SAGAR: स्वर्णकला बोर्ड के गठन की घोषणा और मंत्री भूपेंद्र सिंह जन्मदिन पर सोनी समाज सागर ने क्रिया नागरिक अभिनंदन और तुलादान

SAGAR: स्वर्णकला बोर्ड के गठन की घोषणा और मंत्री भूपेंद्र सिंह जन्मदिन पर सोनी समाज सागर ने क्रिया नागरिक अभिनंदन और तुलादान 


सागर। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्वर्णकला बोर्ड के गठन की घोषणा और मंत्री भूपेंद्र सिंह जन्मदिन पर सोनी समाज सागर ने उनका नागरिक अभिनंदन और तुलादान किया। इस मौके पर सांसद राराजबहादुर सिंह ,महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार  मोजूद  रहे।इस मौके पर 17 फुट की लंबी फूल माला पहनाकर स्वागत किया । उनका सूखे मेवा, फल ,और मिठाई से तुलादान किया गया। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी की गई। पूरे बड़ा बाजार क्षेत्र में मंत्री के स्वागत में होर्डिंग पोस्टर लगे हुए थे। सम्मान समारोह में सागर जिले और जबलपुर से समाज के प्रमुख लोग आमंत्रित थे। 

इस मौके पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सोनी समाज ने जो सम्मान दिया । उसके लिए आभारी हूं। सोनी समाज मतलब भारतीय जनता पार्टी । बीजेपी को सोनी  समाज का हमेशा आशीर्वाद मिला है। मुख्यमंत्री ने इस समाज के विकास के लिए बोर्ड बनाया है। समाज के विकास की दृष्टि से सरकार क्या कर सकती है। किस तरह की सुविधाएं मिले कि  व्यापार आगे बढ़ा सके । मजदूरों का किस तरह भला हो इस पर बोर्ड विचार करेगा और उसकी सिफारिशों को लागू करेगा। उन्होंने बताया कि जन्मदिन पर 9000 लोगो को ब्लड डोनेशन कर चुके है। 850 किलो ब्लड ही चुका है। मेरा उद्देश्य यह है कि समाज के लिए कुछ कर सके। अब सागर में साल भर ब्लड उपलब्ध रहता है। इससे जरूरतमंदों को लाभ मिल जाता है। मेरा जीवन  लोगो की भलाई में उपयोग हो सके । ऐसा मेरा प्रयास है । स्वागत भाषण देते हुए अध्यक्ष कमलेश सोनी ने स्वर्णकला बोर्ड के गठन पर आभार जताया और सागर से बोर्ड में प्रतिनिधित्व की मांग की। 


इस मौके पर योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि सनातन काल से स्वर्णक्ला का महत्व रहा है। वर्तमान में इस कला से जुड़े लोग परेशान है। सरकार ने स्वर्णकला बोर्ड इसलिए बना रही है कि इस्कला से जुड़े लोगो की समस्याओं का निदान हो सके। इसमें इसी कला से जुड़े लोग सदस्य बनाए जाए।ताकि लाभ मिल सके । संतोष सोनी मारुति ने कहा कि बोर्ड का चुनाव के पहले गठन हो। देश में 9 फीसदी है। 13 करोड़ सोनी समुदाय के लोग है। 


कार्यक्रम में समाज के प्रमुख ,भग्नदास मुखिया,शंकर सोनी ,परमानंद सोनी, विष्णु आर्य, गोविंद जडिया ,रामजी बरेला ,शरद सोनी ,गढ़ाकोटा , ,सुरेश सोनी एडवोकेट ,, प्रीतम सोनी ,संजय सोनी ताल,आशु सोनी जबलपुर सुखजीवन ढाने वाले,,सीता देवी सोनी ,जबलपुर ,राजू सोनी , इमरत सोनी , शंकर सोनी मऊ वाले ,पवन जडिया, संतोष सोनी,अमृत सोनी ,मारुति,रामेश्वर नन्होरिया, हरगोविंद पनारी वाले,दुर्गा प्रसाद बखरी वाले, पुरषोत्तम मुखिया, प्रेमनारायण प्रेम अलंकार मंचासीन रहे। 


इस आयोजन में कमलेश सोनी अध्यक्ष , वृंदावन सोनी, भरत सोनी ,मल्हरा,संजय सोनी,मऊ वाले ,संजय मुखिया ,रामस्वरूप सोनी, महेश सोनी पीपर ,अभिषेक सोनी, राम जी बरेला ,श्याम बरेला ,विनोद पहलवान,अखिलेश सोनी, त्रिभुवन सोनी, अरविंद सोनी ,अम्बा ,उमेश पीपल ,अतुल सोनी,कुलदीप लंबरदार ,मनोज मुखिया, स्टीश सोनी,

विवेक सोनी,सूरज सोनी,शिशिर सराफ, राहुल सोनी ,मनीष हनुमंत छाया ,कान्हा सोनी, तरुण सराफ ,कमल ज्वेलर्स,
 जित्तू सोनी , सौरभ सोनी,जितेंद्र सोनी, नरेश सोनी, द्वारका रीछई ,राजीव सोनी, जग्गू छिलाई, नितिन ढानाके गणमान्य लोगो ने सहभागिता की है। कार्यक्रम का संचालन श्याम सोनी ने किया।





____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें