बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: कांग्रेस कार्यालय का कई सालो बाद रिनोवेशन▪️आधुनिक सुविधाओं के साथ शुरू होगा मार्च माह से

SAGAR:  कांग्रेस कार्यालय का कई सालो बाद रिनोवेशन
▪️आधुनिक सुविधाओं के साथ शुरू होगा मार्च माह से 



सागर,19 फरवरी ,2023. सम्भागीय मुख्यालय सागर पर तीनबत्ती स्थित कांग्रेस के कार्यालय का कई सालो बाद इसका रिनोवेशन  कराकर सजाया संवारा जा रहा है। चुनावी साल में इसमें कई सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही है।  कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के रिनोवेट होने के बाद सागर कार्यालय के रिनोवेशन का बीड़ा हाल ही में नियुक्त राज कुमार पचौरी ने उठाया है। अगले मार्च माह में नए लुक के साथ कार्यालय नजर आएगा। भवन के बाहरी हिस्से के रंग रोगन के साथ भवन का नया साईन बोर्ड भी लगेगा। 



अगले  महीने से बदला बदला दिखेगा कांग्रेस भवन

नवनियुक्त अध्यक्ष राज कुमार पचौरी के अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने कांग्रेस कार्यालय  के रिनोवेशन का काम शुरू कराया। इसके तहत दीवालो की पुट्टी रंगरोगन, जमीन और सीढ़ियों पर टाइल्स आदि लग रही है। इसके साथ ही हाल को कांफ्रेंस हाल के रूप सजाया संवारा जा रहा है।इसमें पार्टी की बैठकों के साथ ही मिडिया से चर्चा आदि के हिसाब से तैयार कराया जा रहा है। नई बिजली फिटिंग के साथ ही साउंड सिस्टम भी लगाया जा रहा है।  


इसके साथ ही हाईटेक आफिस में अब  टीवी, कंप्यूटर /लैपटाप आदि की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही भवन में नए पंखे, कूलर और एग्जास्ट फेन आदि को लगाया जा रहा है । कार्यालय में नए फर्नीचर आदि भी उपलब्ध कराया जा रहा है। 


अगले महीने से शुरू होगा कार्यालय 


जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज कुमार पचौरी ने बताया कि होली के बाद पूजा अर्चनाकर इस रिनोवेट हुए कार्यालय में संगठन का कार्य शुरू होगा। चुनावी साल में कार्यालय में बेहतर सुविधाएं होंगी तो कामकाज में आसानी रहेगी। इसलिए हाईटेक बनाया जा रहा है।  


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

 
Share:

Sagar: विकास यात्रा में 2 करोड़ 33 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन

Sagar: विकास यात्रा में 2 करोड़ 33 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन 


सागर, 19 फरवरी 2023
. सागर में रविवार को तीन वार्डों गुरु गोविंद सिंह वार्ड , विट्ठल नगर वार्ड और भगवान गंज वार्ड की विकास यात्रा का शुभारंभ हनुमान मंदिर गुरु गोविंद सिंह वार्ड से किया गया। विकास यात्रा का शुभांरभ विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार एवं नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर किया। यह विकास यात्रा  हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर शारदा मंदिर, गुप्ता पुल ,विट्ठल नगर वार्ड, गुरूगोविंद सिंह वार्ड से होते हुए  गणेश मंदिर भगवान गंज पहुंची। जहां इसका समापन किया गया।  विकास यात्रा के दौरान 2 करोड़ 33 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। जिसमें विट्ठल नगर वार्ड में रूपये 9 लाख 6 हजार की लागत से सीसी रोड निर्माण,  36 लाख की लागत से बनने वाले मंगल भवन एवं एक करोड़ की लागत से संत रविदास भवन में विकास कार्य एवं धर्मशाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। तत्पश्चचात् गुरु गोविंद सिंह वार्ड में नाली निर्माण 15 लाख 23 हजार रुपए की लागत से एवं 13 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य तथा भगवान गंज वार्ड में आर.सी.सी.रिर्टरिंग बाल्ब  26 लाख की लागत से और भगवान गंज में ही मंगल भवन का निर्माण 35 लाख भूमि पूजन  किया गया।


          इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के 77 हितग्राहियो को, पीएम स्वनिधि योजना के 57 हितग्राहियो, स्वरोजगार योजना के 4 हितग्राहियो, आरएसटी प्लेसमेंट के अंतर्गत 4, एसएचजी बैंक लिंकेज के 3,  संबल योजना के 8 हितग्राहियों, पेंशन योजना के 49 हितग्राहियो और राशन खाद्य पर्ची के 28 हितग्राहियो सहित कुल 230 हितग्राहियों को मौके पर ही हितलाभ पत्र वितरित किए गए।  इसके साथ ही गर्भवती और धात्री महिलाओं को पोषण आहार का वितरण भी किया गया।


 विकास यात्रा के समापन अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने जन समूदाय को संबोधित करते हुये कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य सरकार द्वारा किये गये कार्य और जनहित में चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से जनता को अवगत कराना है ताकि जानकारी के अभाव में जो पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित है उनका पता लगाकर उन्हें योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करना है । 
 विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा स्मार्ट सिटी द्वारा नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता से लेते हुए सर्वप्रथम तीन स्मार्ट पार्क विकसित किए गए। इन पार्को में ओपन जिम, बच्चों के लिए प्ले एरिया, ओपन एयर थिएटर आदि सुविधाएं दी गई, जिनका लाभ आज हजारों की संख्या में नागरिक प्रतिदिन ले रहे हैं। इस सफलता को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में एक पार्क बनाने का निर्णय लिया  गया । 
 महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  की सोच अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति के जीवन स्तर में बदलाव करना है। इसलिए उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं बनाई हैं ,जैसे प्रधानमंत्री  द्वारा आयुष्मान योजना चलाई जा रही है, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को आर्थिक अभाव के कारण इलाज में परेशानी न हो इसलिए 5 लाख तक का इलाज मुफ्त किया जाता है। 
नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा कि  मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे मध्यप्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही है ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहे । उनकी समस्याओं का पता कर उन्हें जो परेशानी है उसे मौके पर ही हल किया जा सके। निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला एवं नगर निगम के अधिकारियों द्वारा यात्रा के दौरान नागरिकों से व्यक्तिगत संपर्क कर उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।


विकास यात्रा में पार्षद देवेंद्र अहिरवार, श्रीमती अनीता रामू , पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव, श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, रितेश मिश्रा, विक्रम सोनी, पूर्व पार्षद श्री महेश, अमित कछवाहा, वीरेंद्र पटेल, कल्लू मेंबर,  जय श्री चढ़ार, भूपेंद्र अहिरवार, पीतम पटेल, रामू ठेकेदार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।
Share:

सागर में बन रहा है प्रदेश का पहला गौ सेवा धाम हॉस्पिटल ▪️ 500 पौधों का हुआ रोपण

सागर में बन रहा है प्रदेश का पहला गौ सेवा धाम हॉस्पिटल 
▪️ 500 पौधों का हुआ रोपण 
 
सागर। गौ माता की रक्षा और पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सागर की धरती पर प्रदेश का पहला गौ सेवा धाम हॉस्पिटल ग्राम पगारा, भैंसा में बनाया जा रहा है। यह हॉस्पिटल धर्म रक्षा संगठन सभी के सहयोग से संचालित करेगी। इसी तारतम्य में विचार समिति और धर्म रक्षा संगठन द्वारा 500 पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि यह दोनों संस्थाएं गौ माता एवं प्रकृति संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं। इस धाम की सफलता के लिए हम पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे।

विचार समिति संस्थापक अध्यक्ष कपिल मलैया ने बताया कि गौ सेवा धाम हॉस्पिटल जैसी सेवा कोई और नहीं। हॉस्पिटल परिसर में विचार समिति एवं सहयोगी संस्थाओं द्वारा 500 पौधों का रोपण किया गया। जिसमें अमरूद, आंवला, सीताफल, नीबू, अशोक, जासौन, टिकोमा आदि के पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि विश्व का लगभग 33 प्रतिशत भाग रेगिस्तान है एवं नए शोधों से पता चला है कि इसमें निरंतर वृद्धि हो रही है। हम सभी को इस समस्या से निपटने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनका संरक्षण करें। धर्म रक्षा संगठन के अध्यक्ष सूरज सोनी ने कहा कि स्व. हरनाम सिंह राठौर हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं उनकी स्मृति में हॉस्पिटल परिसर में कल्पवृक्ष का पौधा लगाया गया है। अभी तक प्रदेश में गायों की गौ शालाएं तो हैं लेकिन गौ हॉस्पिटल नहीं है। सागर जिले में कहीं भी गायों की दुर्घटना होती है तो उन्हें लाकर उनका इलाज होगा एवं दुर्घटना में गाय का पैर भी यदि कट जाता है तो दिल्ली के संस्थान से कृत्रिम पैर मंगाकर लगाया जाएगा। इसके प्रथम चरण बाउंड्री वाल का कार्य पूर्ण हो चुका है। द्वितीय चरण में टीन शेड बनवाएंगे और जल्द ही सभी के सहयोग से गायों के इलाज के लिए हॉस्पिटल शुरू किया जाएगा।
अशोक सिंह बामोरा ने कहा कि गौ सेवा धाम हॉस्पिटल के लिए हम पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे।

विचार समिति कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत ने बताया कि समिति ने सभी सहयोगियों से अपील की कि परिसर में पौधा लगाकर गौ सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग दें। इस कार्य में सभी विचार सहयोगियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने सभी का आभार माना। समिति मुख्य संगठक नितिन पटैरिया ने कहा कि वृक्षारोपण में फलदार पौधों को लगाया गया ताकि निकट भविष्ट में गौ सेवा धाम हॉस्पिटल का भरण पोषण पेड़ों में लगने वाले फलों के विक्रय से किया जा सके।
इस अवसर पर रोटरी क्लब से अनिल चंदेरिया, दीप्ती चंदेरिया, इंजीनियर फोरम से राजेश सैनी, पं. ओमप्रकाश मिश्रा, सौरभ रांधेलिया, प्रीति मलैया, इंदू चौधरी, अखलेश समैया, धवल कुशवाहा, मनोज जैन, आकाश हार्डवेयर, सोनू यादव, कस्सी पटेल, राजेन्द्र यादव, रिंकू यादव आदि उपस्थित थे।
Share:

MP: भूकंप के झटके, इंदौर, धार , खरगोन आदि इलाको में झटके किए गए महसूस

MP: भूकंप के झटके, इंदौर, धार , खरगोन आदि  इलाको में झटके किए गए महसूस



रविवार को दोपहर 12:54 बजे मध्य प्रदेश में भूकंप के हल्के झटके आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीन थी। भूकंप का केंद्र इंदौर से 151 किलोमीटर दूर था। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया था।

Earthquake of Magnitude:3.0, Occurred on 19-02-2023, 12:54:32 IST, Lat: 22.07 & Long: 74.56, Depth: 10 Km ,Location: 151km WSW of Indore, Madhya Pradesh,


मध्यप्रदेश के कई जिलों में रविवार दोपहर 12 बजे के बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी पुष्टि मौसम विभाग ने की है। मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर करीब 12:54 बजे धार, बड़वानी, अलीराजपुर में भूकंप के झटके महसूस हुए। जिसकी तीव्रता 3.0 दर्ज की गई है। इसका हाइपोसेंटर 10 किमी गहराई पर था। प्रभावित जिलों में बड़वानी, अलीराजपुर, धार के अलावा आसपास के जिले इंदौर, झाबुआ और खरगोन भी शामिल हैं।नर्मदा घाटी से लगे इन इलाको में भूकंप आया। 
National Center forSeismology NCS  ने इसको लेकर ट्वीट भी किया। 


Share:

DAMOH : खुदाई में निकले मुगलकालीन सिक्के, सिक्के तलाशने गांव वाले जुटे

DAMOH : खुदाई में निकले मुगलकालीन सिक्के, सिक्के तलाशने  गांव वाले जुटे


दमोह,19 फरवरी ,2023. दमोह जिले के हटा ब्लॉक के मादों गांव में खेत से मिट्टी खुदाई के दौरान मुगलकालीन सिक्के मिलने की खबर है। खबर फैलते ही  गांव के लोग मिट्टी खोदकर सिक्के निकालने में जुटे हैं। इन सिक्कों का आकार चौकोर है और इनकी धातु तांबा और पीतल है। सिक्कों पर उर्दू लिखी हुई है। इसके अलावा कुछ सिक्कों में स्वास्तिक और कई हिंदू धर्म से जुड़े निशान भी मिले हैं। पुरातत्व विभाग से जुड़े जानकार इन सिक्कों को 15 - 16वीं शताब्दी के बता रहे हैं। हालांकि अभी तक ग्रामीणों से इन सिक्कों को जब्त करने के लिए कोई नहीं पहुंचा है।


सड़क निर्माण के दौरान मिले सिक्के

ग्राम पंचायत मादो से चदेना तक सड़क का निर्माण हो रहा है, इसमें मिट्टी का उपयोग किया जाना है, जिसके लिए गांव के पूर्व सरपंच सुदामा सिंह ने अपने खेत की मिट्टी दी है। 2 दिन पहले जेसीबी से खेत में मिट्टी की खुदाई चल रही थी, तभी मजदूरों को कुछ चौकोर आकार के सिक्के दिखाई दिए। 


लोगों ने सिक्के निकाले और घर ले गए। खबर फैली तो दूसरे दिन कई लोग खेत में पहुंचे और मिट्टी की खुदाई कर सिक्के निकालने लगे। दर्जनों लोगों को चौकोर आकार के सिक्के मिले हैं। इस बात की खबर प्रशासनिक अमले को नहीं है। वर्तमान सरपंच ने बताया कि पूर्व सरपंच के खेत में खुदाई के दौरान सिक्के मिले हैं। 


सिक्के उन्होंने भी देखे हैं चौकोर किस्म के हैं तांबा और पीतल धातु के सिक्के हैं। कुछ लोगों का मानना है कि ये सिक्के या तो मुगलकालीन हैं या फिर गोंडवाना राज्य के शासक राजा संग्राम शाह के समय के सिक्के हैं।

 
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के आक्सीजन प्लांट में शराबखोरी, विडियो आया सामने

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के आक्सीजन प्लांट में शराबखोरी, विडियो आया सामने


सागर,19 फरवरी,2023।  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन प्लांट में तैनात कर्मचारी के ड्यूटी के दौरान शराब पीने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कर्मचारी ऑक्सीजन प्लांट के एक रूम में पैग बनाकर शराब पीते हुए नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद बीएमसी प्रबंधन संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहा है।

        देखे :  शराबखोरी का वीडियो

         



शासकीय बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पुलिस चौकी के पास ऑक्सीजन प्लांट स्थापित है। यहीं पर जंबो सिलेंडर भरे जाते हैं। ऑक्सीजन प्लांट के रूम में शराबखोरी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में ऑक्सीजन प्लांट का एक कर्मचारी शराब के पैग बनाते हुए दिख रहा था। साथ ही वह शराब पीते भी
नजर आ रहा है। उसने तीन पैग बनाए । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शराब पीने वाले दो और लोग आसपास मौजूद थे। हालांकि, वीडियो में एक ही युवक शराब के पैग बनाते और पीते हुए दिख रहा है। वीडियो में शराब पीते हुए नजर आ रहे युवक का नाम अजय पाल बताया जा रहा है। 


सरकारी भवन में शराब पीना गलत : डीन 
वीडियो सामने आने पर मेडिकल कालेज में हड़कंप मचा हैं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरएस वर्मा ने कहा कि यदि ऐसा कोई मामला है तो वीडियो सामने आते ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोई शासकीय भवन में और ड्यूटी के दौरान शराब पीता है तो यह बेहद शर्मनाक बात है। उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MPPSC : असिस्टेंट प्रोफेसर के 1669 पदों निकली भर्ती

MPPSC : असिस्टेंट प्रोफेसर के 1669 पदों निकली भर्ती

MPPSC Assistant Professor Recruitment 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1669 पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है इसलिए जो कैंडिडेट्स इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की इच्छा और योग्यता रखते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन 15 फरवरी से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2023 है. इन भर्तियों का विज्ञापन काफी समय पहले रिलीज हुआ था.

ऑनलाइन करें अप्लाई

इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता ये है :  mppsc.mp.gov.in 
 किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा. इन पद के बारे में डिटेल भी मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट से चेक किए जा सकते हैं.
 क्या है पात्रता

इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए साथ ही उसका यूजीसी नेट परीक्षा पास करना भी जरूरी है.
अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए 21 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. अन्य डिटेल जानने के लिए वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें.

कितना है शुल्क और सैलरी

इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे.
सेलेक्शन होने पर कैंडिडेट को स्केल लेवल 10 के मुताबिक महीने के 57,700 रुपये सैलरी मिलेगी. इसके अलावा और भी बहुत सी सुविधाएं और भत्ते दिए जाएंगे.

सेलेक्शन कैसे होगा

इन पद पर सेलेक्टो होने के लिए कैंडिडेट को लिखित परीक्षा देनी होगी. ये एग्जाम ओएमआर शीट पर होगा जिसे पास करने वालों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. कुल मिलाकर कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद ही सेलेक्शन होगा.



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 20 फरवरी से 26 फरवरी 2023 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय

साप्ताहिक राशिफल : 20 फरवरी से 26 फरवरी 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पाण्डेय


जय श्री राम 
मैं पंडित अनिल पाण्डेय आपके सामने 20 फरवरी से 26 फरवरी 2023 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या से फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी  तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करने जा रहा हूं । आप सभी को मेरा नमस्कार। 
रहीम दास जी ने कहा है कि :-
रहिमन’ चुप ह्वै बैठिए, देखि दिनन को फेर ।
जब नीके दिन आइहैं, बनत न लगिहैं देर ॥
इसका अर्थ है कि जब दिन खराब हों , आपके काम ना हो रहे हो तो शांत होकर बैठना चाहिए ।क्योंकि जैसे ही अच्छे दिन आएंगे आपके सभी कार्य तत्काल होने लगेंगे । इस सप्ताह में आपके  अच्छे और बुरे दिन के बारे में इस सप्ताहिक राशिफल के माध्यम से मैं आपको बताने जा रहा हूं ।
 इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा कुंभ राशि रहेगा। इसके उपरांत मीन और मेष से गोचर करता हुआ दिनांक 26 को 2:38 दिन से वृष राशि में प्रवेश करेगा । इस पूरे सप्ताह सूर्य और शनि कुंभ राशि में रहेंगे । मंगल वृष राशि में , बुद्ध मकर में , गुरु और शुक्र मीन राशि में तथा राहु मेष राशि में गोचर करेंगे । 
 आइए अब  हम राशिवार  राशिफल की चर्चा करते हैं।


मेष राशि
कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने का योग है ।खर्च बढ़ेगा ।  धन आने का योग है। संतान से सहयोग प्राप्त होगा । भाग्य ठीक-ठाक साथ देगा ।दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें । व्यापार ठीक चलेगा । मानसिक शांति में थोड़ी बाधा आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 24 25 और 26 तारीख की दोपहर तक का समय लाभदायक है ।22 और 23 तारीख को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

वृष राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है । धन प्राप्ति का पूर्ण प्रयास करें जिससे आपको अच्छा धन लाभ हो सके । आपको अपनी संतान से अच्छा सहयोग नहीं प्राप्त होगा । कार्यालय में आपको थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है । भाग्य सामान्य है । इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख उत्तम है । 24 25 और 26 तारीख के दोपहर तक  आप को  सफलताएं कम मिलेगी । 26 तारीख की दोपहर के बाद से  सफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  भगवान शिव का  प्रतिदिन अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।



मिथुन राशि
कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । आपको अच्छा कार्य मिल सकता है । गलत रास्ते से ध न आने का कम योग है । शत्रुओं से मुक्ति संभव है । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । आपके माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी हो सकती है । आपके सुख में कमी आएगी । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 फरवरी उत्तम है । 27 फरवरी को दोपहर के बाद से आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें एवं प्रातः काल सूर्य देव को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका अच्छा कार्य करेगा ।भाग्य के भरोसे आप कोई भी कार्य कर सकते हैं ।रिस्क वाले कार्यों को  रिस्क की गणना कर , इस सप्ताह करने का प्रयास करें । दुर्घटना से बचने का प्रयास करें । शत्रुओं को परास्त कर कर सकते हैं । उसके लिए भी प्रयास करें । पिताजी के स्वास्थ्य में बाधा आ सकती है । कार्यालय में आपको परेशानी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 24, 25 और 26 तारीख परिणाम दायक  है । आप जिन कार्यों  करने का प्रयास करेंगे वह हो जाएंगे । 20 और 21 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह थोड़ा कठिन रहेगा । भाग्य से आपको कम सपोर्ट मिलेगा ।दुर्घटनाओं में आपको राहत मिलेगी । आपके पत्नी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । नए  शत्रु पैदा होंगे । इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख उत्तम परिणाम दायक है । 22 और 23 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । 26 तारीख के दोपहर के बाद का समय भी उत्तम है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें और रुद्राष्टक का पाठ करें  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

कन्या राशि
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम है । अविवाहित  जातकों के विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । भाग्य सामान्य है । आंख संबंधी रोग हो सकता है । कृपया सावधान रहें । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख लाभदायक है । बाकी सभी दिनों में आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन कम से कम 3 बार  हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके संतान को कुछ कष्ट हो सकता है । आपको दुर्घटनाओं से सतर्क रहना चाहिए । विवाह संबंधों में बाधा आ सकती है । प्रेम संबंधों में भी बुरा हो सकता है । धन आने का सामान्य योग है । कचहरी के कार्यों को भी टालने का कष्ट करें । इस सप्ताह आपके लिए 24 25 और 26 की दोपहर तक का समय ठीक है । इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलने की संभावना है । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सचेत रहकर कार्य करना है । 22 और 23 फरवरी को आपको कोई कार्य करने के पहले पूरा विचार करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रति दिन भगवान शिव का अभिषेक करें और शिव तांडव का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपको अपनी संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है ।भाइयों से संबंध सामान्य रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 फरवरी हितवर्धक है। 24, 25 और 26 तारीख की दोपहर तक का समय नए कार्यों के लिए उपयुक्त नहीं है । 26 तारीख की दोपहर के बाद का समय नए कार्यों के लिए अति उत्तम है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि
इस सप्ताह आपके सुख की मात्रा में वृद्धि होगी ।पिछले सप्ताह से इस सप्ताह आप ज्यादा सुखी रहेंगे । धन का खर्चा भी बढ़ सकता है । भाइयों के बीच में कलह हो सकती है । पिताजी को कष्ट हो सकता है । संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा  । आपके गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 फरवरी शुभ और हितवर्धक है। 26 तारीख के दोपहर के बाद से कोई भी कार्य को करने में सतर्कता बरतें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि देव की पूजा करें । सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । धन आने की उम्मीद है । भाई बहनों के साथ संबंध अति उत्तम रहेगा । संतान से सहयोग कम प्राप्त होगा । माताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।आपके सुख में कमी आएगी । आपका भाग्य आपका कम साथ देगा । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें। इस सप्ताह आपके लिए 24 ,25 और 26 फरवरी विभिन्न कार्यों के लिए  उत्तम है । आपको चाहिए कि आप माताजी के स्वास्थ्य के लिए  राहु की शांति हेतु उपाए करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि 
आपके लग्न का स्वामी आपके लग्न में बैठा हुआ है । यह एक अच्छा संकेत है । इस सप्ताह आपके पास धन की प्राप्ति हो सकती है । धन प्राप्ति के लिए आपको थोड़ा प्रयास भी करना होगा। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है । कचहरी के कार्यों से थोड़ा बचें । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी । इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 फरवरी तथा 27 फरवरी को दोपहर के बाद का समय उत्तम है । 26 फरवरी को दोपहर के बाद का समय में आपको अत्यंत सफलताएं मिलेंगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
मीन राशि का स्वामी गुरु होता है । जो कि इस समय आपकी कुंडली के गोचर में लग्न में विराजमान है । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आपको प्राप्त होंगे । प्रेम संबंधों में बढ़ोतरी होगी । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । कचहरी के कार्यों में आपको विजय मिल सकती है । भाई बहनों से संबंध सामान्य रहेंगे । भाग्य आपका उत्तम रूप से साथ देगा । आपका अपने कार्यालय में मान सम्मान बढ़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 फरवरी लाभदायक और परिणाम दायक है । 20 और 21 फरवरी को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन  बृहस्पतिवार है ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive