केबीसी में खुरई का नाम रोशन करने पर होगा भूपेंद्र चौधरी का सम्मान

केबीसी में खुरई का नाम रोशन करने पर होगा भूपेंद्र चौधरी का सम्मान



सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने 'कौन बनेगा करोड़पति' कार्यक्रम में खुरई का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान युवक भूपेंद्र चौधरी से वीडियो काल पर बात करके उन्हें बधाई दी। मंत्री श्री सिंह ने भूपेंद्र चौधरी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप के ऊपर पूरे खुरई व प्रदेश की जनता को गर्व है, हम पूरे धूमधाम से आपका स्वागत और सम्मान करेंगे। मंत्री श्री सिंह ने भूपेंद्र चौधरी से कहा कि 26 नवंबर को सागर के गौरव दिवस पर भी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान  से सम्मानित कराएंगे।  



 'कौन बनेगा करोड़पतिष' में बड़ी धनराशि जीत कर अपनी प्रतिभा से सफलता प्राप्त कर पूरे देश और दुनिया में खुरई का नाम रोशन करने वाले भूपेंद्र चौधरी खुरई के खेजरा इज्जत ग्राम के मूल निवासी हैं और इन दिनों गुजरात के एक एनजीओ में कृषि वैज्ञानिक के रूप में जुड़ कर किसानों का जीवनस्तर बदलने के काम में लगे हुए हैं। उन्होंने केबीसी की हाट सीट पर होस्ट अमिताभ बच्चन से चर्चा करते हुए खुरई की प्रसिद्धियों के कारण बताते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह जी का उल्लेख किया था। केबीसी विजेता भूपेंद्र चौधरी ने मंत्री भूपेंद्र भैया के प्रति आभार व्यक्त किया है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें