बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

Sagar: तिलकगंज वार्ड की शराब दुकान हटाने को ल कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


Sagar: तिलकगंज वार्ड की शराब दुकान हटाने को ल कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


सागर ,9 मार्च 2023. विगत दिनों तिलकगंज वार्ड में शासन के दिशा निर्देशों के विपरीत चल रही देशी एवं विदेशी शराब दुकान को हटवाने के लिए वार्ड वासियों और  सभापति शैलेश केशरवानी ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और तिलक गंज वार्ड में स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग की।

ज्ञापन में नगर निगम सभापति सभापति एवं तिलक गंज वार्ड पार्षद श्री शैलेश केशरवानी ने बताया कि तिलकगंज वार्ड में शासन के दिशा निर्देशों के विपरीत देशी एवं विदेशी शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है क्योंकि शराब दुकान से मात्र 7 मीटर की दूरी पर संजीवनी बाल विद्यालय स्थित है। साथ ही दुकान से थोड़ा आगे 15 मीटर पर अस्पताल स्थित है और इसी मार्ग के पास में शराब दुकान से 25 मीटर पहले मुख्य मार्ग पर माता का मंदिर है। ऐसे में स्कूल के बच्चों के आवागमन में परेशानी होती है और मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं एवं महिलाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है आए दिन लोग शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करते हैं और राहगीरों से बदतमीजी की जाती है। जबकि शासन के नियम में मंदिर,विद्यालय एवं अस्पताल के पास 50 मीटर के दायरे में शराब दुकान नहीं होनी चाहिए। जबकि यह दुकान 50 मीटर के दायरे में आ रही है जो कि शासन के निर्देशों के विपरीत है। 

इस अवसर पर सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा की आप सभी निश्चिंत रहें जांच कर जल्द ही शराब दुकान को हटाने की कार्यवाही की जावेगी। क्योंकि शासन के निर्देशानुसार कोई भी विद्यालय अस्पताल या मंदिर के आसपास शराब दुकान नहीं होना चाहिए। यह शासन के नियम के विरुद्ध है।
इस अवसर पर नीता केसरवानी,पूनम मेवावत,वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र मालथौन,श्री सुनील सतभैया,मनोहर साहू, विष्णु साहू,अमित नामदेव, गब्बर अजवानी, प्रकाश पटेल, विकास पटेल, विष्णु केसरवानी, विक्रम साहू, अभिषेक साहू,विष्णु साहू,सादिक खान, रुद्रांश केसरी,युवराज केसरी, कुणाल केसरी सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे



Share:

Sagar newsगढ़ाकोटा में 20 वां विवाह समारोह 11 मार्च को, गिनीज बुक में दर्ज है यहां की शादियां▪️मंत्री गोपाल भार्गव की बहू श्रीमती शिल्पी भार्गव ने निभाई हल्दी-मेहंदी की रस्मे


गढ़ाकोटा में 20 वां विवाह समारोह 11 मार्च को, गिनीज बुक में दर्ज है यहां की शादियां

▪️मंत्री गोपाल भार्गव की बहू श्रीमती शिल्पी भार्गव ने निभाई हल्दी-मेहंदी की रस्मे


सागर 09 मार्च 2023.
रहस मेला (rahas mela) प्रांगण में 11 मार्च मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 सौ से अधिक जोड़े सात फेरे लेंगे। सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक ही मंडप के नीचे 21 सौ से अधिक जोड़ें दांपत्य जीवन में प्रवेश करेंगे। श्री अभिषेक भार्गव ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव का संकल्प था कि वे 21 हजार कन्याओं के कन्यादान लेकर उनके धर्म पिता बनेंगे। जो उनका संकल्प इस विवाह समारोह में पूरा हो जाएगा ।
 विवाह सम्मेलन हेतु रहस मेला प्रांगण में आयोजन संबंधी बैठक आयोजित की गई। जिसमें अलग-अलग जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी। श्री अभिषेक भार्गव ने कहा कि कन्यादान सबसे बड़ा दान है। और यह मेरा सौभाग्य है कि पिछले 19 साल से लगातार मौका मिल रहा है उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि रहली विधानसभा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए साहूकारों के चंगुल में न फंसे। उन्होंने कहा कि रहली क्षेत्र का यह समारोह देश और विदेश में अपनी पहचान बना चुका है। गढाकोटा क्षेत्र में होने वाली विवाह समारोह की एक खास और अलग पहचान है।



जामुन की पत्तियों का बना मंडप

जामुन की पत्तियों का मंडप बनाया जाएगा इसके लिए भव्य पंडाल का निर्माण हो चुका है जिस तरह हिंदू धर्म के अनुसार वधू पक्ष के लिए जामुन की पत्तियों का मंडप बनाया जाता है ठीक उसी तरह आयोजन स्थल पर भी मंडप बनेगा। क्षेत्र के कई लोगों को बेहतर सुविधा दिलाने हमेशा प्रयासरत रहते हैं। 11 मार्च को सुबह 11 बजे से विवाह समारोह शुरू होगा एवं प्रत्येक चरण में 200 जोड़े एक साथ फेरे लेंगे और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मिलने वाली सहायता के अतिरिक्त मंत्री श्री गोपाल भार्गव के द्वारा प्रत्येक जोड़े को अतिरिक्त उपहार सामग्री प्रदान की जाएगी। 

कार्यक्रम में आए सभी नवविवाहित जोड़ों व उनके परिजनों को ठहरने, भोजन आदि की व्यवस्था कराई गई है।विवाह सम्मेलन की आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जनपद, नगरपालिका सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।


बैठक में विभागीय अधिकारी गोविंद दुबे, जनपद सीईओ राजेश पटेरिया, गढ़ाकोटा तहसील कुलदीप पाराशर, एसडीओ साहित्य तिवारी, उपयंत्री दिनेश रावत, सीएमओ धनंजय गुमास्ता,  सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
     समारोह के आयोजक मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने 2001 से छिरारी गांव में पुण्य विवाह समारोह की शुरुआत की थी। तब मुख्यमंत्री कन्यादान योजना नहीं चलती थी। न ही श्री भार्गव मंत्री थे। इस क्षेत्र का यह 20वां आयोजन है। एक ही विधानसभा क्षेत्र में 20 हजार से अधिक कन्यादान लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है जो गिनीज बुक में दर्ज है।

Sagar: मंगलगिरी में स्थापना होगी श्रीजी गुरूकुल की, अंग्रेजी माध्यम स्कूल मे नर्सरी से बारहवी तक की पढ़ाई होगी▪️उपाध्याय श्री विहसंत सागर महाराज की प्रेरणा से ▪️,92 वर्ष की बुजुर्ग महिला ताराबाई ने ज्ञान दान मे किया अपना योगदान
                                    

मंत्री श्री भार्गव की बहू श्रीमती शिल्पी भार्गव ने निभाई हल्दी-मेहंदी की रश्में

गढ़ाकोटा में पीडब्लूडी मंत्री श्री गोपाल भार्गव के द्वारा 11 मार्च को रहस मैदान में आयोजित 20 वें कन्यादान सम्मेलन में सैकड़ों वर-वधु विवाह बंधन में बंधकर दांपत्य जीवन में प्रवेश करेंगे। मंत्री श्री भार्गव पिछले 21 सालों से रहली क्षेत्र की निर्धन परिवारों की बेटियों के विवाह निजी रूप से करते है। साथ ही निजी तौर पर वर वधुओं को घर गृहस्थी की सामग्री उपहार स्वरूप भेंट करते आ रहे है। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन के पूर्व पीडब्लूडी मंत्री श्री भार्गव की बहू श्रीमती शिल्पी भार्गव ने अनोखे अंदाज में नंव वधुओं को आमंत्रित करके उन्हें हल्दी और मेहंदी लगाने की रश्में निभाई।


 इस दौरान मंत्री श्री गोपाल भार्गव के परिवार के द्वारा हल्दी कार्यक्रम में शामिल वधुओ को भेंट प्रदान की गई। गढ़ाकोटा में 20 वें पुण्य विवाह सम्मेलन के पूर्व हल्दी मेहंदी के रश्में निभाई गई। जिले के गढ़ाकोटा में विवाह सम्मेलन के पूर्व बुंदेलखंड की परम्परा को निभाते हुए सभी रश्में निभाएंगी। दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने वाली नंव वधुओं के लिये श्रीमती शिल्पी अभिषेक भार्गव ने नेग करते हुए हल्दी लगाई साथ ही सबके हाथों में मेहंदी लगाकर बन्नी, विवाह के गीत गाये। हल्दी कार्यक्रम में शहर की अधिक संख्या में महिलाओं ने शामिल होकर मंगल गीत गाये।



कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सामूहिक विवाह समारोह स्थल का किया निरीक्षण


        कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक के साथ गढ़ाकोटा पहुंचकर 11 मार्च को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह के समारोह स्थल का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
         प्रदेश लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा प्रत्येक वर्ष सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने गढ़ाकोटा पहुंचकर रहस मेला स्थल पर आयोजित होने वाले 2100 कन्याओं के विवाह की तैयारियों का जायजा लिया।


इस अवसर पर तहसीलदार श्री कुलदीप पाराशर, श्री इंदु नाथ तिवारी  सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मंत्री श्री गोपाल भार्गव के निर्देश पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर-वधु के रूकने के लिए अलग-अलग  स्थल किए गए हैं एवं विवाह के उपरांत वर वधु को दी जाने वाली वस्तु सामग्री के लिए भी अलग से व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने गढ़ाकोटा में तैयार किए गए दो हेलीपैड का भी निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं जिले के पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने बताया कि विवाह समारोह में हजारों की संख्या में व्यक्तियों की उपस्थिति होगी,। इसके लिए समस्त आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि समारोह के लिए मुख्य अतिथियों के आने के लिए 2 हेलीपैड भी तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि समस्त विवाह स्थल में आयोजित होने वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है और संपूर्ण समारोह स्थल पर सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी।
                                

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

खुरई न्यूज : कांग्रेसियों ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली

खुरई : कांग्रेसियों ने  मंत्री  भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली


सागर।  ब्लाक कांग्रेस खुरई के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नथन सिंह गढ़ौला के पुत्र हर्षेंद्र सिंह गढ़ौला जागीर ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने भाजपा का गमछा पहना कर पार्टी में हर्षेंद्र सिंह का स्वागत किया। 


खुरई कांग्रेस पदाधिकारी के पुत्र हर्षेंद सिंह राजपूत ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण  करने के अवसर पर कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी ने जिस द्रुतगति से विकास किया है उसकी मिसाल अन्यत्र कहीं मिलना मुश्किल है। खुरई क्षेत्र की विकास यात्रा में हम सभी को सहयोगी होना चाहिए, इसी विचार को लेकर आज मैंने मंत्री जी के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। 


हर्षेंद्र सिंह की सदस्यता के समय खुरई भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इनमें मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र ठाकुर बछऊ, जितेंद्र सिंह धनौरा, अनुराग राजपूत, लकी ठाकुर, बाबा ठाकुर, सौरभ दुबे, देवी सिंह मुड़िया, डेलन सिंह बाड़ौली, चित्र सिंह बसाहरी, जगदीश लोधी, कल्लू नरोदा शामिल हैं।

▪️
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: मंगलगिरी में स्थापना होगी श्रीजी गुरूकुल की, अंग्रेजी माध्यम स्कूल मे नर्सरी से बारहवी तक की पढ़ाई होगी▪️उपाध्याय श्री विहसंत सागर महाराज की प्रेरणा से ▪️,92 वर्ष की बुजुर्ग महिला ताराबाई ने ज्ञान दान मे किया अपना योगदान

Sagar: मंगलगिरी में स्थापना होगी श्रीजी गुरूकुल की, अंग्रेजी माध्यम स्कूल मे नर्सरी से बारहवी तक की पढ़ाई होगी

▪️उपाध्याय श्री विहसंत सागर महाराज की प्रेरणा से 

▪️,92 वर्ष की बुजुर्ग महिला ताराबाई ने ज्ञान दान  मे किया अपना योगदान 

सागर 9 मार्च 2023.sagar news. मेडिटेशन गुरू उपाध्याय विहसन्त सागर महाराज की प्रेरणा से प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र मंगलगिरी (mangalgiri)में श्रीजी गुरूकुल की स्थापना की जावेगी. अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नर्सरी से 12 वी तक की शिक्षा सभी वर्गों के बच्चों को दी जावे। भविष्य मेडीकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की भी योजना है। 


स्कूल मानवता का मंदिर होते है

आज गुरूवार की दोपहर में कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर में उपाध्याय श्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि वर्तमान में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, बगैर शिक्षा के व्यक्ति को समाज में कोई जानता नहीं है, पहचानता नहीं है.उन्होने कहा कि स्कूल मानवता का मंदिर होता है. उपाध्याय श्री की प्रेरणा से समाज द्वारा जगह-जगह स्कूल और अस्पताल स्थापित किए जा रहे है.


 वर्तमान में देश के विभिन्न स्थानों में छह स्कूल और चार अस्पताल संचालित हो रहे है. उन्होने बताया कि मंगलगिरी में अगले वर्ष तक श्रीजी गुरूकुल शुरू हो जायेगा. जिसमें धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ लौकिक शिक्षा दी जायेगी. स्कूल को एड और सीबीएसई से संचालित होगा. स्कूल की स्थापना हेतु सागर नगर के ही कई गणमान्य नागरिक ज्ञान दान के लिए आगे आ चुके हैं.


        बुजुर्ग महिला का प्रेरक दान

इसके साथ ही रामपुरा वार्ड की 92 वर्षीय वृद्धा ताराबाई जैन ने भी शिक्षा के क्षेत्र में दान दिया. इस अवसर पर दानदाताओं नेमचंद जैन, संतोष जैन पटना,  जयकुमार जैन, प्रमोद वारदाना, पूर्व विधायक सुनील जैन, सुरेश सांधेलिया, मनोज जैन केसली, रविंद्र जैन मस्त आदि का समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा सम्मान किया गया. इस अवसर पर स्कूल के फोल्डर फ्लैक्स का विमोचन भी किया गया .ब्रम्हचारी पंडित जय कुमार निशांत भी उपस्थित रहे। 
 

कार्यक्रम का संचालन अशोक पिडरूआ ने किया. कार्यक्रम में अशरफीलाल जैन, प्रदीप जैन कुल्फी वाले,, जिनेंद्र जैन, राकेश जैन चच्चाजी, मनोज जैन बंगेला, श्रीकांत जैन, मोनू जैन, रविंद्र जैन आदि उपस्थित रहे. विधायक शैलेंद्र जैन ने मंदिर पहुंचकर उपाध्याय श्री की श्रीफल भेंटकर आर्शीवाद भेंट किया.


▪️
▪️


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar news :HOLI : सागर IG और SP ने बजाया ढोल,जमकर थिरकी पुलिस

HOLI : सागर IG और SP  ने बजाया ढोल,जमकर थिरकी पुलिस



सागर,9 मार्च ,2023 . Sagar news
 जिले को शांत‍िपूर्ण ढंग से होली ख‍िलाने के बाद पुल‍िस लाइन में पुल‍िस की होली होती है। इस दौरान डी जे और ढोल नगाड़ों पर जमकर डांस होता है और अबीर गुलाल और फूलों की होली में पुल‍िस भी सराबोर नजर आई है। कुछ ऐसा ही नजारा सागर की पुलिस लाइन में नजर आया।

          देखे...जमकर थिरकी पुलिस




जिले भर के समस्त पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर जमकर होली खेली।सागर आई जी अनुराग और डी आई जी और एस पी तरुण नायक ने ढोल बजाया और समस्त अधिकारियो और कर्मचारियों ने जमकर धूम मचाई।



खरगोन: सामूहिक नकल: 22 शिक्षको पर कार्यवाई ,17 शिक्षक सस्पेंड, 5 की सेवा समाप्त




इसमें पुल‍िस के जवानों के साथ  आईजी, डीआईजी और एसपी भी डीजे पर जमकर नाचे। कहीं प‍िचकारी से रंगों में रंगा तो कहीं अबीर गुलाल से साथ‍ियों के साथ म‍िलकर धूम मचाई।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

खरगोन: सामूहिक नकल: 22 शिक्षको पर कार्यवाई ,17 शिक्षक सस्पेंड, 5 की सेवा समाप्त

खरगोन: सामूहिक नकल: 22 शिक्षको पर कार्यवाई ,17 शिक्षक सस्पेंड, 5 की सेवा समाप्त

खरगोन,9 मार्च 2023। खरगोन जिले में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सामूहिक नकल कराने के मामले में 22 शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि इस मामले में 17 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है, पांच संविदा शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। 


इसमें परीक्षा केंद्र अध्यक्ष अशोक जायसवाल और सहायक केंद्र अध्यक्ष धन्नालाल आरसे के साथ 12 पर्यवेक्षकों पर भी कार्रवाई की गई है। पिछले दिनों 10वीं की परीक्षा के दौरान अधिकारियों ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर सिरवेल पहाड़ी इलाके में सामूहिक नकल पकड़ी थी।



जानकारी के मुताबिक यहां नकल कराने के लिए शिक्षक कार से आते थे। इस मामले में थाने में परीक्षा अधिनियम 1937 की धारा 3 डी के अंतर्गत केस दर्ज है। कार्रवाई के दौरान नांदिया स्कूल के सुरेश बारेला, महाराष्ट्र के सुनील पंवार, सिरवेल के सहायक शिक्षक दयाराम सोलंकी, कोटबेड़ा के सुनील मोरे, अतिथि शिक्षक अनिल बड़ोले, सुरेश सोलंकी, वसीम खान, नांदिया हाईस्कूल के अध्यापक सचिन गाड़गे और बहादुरसिंह गरासे भी सूने मकान के अंदर परीक्षा का पर्चा हल करते हुए पकड़े गए।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

SAGAR: अवैध शराब की जब्ती में हेराफेरी , एसपी ने टी आई को किया सस्पेंड

SAGAR: अवैध शराब की जब्ती में हेराफेरी,एसपी ने टी आई को किया सस्पेंड


सागर,8 मार्च,2023. अवैध शराब का कारोबार जिले में खूब हो रहा है। पुलिस भी  इनको पकड़ने के दौरान गड़बड़िया करती है। डीआईजी/ एसपी तरुण नायक ने एक मामले में गोपालगंज टी आई कमल सिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।  थाना प्रभारी ने अवेध शराब  जितनी पकड़ी थी उससे कम की  में जब्ती पुलिस लिखा पढ़ी में थी। 


एसपी ने सस्पेंड किया

एसपी तरुण नायक के आदेश के मुताबिक  कल मंगलवार 7 मार्च को 
 तिली तिराहा मलैया मैरिज गार्डन के पास आम रोड पर थाना गोपालगंज अंतर्गत बुलेरो वाहन क. एमपी 07 सीसी 4230 में रखी 04 पेटी 200 पाव लाल मसाला अवैध शराब परिवहन करते हुए आरोपी राममिलन पिता मुन्ना लोधी निवासी जैसीनगर के कब्जे से बरामद की  थी। इसमें अप. क. 143/23 धारा 34 (1) आबकारी अधि का मामला पंजीबद्ध होने का तथ्य संज्ञान में आया।


इस  घटनाक्रम के संबंध में प्राप्त आसूचना सूत्रो से ज्ञात हुआ कि आरोपी के कब्जे से अधिक मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई किन्तु दुराशयपूर्वक आरोपी पक्ष को लाभ पहुंचाने के आशय से अवैध शराब की जप्ती कम मात्रा की बनायी और त्रुटिपूर्ण अपराध पंजीयन किया गया।


उपरोक्त आक्षेपो से प्रकट है कि प्रकरण में वास्तविक जप्तशुदा अवैध शराब के मुददेमाल एवं वास्तविक तथ्यों का लोप करते/कराते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर थाना गोपालगंज द्वारा थाना प्रभारी के पदीय कर्तव्य निर्वहन में संनिष्ठा के विपरीत संदिग्ध एवं विधिविरूद्ध आचरण प्रदर्शित किये जाने के परिणामस्वरूप निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर याना प्रभारी गोपालगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। 

उनको  रक्षित केन्द्र सम्बद्ध किया जाता है ।निलंबन अवधि में निलंबित निरीक्षक को नियमानुसार निलंबन भत्ता देय होगा। निलंबित निरीक्षक बिना अनुमति के निलंबन मुख्यालय नहीं छोडेगे तथा रक्षित केन्द्र की प्रत्येक गणना में उपस्थित होगे। 
ये भी खबरे पढ़े....

▪️
▪️
▪️

▪️
▪️

▪️
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: सड़क किनारे फाग गा रही टोली पर चढ़ी गाड़ी, दो की मौत सात घायल

SAGAR: सड़क किनारे फाग गा रही टोली पर चढ़ी गाड़ी, दो की मौत सात घायल

Teebbatti News 
सागर,8 मार्च 2023. सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र में बुधवार को होली पर फाग गाते हुए जा रहे लोगों को एक कार चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए रौंद दिया। कार की चपेट में आने से सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दो लोगों की मौत हो गई।



होली की खुशियां मातम में बदली

बण्डा के सौरई के पास दुखद घटनाक्रम सामने आया है। होली के पावन पर्व पर सडक किनारे फाग गाते हुए लोग जा रहे थे तभी ग्राम सौरई के पास तेज रप्तार आ रही एक कार ने फाग गा रहे लोगों को बुरी तरह कुचल दिया । घटना में दो व्यक्तियो की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कार पलट गई। वहीं घायलों को तत्काल उपचार के लिए बंडा अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान हल्काई पिता दुर्जन पटेल व गोर्वधन पिता बल्लू लोधी की मौत हो गई।

तीनबत्ती न्यूज



विधायक तरवर लोधी पहुंचे हॉस्पिटल

सभी घायलों को बण्डा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया।  घटना की खबर सुनते ही बण्डा विधायक तरवरसिंह लोधी जनपद पंचायत अध्यक्ष लोकेन्द्रसिंह ने अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हालचाल जाना और घायलों को सागर रिफर करवाया। विधायक लोधी ने मर्तक और घायलों के परिजनों को मुआवजे की मांग भी की है।



उधर बंडा एसडीओपी शिखा सोनी का कहना है कि सोरई में जब लोग फाग गाते हुए सड़क किनारे चल रहे थे, तभी सड़क हादसा हुआ। इसमें दो लोगों की मौत हुई है। सात लोग घायल हैं।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Archive