Editor: Vinod Arya | 94244 37885

तपोवन तीर्थ क्षेत्र में श्री मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्वशांति महायज्ञ 12 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक

तपोवन तीर्थ क्षेत्र में श्री मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्वशांति महायज्ञ 12 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक


तीनबत्ती न्यूज : 10 अप्रैल ,2025

सागर। श्री दिगम्बर जैन तपोवन तीर्थ क्षेत्र सागर में  पहली बार श्री मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्वशांति महायज्ञ 12 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक किया जा रहा है। वैज्ञानिक संत आचार्य श्री 108 निर्भय सागर जी महराज के मंगल सानिध्य में पंचकल्याणक होगा। ट्रस्ट कमेटी, श्री दिग. जैन तपोवन तीर्थ, सागर के अध्यक्ष पवन जैन  अध्यक्ष ट्रस्ट कमेटी, श्री दिग. जैन तपोवन तीर्थ, सागर, कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेश जैन बीज निगम,स्वगाताध्यक्ष संपत जैन, मुख्य आयोजक आलोक जैन बरायठा, कमलेश नायक और मीडिया प्रभारी मनोज जैन लालो ने आज मीडिया को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पहली बार तपोवन तीर्थ में पंचकल्याणक का आयोजन हो रहा है। 12 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक पूरा कार्यक्रम होगा। 12 अप्रैल को ध्वजारोहण गर्भ कल्याणक पूर्व रूप,13 अप्रैल को गर्भ कल्याणक उत्तररूप, 14 अप्रैल को जन्मकल्याणक ,15 अप्रैल को तप कल्याणक 16 अप्रैल को ज्ञान कल्याणक और  17 अप्रैल को मोक्ष कल्याणक जिन बिम्ब प्रतिष्ठा एवं रथोत्सव-दोप. 1 बजे से होगा । 


उन्होंने बताया कि पंचकल्याणक महोत्सव में करीब एक लाख लोगों के आने की संभावना है।कार्यक्रम स्थल पर बड़े बड़े डोम बनाकर व्यवस्थाएं की गई है। तपोवन जाने के लिए नेशनल हाईवे के अलावा बहेरिया के पहले रास्ता बनाया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को आनेजाने में आसानी होगी। 

ट्रस्ट कमेटी और पंचकल्याणक कमेटी के पपदाधिकारी गण अध्यक्ष पवन जैन अध्यक्ष ट्रस्ट कमेटी, श्री दिग. जैन तपोवन तीर्थ, सागर, कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेश जैन बीज निगम,स्वगाताध्यक्ष संपत जैन, मुख्य आयोजक आलोक जैन बरायठा, कमलेश नायक और मीडिया प्रभारी मनोज जैन लालो ,अशोक जैन चितौरा, प्रेमचंद जैन पटवारी, अनिल जैन नैनधरा, राजेश जैन प्राचार्य, सुकमाल जैन नैनधरा, इंजी. भीष्म जैन, सिल्लन जैन,गुलझारी लाल जैन एवं सकल दिगम्बर जैन समाज, सागर ने महोत्सव में शामिल होने की अपील की है।

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


Share:

पानी की गुणवत्ता और जलस्तर देखने राजघाट बांध पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन

पानी की गुणवत्ता और जलस्तर देखने  राजघाट बांध पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन: जुलाई तक दे सकते है पानी


तीनबत्ती न्यूज : 10 अप्रैल ,2025

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के साथ राजघाट बांध पहुंचकर इस भीषण गर्मी में जल स्तर का मुआयना किया। विधायक जैन ने बताया कि इस वर्ष काफी गर्मी पड़ रही है इसको मद्देनजर रखते हुए पेयजल की चिंता करना बहुत आवश्यक है ।इसी विषय पर उन्होंने राजघाट पहुंचकर जलस्तर के साथ साथ,पंप हाउस और फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण किया।उन्होंने पानी का लेबल देखा उन्होंने बताया कि अभी हमारे पास पर्याप्त पानी है हम जुलाई माह तक के लिए हम लोगों को पर्याप्त पानी दे सकेंगे।

इसके बाद उन्होंने फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया,यहां पर स्थित कंट्रोल रूम में शहर में स्थित पानी की टंकियों की लोकेशन और उनकी भराव की स्थिति को देखा साथ ही पानी की शुद्धता की जांच को मापा 0.2 से 0.5 तक पानी की शुद्धता को अच्छा माना जाता है जिसमें राजघाट की क्षमता 0.3 है जो कि अच्छी है । इस अवसर पर एम आई सी सदस्य अनूप उर्मिल,सुश्री मेघा दुबे,पार्षद बबलू कमानी,विशाल खटीक,देवेंद्र अहिरवार,नगर निगम के इंजीनियर रामाधार तिवारी,विजय दुबे सहित राजघाट का स्टाफ उपस्थित था।


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   




Share:

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बरोदिया कलां में 66 लाख के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया : 50 लाख से बनी दूकानों का लोकार्पण

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बरोदिया कलां में 66 लाख के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया : 50 लाख से बनी दूकानों का लोकार्पण


तीनबत्ती न्यूज : 10 अप्रैल ,2025

बरोदिया कलां
। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने यहां बस स्टेंड के निकट 50 लाख की लागत से निर्मित नगर परिषद की दूकानों का लोकार्पण किया साथ ही राज मंदिर के पास 66 लाख की लागत से प्रस्तावित सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस सामुदायिक भवन के निर्माण में दान में अपनी कीमती भूमि का योगदान देने वाली बरोदिया कलां की बुजुर्ग महिला श्रीमती सुशीला देवी सोनी का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने नागरिक अभिनंदन किया।

सुशीला देवी सोनी का किया सम्मान

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने दान का महत्व बता कर श्रीमती सुशीला देवी सोनी के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जीवन भर अपने श्रम से संपत्ति अर्जित कर उसे समाज के काम में दान दे दे वह देवतुल्य होता है। हम सभी को श्रीमती सुशीला देवी जी से प्रेरणा लेना चाहिए कि किसी की धन संपत्ति उसके साथ नहीं जाती बल्कि यश, सेवा, परोपकार के गुण, अच्छे काम ही साथ जाते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिरों की संपत्तियों का दुरुपयोग करने वालों की पीढ़ियां नष्ट हो जिती हैं क्योंकि इसमें लोगों के खून पसीने परिश्रम का धन लगा होता है। उन्होंने कहा कि अतीत था, भविष्य आएगा जिनपर मनुष्य का वश नहीं है। लेकिन सिर्फ वर्तमान मनुष्य के अधिकार में होता है। दानदाता श्रीमती सुशीला देवी के आग्रह पर श्री भूपेंद्र सिंह ने बरोदिया कलां में श्री राधा कृष्ण भगवान का मंदिर बनाने की घोषणा की।



पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि बरोदिया कला नगर परिषद में स्ट्रीट लाइट के लिए 3 करोड़ की राशि से काम होगा। शबरी वार्ड में 50 लाख की लागत से आदिवासी बस्ती में सामुदायिक भवन, यज्ञशाला के पास सामुदायिक भवन के लिए 16 लाख, सरस्वती शिशु मंदिर की बाउंड्री वॉल के लिए 10 लाख,  कई वार्डों में मंदिर निर्माण के अधूरे कार्य पूर्ण करने, नाली निर्माण, बीकोर कलां हाईस्कूल में नलकूप खनन, कराने के कार्य स्वीकृत किए। उन्होंने बताया कि पीए आवास के लिए 669 आवेदन नगर परिषद बरोदिया के पास आए हैं जिनको स्वीकृत किया जाएगा। बरोदिया कलां नगर परिषद में अभी तक 700 करोड़ के कार्य हो चुके हैं। बरोदिया, रजवांस, प्रेमपुरा, बनखिरिया में ताला गहरीकरण के लिए 1.60 करोड़, बरोदिया आडिटोरियम के लिए 5 करोड़, नाले के गंदे पानी के ट्रीटमेंट हेतु एफ एस टी प्लांट, पार्क निर्माण हेतु 1 करोड़ के काम किए जाएंगे।

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री डा मोहन यादव की घोषणा के अनुसार 13 अप्रैल से दूध व्यवसायियों को 5 रु प्रति लीटर बोनस दिया जाना शुरू हो जाएगा। रजवास में 132 केवी का सबस्टेशन की स्थापना का प्रयास हो रहा है जिससे बिजली की समस्या स्थाई रूप से दूर हो जाएगी। उन्होंने मृगावली में 18 विद्युत पोल की स्थापना हेतु विद्युत विभाग में 10 लाख की राशि जमा करने हेतु स्वीकृत की।

उन्होंने 16 अप्रैल को खुरई में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 650 पंजीयन हो चुके हैं और आवेदन 11 अप्रैल तक जमा होंगे।
ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में नप. अध्यक्ष श्रीमती चुन्नीलाल मीना देवी कुशवाहा, अनिल पाराशर मंडल अध्यक्ष बादंरी, नीतेश यादव मंडल अध्यक्ष, पं.आरसी दुबे, पार्षद केसरी सिंह, प्रदीप दुबे, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, वीरेन्द्र सिंह दरी, आशीष पटैरिया, पार्षद कोमल यादव, पार्षद बलराम ठाकुर, रामसिंह ठाकुर, दयाराम चौरसिया, राजकुमार रिछारिया, कैलाश घोषी, निरंजन सिंह, केसरी सिंह पार्षद, प्रदीप यादव, अमोल प्रजापति, रामरतन यादव, खुसाल चंद जैन, राजकुमार अहिरवार, राजाराम जी, गजाधर तिवारी, राजेन्द्र सिंह दरी, हरिनारायण कुशवाहा, हफीज खान, संदीप वैध, सुरपाल यादव, दिलीप अहिरवार, हेमंत घोषी, उदय राज सिंह, गोविंद यादव, जगभान लोधी, हल्के भैया, गजेन्द्र सिंह, रामकुमार गंधर्व, तोरन सिंह, शिवराज राजपूत, देवेन्द्र बुंदेला, गोलू प्रताप राय, रामकुमार सोनी, प्रताप सिंह, मनीष पाटेस्कर, रघुवीर सिंह, काशीराम साहू, लाखन सिंह, तिलक सिंह, जितेन्द्र भाटिया उपस्थित रहे;

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने तीन भाजपा मंडलों के संयुक्त सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया



 कार्यकर्ता, कार्यालय और कार्यक्रम ये तीन आवश्यकताएं पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए अनिवार्य हैं। पार्टी कार्यक्रमों की सफलता सक्रिय कार्यकर्ताओं से ही सुनिश्चित होती है। यह बात पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन, बांदरी, बरोदिया कलां तीन भाजपा मंडलों के संयुक्त सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सबसे पहले देश उसके बाद दल, भाजपा का यह मात्र नारा नहीं रहा है बल्कि इस भाव को पार्टी की स्थापना से आज तक हम सभी ने अपनाया है। आज दुनिया का सबसे बड़ा राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी लगभग 18 करोड़ से अधिक सदस्य वाला दल बना है। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन और सरकार के माध्यम से समाज सशक्तिकरण में अपनी अहम भूमिका निभा रही है।

पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि म.प्र. में संगठन विस्तार में श्रृद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता सिंधिया, श्रृद्धेय प्यारेलाल खंडेलवाल, श्रृद्धेय नारायण प्रसाद गुप्ता, स्व श्री सुंदरलाल पटवा जी व श्री कैलाश जोशी जी के योगदान का भुलाया नहीं जा सकता।



सक्रिय कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी की स्थापना से लेकर विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल के रूप में स्थापित होने तक के संघर्ष की मुख्य प्रेरक बातें पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने साझा कीं। उन्होंने कहा कि 40 साल तो सिर्फ विपक्ष में रहते हुए संघर्षों के थे लेकिन पार्टी इसलिए दृढ़ता से आगे बढ़ती रही क्योंकि भाजपा नीति, सिद्धांतों, विचारों और मूल्यों पर चलने वाली पार्टी है। देश के अन्य दल परिवार के पोषण के लिए सत्ता प्राप्ति के सीमित लक्ष्यों वाले राजनैतिक दल हैं इसलिए वे बनते बिगड़ते रहे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण, सांस्कृतिक वैभव की स्थापना,मां भारती की सेवा के लक्ष्य सत्ता प्राप्ति से कहीं ज्यादा बड़े हैं।

सभी कार्यकर्ताओं से पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि 16 अप्रैल को खुरई में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में सभी कार्यकर्ता अपने भाजपा मंडल के बैज लगाकर सेवा कार्य करें और किसी एक कन्या के पांव पखारने की जिम्मेदारी निभाएं। इस अवसर पर मालथौन, बरोदियाकलां, बांदरी मंडलों के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Share:

श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबत्ती शाही पालकी यात्रा 12 अप्रैल को : झाकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ निकलेगी ▪️15 किलो चांदी से श्री हनुमान जी की प्रतिमा और मंदिर का होगा श्रंगार : कार्य चालू

श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबत्ती शाही पालकी यात्रा 12 अप्रैल को : झाकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ निकलेगी

▪️15 किलो चांदी से श्री हनुमान जी की प्रतिमा और मंदिर का होगा श्रंगार : कार्य चालू 


तीनबत्ती न्यूज : 10 अप्रैल, 2025

सागर : श्री हनुमान प्रकटोत्सव पर 12 अप्रैल 2025 को श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबत्ती कमेटी द्वारा विशाल शाही स्वारी निकाली जाएगी। इसके साथ ही प्रकटोत्सव पर मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए  जाएंगे।  यह जानकारी आयोजन समिति ने आज मीडिया को दी। 

श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबत्ती कमेटी के अध्यक्ष श्रीकांत सिलाकारी ने बताया क उत्सव समिति तीनवती आयोजकों का यह प्रथम वर्ष है।अनुभव हीनता के कारण यदि कोई गलती आयोजन में अनजाने में हो जाती है तो आने वाले दूसरे वर्षों में सुधार करने की कोशिश करेगें। प्रशासन से हम उत्सव समिति तीनबत्ती के आयोजकों का विनम्रता से आग्रह है कि सुचारू एवं सफल आयोजन हेतु प्रशासनिक एवं सनातनी आमजन सहयोग करने की कृपा करे।


हनुमान जयंती पर दिनभर आयोजन

तीनबत्ती स्थित हनुमान मंदिर में प्रातः काल हनुमान प्रतिमा का अभिषेक और अद्भुत श्रृंगार किया जायेगा। तत्पश्चात अद्भुत भजन गायकों द्वारा भजन की प्रस्तुति होगी ।श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबनी परं सायं 4 से 101 विद्वान पंडितों द्वारा सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का वाचन होगा।श्री हनुमान जी की पालकी तीनबत्ती से चकराघाट प्रस्थान करेगी । चलसमारोह चकराघाट से कोतवाली तिराहां से वापस तीनबत्ती पर समापन होगा। तीनबत्ती, जामा मस्जिद, राधा तिराहा होती हुई वापिस लौटेगी ।चल समारोह में सबसे आगे हाथी, दर्जनों घोडे ऊँट साथ-साथ उपस्थित रहेगें । सनातनी देवी देवताओं की सजीव झाँकिया रथों पर सवार होकर प्रस्तुत होगी।

महापुरुषों की सजीव लगने वाली जाकिया होंगी आकर्षण का केंद्र

चल समारोह का मुख्य आकर्षण कौमी एकता का प्रतीक भारत के महापुरुषों की ऑकिया प्रस्तुत होगी।  चल समारोह में देश के अलग अलग प्रदेशों से कलाकार जिसमें अखाडे की प्रस्तुति, वाद्य यंत्रों से मधुर संगीत की प्रस्तुति अलग-अलग विधाओं की नृत्य प्रस्तुति, डमरू दल, आदि प्रस्तुत होगी। 


श्री हनुमान मंदिर का चांदी से श्रंगार 

उन्होंने बताया कि दो महीने पहले  लोगों के मन में विचार आया कि श्री हनुमान जी और मंदिर की मडिया का चांदी से मढ़ा जाए। उनका श्रंगार चांदी से किया जाए। इसमें करीब 15 किलो शुद्ध चांदी लगेगी। इसमें श्रद्धालुओं द्वारा चांदी दी जा रही है। जल्दी ही चांदी से श्रृंगारित किया जाएगा।

कार्यक्रम में शामिल होने की अपील

समिति के  अध्यक्ष श्रीकांत छोटू सिलाकारी, कार्यकारी अध्यक दिनेश वर्मा कोरेगांव, संतोष दुबे सचिव- सिंदू कटारे, प्रचार मंत्री नितिन पचौरी गोलू, कोषाध्यक्ष- कमलेश अग्रवाल, नरेन्द्र सैनी संरक्षक मंडल में प्रदीप गुप्ता पप्पू, 'अमित दुवे रामजी, सुरेन्द्र चौबे, रामगोपाल यादव (लल्ला), अनूप सैनी, निक्की यादव, राकेश जैन, चंदू गलैया, अंकुर यादव, मोहित सोनी (फुलकी), नवीन सेन, तरुण सराफ सोनू दुबे, संतोष सेन दादा, राजुल घोषी, अजय घोषी, राजू रैकवार, घनश्याम रैकवार, आदित्य सिलाकारी, मोनू चौहान, विपिन सैनी, लकी पंडा, अन्नू घोषी, ललित बाजपेयी, अमन नामदेव रवि जैन (खिलौना), गोलू सोनी, मोहित सोनी एवं समस्त पदाधिकारी ने कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। 

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   






Share:

महापौर ने भगवान परशुराम जी के नाम पर चौराहे का नामकरण कर ऐतिहासिक कार्य किया है, समाज की प्रतिभाओं को आगे बढने में जो भी सक्षम व्यक्ति है वे उनकी मदद करें : पूर्व मंत्री पं.गोपाल भार्गव ▪️सिविल लाइन चौराहे का नामकरण भगवान परशुराम जी चौराहा करने पर ब्राह्मण समाज एवं शहर के लगभग 35 से अधिक संगठनों ने महापौर का किया सम्मान

महापौर ने भगवान परशुराम जी के नाम पर चौराहे का नामकरण कर ऐतिहासिक कार्य किया है, समाज की प्रतिभाओं को आगे बढने में जो भी सक्षम व्यक्ति है वे उनकी मदद करें : पूर्व मंत्री पं.गोपाल भार्गव

▪️सिविल लाइन चौराहे का नामकरण भगवान परशुराम जी चौराहा करने पर ब्राह्मण समाज एवं शहर के लगभग 35 से अधिक संगठनों ने महापौर का किया सम्मान


तीनबत्ती न्यूज : 09 अप्रैल,2025 

सागर :   सिविल लाइन चौराहे का नामकरण भगवान परशुराम जी चौराहा करने पर ब्राह्मण समाज एवं शहर के लगभग 35 से अधिक संगठनों द्वारा रवीन्द्र भवन में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का सम्मान समारोह पूर्व मंत्री एवं विधायक पं.गोपाल भार्गव के मुख्य आतिथ्य में देवरी विधायक पं.श्री बृजबिहारी पटैरिया,पूर्व उप महापौर पं.संतोष पांडेय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पं.राजकुमार पचौरी, पं.मुन्ना रावत, डॉ.सुषील तिवारी, एम.आई.सी.सदस्य पं.विनोद तिवारी, पार्षद श्रीमती वैदेही पुरोहित, पं.अजय तिवारी, डॉ.श्याम मनोहर सिरोठिया, पं.अनिल तिवारी, पं.अजय दुबे, पं.पप्पू तिवारी सहित ब्राम्हण समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भगवान परषुराम जी का पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर संस्कृत विद्यालय छात्रों द्वारा मंत्रोच्चार एवं स्वस्तिवाचन किया गया। 


कार्यक्रम में  पूर्व मंत्री एवं विधायक पं.गोपाल भार्गव ने कहा कि आज बहुत ही आनंद और संतोष का अनुभव हो रहा है, जब हम एकत्रित होकर संगठित होते है तो बडे से बड़े कार्य भी आसानी से हो जाते है। समाज और इतिहास की दृष्टि से अच्छा काम होने जा रहा है। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम छोटी सी उपलब्धि जरूर है मगर संदेश बडा है। महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने निर्णय लिया कि सिविल लाईन चौराहा का नाम भगवान परशुराम जी के नाम पर किया जाये। देश व प्रदेश में सभी समाजों के देवी देवताओं के नाम पर प्रतिमायें व स्मारक है। मैं हमेशा सोचता था कि भगवान परशुराम जी के नाम पर भी स्मारक होना चाहिये मगर मैं राजनीति के कारण यह कार्य नहीं कर सका लेकिन महापौर श्रीमति संगीता जी ने कर दिया। उन्होंने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में जो भी सक्षम व्यक्ति हैं वे उनकी मदद करें क्योंकि प्रतिभाओं का पलायन हो रहा है हजारों ब्राह्मण बच्चे विदेश चले गये क्योंकि यहॉ रोजगार नहीं मिला। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को जब तक प्रोत्साहन नहीं मिलेगा तो वे आगे नहीं बढ़ सकतीं। उन्होने कहा कि ब्राह्मण समाज में कोई भी व्यक्ति किसी भी पद पर हो अपने सजातीय की कभी निंदा न करें क्योंकि आपका रूतवा कम इसलिये हो जाता है कि आपके बीच का व्यक्ति निंदा करता है। यदि संभव हो तो उसके गुणों एवं उसकी अच्छाई के बारें में चर्चा करें। पहले केन्द्र एवं प्रदेश में मंत्री, आफीसर, 60 से 70 प्रतिषत होते थे मगर आज 8 से 10 प्रतिशत ही होते है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जी के नाम पर चौराहे का नामकरण करने की मांग बहुत पुरानी थी महापौर ने एक पहचान बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया है। यह आगे चलकर वटवृक्ष बनेगा। 


विधायक  बृजबिहारी पटैरिया ने कहा कि महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी द्वारा एक अच्छी पहल की गई है। सिविल लाईन अंग्रेजी शब्द है जो अंग्रेजों के द्वारा दिया गया था महापौर ने भगवान परशुराम जी के नाम से चौराहे का नामकरण करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। हमें गर्व होना चाहिये कि हम भगवान परशुराम जी की संतान है उन्होंने सभी को एकजुट होकर कार्य करने का आग्रह किया।  पूर्व उप महापौर पं.संतोष पांडेय ने कहा कि आज सिविल लाईन चौराहा का नामकरण भगवान परशुराम जी चौराहा करने पर मैं महापौर जी का अभिनंदन करता हूॅं। उन्होंने कहा कि मान.गोपाल भार्गव जी ने रहली वि.स.में इतना विकास किया है कि वहॉ जाकर ऐसा लगता है कि हम कहीं बड़े शहर में आ गये है। 

जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजकुमार पचौरी ने कहा कि आज बड़े गौरव का दिन है कि ब्राह्मण समाज की मातृ शक्ति को सम्मानित करने के लिये सभी एकत्रित हुये हैं, किसी भी राजनैतिक मंच पर ब्राह्मण को देने की बारी आती है तो कोई भी पार्टी कुछ देना नहीं चाहती। विरोध हमेशा ब्राह्मण का होता है। समाज को आगे नहीं बढायेंगे तो बच्चों को आगे नहीं बढ़ा पायेंगे। आदरणीय श्री सुशील भैया ने ब्राहम्ण समाज के लिये जो कार्य किया है वह छोटी बात नहीं है भविष्य में परशुराम मंदिर भी बनेगा।  


महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में आप सबके द्वारा यह जो सम्मान मुझे दिया जा रहा है, उसके लिए मैं अपने ब्राह्मण समाज परिवार के प्रत्येक सदस्य की आभारी हूं। यह सिर्फ मेरा सम्मान नहीं, आप सबका सम्मान है। एक एक विप्र बंधु, बहनों का सम्मान है। सम्मान से जिम्मेदारियों का बोझ और बढ़ता है। यदि हमारे सागर में इसके लिए जरूरी जगह मिल सकी तो यहां  ऊंची प्रतिमा की स्थापना हम यहां करेंगे। जिससे सागर का नाम समूचे देश, विश्व में पहुंचे। 


डॉ.सुशील तिवारी ने कहा कि ब्राहम्ण समाज से रहली से 9 बार से विधायक एवं मंत्री के पद पर रह चुके पं.गोपाल भार्गव, देवरी से विधायक पं.श्री बृजबिहारी पटैरिया के साथ ही सागर से महापौर के पद पर तीसरा नाम श्रीमती संगीता तिवारी का जुड़ा एक चर्चा रहती थी कि ब्राहम्ण जीत नहीं सकता मगर सागर की जनता धन्य है जिन्होनें इस किवदंती को बदल दिया और संगीता तिवारी को महापौर के पद पर चुना। सिविल लाईन अंग्रेजों की निषानी थी जिसे अब भगवान परशुराम जी के नाम से चौराहा किया गया। उन्होने कहा कि हमने इंदौर एवं उज्जैन से डिजाईन मंगायी है, चौराहे का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। आने वाले दिनों में एकजुट रहेंगे तो विधानसभा में चार विप्रजन जायेंगे। उन्होने कहा कि श्री पचौरी जी ने कहा है कि भगवान परशुराम जी की प्रतिमा के साथ धर्मषाला भी स्थापित होना चाहिये। उन्होने कहा कि मैं, पं.गोपाल भार्गव जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूॅ कि उनसे प्रेरणा मिलती है तथा वे पूरे प्रदेश में सबकी मदद करते है। 


कार्यक्रम को डॉ.राममनोहर सिरोठिया, पं.पप्पू तिवारी, अनिल तिवारी एस.बी.एन एवं श्री आशीष ज्योतिषी ने भी संबोधित कर भगवान परषुराम जी के नाम से चौराहा का नामकरण करने पर महापौर का अभिनंदन किया। 

कार्यक्रम में अंत में पदम्श्री रामसहाय पांडेय के निधन पर श्रंध्दांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री उपाध्याय जी ने किया एवं आभार आयोजन समिति के श्री इंद्रजीत दुबे, प्रियंक दुबे, विद्याभूषण तिवारी एवं दिनकर तिवारी ने व्यक्त किया। 

ये हुए शामिल

कार्यक्र्रम में पं. रिशांक तिवारी, प्रीति शर्मा, एड.राजेन्द्र दुबे, दीपक ज्योतिषी, नवीन भट्ट, संतोष  दुवे, राकेष चौबे, संजय दुबे, अर्पित पांडेय, छुट्टन तिवारी  सहित बडी संख्या ब्राह्मण समाज के नागरिकगण उपस्थित थे।

इन्होंने किया सम्मान : 

सनाढ्य ब्राहम्ण सभा, श्यामलम उमाकांत मिश्रा, आयुर्वेद परिषद डॉ.राजेष शुक्ला, डॉ.सिरोठिया, ईषान दुबे, देवेष पटैरिया, व्यापारी प्रकोष्ठ दीपक राजौरिया, दीपक तिवारी महाकौषल, अपनत्व समिति श्रीराम शर्मा, सी.ए.एसोषियेषन, आर डी बडोन्या, रूद्र मंडली शशांक दीक्षित, अधिवक्ता संघ वाय.के.स्वामी, मनीष आलोक प्यासी, रावतपुरा षिष्य मंडल सुंदरलाल बचकैंया, निजी स्कूल संघ जुगलकिषोर, धर्मेन्द्र मिश्रा, औषधि विक्रेता संघ, ट्रांसपोर्ट यूनियन मुन्नालाल पटैरिया, इंजी.फोरम राजेन्द्र सिलाकारी राजेष मिश्रा, जिला पेंषनर एसोषियेषन हरीओम पांडेय, हरीओम चौबे, संभागीय पेंषनर एसो.बृजबिहारी उपाध्याय, इंक मीडिया आषीष द्विवेदी, पेट्रोल पम्प एसो. राजेन्द्र दुबे, सिक्योरिटी एसो. दीपक दुबे मकरोनियॉं, प्रमुख पेंषनर एसो. राष्ट्रीय ब्राहम्ण महासंस्था, नरेन्द्र राजौरिया, संध्या दुबे, वंदना कटारे, दीपा तिवारी, डॉ.आर.एन.सिलाकारी, अरूण दुबे, सेवानिवृत डी.एस.पी.अध्यक्ष तुलसी साहित्य अकादमी, भारतीय मजदूर संघ, केन्द्रीय कर्मचारी संघ, ऋषि कुल संस्कृत विद्यालय श्रीराम शास्त्री गोपालगंज बुन्देलखण्ड विकास मंच उमाशंकर पांडेय, राजेन्द्र गर्ग, विनीता तिवारी सहित अन्य संघों द्वारा सम्मान किया गया।

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   






Share:

महावीर जयंती के उपलक्ष्य मे जैन मिलन की अंहिसा वाहन रैली निकली

महावीर जयंती के उपलक्ष्य मे जैन मिलन की अंहिसा वाहन रैली निकली


तीनबत्ती न्यूज : 09 अप्रैल ,2025

सागर। जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2624 वे जन्म कल्याणक चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के उपलक्ष्य मे जैन मिलन मुख्य शाखा के तत्वावधान मे आज बुधवार को अंहिसा वाहन रैली निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होकर वापस कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण मे संपन्न हुई। रैली मे साधर्मी बंधुओ ने भगवान महावीर स्वामी के संदेशो को जन जन तक पहुंचाने का काम किया। अंहिसा वाहन रैली को विधायक शैलेंद्र जैन, महेश जैन बिलहरा, संतोष जैन घडी, सुनील जैन कपिल मलैया, मुकेश जैन ढाना , नेवी जैन, आनंद जैन स्टील,  सौरभ सिंघई, सुरेंद्र जैन कर्रापुर, अनिल जैन नैनधरा,प्रदीप जैन खाद, चक्रेश सिंघई, ऋषभ जैन बांदरी, संजीव दिवाकर, राजेश जैन एडीना, ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । 



मुख्य शाखा के अध्यक्ष राजकुमार पड़ेले ने बताया कि अंहिसा वाहन रैली का यह 15 वर्ष है।  संस्थापक अध्यक्ष संजय शास्त्री ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के संदेशो का जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य अंहिसा वाहन रैली निकाली जा रही है। रैली कटरा बाजार से  गौर मूर्ति तीन बत्ती, कोतवाली, सराफा बाजार चमेली चौक, मोतीनगर चौराहा, माता मढिया विजय टॉकीज, लिंक रोड, गुजराती बाजार, वर्णी काॅलोनी, कीर्ति स्तम्भ, परकोटा, तीन मढिया बस स्टैंड, सिविल लाइन, गोपालगंज से वापस कटर बाजार मे समाप्त हुई। रैली मे शामिल साधर्मी बंधुओ को विभिन्न स्थानो पर स्वागत किया गया। रैली मे अभिषेक पिडरूआ, राजेश डेवडिया, श्रीयांश जैन ,राजीब जैन, संजय सुविधा ,राजीब समैया सहित बड़ी संख्या मे  सदस्य शामिल हुए।


महावीर जयंती पर अनेक कार्यक्रम

 जैन धर्म के चौबीसवे एवम अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2624 वे जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में  दस अप्रैल को सुबह कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण से मुनिसंघ के सानिध्य मे श्री जी की विमान शोभायात्रा आकर्षक झांकियो के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकाली जायेगी जो लक्ष्मी पुरा स्थित वर्णी भवन मोराजी पहुंचेगी। भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की ओर से राकेश जैन चच्चाजी ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर से निर्यापक श्रमण मुनि श्री योगसागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य मे श्रीजी की विमान शोभायात्रा आकर्षक झांकियो के साथ चल समारोह शुरू होगा जो कीर्ति स्तम्भ, लच्छू चौराहा वर्णी काॅलोनी, गुजराती बाजार, लिंक रोड ,विजय ङटॉकीज, साबूलाल मार्केट के रास्ते तीनबत्ती गौर मूर्ति, कोतवाली रोड, सराफा बाजार से इतवारा बाज़ार होकर लक्ष्मी पुरा स्थित वर्णी भवन मोराजी से वापस कटरा नमक मंडी स्थित  गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। चल समारोह मे भगवान महावीर स्वामी के संदेशो पर केंद्रित आकर्षक झाकिया शामिल रहेगी। निर्णायक मंडल द्वारा उत्कृष्ट चयनित झांकियो को महोत्सव समिति प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत करेगी। सायंकाल आरती और पालना झुलाओ  होगा। रात्रि नौ बजे से भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर आधारित नाटक का मंचन सिद्धार्थ नंदन पाठशाला के द्वारा किया जावेगा।

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   







Share:

www.Teenbattinews.com

Archive