसोई के दरवाजे बंद रहते हैं।
 __________________
___________________

मगर एक रूपये ही क्यों पांच दस या मुफ्त में खाना क्यों नहीं देते इस चाचा की रसोई में इसका जवाब चाचा आलोक चतुर्वेदी ही देते हैं कि हमारा मकसद भूखों को खाना खिलाना है मगर उनका सम्मान भी बरकरार रहे तो ये रसोई है भंडारा नहीं कि मुफ्त में लोग खायें। एक रुपये का शुल्क नाम मात्र का ही है सिर्फ ये बताने के लिये कि हम आपको खाना आपके पैसों का ही खिला रहे हैं। आइये सम्मान से खाइये। रोज आइये अपने दोस्तों और परिवार को भी लाइये हमें जरा भी ऐतराज नहीं है। 


आत्म सम्मान के साथ साफ सुथरी रसोई में बैठकर घर जैसा भरपेट खाना मिले तो क्या चाहिये। अरे नहीं साहब यहां तो हमारे घर से भी अच्छा खाना मिलता है सच मानिये ये रानू मिश्रा थे तो बैटरी का ऑटो चलाते हैं और काम के बीच बजाये घर जाने के अपने साथियों के साथ यहां खाना खाने अक्सर आते हैं। 



कांग्रेस नेता मनोज त्रिवेदी भी मानते हैं कि खाना इतना बढिया होता है कि जब हम यहां आते हैं तो खाना खाकर ही जाते हैं आप भी खाइये और चाचा की रसोई को भोपाल तक याद करिये। रसोई में खाते खाते हम यही सोचते रहे कि यदि हर शहर मे ऐसी अनेक रसोई जन प्रतिनिधि और स्वयं सेवी संस्थाएं चलाएं तो कितना अच्छा हो। 
______________________________
▪️ ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज
भोपाल
_____________________________


▪️


▪️

▪️


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: दो मासूम बेटियों की हत्या व पत्नी के सुसाइड मामले में युवक को आजीवन कारावास

SAGAR: दो मासूम बेटियों की हत्या व पत्नी के सुसाइड मामले में युवक को आजीवन कारावास

सागर। दो बेटियों की हत्या और पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में कोर्ट ने युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी ने खुद भी सुसाइड की कोशिश की थी, लेकिन बच गया था। उससे मिले एक सुसाइडनोट में आर्थिक बदहाली के साथ परिवार को खुशियां न दे पाने का जिक्र था। मामला 4 साल पहले मोतीनगर थाना क्षेत्र के बम्होरी रेंगवां का है। चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार के न्यायालय ने आरोपी मनोज पटेल को दोहरे हत्याकांड में आजीवन कारावास और धारा 306 में 10 साल के सश्रम कारावास की सजा व अर्थदंड से दंडित किया है। मामले में पैरवी अपर लोक अभियोजक राजेंद्र नामदेव ने की।


अभियोजन के अनुसार आरोपी मनोज पटेल पर धारा 306, 302, 309 के तहत केस दर्ज हुआ था। उस पर आरोप था कि 6 व 7 नवंबर 2019 की रात्रि में पत्नी पूनम कुशवाहा को आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित किया था। जिससे उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसी आरोपी ने अपनी पुत्री सोनम उम्र 9 वर्ष को रस्सी के फंदे से लटकाकर एवं पुत्री जिया उम्र 5 माह का गला दबाकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन बच गया था।


 मोतीनगर थाने के उप निरीक्षक रामकिशोर ने फरियादी ललिता कुशवाहा के बयान लिए। जिसमें उसने बताया कि उसकी छोटी बहन पूनम की शादी बम्होरी रेंगुवां में हुई थी। दोनों परिवार का खाना एक साथ में बनता है। सोने के लिए अलग-अलग कमरे हैं। उसकी छोटी बहन की 4 लड़कियां हैं। 6 नवंबर 2019 की रात करीब 9 बजे खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे। सुबह 5 बजे जब वह सोकर उठी तो उसे अपने देवर मनोज के कराहने की आवाज सुनाई दी। तब उसने सास द्रोपदी को जगाया। दोनों ने जाकर देखा तो उसका देवर अपने कमरे में जमीन पर पड़ा कराह रहा था। उसकी बहन पूनम तथा बच्चे लोहे के पलंग पर सो रहे थे। सभी कंबल से ढंके थे। उनको जगाने की कोशिश की तो नहीं जागे, जब कंबल हटाकर देखा तो पूनम के मुंह में रुमाल फंसा हुआ था और दोनों लड़कियां बेसुध लेटी थीं। कमरे की छत में लगे पंखे के कुंदे में दो रस्सी तथा एक सफेद तौलिया लटका था। 


मनोज, पूनम तथा सोनम के गले में रस्सी की रगड़ लगने के निशान थे। जिया के गले में लाल निशान दिख रहे थे। 108 एंबुलेंस से चारों को अस्पताल भेजा गया। जहां पर डॉक्टर ने पूनम, सोनम एवं जिया को मृत घोषित कर दिया। देवर मनोज को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।


घटना स्थल से एक कॉपी में मनोज पटेल द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट जब्त किया गया। जिसमें मनोज ने आर्थिक स्थिति खराब होने से अपने परिवार को खुशियां न दे पाने की बात लिखी थी। इसी के चलते उसने अपनी पत्नी पूनम को आत्महत्या करने तथा पुत्री सोनम एवं जिया की हत्या का उल्लेख किया था। अन्य परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर मनोज के विरुद्ध धारा 306, 302, 309 के तहत केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान नक्शा मौका बनाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। इस अपराध से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए न्यायालय ने आरोपी मनोज को धारा 302 के अपराध के लिए आजीवन कारावास और 2000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। धारा 306 के अपराध के लिए 10 वर्ष के सश्रम कारावास और 1000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर पहुंची चिकित्सा एवं चिकित्सक बचाओ यात्रा

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर पहुंची चिकित्सा एवं चिकित्सक बचाओ यात्रा


सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज प्रांगण में शनिवार को चिकित्सा एवं चिकित्सक बचाओ यात्रा पहुंची मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन एवं मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में होने वाली इस यात्रा में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्यों सरकारी अस्पताल में वो ही लोग इलाज करवाते है। जो मजबूर रहते है। गवर्नमेंट को हैल्थ पॉलिसी आईएएस अफसर तय करते हैं। ओल्ड पेंशन स्कीम एवं समय आधारित प्रमोशन की व्यवस्था नहीं है। इस यात्रा की शुरुआत 27 जनवरी को ग्वालियर से हुई थी जो सात फरवरी तक पूरा प्रदेश का चक्कर लगा कर भोपाल में समाप्त होगी। शनिवार को बीएमसी प्रागण में यात्रा का स्वागत किया गया और यात्रा में शामिल डाक्टरों की प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।


इस दौरान यात्रा के संयोजक डा. राकेश मालवीय ने बताया कि मध्य प्रदेश के चिचकत्सा स्तर का देश की सूची में लगातार निचले पायदान में आना, लगातार चिकित्सकों का शासकीय चिकित्सालयों मेडिकल कालेजों से नौकरी छोड़ना, हर स्तर (गांव, ब्लाक, तहसील, जिला मेडिकल कालेज) पर विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी, उचित इलाज से वंचित प्रदेश की जनता, पिछले 20 वर्षों से कार्यस्थल में उचित चिकित्सीय आधारभूत संसाधनों की कमी एवं करियर उन्नयन से वंचित व असंतुष्ट चिकित्सीय संवर्ग तथा प्रदेश के गौरवशाली चिकित्सा संस्थानों में नान टेक्निकल (चिकित्सीय) प्रशासकों का हस्तक्षेप एवं उपेक्षा से साल दर साल पतन की ओर जा रहे है। शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ ने विगत 7 जनवरी को समस्त प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभागवार मंत्री को वार्ता एवं उचित निर्णय के लिए 1 माह का समय प्रदान किया है। पिछले 10 वर्षों से विभिन्न चिकित्सीय संगठनों द्वारा लगातार को भोपाल में होगा। अनेक पत्रों, समाचार पत्रों के लेखों, टेलीविजन वार्ता एवं वरिष्ठजनों द्वारा उक्त विषयों पर प्रशासन के ध्यानाकषण की पुरजोर कोशिश की गई। परंतु आज तक किसी जिम्मेदार का वार्ता के लिए निमंत्रण नहीं आया। विवश होकर महासंघ के बैनर तले प्रदेश के चिकित्सा स्तर को बेहतर करने समस्त शासकीय स्वशासी चिकित्सकों ने 27 जनवरी 2023 से ग्वालियर से प्रदेशव्यापी चिकित्सक संपर्क यात्रा निकालने का निर्णय लिया। यात्रा का समापन 7 फरवरी को होगा।


38 जिलों में होगी यात्रा

यात्रा ग्वालियर मुरैना, अम्बाह भिन्ड, दतिया, शिवपुरी, ओरछा, निवारी, छत्तरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, कटनी, सिवनी, छिंदवा बैतूल, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, सलाम, मंदसौर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, इंदौर, ब्यावरा, विदिशा, सागर दमोह रायसेन होते हुए मप्र के 38 जिलों के सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पतालों एवं 13 मेडिकल कालेजों से गुजरते हुए भोपाल पहुंचेगी। इस दौरान वार्ता ना होने पर या निष्कर्ष विहीन वाता होने की स्थिति में फरवरी माह के प्रथम सप्ताह के पश्चात प्रदेश व्यापी चिकित्सीय कार्यबंद आंदोलन का मजबूरन निर्णय लिया जाएगा। आप सभी के माध्यम से पिछले 20 दिनों से भी लगातार समाचार पत्रों में लेख एवं पत्राचार से वार्ता के लिए आग्रह किया गया है। उम्मीद है प्रशासन जागेगा और प्रदेश के चिकित्सा स्तर को देश ही नहीं अपितु विश्व में सर्व श्रेष्ठ बनाने के लिए उचित निर्णय लेगा।


शहर के डॉक्टरों ने लिया भाग

चिकित्सा एवं चिकित्सक बचाओ यात्रा का स्वागत कार्यक्रम बीएमसी प्रगण में रखा गया। इस दौरान बीएमसी से मुख्य रूप से डॉ. रमेश पांडे, डॉ. अमर गंगवानी, डॉ. तल, डॉ. मनीष जैन, डॉ. आशीष जैन, डॉ. शैलेंद्र पटेल, डॉ. सुमित, डॉ. अतुल जैन, डॉ. राघवेंद्र चौबे, डॉ. शाहद मार्कों एवं आईएमए से डॉ. मनीष झा, डॉ. मनोज साह, डॉ. अरुण दवे, डॉ. राजेंद्र जैन, डॉ. प्रवीण कोहली, डॉ. संजीव मुखराया, डॉ. प्रदीप चौहान, डॉ. पीएस ठाकुर  उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक और कार्यक्रम के संचालक डॉ. उमेश पटेल थे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive