बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

Sagar: युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फूंका पुतला▪️पुतला दहन रोकने वाटर कैनन का किया उपयोग पुलिस ने ,कांग्रेसियों पुलिस के बीच हुई जमकर नोकझोंक

Sagar:  युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फूंका पुतला

▪️पुतला दहन रोकने वाटर कैनन का किया उपयोग पुलिस ने  ,कांग्रेसियों पुलिस के बीच हुई जमकर नोकझोंक

सागर, 24 मार्च ,2023 ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद से सदस्य ख़त्म करने से गुस्साए युवा कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश व्यापी आह्वान पर सागर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल चौबे एवं सागर विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी के संयुक्त  नेतृत्व में स्थानीय भगवान गंज तिराहे पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।




 पुतला दहन को लेकर युवा कांग्रेसियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई और आक्रोशित युवा कांग्रेसियों को पुतला दहन करने से रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग कर पानी की बौछारों से पुतला दहन रोकने की नाकाम प्रयास किए बावजूद इसके आक्रोशित युवा कांग्रेसियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने से पुलिस प्रशासन नहीं रोक सका।




ये रहे मोजूद

 विरोध प्रदर्शन मे जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, अशोकनगर प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, प्रदेश सचिव मुकुल पुरोहित, जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी,सेवा दल अध्यक्ष सिंटू कटारे, रमाकांत यादव, जितेन्द्र रोहन, महेंद्र जाटव,रवि सोनी,संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर,शिवराज लड़िया,भैयन पटैल, लीलाधर सूर्यवंशी, नितिन पचौरी,वीरेंद्र राजे, विनीत जैन, अशरफ खान, निखिल चौकसे,सागर साहू,कार्तिकेय  रोहन, रोहित मांडले, रीतेश रोहित,बंटी कोरी,चक्रेश रोहित, संजय रोहिदास, मानसिंह चौधरी, साजिद राइन,आदित्य चौधरी, पवन जाटव, नीलेश अहिरवार, भूरे खटीक, चन्दन सुहाने, सौरव खटीक,अभिषेक  तिवारी, स्वेतांक जैन, नरेश  राय, उमेश अहिरवार,अंकुर यादव, दीपक कुर्मी सौरभ खटीक, लल्ला यादव, मनीष नगेले आशीष चौरसिया, राहुल जाटव, श्रीकांत विश्वकर्मा, निक्की यादव, संजू रोहिताश, गणेश अहिरवार, विशाल विश्वकर्मा, रवि  जाटव,दुर्गेश अहिरवार, लखन पटेल, रामकुमार सोनवार आशीष चौरसिया, श्रीकांत विस्वकर्मा, अनिकेत चौबे सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


Share:

ई-केवाईसी में पैसे मांगना गैरकानूनी, दर्ज होगी FIR : कलेक्टर

ई-केवाईसी में पैसे मांगना गैरकानूनी, दर्ज होगी FIR : कलेक्टर 



सागर 24 मार्च 2023
:  लाडली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं बैंक पासबुक की ई-केवाईसी पूर्ण तरह निःशुल्क है। यदि कोई भी ई-केवाईसी संचालक किसी भी बहनों से पैसों की मांग करता है, तो यह गैरकानूनी है इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं। जिससे संबंधित के खिलाफ पुलिस एफआईआर कराई जा सके। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने दिए।


कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी लाड 3ली बहना योजना के अंतर्गत समस्त बहनों को ई-केवाईसी कराना अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह कार्य पूर्णता निःशुल्क है। यह कार्य संबंधित एमपी ऑनलाइन, सीएससी सेंटर, राशन दुकान एवं अन्य माध्यम से की जा रही है जो कि पूर्णता निःशुल्क है।


उन्होंने बताया कि यदि किसी ई-केवाईसी करने वाले संचालक की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल प्रभाव से पुलिस एफ.आई.आर. कराई जाएगी।



Share:

अपने विद्यालय को देखने पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन और फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव

अपने विद्यालय को  देखने पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन और  फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव

सागर,24 मार्च ,2023  विधायक शैलेंद्र जैन के साथ फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव मोराजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे,।
उल्लेखनीय है कि विधायक जैन एवं गोविंद नामदेव  इसी विद्यालय के छात्र रहे हैं ।विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा मोराजी विद्यालय का जीर्णोधार कार्य  उसके मूल स्वरूप को यथावत रखते  हुए कराया है। ताकि वहां अध्ययनरत लोगो की जो भावनाएं जुड़ी हुई है। उनको किसी भी प्रकार से आहत न किया जाए। विद्यालय के जीर्णोधार से उसकी शक्ल बदल गई है जिसकी सूचना पर जिसे देखने के लिए पूर्व छात्र विद्यालय को देखने आ रहे हैं। 


इसी तारतम्य में फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव विधायक जैन के साथ मोराजी विद्यालय पहुंचे और विद्यालय को देखकर काफी रोमांचित हुए ।उन्होंने भी अपने पिता की स्मृति में विद्यालय ने कक्ष का निर्माण कराया है ।उसको भी जाकर देखा, ।उन्होंने के विद्यालय जीर्णोधार के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि विधायक  के प्रयासों और निजी रुचि के चलते इसकी शक्ल बदल गई है। उन्होंने अपने विद्यालय के दिनों को याद किया। इस दौरान विधायक जैन ने बहुत जल्द विद्यालय के पूर्व छात्रों की एल्युमिनी मीट आयोजित करने की बात कही ।जिसके लिए गोविंद नामदेव  ने भी अभी से आने की सहमति प्रदान की। जिसके माध्यम से पूर्व छात्र अपने विद्यालय से जुड़े रहेंगे और विद्यालय के विकास और उन्नति में अपने सुझाव देंगे।
Share:

sagar: नाबालिग को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा

sagar: नाबालिग को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा 

तीनबत्ती न्यूज
सागर ,24 मार्च ,2023 । नाबालिग को भगा ले जाकर दुष्कर्म ़करने वाले आरोपी इंदू उर्फ इंद्रराज आदिवासी थाना-गौरझामर ़को अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) देवरी, जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा-363 के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक हजार रूपये अर्थदण्ड, धारा-366(क) के तहत 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो हजार रूपये अर्थदण्ड, एवं धारा- 3/4 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के तहत 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।मामले की पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी ने की।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी / पीड़िता के पिता ने दिनांक 26.02.2018 को थाना गोरझामर में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 25.02.18 को वह रिश्तेदारी में गया था घर पर उसके पिता एवं पत्नि तथा 16 वर्षीय बालिका थी उसकी पत्नि ने फोन कर बताया कि बालिका/पीड़िता बिना बताए कहीं चली गई है जिसे आसपास तलाश करने पर नहीं मिली, बाद में फरियादी के पिता ने बताया कि सुबह के समय इंदू उर्फ इंद्रराज आदिवासी घर आया था और उसे डांटा था उसके बाद करीब 12ः30 बजे पीड़िता कहीं चली गई है। पीड़िता नाबालिग है उसे इंदू उर्फ इंद्रराज बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया ऐसी शंका है । दिनॉक-27.02.2018 को पीड़िता के दस्तयाव होने पर पूछताछ करने पर उसने बताया कि आरोपी इंदू उसे बहला फुसलाकर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देकर जंगल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया फिर उसे रानगिर ले गया जहां पुलिस आ गई और पुलिस को देखकर वह भाग गया। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-गौरझामर द्वारा धारा-363,366क, 376, भा.द.वि.  एवं 3/4 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) देवरी, जिला-सागर की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है।





Share:

हफ्ते में सातों दिन चलेगा आधार कार्ड का काम, सुबह 9 से रात 8 बजे तक

हफ्ते में सातों दिन चलेगा आधार कार्ड का काम, सुबह 9 से रात  8 बजे तक


सागर 24 मार्च 2023 । मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत सागर जिले में आधार एवं ई-केवाईसी का कार्य प्रगति पर है। आधार सेंटर की कमी एवं आधार अद्यतन करने की स्थिति  को देखते हुए राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा संचालित आधार मशीनें, जिसके अंतर्गत लोक सेवा, जनजाति विभाग से संचालित आधार मशीने एवं एमपीएसईडीसी द्वारा संचालित आधार मशीने सम्मिलित है, उनको सुबह 9 से रात  8 बजे तक संचालित किया जा सकता है।  यह मशीनें हफ्ते में सातों दिवस कार्य कर सकती हैं। इसी तारतम्य में कलेक्टर द्वारा सभी संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिए गए है।
Share:

“लाड़ली बहना योजना“ में बिना किसी परेशानी के महिलाओं के फार्म जमा हो : सीएम शिवराज सिंह▪️ अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी ▪️सीएम ने मंत्रीगण, सांसद, विधायक और कलेक्टरों से की वर्चुअल चर्चा▪️ सागर जिले में लगभग 7 लाख महिलाओ को मिलेगा लाभ

“लाड़ली बहना योजना“ में बिना किसी परेशानी के महिलाओं के फार्म जमा हो : सीएम शिवराज सिंह

▪️ अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी         

▪️ सागर जिले में लगभग 7 लाख महिलाओ को मिलेगा लाभ

▪️सीएम ने मंत्रीगण, सांसद,
 विधायक और कलेक्टरों से की वर्चुअल चर्चा


तीनबत्ती न्यूज
सागर 24 मार्च 2023 ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 25 मार्च से प्रदेश में मातृ शक्ति की सेवा का महायज्ञ आरंभ हो रहा है। महिला सशक्तिकरण के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 मार्च से आवेदन प्राप्त करना आरंभ किया जाएगा। यह साधारण कार्य नहीं, अपितु महिलाओं की जिन्दगी बदलने का मिशन है। सभी जन-प्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी योजना के क्रियान्वयन से मिशन मोड में अंतर्रात्मा से जुड़ें। योजना लागू करने की सफलता इसी में है कि हम बिना परेशानी और कठिनाई के महिलाओं के आवेदन प्राप्त करें। इसके लिए प्रत्येक ग्राम और वार्ड में संवेदनशीलता के साथ आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था की जाए। जिला स्तर पर अग्रिम रूप से विस्तृत और माइक्रो प्लानिंग कर गतिविधियाँ क्रियान्वित की जाएँ। गाँव और वार्ड में लगने वाले शिविरों की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान समस्त मंत्रीगण, सांसद, विधायक और कमिश्नर-कलेक्टर्स से लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन संबंधी वर्चुअली संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री निवास स्थित कार्यालय समत्व भवन में हुई बैठक में वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्रीमती दीपाली रस्तोगी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
      सागर कलेक्ट्रेट के वीडियो कांफ्रेंस कक्ष से विधायक श्री इंजी. प्रदीप लारिया, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर संगीता सुशील तिवारी, सागर संभाग के कमिश्नर मुकेश शुक्ला, ज्वाइंट कमिश्नर श्री अनिल द्विवेदी,  प्रभारी कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला,  अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, श्री बृजेश त्रिपाठी अन्य अधिकारी व्हीसी में शामिल हुए।

 ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के विरूद्ध एफआईआर कर कड़ी कार्यवाही करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ई-केवाईसी करने के लिए राज्य सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराई जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति ई-केवाईसी करने के लिए पैसा माँगता है तो उसके विरूद्ध तत्काल एफआईआर कर कड़ी कार्यवाई की जाए। ई-केवाईसी के लिए बनाए गए केन्द्रों पर स्पष्ट यह लिखा जाए कि ई-केवाईसी निःशुल्क होगा। इसके लिए किसी को कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है, ई-केवाईसी करने का पैसा राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन गाँव या वार्डों में नेटवर्क की समस्या के कारण ई-केवाईसी करने में कठिनाई हो, वहाँ की बहनों को जिला प्रशासन द्वारा वाहन की व्यवस्था कर अन्य केन्द्रों में पर ले जाकर ई-केवाईसी कराया जाए। योजना में शत-प्रतिशत आवेदन सुनिश्चित करने के लिए पम्पलेट, लोक गीतों और मुनादी करा कर प्रचार-प्रसार करें। अनंतिम सूची गाँव और वार्डों में सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा की जाएगी।


योजना क्रियान्वयन की मुख्यमंत्री कार्यालय से होगी मॉनिटरिंग : समस्या समाधान के लिए जारी होगा फोन नम्बर

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में कोई समस्या न आए, इसके लिए सतत् मॉनिटरिंग के साथ आवश्यक समन्वय के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को भी दायित्व सौंपा जा रहा है। महिला-बाल विकास विभाग की ओर से फोन नम्बर जारी किया जाएगा, जिस पर समस्या समाधान के लिए संपर्क किया जा सकेगा।


योजना की टाईम लाइन

योजना पर दिए गए प्रस्तुतिकरण में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज, ई-केवाईसी, आधार लिंक और समग्र आईडी से संबंधित जानकारियाँ दी गई। योजना क्रियान्वयन के लिए जिलों में जारी तैयारियों की जानकारी लेते हुए बताया गया कि आवेदन 25 मार्च से प्राप्त किए जाएंगे। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल होगी। अनंतिम सूची 1 मई को जारी की जाएगी, जिस पर 15 मई तक अपत्तियाँ प्राप्त की जाएंगी और 30 मई तक अपत्तियों का निराकरण कर दिया जाएगा। अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी। योजना में हितग्राहियों के खातों में राशि का अंतरण 10 जून को किया जाएगा। आगामी माहों में भी भुगतान के लिए प्रत्येक माह की 10 तारीख नियत की जाएगी। बैठक में विभिन्न जिलों से जन-प्रतिनिधियों तथा जिला कलेक्टर द्वारा सुझाव रखे गए।


PRO SAGAR NEWS..........FILE........02........24/03/2023
संभागीय जनसंपर्क कार्यालय, सागर (म.प्र.)

जिले में लगभग 7 लाख लाड़ली बहनों को मिलेगा योजना का लाभ - कलेक्टर श्री आर्य

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ 25 मार्च से पूरे मध्यप्रदेश में हो रहा है। सागर जिले में इसका मुख्य कार्यक्रम गोपालगंज काली तिगड्डा सांसद कार्यालय के पास होगा। 25 मार्च से प्रारंभ हो रही लाडली बहना योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म के लिए शिविर स्थल पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। जिसमें प्रमुख रुप से छाया के लिए टेंट एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसी प्रकार गर्मी से बचाव के लिए पंखे भी लगाएं जाएंगे।
      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जिले में सर्वे का कार्य कराया गया जिसमें कि सागर जिले में लगभग 6 लाख 93 हजार लाडली बहनों को चिन्हित किया गया है।
        श्री आर्य ने बताया कि समस्त बहनों को अपने समग्र आईडी, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक को अपडेट कराने का कार्य भी सीएससी सेंटर, एमपी ऑनलाइन, राशन दुकानों के माध्यम से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 25 मार्च से 30 अप्रैल तक लाडली बहनों की आवेदन फार्म लिए जाएंगे और उनको आवेदन फार्म के लिए सागर जिले के कुल 1087 वार्डों में आयोजित किए जा रहे हैं जो कि 30 अप्रैल तक लगातार कार्य करेंगे।
        उन्होंने बताया कि सागर जिले की समस्त जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों में एवं नगर निगम के 48 वार्ड एवं कैंट क्षेत्र के वार्डों एवं नगरीय निकायों के समस्त वार्डों में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के सहयोग से शिविर आयोजित कर लाडली बहनों की आवेदन फार्म ऑनलाइन करने का कार्य किया जाएगा।
        कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि समस्त बहनों को लिए शिविरों में आना आवश्यक होगा। शिविरो में आकर लाडली बहनों को अपनी फोटो खिंचाना होगी। उन्होंने बताया कि आवेदन भरते समय आधार कार्ड एवं लाडली बहना की फोटो का मिलान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बैंक पासबुक की आधार कार्ड से लिंक एवं डीबीटी होना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि बहनों को परेशानी न हो इसके लिए बड़े स्तर पर विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। बहनों को शिविर में आने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
     कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि नगरीय निकाय के लिए लाडली बहनों के लिए शिविर आयोजित करने के लिए नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला एवं ग्रामीण क्षेत्र में लाडली बहनों की शिविर आयोजित करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है जो कि लगातार शिविरों की मानीटरिंग करेंगे एवं लाडली बहनों के शिविरो में आवेदन फार्म लेने का कार्य कराएंगे।
       कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि सागर जिले की 11 जनपद पंचायतों में       जनपद पंचायत रहली में सर्वाधिक 54475 लाडली बहनों को चिन्हित किया गया है जबकि दूसरे नंबर पर जनपद पंचायत सागर में 51961 बहनों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार नगर निगम में सर्वाधिक एक लाख 7531 बहनों को चयनित किया गया है। जिसमें एक लाख 1 हजार 715 विवाहित लाडली बहनें शामिल है और 5498 विधवा बहने जबकि 318 तलाकशुदा बहनें शामिल है।  नगर निगम के संतरविदास वार्ड में सबसे अधिक 4712 बहनें है।

                                                  



Share:

BJP सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सागर में जिला पदाधिकारियों की घोषणा


BJP: सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सागर में जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति

सागर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा , प्रदेश संगठन मंत्री श्री हितानंद शर्मा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री प्रदीप नायर , भाजपा जिला अध्यक्ष सागर श्री गौरव सिरोठिया  की सहमति से एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अर्पित पांडे की अनुशंसा से भाजपा जिला संयोजक राजेश पंडित ने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला सागर में पदाधिकारियों की नियुक्ति की है.


Share:

रमतूला बजाने की तैयारियां पूरी, 25 और 26 तारीख को रवीन्द्र भवन में▪️ अन्वेषण का बुंदेली हास्य नाटक "ऐरी बऊ कबै बज है रमतूला ?

रमतूला बजाने की तैयारियां पूरी,  25 और 26 तारीख को रवीन्द्र भवन में

▪️ अन्वेषण का बुंदेली हास्य नाटक "ऐरी बऊ कबै बज है रमतूला ?

तीनबत्ती न्यूज

सागर ,24 मार्च,2023. अन्वेषण थिएटर ग्रुप के कलाकार 25 एवं 26 मार्च को स्थानीय रवीन्द्र भवन में शाम सात बजे से बुंदेली स्वांग शैली में हास्य नाटक "ऐरी बऊ कबै बज है रमतूला ?" की प्रस्तुति देंगे। इस नाटक में एक तरफ जहां बुंदेलखंड की पारंपरिक शादियों और उनमें उपजने वाली परिस्थितियों को हास्य और व्यंग की चाशनी में पकाया गया है वहीं दूसरी तरफ इन परंपराओं में निहित कुछ कुरीतियों की तरफ भी इशारा किया गया है। नाटक में अनेकानेक परिस्थितियों के माध्यम से यह भी बताया गया है कि जीवन सिर्फ सुखों का नाम नहीं है बल्कि जीवन की परिभाषा सुख और दुख दोनों को मिलाकर पूर्ण होती है और यही यथार्थ भी है। नाटक में पारंपरिक बुंदेली विवाहगीतों व अन्य गीतों को भी स्थान दिया गया है। बुन्देली गीतों को सजीव रूप से मंच से प्रस्तुत करते हुए नाटक में समायोजित किया गया है। नाटक का लेखन एवं निर्देशन जगदीश शर्मा ने किया है।

करीब डेढ़ दर्जन रंगकर्मियों की है प्रस्तुति

 नाटक प्रस्तुति हेतु अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। पिछले लगभग दो महीने से अन्वेषण के कलाकार नाटक की रिहर्सल में जुटे हुए हैं। नाटक में लगभग पन्द्रह से बीस कलाकारों की भूमिका है। इन कलाकारों में मुख्य रूप से कपिल नाहर, संदीप दीक्षित, आयुषी चौरसिया, सुमित दुबे, मनोज सोनी, सतीश साहू, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, दीपक राय, ज्योति रायकवार, ग्राम्या चौबे, आस्था बानो, हर्षिता तिवारी, निधि चौरसिया, देवेन्द्र सूर्यवंशी, संजय साहू, अमजद खान, राजीव जाट, संदीप बोहरे आदि कलाकार मंच पर अपनी भूमिका के साथ ही मंच परे की व्यवस्थाओं में व्यस्त हैं । अन्वेषण की ओर से नगर के सभी नाट्यप्रेमी दर्शकों से उक्त हास्य नाटक देखने की अपील की गई है।


Share:

Archive