SAGAR: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा : रुद्राक्ष धाम बमोरा से निकली भव्य कलश यात्रा▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया स्वागत#bageshwardham

SAGAR: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत  कथा : रुद्राक्ष धाम बमोरा से निकली भव्य कलश यात्रा

▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया स्वागत

#bageshwardham
तीनबत्ती न्यूज.कॉम
सागर,24 अप्रैल 2023। बहेरिया स्थित बांके बिहारी नगर में सोमवार से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा आज से शुरू हो रही है। इसके लिए पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सोमवार की सुबह सागर पहुंचे। जिसके बाद सुबह 8 बजे से कलश यात्रा बामोरा स्थित रुद्राक्ष धाम से प्रारंभ होकर, दीपाली होटल, बड़े शंकर जी, बहेरिया चौराहे से होते हुए लिंक रोड से कथा स्थल पहुंची। 


कलश यात्रा में मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित लगभग 20 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। मुख्य आयोजक भूपेंद्र सिंह बहेरिया, संदीप दुबे ने बताया की कलश यात्रा में 5 डीजे, 3 पुरुष अखाड़े, 5 डमरू दल, 2 महिला अखाड़े, दलदल घोड़ी, 12 घोड़े, 8 नाचने वाले घोड़े, राधाकृष्ण की सजीव झांकी, शिव तांडव दल, और पुष्प वर्षा वाहन के साथ चल रही कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ। सिक्ख समाज ने क्रेन से पुष्प वर्षा की। 


जगह जगह पर हुए स्वागत के कारण कलश यात्रा ने लगभग 3:00 बजे कथा स्थल पर प्रवेश किया। 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कलशयात्रा का स्वागत किया

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने श्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री जी की कथा आयोजन हेतु आयोजन हेतु निकाली गई कलशयात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने श्री मद् भागवत जी को पुष्प अर्पित कर दर्शन किये और अपने शीश पर विराजमान किया।


मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह सागर व सागर जिले के लिए गौरव की बात है कि बागेश्वर धाम के पूज्य संत पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के श्रीमुख से श्री मद् भागवत जी कथा के श्रवण का अवसर आज से मिलेगा। मंत्री श्री सिंह ने सभी श्रद्धालुओं से आव्हान किया है कि वे कथा आयोजन में उपस्थित हो कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

इस दौरान शुभम सिंह, सुर्वेंद्र सिंह, सुरेंद्र दुबे, विधायक प्रदीप लारिया, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय से अनिल तिवारी और केशव महाराज, नेवी जैन, अभिषेक गौर  मौजूद थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें