SAGAR : सर्व ब्राह्मण समाज की नई कार्यकारिणी का गठन ,शिवशंकर मिश्रा शहर और रामवतार पांडे ग्रामीण अध्यक्ष बने ★ भगवान परशुराम भवन के लिए जुटा लाखो रुपये का दान


 

SAGAR : सर्व ब्राह्मण समाज की नई कार्यकारिणी का गठन ,शिवशंकर मिश्रा शहर और रामवतार पांडे  ग्रामीण अध्यक्ष बने 

★ भगवान परशुराम भवन के लिए जुटा लाखो रुपये का दान




सागर। सर्व ब्राह्मण समाज संगठन का जिला स्तरीय मिलन समारोह  व कार्यकारिणी गठन एवं स्नेहभोज आज सरस्वती मैरिज गार्डन में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का आरम्भ भगवान परशुराम जी के पूजन एवं स्वस्तिवाचन से हुआ।
सर्व विदित है कि पं.देवी प्रसाद दुबेजी के निधन के पश्चात लम्बे समय से जिला अध्यक्ष पद रिक्त होने के कारण अग्रणी भूमिका निभाते हुए पुरोहित परिवार द्वारा सर्व ब्राह्णण महासभा को संगठित करने के उद्देश्य से एक विशाल विप्र महासभा का आयोजन एवम स्नेहभोज सरस्वती गार्डन में आयोजित किया गया।जिसमें जिले भर से भारी संख्या में पधारे विप्रजनों द्वारा परिचय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

नई कार्यकारिणी का गठन

इसके पश्चात सर्वसम्मति से पं.शिव शंकर मिश्रा शहर अध्यक्ष एवम पं.राम अवतार पांडेय ग्रामीण अध्यक्ष को बनाया गया,साथ ही युवा इकाई के पं.रवि उमाहिया रूपम शहर अध्यक्ष एवँ विद्याभूषण तिवारी को ग्रामीण अध्यक्ष बनाया गया
सर्व ब्राह्मण सभा मे चयनित अध्यक्षों का कार्यकाल 1 वर्ष सुनिश्चित किया गया। 11 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया,यह कोर कमेटी सामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करेगी यह कोर कमेटी स्थाई रूप से गठित रहेगी एवं सामाजिक उत्थान हेतु प्रयासरत रहेगी।
51 सदस्यों के संरक्षक मण्डल का गठन किया गया जिसमें समाज के वरिष्ठ विप्रजनों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा ।


सर्व ब्राह्मण महासभा में निर्णय लिया गया कि वार्ड व पंचायत स्तर पर संगठन का गठन किया जाएगा।सर्व ब्राह्मण महासभा के दौरान परशुराम भवन एवम मंदिर निर्माण का निर्णय लिया गया।सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा निःशुल्क सदस्यता प्रदान की जाएगी।

परशुराम भवन के लिए दिया लोगो ने दान

नवनियुक्त अध्यक्षों ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।परशुराम भवन निर्माण हेतु पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजयसिंह जी द्वारा अपनी राज्यसभा सांसद निधि द्वारा सर्व ब्राह्मण समाज सागर को 10लाख रुपए देने की घोषणा मुकुल पुरोहित जी के फोन पर की गई। इसके पश्चात पुरोहित परिवार द्वारा 2लाख51हजार, गोलू रिछारिया 2लाख51हजार,शिवशंकर मिश्रा 2लाख51हजार, रामअवतार पांडे 2लाख51हजार, इंजी.राजेश मिश्रा 51हजार,  रामशंकर तिवारी 51हजार, विद्याभूषण तिवारी 51हजार, शिवमंगल गर्ग 21हजार,शरद बोहरे छोटे 21हजार, गोपाल शरण कटारे 21हजार, अरुण दुबे 21हजार, राहुल मिश्रा 11हजार, श्रीमती किरण मिश्रा पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष (पार्षद इतवारी वार्ड) 51हजार सहित कुल 23 लाख रुपये देने की घोषणा की गई।
 प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा से अध्यक्ष इंद्रजीत दुबे ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में पधारे समस्त विप्र बन्धुओं का पुरोहित परिवार द्वारा आभार व्यक्त किया गया।डॉ. तरुण बोहरे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवदयाल बड़ोनिया,राजेश पराशर,दिनकर दुबे,शरद मिश्रा संजू, जगदेव पांडेय,सतीश पाठक,अनिल तिवारी ,गिरीश तिवारी,सन्तोष पचौरी, कपिल पचौरी, मनीष तिवारी बिलहरा, बृजेश दीक्षित, चैतन्य पांडे,अशोक भारद्वाज, योगेश मिश्रा नरयावली, सुरेंद्र उपाध्याय हसरै, पुरषोत्तम तिवारी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें