Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: क्षत्रिय समाज के व्यक्ति पर झूठी FIR के विरोध में जिला क्षत्रिय समाज ने कलेक्टर एवं एसपी को सौंपा ज्ञापन

Sagar:  क्षत्रिय समाज के व्यक्ति पर झूठी FIR के विरोध में जिला क्षत्रिय समाज ने कलेक्टर एवं एसपी को सौंपा ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज: 04 जुलाई ,2025

सागर :  जिला क्षत्रिय समाज सागर द्वारा आज शुक्रवार को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि जिला क्षत्रिय समाज के संरक्षक, भाजपा के वरिष्ठ नेता मालथौन जनपद के पूर्व अध्यक्ष, जनभागिदारी समिति मालथौन के पूर्व अध्यक्ष तथा भाजपा सरकार द्वारा मालथौन नगर पंचायत के मनोनीत अध्यक्ष नीलकमल राजपूत के पिता गोविंद सिंह मालथौन पर विगत 02 जुलाई 2025 को थाना मालथौन में राजनैतिक द्वेष एवं ईर्ष्या के चलते एक नेता के इशारे पर अनूसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के तहत झूठा प्रकरण दर्ज कराया गया है।

____________

Video: देखने क्लिक करेक्षत्रिय समाज के व्यक्ति पर झूठी FIR के विरोध में जिला क्षत्रिय समाज ने कलेक्टर एवं एसपी को सौंपा ज्ञापन

https://www.facebook.com/share/v/1GUSqRKU8E/

________

दरअसल विगत दिनों जिला क्षत्रिय समाज द्वारा महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर हजारों क्षत्रिय समाज के लोगों को एकत्रित कर जयंती मनायी गई थी। जिसमें गोविंद सिंह मालथौन ने बढ़ चढ़कर समाज के सैकड़ों लोगों के साथ भाग लिया था, इसी वजह से नेताजी ने द्वेशवश गोविंद सिंह मालथौन की छवि खराब करने के लिए फर्जी मुकदमें की कार्यवाही करायी। चूंकि गोविंद सिंह मालथौन ना केवल क्षत्रिय समाज बल्कि भाजपा के वरिष्ठ नेता है। 


अधिकारियों को सस्पेंड करे 

ज्ञापन में जिला क्षत्रिय समाज द्वारा मांग की गई कि इस तरह का कृत्य करने वाले पुलिस अधिकारी को निलंबित करें एवं गोविंद सिंह मालथौन पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एक्ट के तहत दर्ज झूठे प्रकरण की जांच सक्षम वरिष्ठ अधिकारी से कराये जाकर मामले में खातमा/खारजी लगायी जाये साथ ही जांच होने तक थाना मालथौन एस.डी.ओ.पी. एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया जावे कि जांच दौरान उक्त मामले में किसी भी व्यक्ति की गिरफतारी ना की जावे।

क्षत्रिय समाज के किसी भी व्यक्ति पर झूठी एफ.आई.आर. या अत्याचार बरदाश नहीं किया जायेगा: 

जिला क्षत्रिय समाज द्वारा कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि राजनैतिक द्वेश एवं प्रतिद्वंद्विता के चलते अपने रसूक का गलत फायदा उठाकर गरीब किसानों एवं क्षत्रिय समाज के गोविंद सिंह मालथौन पूर्व जनपद अध्यक्ष को निशाना बनाया जा रहा है। गोविंद सिंह मालथौन एवं अन्य 17 कृषकों का नगर पंचायत मालथौन द्वारा आवैधानिक रूप से रास्ता बंद कर दिया गया है। ज्ञापन में क्षत्रिय समाज द्वारा चेतावनी दी गई यदि उक्त संबंध में शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो जिला क्षत्रिय समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेग, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

ये रहे शामिल 

इस अवसर पर हीरा सिंह राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष, देवेन्द्र सिंह केसली जिला पंचायत उपाध्यक्ष, धीरज सिंह औरिया अध्यक्ष भाजपा किसान प्रकोष्ठ, राजकुमार सिंह बरकोरी पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत, सुरेन्द्र सिंह देवरी पूर्व जनपद अध्यक्ष, रामबाबू सिंह ठाकुर जनपद अध्यक्ष जैसीनगर, सरबन सिंह उमरारी प्रतिनिधि नगर पंचायत सुरखी, बादल सिंह ललोई जनपद अध्यक्ष, जाहर सिंह ठाकुर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष, सत्यजीत सिंह समाजसेवी बीना, अमर सिंह डाबरी, मंगल सिंह ठाकुर वरिष्ठ क्षत्रिय समाज, अरविंद सिंह ठाकुर बंडा जिला पंचायत सदस्य, देवेन्द्र सिंह ठाकुर जिला पंचायत सदस्य, सुरेन्द्र सिंह क्षीर, अशोक सिंह ढ़ाना, राजकुमार सिंह भापेल, अशोक सेवन, अरविंद सिंह राजपूत, संतोष सिंह नयाखेड़ा, अमर सिंह भैंसा, विवेक सिंह राजपूत बीना, गोविंद सिंह किर्रावदा, राजाभाई ढ़ूरूआ बीना, सुल्तान सिंह मालथौन, भगवतशरण, रघुराज सिंह सीहोरा, पुष्पेन्द्र सिंह हिलगन, बिजेन्द्र सिंह चितौरा, संदीप सिंह भापेल, बिजेन्द्र सिंह बिलहरा, अभिजीत सिंह सरपंच सानौधा, प्रशांत सिंह सेमाढ़ाना, बरूण सिंह पड़रई, रविसिंह गोपालगंज, उमेश सिंह ठाकुर केवलारी, हैमेश गौर टीला, सीताराम सिंह बड़गान, अशोक सिंह पटौआ, रूपेश सिंह रिमखिरिया, प्रबेन्द्र सिंह सागौनी, देशराज सिंह घूघर, नीरज सिंह नयाखेड़ा, बुंदेल सिंह मंडल अध्यक्ष सुरखी, बाबूसिंह राजपूत गेंहूरास, रामजी लुहारी, शैलेन्द्र सिंह बम्हौरी करणी सेना जिला अध्यक्ष, महेश सिंह बरौदा, विक्रम सिंह राजपूत, सनिल सिंह, बिजेन्द्र सिंह, रामराज सिंह, इंद्राज सिंह खुरई, रामजी राजपूत सहित जिले भर के क्षत्रिय समाज के सैकड़ों समाजबंधु शामिल हुए।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

श्यामा प्यारी कुंज बिहारी जय जय श्री हरिदास दुलारी कीर्तन से हुई श्री भक्तमाल कथा की शुरूआत

श्यामा प्यारी कुंज बिहारी जय जय श्री हरिदास दुलारी कीर्तन से हुई श्री भक्तमाल कथा की शुरूआत

9

तीनबत्ती न्यूज : 03 जुलाई, 2025

सागर : परम पूज्यनीय श्री श्री 108 श्री किशोरदास देव जू महाराज श्री गोरे लाल कुंज श्रीधाम वृन्दावन एवं परम पूज्यनीय मलूक पीठाधीष्वर देवाचार्य डाॅ. राजेन्द्र दास जी महाराज श्री ने एक साथ  व्यास पीठ से भक्तमाल कथा की। श्री श्री किषोरदास जी देव जू महाराज श्रीधाम वृन्दावन ने अमृतमयी वाणी से कहा कि जीवन में हमें संग मिले, सतसंग मिले। हमने वृक्ष लगाया वह फलित हो पुश्पित कब होगा जबतक उसे पानी, खाद समय पर न मिले। ऐसे ही हमस ब का हृदय है। यह खेत के समान है। इसमें हमारे श्री सद्गुरू भगवान ने नाम रूप बीज नाम का रूप  का नाम हो गया है। हमारे जीवन में सतसंग मिलता रहेगा तो भक्तिरूपी मन बढ़ता रहेगा। तो काम, क्रोध, लोभ, मोह ये सब भक्ति महरानी के षत्रु हैं। नाम जप से ये भी नश्ट हो जायेंगे। इसीलिए आचार्यगण कहते हैं कि हमे सतसंत रहित जीवन मिले। साधनसंपन्न व्यक्ति भी यदि चरित्रवान हो और उसके जीवन में कुसंगती आ जाये तो जीवन व्यर्थ हो जाता है। इसीलिए षराबी का संग करने से आप भी एक दिन षराबी बन जायेंगे। जुआरी का संग करने से आप भी एक दिन जुआरी बन जायेंगे। महापुरूशों के संग से, सतसंग से ही व्यक्ति चरित्रवान बन जाता है। हमारे अंतःकरण में जो कालिका है वह सतसंग से ही उजाला होता है। और जब सतसंग होगा तो ठाकुर जी करूणा करेंगे। कुसंग के ऊपर प्रिया जी ने संदर बात की हमारी भक्ति में जो बाधा पहुॅंचाने वाले हैं वह निकटवान व्यक्ति क्यों न हो, जीवन में भक्ति होगी तो हम कुसंगती से दूर रहेंगे। यदि हमारे जीवन में कितना भी निकट हो, यदि भक्ति में बाधक बनता है तो उसको दूर कर दो। सबसे प्रबल षत्रु जीवन में कोई है तो वो विमुख व्यक्ति पूज्य गुरूदेव जी ने कहा कि मलूक पीठाधीष्वर महाराज श्री जिन्हें मिल जाते हैं उनका जीवन धन्य हो जाता है। मैं तो अपनी कहूॅं कि आपका मेेरे जीवन में बड़ा महत्तव है। आप जैसे गुरू महान संत हमारे पास हैं तो उसके जीवन  में कभी कलयुग नहीं आ सकता । आप जैसे संत हाथ पकड़कर श्री ठाकुर जी की सेवा का अधिकार प्रदान करा देते हैं। ऐसे गुरूजन जिनके साथ जुड़े रहेंगे, उनके जीवन में कभी अमंगल नहीं हो सकता। 


इसके पष्चात् की कथा व्यास पीठ पर बैठकर मलूक पीठाधीष्वर देवाचार्य डाॅ. श्री श्री राजेन्द्रदास जी महाराज विराजमान हुए और उन्होंने श्रद्धालुओं को अपनी अमृतमयी वाणी से कथा प्रसंग सुनाया। उन्होंने भी षुरूआत ष्यामा प्यारी कुंज बिहारी भजन से की। उनोंने कहा कि वायु ही षब्द का रूप धारण की। मन जो है काया को प्रेरित करता है। और वायु अग्नि को प्रज्जवलित करती है। षब्द जो है वायु में प्रतिश्ठित होता है। सागर वासियों का सौभाग्य है गुरूदेव जी के मुुखारविंद से आपको एक सप्ताह तक श्री भक्तमाल कथा का श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। जिनके हृदय में श्री बिहारी जी-बिहारिनी जी विराजमान हैं। सागरवासियों को और अधिक प्रसन्न होना चाहिए। महाराज श्री आपके बुंदेलखण्ड के ही हैं और उनका यही प्रेम भी बहुत सागरवासियों के प्रति है। आज यहाॅं आकर मन बहुत प्रसन्न है। जब देवराहा बाबा जी का दर्षन किये तो हमको ऐसा लगा कि वृन्दावन में जहाॅं देवराहा बाबा का स्थान है। वही भाव यहाॅं प्रकट हुआ। आचार्य निश्ठा, गुरूनिश्ठा, जिनके भीतर न हो वह कितना जप-तप करले उसे फल प्राप्त नहीं होता। गुरूजी की वाणी से सुना श्री भक्तमाल कथा, रामायण, गीता, से पढ़ा और उसपर पूर्ण निश्ठा से विष्वास कर लिया। उसे ही ठाकुर जी प्राप्त होते हैं। इसी कलिकाल में नाम देव जी महाराज को छप्पन बार साक्षात्कार हुआ। यह तभी होता है जब गुरूकृपा होती है। 

सुबह हुआ गुरु पूजन

सुबह 09 बजे गुरूपूजन हुआ एवं सद्गुरूदेव भगवान श्री किषोरदास देव जू महाराज एवं मलूक पीठाधीषवर देवाचार्य डाॅ. राजेन्द्रदास जी महाराज का अजय दुबे, डाॅ. अनिल तिवारी ने परिवार सहित गुरूदेव का पूजन किया।

ये हुए शामिल

कथा की आरती करने वालों में श्री प्रतापनारायण दुबे, अजय दुबे, डाॅ. अनिल तिवारी, संतोश पांडे, रामावतार पांडे, रामगोविंद षास्त्री, राम षर्मा, भरत तिवारी, पप्पु तिवारी, अंकित दुबे, ष्याम नेमा, प्रभात मिश्रा, विनय मिश्रा ने आरती की। व्यासपीठ से आषीर्वाद लेने वालों में नगर विधायक श्री षैलेन्द्र जैन, प्रमेंन्द्र गोलू रिछारिया, जाहर सिंह पूर्व जिलाअध्यक्ष, अनिल दुबे, राजेन्द्र जारोलिया रहली, अनुराग प्यासी, षैलेश केषरवानी, अमित मिश्रा, गिरीशकांत तिवारी, कुलदीप सोनी, चिन्मय पांडे, भरत नेमा, अनुज पांडे डब्बू श्रीवास्तव, अंकुर नायक, विवके मिश्रा, आषीश गोस्वामी मृदुल पन्या, पुश्पेन्द्र यादव, लकी अग्निहोत्री, रामावतार षुक्ला ने व्यासपीठ से आषीर्वाद लिया।  कथा श्रवण करने आज प्रथम दिन ही कथा का पूरा पण्डाल भर गया। बडी संख्या श्रद्धालुजन कथा श्रवण करने पहुॅंचे एवं पूज्य गुरूदेव जी से आषीर्वाद प्राप्त किया।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

SAGAR: कलेक्टर ने स्कूल और संजीवनी क्लिनिक का किया निरीक्षण: गैर हाजिर दो शिक्षकों को सस्पेंड करने के निर्देश ▪️क्लिनिक से गैरहाजिर डाक्टर को नोटिस


SAGAR: कलेक्टर ने स्कूल और संजीवनी क्लिनिक का किया निरीक्षण: गैर हाजिर दो शिक्षकों को सस्पेंड करने के निर्देश
▪️क्लिनिक से गैरहाजिर डाक्टर को नोटिस


तीनबत्ती न्यूज: 0 3 जुलाई 2025
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने गुरुवार को प्रातः 11.30 बजे संत रविदास वार्ड स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय, रामघाट का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा चौथी एवं पाँचवी के छात्र-छात्राओं से संवाद किया और विद्यालय के खुलने-बंद होने की जानकारी ली। साथ ही, शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।



स्कूल में मिली गंदगी

निरीक्षण के समय दो शिक्षक श्री पंकज सिंह एवं श्री मोहन अग्रवाल अनुपस्थित पाए गए। सहायक शिक्षक श्री पंकज सिंह निरीक्षण के दौरान विद्यालय पहुँचे, किंतु उनके व्यवहार में नशे की आशंका के चलते कलेक्टर ने उनका मेडिकल परीक्षण कराने के निर्देश दिए। बीआरसी व अन्य अधिकारियों द्वारा कलेक्टर के निर्देशानुसार निरीक्षण किए जाने पर पाया गया कि कलेक्टर के विद्यालय छोड़ने के पश्चात दोपहर 12.40 बजे सहायक शिक्षक श्री मोहन अग्रवाल विद्यालय पहुँचे और हस्ताक्षर पंजी में हस्ताक्षर किए। दोनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

विद्यालय में कलेक्टर द्वारा पूर्व बैठकों और निर्देशों के बावजूद निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण नहीं किया गया था, जबकि पुस्तकों का स्टॉक विद्यालय में उपलब्ध था। विद्यालय के अधिकतर छात्र-छात्राएँ यूनिफॉर्म में नहीं थे और उपस्थिति भी अपेक्षाकृत कम पाई गई।



कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में पाया गया कि भोजन न तो निर्धारित मैन्यू के अनुसार था और न ही उसमें पोषण गुणवत्ता थी। पूछताछ पर छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्रतिदिन ऐसा ही भोजन परोसा जाता है। साथ ही, विद्यालय में साफ-सफाई और स्वच्छता की स्थिति भी अत्यंत खराब पाई गई।

कलेक्टर ने किया संजीवनी क्लीनिक का निरीक्षण : क्लीनिक के डॉक्टर अनुपस्थित, कार्रवाई के निर्देश


कलेक्टर  संदीप जी.आर. ने संत रविदास वार्ड स्थित संजीवनी क्लीनिक का निरीक्षण किया, जहाँ मेडिकल ऑफिसर डॉ. महेश मीणा अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संजीवनी क्लिनिक में पर्याप्त दवाओं की जानकारी ली। उन्होंने अनुपस्थित डॉक्टर को कारण बताओ नोट जारी करने के निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि सभी संजीवनी क्लिनिक समय पर खोलें और सभी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ समय से उपस्थित रहें और संजीवनी क्लीनिक में आने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण करें और उनको पर्याप्त उपचार दें। उन्होंने निर्देश दिए की संजीवनी क्लीनिक में बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था की जाए। क्लीनिक में पर्याप्त रोशनी के लिए प्रकाश वस्था भी रहे। क्लीनिक में आने वाले सभी व्यक्तियों की जानकारी रजिस्टर पंजी में अंकित की जावे और उनका उचित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए।


असामजिक तत्वों का जमावड़ा

स्थानीय नागरिकों ने शिकायत की कि शाम के समय क्लीनिक परिसर में असामाजिक तत्वों का जमाबड़ा होता है। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि क्लीनिक के चारों ओर समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त, क्लीनिक के पास स्थित नगर निगम का सामुदायिक भवन बंद अवस्था में पाया गया। कलेक्टर ने उसे तत्काल साफ कर खोलने तथा जनसुविधा के लिए उपयोग में लाने के निर्देश दिए।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

श्री राम अयोध्यावासी स्वर्णकार मंडल सागर की कार्यकारिणी के चुनाव 15 जुलाई को: न्यायालय तहसीलदार ने सूचना जारी की

श्री राम अयोध्यावासी स्वर्णकार मंडल सागर की कार्यकारिणी के चुनाव 15 जुलाई को: न्यायालय तहसीलदार ने सूचना जारी की


तीनबत्ती न्यूज : 03 जुलाई, 2025
सागर। श्रीराम अयोध्यावासी स्वर्णकार मण्डल वरियाघाट सागर की कार्यकारणी समिति का चुनाव 15 जुलाई 2025 को किया जायेगा। इस संबंध में न्यायालय तहसीलदार सागर ने इस आशय की आम सूचना जारी कर दी है। आदेशानुसार निम्नलिखित तिथियों में किया जाना नियत हुआ है।

चुनाव प्रक्रिया

चुनाव हेतुआवेदन फार्म जमा करने की दिनांक 08, 09, 10 जुलाई 2025
आवेदन फार्म वापसी की दिनांक  11.07.2025 को ,आवेदन फार्म की स्कूटनिंग दिनांक 12.07.2025 को
और चुनाव हेतु नियत दिनांक - 15.07.2025 दिन मंगलवार किया गया है। 

आवेदन फार्म जमा करने का स्थान एवं समय  समिति का रजिस्टर्ड कार्यालयः-श्री लक्ष्मी मेडीको का प्रथम तल बड़ा बाजार सागर (म.प्र.) समयः- दोपहर 12:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक रहेगा। इसके लिए चुनाव स्थल : श्री राम अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज की धर्मशाला रामप्याऊ के पास बरियाघाट सागर होगा।



Share:

नवागत संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने किया पदभार ग्रहण : नवागत कमिश्नर ने विभिन्न प्रभागों का किया निरीक्षण

नवागत संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने किया पदभार ग्रहण : नवागत कमिश्नर ने विभिन्न प्रभागों का किया निरीक्षण



तीनबत्ती न्यूज  3 जुलाई 2025

सागर : राज्य शासन द्वारा सागर संभाग के नवनियुक्त संभागायुक्त  अनिल सुचारी ने संभाग आयुक्त कार्यालय सागर में अपना पदभार ग्रहण किया। श्री सुचारी ने संभाग आयुक्त सागर संभाग का पदभार ग्रहण करने के पश्चात संभाग कार्यालय में पदस्थ विभिन्न प्रभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनके प्रभागों और दायित्वों के विषय में जानकारी ली। नवागत संभाग आयुक्त ने संभाग आयुक्त कार्यालय के विभिन्न कक्षों का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

भारतीय प्रशासनिक सेवा 2006 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री अनिल सुचारी इसके पूर्व कलेक्टर विदिशा, एमडी पाठ्य पुस्तक निगम, सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल, अतिरिक्त सचिव ग्रह विभाग एवं परिवहन विभाग, कमिश्नर रीवा संभाग, कमिश्नर शहडोल संभाग, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के महत्वपूर्ण पदों में रहकर दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।

यह भी पढ़े : SAGAR : कलेक्टर संदीप जी आर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी : सतर्क रहने की अपील



कार्यभार ग्रहण के दौरान कलेक्टर श्सदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल, अपर कमिश्नर  पवन जैन जॉइंट कमिश्नर  राजेश शुक्ला, सिटी मजिस्ट्रेट समिति जुही गर्ग, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव, एसडीएम श्री अशोक सेन, श्री अनुराग पटेरिया, ऑफिस अधीक्षक श्री प्रेम नारायण चढ़ार, धीरेंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


नवागत कमिश्नर ने विभिन्न प्रभागों का किया निरीक्षण

नवागत कमिश्नर सागर संभाग  अनिल सुचारी ने आज कमिश्नर सागर संभाग का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात कमिश्नर ने कमिश्नर कार्यालय के विभिन्न प्रभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने प्रभागों के प्रभारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने कमिश्नर राजस्व न्यायालय, विभागीय जांच शाखा, विकास शाखा, नकल शाखा, आरसीएमएस शाखा, रिकॉर्ड रूम, नाजिर कक्ष, मीटिंग हॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कमिश्नर कार्यालय के दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए दस्तावेजों का डिजिटलाइजेशन करना सुनिश्चित करें।



कमिश्नर ने निर्देश दिए कि कमिश्नर कार्यालय में ई-फाइलिंग कार्य को प्राथमिकता दी जाए तथा सभी प्रभागों में ई-फाइलिंग व्यवस्था को प्रभावीतौर से लागू किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान अपर कमिश्नर श्री पवन जैन ने नवागत कमिश्नर श्री अनिल सुचारी को कमिश्नर कार्यालय के विभिन्न प्रभागों में पदस्थ अधिकारियों और उनको सौंपे गए दायित्वों के संबंध में जानकारी दी।  निरीक्षण के दौरान अपर कमिश्नर श्री पवन जैन, ज्वाइंट कमिश्नर एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े : जैन मंदिर ट्रस्ट को दान का मकान बताकर तोड़ने के मामले में मोदी परिवार की अपील खारिज : कोर्ट से स्टे रहेगा यथावत

नवागत कमिश्नर ने कलेक्टर, एसपी से ली जिले की जानकारी दिए निर्देश

नवागत कमिश्नर  अनिल सुचारी ने कलेक्टर सागर  संदीप जी आर एवं पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल से जिले की राजस्व एवं कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। श्री सुचारी ने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों, सीएम हेल्पलाइन की स्थिति, खाद, उर्वरक, बीज, बुआई, पेयजल के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार उन्होंने जिले मेें कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली पुलिस विभाग में सीएम हेल्पलाइन, लंबित प्रकरणों, नए पुलिस कानून के संबंध में जानकारी ली।




कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण सहित कलेक्टर न्यायालय के प्रकरणों का निराकरण लगातार किया जा रहा है। खाद, बीज, उर्वरक की मांग के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त की बैठक संपन्न हो चुकी है। इसी प्रकार पेयजल की आपूर्ति भी राजघाट के माध्यम से सागर नगर, मकरोनिया, कैंट  में की जा रही है। वर्षा भी जिले में 7 इंच के लगभग हो चुकी है और बुआई का कार्य चल रहा है। यहां मक्का एवं सोयाबीन में 60ः40 के अनुपात में बुआई की जा रही है।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

SAGAR: कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर : 40 से अधिक पंचायत सचिवों पर जुर्माना

SAGAR: कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर : 40 से अधिक पंचायत सचिवों पर जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज : 03 जुलाई, 2025

सागरकलेक्टर श्री संदीप जी आर के आदेशानुसार अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर 44 पंचायत सचिवों पर लगाया जुर्माना।  

बंडा अंतर्गत ग्राम पंचायत बिनेका सचिव अमोल सिंह लोधी, ग्राम पंचायत सेमरादात सचिव अनुरूध्द सिंह, ग्राम पंचायत गडर सचिव भूपेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत गनयारी सचिव हरिदास अहिरवार, ग्राम पंचायत नैनधरा सचिव भगवान दास, अंतर्गत ग्राम पंचायत चारौधा सचिव भगवान सिंह लोधी, अंतर्गत ग्राम पंचायत खारमउ सचिव कृष्णा कुमार पटसरिया, अंतर्गत ग्राम पंचायत बरा सचिव प्रकाश मिश्रा, अंतर्गत ग्राम पंचायत हनौता पटकुई सचिव समर सिंह, अंतर्गत ग्राम पंचायत हनौता सहावन सचिव रद्युराज सिंह, अंतर्गत ग्राम पंचायत नीमोन सचिव राजेन्द्र चौहान, अंतर्गत ग्राम पंचायत पिडरूआ सचिव रामकुमार चौबे, अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलौआ सचिव रामेन्द्र सिंह लोधी, अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपिरिया चैदा सचिव राजेन्द्र तिवारी, अंतर्गत ग्राम पंचायत पढवार सचिव वीर सिंह लोधी, अंतर्गत ग्राम पंचायत चौका भेडा सचिव प्रकाश अहिरवार, अंतर्गत ग्राम पंचायत साजीबंडा सचिव रामकुमार चौबे, अंतर्गत ग्राम पंचायत भेडाखास सचिव सुरेन्द्र सिंह लोधी, अंतर्गत ग्राम पंचायत सिग्रावन सचिव वीरसिंह गौंड, अंतर्गत ग्राम पंचायत बमौरी सागर सचिव रद्युनाथ सिंह,
 
देवरी अंतर्गत ग्राम पंचायत अंनतपुरा सचिव भरत उपाध्याय, ग्राम पंचायत डोगरसलैया सचिव जयराम पटैल, ग्राम पंचायत नया खेड़ा सचिव दीपक खटीक, ग्राम पंचायत पडरिया बुजुर्ग गुलाब राय, ग्राम पंचायत मडखेरा सचिव लखन लाल लोधी, ग्राम पंचायत धुलतरा सचिव प्रमोद कुमार चौबे, ग्राम पंचायत बेलढाना सचिव  वीरेन्द्र सिंह लोधी, ग्राम पंचायत सिमरिया डोभी सचिव सुरेश कुर्मी,

केसली अंतर्गत ग्राम पंचायत देहचुआ सचिव घनश्याम यादव, ग्राम पंचायत जनकपुर सचिव खेमवंत सिंह लोधी, ग्राम पंचायत दिलहरि सचिव नारायण सिंह लोधी, ग्राम पंचायत खमरिया  सचिव रमेश कुमार दुबे, ग्राम पंचायत तेंदू डाबर सचिव रमाकंात पचौरी,

शाहगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत तारपोह सचिव लखन लाल यादव, ग्राम पंचायत महूना सचिव राद्यवेन्द्र राजपूत, ग्राम पंचायत शासन सचिव राम सजीवन यादव, ग्राम पंचायत उजनेठी सचिव रामस्वरूप अहिरवार, ग्राम पंचायत बरायठा सचिव रवीकांत गोस्वामी,

जैसीनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत सागौनी पुरैना सचिव नरेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत मनक्याई सचिव रद्युराज सिंह, ग्राम पंचायत अंनतपुरा सचिव

रहली अंतर्गत ग्राम पंचायत बगासपुरा सचिव रोहन सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत गुडाकला सचिव पुरुषोत्तम पटैल, ग्राम पंचायत कासलपिपरिया सचिव भैयाराम चढ़ार, ग्राम पंचायत चांदपुर सचिव मुन्नालाल बैरागी के द्वारा समय सीमा में आवेदनों का निराकरण न करने हेतु अर्थदंड की कार्यवाही की गई है। सचिव का यह कार्य लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2010 की धारा 7 (क) का उल्लंघन हैं। अतएव सचिव के द्वारा आवेदन को विलंब करने पर दंड स्वरूप 250 रुपए प्रतिदिवस के मान से जुर्माना लगाया गया। साथ ही उक्त जुर्माना राशि को तीन दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive