खुरई नगर पालिका को मिला ओडीएफ डबल प्लस सर्टिफिकेट

खुरई नगर पालिका को मिला ओडीएफ डबल प्लस सर्टिफिकेट


सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा चलाये गये जागरूकता अभियान के फलस्वरूप खुरई नगर पालिका को ओडीएफ डबल प्लस प्रमाण-पत्र मिला है।
ज्ञातव्य है कि मंत्री भूपेन्द्र सिंह खुरई में आयोजित सभाओं में खुरई को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील नागरिकों से करते रहे हैं। खुरई को स्वच्छ बनाने के लिए उन्होंने नगर पालिका को पर्याप्त संसाधन दिये हैं। खुरई में 1992 मकानों में शौचालय के निर्माण के साथ ही 10 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। खुले में शौच से मुक्ति के ओडीएफ डबल प्लस के लिए आवश्यक संसाधनों के तहत फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, घरों से कचरा संग्रहण, 18 आटो रिपर, नगर पालिका की समस्त जल संरचनाओं का सौंदर्यीकरण, घाट निर्माण कार्य एवं तालाब संरचनाओं का विकास किया गया है। इसके साथ ही जन भागीदारी हेतु जनजागरण अभियान चलाया गया है। 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें