SAGAR: मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने निकाली रैली, मांगो को लेकर दिया ज्ञापन

SAGAR: मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने निकाली रैली, मांगो को लेकर दिया ज्ञापन

सागर ।  मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर शिक्षकों ने धरना सत्याग्रह कर तीन सूत्रीये मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। शिक्षक पहलवान बाबा मंदिर में जमा हुए। जहां धरना सत्याग्रह देकर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव को संबोधित करते हुए 3 सूत्रीये मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों को पदनाम व पदोन्नति और नवीन शिक्षक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता व समयमान वेतनमान देने की मांगें रखी हैं।

15 दिनों में मांगें पूरी नहीं होने पर करेंगे धरना प्रदर्शन

शिक्षकों ने कहा कि यदि हमारी उक्त मांगों पर 15 दिन के अंदर निराकरण नहीं किया गया तो 26 फरवरी को भोपाल में परे प्रदेश के शिक्षक उपस्थित होकर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।



रैली में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के अलावा राज्य अध्यापक संघ एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया इसमें प्रमुख रूप से शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष चंद्रभान से राजपूत जिला संगठन मंत्री धीरेंद्र सिंह, सह संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह, अजय पटेरिया, हरगोविंद, महेश विश्वकर्मा, शैलेंद्र गंभीरिया,दिनेश तिवारी, लोकमान चौधरी,उमेश श्रीवास्तव, शरद विश्वकर्मा, भरत  राजपूत,सूर्यपाल सिंह, अजय सिंह, शिवसिंह, राजेंद्र तिवारी, मेहताब सिंह, महेश महेश्वरी, बृजेश चौबे, मलखान यादव, संदीप सिंह, इंद्राज सिंह, गजराज सोलंकी सहित 500 शिक्षकों रैली एवं ज्ञापन में भाग लिया।

 

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें