SAGAR: बीजेपी प्रत्याशी व विधायक का आरोप : जिलाध्यक्ष और उनकी टीम ने हरवाया चुनाव ▪️ बीना की हार की समीक्षा होगी : प्रवक्ता

SAGAR: बीजेपी प्रत्याशी व विधायक  का आरोप : जिलाध्यक्ष और उनकी टीम ने हरवाया चुनाव 

▪️ बीना की हार की समीक्षा होगी : प्रवक्ता

▪️विनोद आर्य
तीनबत्ती न्यूज : 05 दिसंबर,2023
सागर :  सागर जिले की आठ विधानसभा सीटो में से 7 सीटो पर जीत दर्ज करने वाली भाजपा कलह का शिकार हो गई। बीजेपी सागर जिले की बीना सीट पर चुनाव हार गई। इस हार का आरोप हारे प्रत्याशी ने जिलाध्यक्ष पर लगाया है। बीना जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया का गृहनगर है । बीना विधानसभासे बीजेपी प्रत्याशी और दो दफा के विधायक महेश राय को कांग्रेस की निर्मला सप्रे ने 6 हजार 155 वोट से हराया। महेश राय पिछले दो चुनाव लगातार जीते है। उधर  महेश राय के बयान की जमकर आलोचना भी हुई है। 
बीजेपी प्रवक्ता ने  इन आरोपों को निराधार बताया है और  हार की समीक्षा की बात कही है। 
______________________

देखे : बीजेपी विधायक व  प्रत्याशी महेश राय का आरोप : जिलाध्यक्ष ने हरवाया


____________________

जिलाध्यक्ष और संगठन पर हार का ठीकरा फोड़ा

पराजित प्रत्याशी महेश राय ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने षड्यंत्र रचा है। बीना में प्रभारी से लेकर संगठन तक में अपने लोगो को बैठाया। जिन्होंने चुनाव में खिलाफ में कार्य किया । उन्होंने कहा की जिला अध्यक्ष  सागर में रहते थे और रात में आकर बीजेपी के खिलाफ प्रचार किया।  बीना में चुनाव के दौरान जानबूझकर मुख्यमंत्री की सभाएं नही होने दी। उन्होंने इसकी सीएम शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से शिकायत की है। महेश राय ने कहा कि बीना में संगठन में जो भी नियुक्तियां हुई । उन लोगो ने गड़बड़िया की है। इनकी नियुक्ति के समय भी पार्टी में शिकायत दर्ज कर विरोध जताया था। 


 इन नेताओ पर लगाए आरोप
भाजपा प्रत्याशीशेष राय ने  जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शशि केथोरिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धरमू राय, विधानसभा संयोजक मनोज शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष शुभम तिवारी, जिला संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ मुकेश जैन, भानगढ़ मंडल अध्यक्ष मनीष राज पटेल, नगर महामंत्री अभिषेक लिटोरिया, नगर महामंत्री विमल अहिरवार, जिला संयोजक बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ डॉ नरेंद्र ठाकुर, अंत्योदय समिति सदस्य राजा बाबू यादव, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा अखिलेश तिवारी, अध्यक्ष किसान मोर्चा बदन सिंह ठाकुर, नपा उपाध्यक्ष रमाकांत बिलगैया, वीर सावरकर वार्ड पार्षद अजय ठाकुर पर आरोप लगाए हैं। 


 बीना ने हार  की होगी समीक्षा : जिले में जोरदार प्रदर्शन बीजेपी का

भाजपा के प्रदेश पेनलिस्ट प्रवक्ता प्रदीप राजौरिया ने बताया कि सागर जिले की बीना विधानसभा में भाजपा को मिली पराजय को भारतीय जनता पार्टी स्वीकार कर भाजपा अति शीघ्र बैठक कर पराजय के कारणों पर बिंदुवार समीक्षा करेगी और बीना विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की जो कमियां होंगी उन्हें दूर कर हर हाल में आगामी समय में बीना विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिले इस दिशा में भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ेगी।


कमजोर सीटों पर जिलाध्यक्ष ने ज्यादा फोकस दिया जिसका परिणाम जीत मिली

 प्रदीप राजोरिया ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा के चुनाव में सागर जिले की सात विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक बहुमत से जीत दर्ज करना भाजपा के लिए बड़ी सफलता है l गौरव सिरोठया ने भाजपा जिला अध्यक्ष बनने के तुरंत  सबसे पहले सागर जिले की हारी सीटें देवरी और बंडा को विजयी बनाने का संकल्प लेकर देवरी और बंडा विधानसभा में स्वयं सतत प्रवास कर संगठन को मजबूत और सशक्त बनाने की दिशा में जुटकर कार्य किया l
______________________________


_____________________
 जिसका परिणाम कि अभी हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में दोनों हारी सीटों पर बूथ स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सैनिकों की भांति मोर्चा संभालकर भाजपा को विजय बनाने की दिशा में कार्य किया और बूथ को मजबूत और सशक्त बनाने की दिशा में बेहतरीन कार्य किया l जिससे दोनो हारी सीटो पर निश्चित रूप से जितना चुनाव भाजपा प्रत्याशियों ने लड़ा उतना ही बूथ पर तैनात पन्ना प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी मोर्चा संभालकर चुनाव लड़ा। जिससे दोनों हारी सीटों पर विजय मिली l 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें