SAGAR : 45 वर्ष से अधिक के पात्र व्यक्ति ग्रामीण/शहरी क्षेत्र सागर के टीकाकरण केन्द्र

SAGAR : 45 वर्ष से अधिक के पात्र व्यक्ति ग्रामीण/शहरी क्षेत्र सागर के  टीकाकरण केन्द्र



सागर ।  जिला टीकाकरण अधिकारी सागर ने बताया कि दिनांक 14.05.2021 को  45 वर्ष से अधिक के हितग्राही ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र सागर में कोविड-19 का टीकाकरण किया जावेगा ।
ग्रामीण टीकाकरण केन्द्र जहाँ टीका लगाये जावेगे-
1. कन्या हाई स्कूल बण्डा,
2. नगर भवन शाहगढ़ ,
3. कन्या हाई स्कूल रहली
4. कन्या हाई स्कूल गढाकोटा,
5. जे .वाय. एस.एस होस्पिटल खुरई,
6. एक्सीलेंश विद्यालय बीना ,
7. एक्सीलेंश हाई स्कूल मालथौन,
8. मंगल भवन जैसीनगर,
9. हाई स्कूल रहातगढ,
10. पंचायत भवन केसली
11. कन्या हाई स्कूल क्षीर देवरी
शहरी क्षेत्र सागर टीकाकरण केन्द्र जहाँ टीका लगाये जावेगे-
1. हुलासी राम मुखारया स्कूल सदर बाजार,
2. आर्ट एण्ड कॉर्मस महाविद्यालय तहसीली,
3. एम.एल.बी. स्कूल क्रमांक 1 बस स्टेण्ड के पास,
4. हाई स्कूल रजाखेड़ी
5. पी.टी.सी.ग्राउंड सागर में शाम 4.00 बजे से 7.00 तक ड्र्ाईव रन के तहत
6. प.रविशंकर शुक्ल उ.मा.क.शाला मोतीनगर
जिला टीकाकरण अधिकारी जिला सागर ने बताया कि उपरोक्त कोविड - 19 टीकाकरण केन्द्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राही केन्द्रों पर जाकर कोविड-19 का टीका लगवा सकते है। समस्त खण्डचिकित्सा अधिकारी शहरी क्षेत्र प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि जो लक्ष्य दिया गया है शत-प्रतिशत पूर्ण करें साथ ही शेष हितग्राहियों को फोन द्वारा बुलाकर उनका टीकाकरण अवश्य कराया जावे। टीकाकरण के बाद भी मॉस्क अवश्य पहने, बार-बार हाँथ धोते रहें, अनावश्यक घर से बाहर न निकले, दो गज की दूरी अवश्यक बनाये रखें।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें