SAGAR: 7 हजार की रिश्वत लेते पटवारी पकड़ाया◾लोकायुक्त ने पकड़ा तो रोने लगा पटवारी

SAGAR: 7 हजार की रिश्वत लेते पटवारी  पकड़ाया

◾लोकायुक्त ने पकड़ा तो रोने लगा पटवारी 

सागर।  सागर जिले के परसोरिया सर्किल अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत परसोरिया के पटवारी सौरभ जैन को आज लोकायुक्त पुलिस सागर ने 7000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया । बता दें कि देबग्राम परसोरिया के सोनू अहिरवार को पटवारी सौरभ जैन द्वारा बंदी बनाने की एवज में ₹8000 की रिश्वत मांगी थी।


 जिसकी शिकायत आवेदक ने नवरात्रि के पहले ही  दिन 26 तारीख को की थी ।जिसके बाद सागर लोकायुक्त ने आवेदन लेकर उसी दिन से जांच शुरू कर दी थी ।वही पटवारी ने ₹1000 की रिश्वत पहले ही दिन ले ली थी और वही 18 तारीख को बंदी देने की बात कही थी और बाकी पैसे उसी दिन ले लेंगे।



इसी के चलते आज पटवारी सौरभ जैन द्वारा परसोरिया आरआई आँफिस  में 7000 की रिश्वत ली रिश्वत लेते ही लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पटवारी को पकड़ लिया ।वही पटवारी का रो रो कर बुरा हाल है।लोकायुक्त टीम में  उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े,निरीक्षक के पी एस बेन, प्रआर.अजय क्षेत्री, आशुतोष व्यास,ब्रिक्रम सीगं,राघविन्द सीगं,एवं ब्रिजेन्द सीगं आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें