बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मध्यप्रदेश की बिजली से दिल्ली की मेट्रो संचालित▪️विकास की दिशा में सागर लगातार प्रगति रत : नीति आयोग के सचिव स्वतंत्र कुमार सिंह

 मध्यप्रदेश की बिजली से दिल्ली की मेट्रो संचालित
▪️विकास की दिशा में सागर लगातार प्रगति रत : नीति आयोग के सचिव  स्वतंत्र कुमार सिंह



सागर 18 मार्च 2023,  शिक्षा, स्वास्थ्य ,सड़क ,पेयजल, कृषि सभी क्षेत्र में मध्यप्रदेश विकास कर रहा है ।
मध्यप्रदेश की बिजली से दिल्ली की मेट्रो संचालित हो रही है एवं विकास की दिशा में सागर लगातार प्रगतिरत है। साथ ही नगरीय विकास विभाग के माध्यम से पूरे भारत देश में मध्यप्रदेश में  सर्वाधिक कार्य किए जा रहे हैं ।
उक्त विचार आर्थिक सर्वेक्षण एवं बजट 2023- 24 पर आयोजित कार्यशाला में सदस्य सचिव राजनीति एवं योजना आयोग श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यशाला के दौरान व्यक्त किए ।
इस अवसर पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, ज्वाइंट कमिश्नर श्री अनिल त्रिवेदी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा, राज्य नीति आयोग एवं योजना आयोग के सदस्य सलाहकार श्री अभिषेक भार्गव, सुश्री अपूर्वा त्रिपाठी, सुश्री कोमल मिश्रा, विश्वविद्यालय की प्राध्यापक सहित संभाग से आए जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्व सहायता समूह के सदस्य, समाजसेवी सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद थे।


राज्य नीति आयोग के सदस्य सचिव श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने आर्थिक सर्वेक्षण एवं बजट 2023 -24 पर आयोजित कार्यशाला में कहा कि मध्यप्रदेश शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, सिंचाई, कृषि, रोजगार सहित अन्य क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण 2023- 24 सभी वर्गों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में मध्यप्रदेश में यह पहली बार आर्थिक सर्वेक्षण कराया गया था, जिसको ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया। उन्होंने कहा कि इस बजट में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत के इतिहास में मध्यप्रदेश में पहली बार लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है, जिसमें 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रू की राशि प्रदान की जाएगी।
 श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि लोन विकास का पहिया होता है और  रुपया जितना घूमेगा उतना ज्यादा विकास होगा ।


उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में स्व सहायता समूह को सशक्त बनाने के लिए पूरे देश में मध्यप्रदेश शामिल है ,जहां 47 लाख परिवारों को स्व सहायता समूह के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्व सहायता समूह के माध्यम से महिला सदस्यों को आर्थिक रूप से समृद्ध भी बनाया जा रहा है।



 श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश पूरे देश में अपने हर क्षेत्र में अव्वल हो रहा है, उन्होंने इसी का जिक्र करते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश की बिजली से दिल्ली जैसे महानगर की मेट्रो ट्रेन संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सिंचाई के मामले में 585% की वृद्धि हुई है और 45 लाख हेक्टेयर से अधिक सिंचाई का रकबा बढ़ा है । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पूरे देश में पर्यटन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है।
 उन्होंने कहा कि महाकाल लोक जहां प्रतिदिन एक लाख लोग भगवान महाकाल के दर्शन कर दर्शन लाभ लेते हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के नगरीय विकास विभाग के माध्यम से समस्त नगरीय निकाय में जो विकास के कार्य हो रहे हैं, वह पूरे देश में अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में सागर में जो विकास कार्य हो रहे हैं, इससे सागर का नक्शा ही बदल रहा है। श्री सिंह ने कहा कि सागर में शीघ्र ही ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि मिलेट हमारी पुरानी संस्कृति है और हमें अपनी पुरानी संस्कृति को अपनाना होगा। क्योंकि मिलेट उपयोग करने से हम स्वस्थ रहते हैं। श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में सांस्कृतिक अर्थव्यवस्था और आध्यात्मिक पर्यावरण के विस्तार के जो कार्य किया जा रहे है वे भी ऐतिहासिक है।

 इस अवसर पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि विकास एवं प्रयास निरंतर चलने वाली एक सतत प्रक्रिया है। जिसके माध्यम से आज हम विकास कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत दिनों हुए आर्थिक सर्वेक्षण में जीवन से जुड़े आर्थिक पहलुओं को शामिल कर सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस आर्थिक सर्वेक्षण में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी, छात्र-छात्राएं, उद्योगपति ,किसान सहित अन्य वर्गों को भी ध्यान रखकर आर्थिक सर्वेक्षण कराया गया था और इनके हितों को इसमें जगह देकर बजट प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला में सहायक प्राध्यापक डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय डॉ वीरेंद्र मठ सैनिया, प्रोफेसर श्री जी.एम. दुबे  डॉ. केवल चंद जैन ने भी आर्थिक सर्वेक्षण एवं बजट 2023 के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
सदस्य सचिव राज्य नीति एवं योजना आयोग श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण और मध्यप्रदेश बजट दो महत्वपूर्ण वार्षिक दस्तावेज हैं, जो मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रकाशित किए जाते हैं । आर्थिक सर्वेक्षण किसी दिए गए वित्तीय वर्ष में अर्थव्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है , जबकि बजट दस्तावेज़ में सभी स्रोतों से राजस्व की समांकित रिपोर्ट और सभी गतिविधियों के व्यय और बजट संसाधनों के अनुमान शामिल होते हैं । मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के आर्थिक और वित्तीय मुद्दों को जोड़ने और बेहतर ढंग से समझने के लिए इन दोनों दस्तावेजों को अपने नागरिकों तक पहुंचाने का फैसला किया है । AIGGPA और MPSPC ने राज्य के सभी दस मंडल मुख्यालयों में MP आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 और MP बजट 2023-24 पर कॉन्क्लेव आयोजित करने का निर्णय लिया है ।
कॉन्क्लेव हितधारकों के लिए एक मंच होगा जिसमें हर वर्ग के आम नागरिक , नागरिक समाजों और उद्योगों के प्रतिनिधि , शिक्षाविद , नीति विशेषज्ञ और प्रशासक शामिल होंगे । इसका उद्देश्य दो दस्तावेजों पर चर्चा के माध्यम से राज्य की आर्थिक और वित्तीय स्थिति और मुद्दों के बारे में जागरूकता लाना तथा नागरिकों के साथ सीधा संवाद स्थापित करना है । दस में से पहला कॉन्क्लेव हाल ही में भोपाल में 10 मार्च 2023 को संपन्न हुआ था , जहां मुख्यमंत्री ने विषय विशेषज्ञों , शिक्षाविदों , नागरिक समाजों के प्रतिनिधियों , उद्योग विभाग के अधिकारियों और आम नागरिकों के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे।
अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान ( एआईजीजीपीए ) और मध्य प्रदेश राज्य नीति आयोग ( एमपीएसपीसी ) ने इस वर्ष के एमपी आर्थिक सर्वेक्षण की तैयारी के लिए अर्थशास्त्र और सांख्यिकी विभाग के साथ सहयोग किया और एक शोधित दस्तावेज़ प्रस्तुत किया जो कि पिछले दो दशकों में राज्य की विकास यात्रा का व्यापक अवलोकन प्रस्तुत करने के लिए उपलब्ध आंकड़ों का विश्लेषण किया । दस्तावेज़ को मात्र तथ्य बताने वाले दस्तावेज़ से एक शोध और विश्लेषण - आधारित दस्तावेज़ में परिवर्तित किया गया है ।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष के आर्थिक सर्वेक्षण की कुछ मुख्य विशेषताएं प्रमुख आर्थिक संकेतकों में वृद्धि में हैं जैसे कि वित्त वर्ष 2022-23 में जीएसडीपी की 16.43 % की वृद्धि : पिछले दशक में प्रति व्यक्ति आय 256 % बढ़कर रु . 1.40 लाख 2005 में ऋण और जीएसडीपी अनुपात 39.5 % से घटकर 2020 में 22.6 % हो गया ; प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के ऋण और एमएसएमई में उल्लेखनीय वृद्धि योजनाओं की उपलब्धियों को भी शामिल किया गया है । सिंचाई क्षमता में पर्याप्त वृद्धि के कारण कृषि उत्पादन में लगातार वृद्धि हुई है।
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य के लिए कुल बजट परिव्यय रुपये है  3.14 लाख करोड़ । सीएम राइज स्कूल , लाड़ली बहना योजना , मुख्यमंत्री कौशल अप्रेंटिसशिप योजना और मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी  जैसी प्रमुख योजनाओं के साथ राज्य के हाशिए पर रहने वाले वर्गों , महिलाओं और युवाओं के विकास पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है । राज्य के युवाओं के लिए 1 लाख नई नौकरियों की भी घोषणा की गई ।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Share:

दूसरों के काम आए यही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए : मंत्री गोपाल भार्गव


दूसरों के काम आए यही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए : मंत्री गोपाल भार्गव 


                                              
सागर 18 मार्च 2023 ।
 राजनीति के माध्यम से सभी का कल्याण कर सकें, यही मेरा संकल्प है स उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने अग्रणी संस्था जन परिषद के गढ़ाकोटा चैप्टर के तत्वावधान में आयोजित भव्य एवं गरिमापूर्ण  हुए उनके नागरिक अभिनंदन समारोह के अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर मिसेज इंडिया इंटरनेशनल  ब्यूटी क्वीन अमृता कौर , जन परिषद के राष्ट्रीय संयोजक रामजी श्रीवास्तव, मौजूद थे।


जन परिषद के संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट अंकलेश्वर दुबे अन्नी भैया, प्रांतीय सचिव नितिन श्रीवास्तव , सचिव राजकमल श्रीवास्तव , श्री जमील कुरैशी कृष्ण कुमारी बुंदेला  विशेष रूप उपस्थित थे स  जन परिषद द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए श्री भार्गव ने कहा कि जन परिषद जैसी रचनात्मक उद्देश्यों वाली संस्थाओं की बहुत जरूरत है।


       श्री गोपाल भार्गव ने अपने अनुभवों के आधार पर कहा कि राजनीति करना आसान कार्य नहीं होता और राजनीति में मेरा केवल एक ही संकल्प एवं उद्देश्य रहता है कि मेरे माध्यम से किसी दूसरे का कितना अच्छा कल्याण हो सके।
       उन्होंने कहा कि जब आप किसी व्यक्ति का अच्छा करते हैं तो आपके जाने के बाद वह व्यक्ति अवश्य ही आपको याद करता है ।उन्होंने कहा कि सभी को एक उद्देश्य एक संकल्प लेकर कार्य करना चाहिए ,जिससे उसकी पहचान स्थापित हो सके। उन्होंने कहा कि मैंने 21000 कन्याओं के कन्यादान कर धर्म पिता की उपाधि प्राप्त की है। उसके लिए मैंने पूरे 23 वर्ष संघर्ष एवं संकल्प के साथ पूरे कर अपना संकल्प पूरा किया है।


ओसाका ब्यूटी क्वीन अमृता कौर ने कहा कि मैंने मंत्री श्री गोपाल भार्गव का नाम केवल सुना था और इसी आधार पर जब इंटरनेट पर सर्च किया तो जानकारी प्राप्त हुई कि श्री गोपाल भार्गव धर्मपिता बन गए हैं ।उन्होंने 21000 कन्याओं का कन्यादान करके जो इतिहास रचा है ,वह हम सबके लिए सराहनीय एवं ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि  श्री गोपाल भार्गव का नाम कन्यादान योजना में सर्वाधिक कन्यादान लेने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका है।
      जन परिषद के श्री रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने मध्य प्रदेश में सड़कों का विस्तार किया है। साथ में रहली विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने का कार्य भी किया है.।
       इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे ने कहा कि मंत्री श्री गोपाल भार्गव पीसीसी अधिवक्ता भी हैं और कानून के  ज्ञाता भी हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री भार्गव अपनी राजकीय कर्म के साथ सामाजिक संकल्प भी पूरे कर रहे हैं। श्री श्रीवास्तव ने जन परिषद की 34 वर्षों की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए बताया कि संस्था ने पूरे देश में  200 चैप्टर बनाए हैं। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य तथा गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share:

खुरई : निर्माणाधीन बाबा साहेब डॉ अंबेडकर संग्रहालय एवं पार्क का किया अवलोकन

खुरई : निर्माणाधीन बाबा साहेब डॉ अंबेडकर संग्रहालय एवं पार्क का अवलोकन


खुरई,18 मार्च 2023। वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष रोहित ने खुरई प्रवास कर स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ खुरई में निर्माणाधीन बाबा साहेब डॉ अंबेडकर संग्रहालय एवं पार्क का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि आगामी 14 अप्रैल अंबेडकर साहब की जयंती पर इस संग्रहालय और सुंदर पार्क को लोकार्पित किया जायेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष रोहित ने बताया कि खुरई में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा बनवाया जा रहा बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर संग्रहालय खुरई ही नहीं अपितु समूचे बुंदेलखंड को अद्भुत उपलब्धि है। कदाचित् महू के अलावा पूरे मध्यप्रदेश में यह संग्रहालय बाबा साहेब व उनके विचारों को समाहित, समर्पित और प्रदर्शित करता एक अनूठा केन्द्र होगा। श्री रोहित ने कहा कि नगरीय प्रशासन व आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह  के इस अद्भुत अभिकल्पन, विज़न और विचार को समूचे अनुसूचित जाति समाज की ओर से हृदय से साधुवाद ज्ञापित करता हूं। बाबासाहेब के प्रति मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी की श्रद्धा और समर्पण अद्भुत व अनुकरणीय है। 


इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री काशीराम अहिरवार मास्टर, नगर मण्डल अध्यक्ष श्री प्रवीण जैन, सीएमओ दुर्गेश सिंह, सहायक यंत्री कुलदीप कुमार, अखिलेश तिवारी, रंजीत सिंह साथ रहे।
Share:

जन परिषद के सागर चैप्टर की स्थापना एवं उत्कृष्ट सम्मान समारोह आयोजित▪️ ब्यूटी क्वीन अमृता कौर हुई शामिल

जन परिषद के सागर चैप्टर की स्थापना एवं उत्कृष्ट सम्मान समारोह आयोजित
▪️ ब्यूटी क्वीन अमृता कौर हुई शामिल


सागर, 18 मार्च ,2023
: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली संस्था जन परिषद के सागर चैप्टर की स्थापना एवं उत्कृष्ट सम्मान समारोह का आयोजन जन परिषद के संयोजक श्री राम श्रीवास्तव ,प्रांतीय सचिव नितिन श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि सुश्री अमृता कौर ब्यूटी क्वीन सेवानिवृत्त कर्नल श्री राम सिंह, श्री वीनू राणा श्री अंकलेश्वर दुबे की उपस्थिति में संपन्न हुआ समारोह में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया गया ।




इनका हुआ सम्मान

जिनमें  वीनू राणा, रविंद्र सिला कारी स्वदेश तिवारी, विनोद आर्य ,अतुल मिश्रा, विचार संस्था ,श्रीमती पूनम पटेल, लवप्रीत गुरोंन ,कमलेश लारिया ,अमित मिश्रा, शैलेश तिवारी ,प्रवीन पांडेय,  माधव कटारे, राजेश श्रीवास्तव,  अधिवक्ता राजू सराफ, वसीम खान आदि का सम्मान किया गया ।



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अमृता कौर ने डॉक्टर हरिसिंह गौर की ख्याति और इनकी दानवीरता को श्रेष्ठ बताते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की बात दोहराई जन परिषद के संयोजक श्री राम जी श्रीवास्तव ने समारोह में उपस्थित जनसमूह को जन परिषद के उद्देश्य एवं कार्यों की जानकारी दी ।


समारोह को सेवानिवृत्त कर्नल राम सिंह ,जन परिषद के संभागीय अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन श्रीमति साहिबा नासिर  ने किया।


आभार जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी एवं जन परिषद सागर चैप्टर की महिला विंग की अध्यक्ष पूनम वीरेंद्र पटेल ने व्यक्त किया।
Share:

गौर विवि: रोजगार के अवसर एवं चुनौतियां पर सेमिनार

गौर विवि: रोजगार के अवसर एवं चुनौतियां पर सेमिनार 

सागर 18 मार्च. । भारत में रोजगार के अवसर एवं चुनौतियां विषय पर वाणिज्य विभाग डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय एवं भारतीय लेखांकन परिषद सागर ब्रंाच द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया. 
  विवि के पुस्तकालय भवन में आयोजित सेमिनार में उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विवि की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता द्वारा की गई. उन्होने कहा कि भारत में आत्मनिर्भरता की नीति में कौशल विकास के माध्यम से शिक्षा के नए अवसर जोड़े जावेगें. सेमिनार में आए सुझावों एवं निष्कर्षों से लाभ होगा. भारतीय लेखांकन परिषद के अध्यक्ष प्रो. जसराज बोहरा ने लेखांकर परिषद के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शाखा सागर द्वारा आयोजित सेमिनार में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा भारत में रोजगार की उपलब्धता एवं समस्याओं का जिक्र किया.
 प्रो. पीके प्रधान उत्कल विश्वविद्यालय ने कहा कि रोजगार उत्पन्न करना हमारी इच्छा पर निर्भर करता है. स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष प्रो. जेके जैन के द्वारा दिया गया. उद्घाटन सत्र का संचालन हर्षिता जैन, महिमा, पूजा साहू और आभार डॉ रूपाली सैनी द्वारा व्यक्त किया गया.सेमिनार में तीन तकनीकी सत्र आयोजित किए गए. जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से तीस विषय विशेषज्ञों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए. दो दिवसीय संगोष्ठी के दूसरे दिन 19 मार्च रविवार को तकनीकी सत्र में ऑनलाइन सेमिनार सुबह शुरू होगा. सेमिनार के उद्घाटन सत्र में प्रो. केएल गोयल, प्रो. सीमा जोशी, प्रो. केएस ठाकुर शामिल हुए.
Share:

पटवारी राजस्व की एक बड़ी शक्ति : मंत्री गोविंद राजपूत▪️सागर में पटवारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन

पटवारी राजस्व की एक बड़ी शक्ति :  मंत्री  गोविंद  राजपूत

▪️सागर में पटवारी संघ का प्रांतीय  सम्मेलन

सागर 18 मार्च 2023 । संभाग के सागर मुख्यालय में पहली बार पटवारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन किया गया ,जिसके मुख्य अतिथि राजस्व, परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत थे। श्री राजपूत ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा पटवारियों को संबोधित करते हुए मंत्री  श्री गोविद सिंह राजपूत ने कहा कि पटवारी राजस्व की एक बहुत बड़ी शक्ति है, जो राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण में अपनी 24 घटे सेवाएं देते है।
सागर में देखें कार्यालय के लिए जमीन 
 श्री राजपूत ने प्रांतीय सम्मेलन में पटवारियों की मांग पर घोषणा करते हुए कहा कि सागर में पटवारियों के कार्यालय के लिए जमीन देख ले उसकी स्वीकृति के लिए हम प्रयास करेंगे जिसका स्वागत सभी पटवारियों ने करतल ध्वनि से तालियां बजाते हुए किया।



हमे अपने मंत्री पर विश्वास इसलिए नहीं जाएंगे हड़ताल पर: उपेंद्र बघेल

 पटवारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन में मध्य प्रदेश पटवारी संघ के अध्यक्ष उपेंद्र बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं लेकिन हम सभी अपनी मांगों को लेकर कोई हड़ताल नहीं करेंगे क्योंकि हमें अपने मंत्री पर भरोसा है उन्होंने हमेशा हम लोगों का साथ दिया है एक परिवार की तरह हर समस्या को समझा है श्री बघेल ने कहा कि हमारी जो भी मांगे हैं उन पर बिना किसी ज्ञापन के कार्यवाही हो जाती है इसलिए हम सभी बिना किसी हड़ताल और ज्ञापन के जनसेवा में इसी तरह काम करते रहेंगे श्री बघेल द्वारा पटवारियों की कुछ मांगों को लेकर चर्चा की गई जिस पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया।पटवारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा प्रदेश सरकार के 20 साल पूर्ण हो चुके है और हमारी मांग पूरी होने पर स्वर्ण जयंती मनाएंगे। 



कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री उपेंद्र सिंह ने सागर संभाग में पहली बार पटवारियों के प्रांतीय अधिवेशन की सराहना की।  उन्होंने कहा कि इस प्रांतीय सम्मेलन के मुख्य आयोजक सागर पटवारी जिला अध्यक्ष श्री शिवजीत कंग ने बहुत उत्कृष्ट कार्य कर प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया। 

 कार्यक्रम के दौरान समस्त पटवारियों की ओर से मध्यप्रदेश पटवारी संघ के सागर जिला अध्यक्ष शिवजीत कंग ने  मुख्य अतिथि राजस्व एवं परिवहन मंत्री के सामने विभिन्न  मांगे रखी तथा पटवारी को लैपटॉप सुविधा देने के लिये धन्यवाद दिया।  आयोजक  जिला अध्यक्ष शिवजीत कंग ,मोहन लाल खरे थे। मंच संचालन आनंद खत्री, ने किया।


इस अवसर पर  अरुण जाट ,सूरज शर्मा ,राशिद खान, अमित मिश्रा, महेश सोनी,  वीरेंद्र चौधरी राजभान घोसी,बीना रावत ,सरला पटेल,मंजू कुर्मी सुनीता पटेल ,पूजा साहू नीलम शूरमा, सोनल बादल, अनुराधा पटेलमहेश सोनी,  वीरेंद्र चौधरी  पुनीता पटेल,अर्चना बेदी ,आरती विश्वकर्मा, प्रभा आठिया,मुक्ति परिहार, वन्दना पटेल,सुनीता पटेल,प्रगति गुप्ता, समस्त जिलों के जिला अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष भारी संख्या में मौजूद रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

SAGAR: चलती। ट्रेन में लूटपाट कर महिला को फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार▪️सागर जिले का आरोपी , कई मामले दर्ज

SAGAR: चलती। ट्रेन में लूटपाट कर महिला को फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार
▪️सागर जिले का आरोपी , कई मामले दर्ज 

सागर, 18 मार्च ,2023 । अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन में बीना जंक्शन के आउटर पर एक  महिला यात्री  का बैग लूटकर उसे चलती हुई ट्रेन से फेंकने वाले आरोपी को बीना जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को तलाशने में पुलिस को रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज से की मदद मिली 
पुलिस ने बताया कि महिला के बताए हुलिया के अनुसार, स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और थाने में दर्ज पुराने मामलों के 25 से ज्यादा संदेहियों की फोटो से उन्हें मैच किया।
इसमें एक संदेही को चिन्हित किया गया।


आरोपी सागर जिले का 

आरोपी की  पहचान नरयावली थाना के गुरु बेलई निवासी 30 वर्षीय फेरन पिता विशाल सिंह राजपूत के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी का मोबाइल नंबर पता कर जब सर्विलांस पर लगाया और उसकी लोकेशन ट्रेस कर गुरुवार को आरोपी धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और पुलिस ने आरोपी के पास से महिला का बैग व लूट के दौरान उपयोग किया गया चाकू भी बरामद किया है।


यह था पूरा मामला

25-26 फरवरी की रात नागपुर निवासी राजकुमारी पाठक ट्रेन (16032) अंडमान एक्सप्रेस के एस-1 कोच की 65 नंबर सीट पर फरीदाबाद से नागपुर की यात्रा कर रहीं थीं। ट्रेन बीना स्टेशन से निकलकर जैसे ही भोपाल आउटर पर पहुंची तो आरोपी ने उनका बैग लूटा, जिसमें नगदी, कागजात, मोबाइल एवं अन्य कीमती सामान रखा था। इस दौरान महिला बैग बचाने आरोपी से भिड़ गई तो उसने चाकू मारने की धमकी दी, लेकिन महिला ने बैग नहीं छोड़ा।
यह देख आरोपी ने झटका मारा और महिला चलती ट्रेन से नीचे गिर गई। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
महिला को ट्रैक पर पड़ा देख रेलवे कर्मचारियों ने उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया और सूचना परिजनों को दी गई।
 पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की। 20 दिन के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में धारा 397 बढ़ाई है। 


आरोपी पर पूर्व में मामले दर्ज है।मामले का खुलासा करते हुए जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने बताया कि आरोपी फेरन आदतन अपराधी है। उस पर पहले से अलग-अलग थानों में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें बीना और सागर जीआरपी थाने में चोरी का और नरयावली पलिस थाना में दहे प्रताड़ना का मामला शामिल है। आरोपी पर चोरी का पहला मामला दस साल पहले सागर जीआरपी पुलिस ने किया था।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: पुलिस सब इंस्पेक्टर की बेटी ने GATE 2023 मे हासिल की ऑल इंडिया 13 वीं रैंक ▪️भाई का तोड़ा रिकार्ड, भाई को मिली थी 62 वी रैंकिंग▪️विनोद आर्य, तीनबत्ती न्यूज

SAGAR: पुलिस सब इंस्पेक्टर की बेटी   ने GATE 2023 मे हासिल की ऑल इंडिया 13 वीं रैंक 

▪️भाई का तोड़ा रिकार्ड, भाई को मिली थी 62 वी रैंकिंग

▪️विनोद आर्य, तीनबत्ती न्यूज

TEENBATTI NEWS 

सागर,18 मार्च ,2023. बुंदेलखंड अंचल के  सम्भागीय मुख्यालय सागर में पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ उप निरीक्षक श्री आर के एस चौहान की बेटी अंजली चौहान ने GATE परीक्षा 2023 में पूरे देश में 13वीं रेंक प्राप्त कर सागर का नाम रोशन किया है । अंजली इस समय  आरजीपीवी RGPV भोपाल से बीटेक कर रही है ।अंजली की12वी तक सागर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 से हुई है। 

  परिवार के साथ आर के एस चौहान


भाई का रिकार्ड तोड़ा बहिन ने


पुलिस सब इंस्पेक्टर  आर के एस चौहान के पुत्र अजय सिंह ने भी GATE पास है।  अजय की  GATE 2018 मे ऑल इंडिया 62वीं रेंक हासिल की थी ।जो अब भारत सरकार में क्लास वन अधिकारी है। अंजली ने अपने भाई का रिकॉर्ड थोड़ा है ।अंजली की GATE 2023 मे ऑल इंडिया  में 13 वीं रैंक  हासिल की है। 




अंजली की ये उपलब्धि इस लिए भी बहुत मायने रखती है  क्योंकि अंजली अभी अपनी बीटेक की पढ़ाई भी कर रही है । 8TH सेम में UIT RGPV की छात्रा है । अंजली की इस उपलब्धि पर पुलिस परिवार अपने को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अंजली की इस उपलब्धि पर  पुलिस अधिकारियों,कालेज प्रबंधन, मित्रो, परिचितों द्वारा अंजली एवं उनके परिजनों को बधाई दी गई सभी ने अंजली की उपलब्धि की सराहना की है।



आन लाईन कोचिंग की अंजलि ने 



अंजली ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई नियमित रूप से की GATE की उन्होंने ऑन लाइन कोचिंग की है अंजली ने अपनी सफलता के श्रेय अपने स्कूल,कालेज के गुरुजनों माता पिता एवं परिजनों को दिया है। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive