महाराजपुर क्षेत्र के विकास के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाष्त नहीं किया जाएगा : पूर्व मंत्री हर्ष यादव

महाराजपुर क्षेत्र के विकास के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाष्त नहीं किया जाएगा : पूर्व मंत्री हर्ष यादव


सागर। देवरी विधानसभा क्षेत्र के महाराजपुर कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव के नेतृत्व में स्थानीय हॉट बाजार प्रांगण महाराजपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्षन कर महाराजपुर क्षेत्र के विकास कार्यो में सौतेले व्यवहार, प्रषासनिक बदहाली एवं शासन के उपेक्षित रवैये सहित ग्रामीण कृषको की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदर्षन किया। 

देवरी विकासखण्ड के महाराजपुर क्षेत्र की विभिन्न मांगों एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर महाराजपुर हॉट बाजार प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्षन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। धरना प्रदर्षन के दौरान आयोजित सभा को क्षेत्रीय विधायक सहित कांग्रेस वक्ताओं ने प्रदेश एवं केन्द्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथो लिया

। क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव द्वारा क्षेत्र में प्रषासनिक बदहाली, विद्युत कटौती, सहित क्षेत्र में लंबित कार्यो को भाजपा सरकार का सोतेला व्यवहार बताया गया। क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव एवं कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा प्रशासन को राज्यपाल के नाम 22 सूत्रीय ज्ञापन सौपकर महाराजपुर क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण एवं मांगों को पूरा किये जाने की मांग की गई। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि महाराजपुर को नगर पंचायत घोषित करने, नेषनल हाईवे-44 पर ओवर व्रिज बनाने, प्रस्तावित उपमण्डी का निर्माण कराने, महाविद्यालय एवं आई.टी.आई. संस्था खोलने, प्रस्तावित जलजीवन मिषन योजनान्तर्गत प्रत्येक ग्राम में नलजल योजना की स्वीकृति प्रदान की जाए, महाराजपुर के मुख्य मार्ग पर डामलीकरण एवं दोनो ओर नाली निर्माण कार्य, इन्डोर स्टेडियम निर्माण, नौरादेही अभ्यारण्य के विस्थापित परिवारजनों को प्रति सदस्य 25 लाख रुपए मुआवजा एवं आवासीय कॉलोनी के माध्यम से सभी मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराने, विद्युत समस्याओं, निदंपुर जलाषय की नहरों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किए जाए, महाराजपुर क्षेत्र के पर्यटक स्थलों को विकसित किया जाए, शासकीय कन्या हायरसेकेण्डी स्कूल खोला जाए, नौरादेही अभ्यारण्य का मुख्य द्वार सिलकुही नाके पर बनाया जाए सहित 22 सूत्रीय ज्ञापन सौपा गया।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें