Surya Gochar 2025 : सूर्य का 14 मई को मेष राशि से वृष राशि में गोचर : जाने क्या होगा असर राशियों पर
तीनबत्ती न्यूज : 12 मई ,2025
लाला रामस्वरूप पंचांग के अनुसार सूर्य देव मेष राशि में 14 अप्रैल को प्रातः काल 5:30 पर प्रवेश किए थे । आने वाले 15 मई को 3:51 प्रातः से वे मेष राशि को छोड़कर वृष राशि में गमन करना प्रारंभ कर देंगे । वृष राशि में सूर्य देव 15 जून को के 1:48 दिन तक रहेंगे । उसके बाद उनका प्रवेश मिथुन राशि में होगा ।
सूर्य देव सिंह राशि के स्वामी है। प्रतेक राशि में वे एक माह गोचर करते हैं । मेष राशि में सूर्य देव उच्च के तथा तुला राशि में नीच के बताए जाते हैं । सूर्य देव 5 दिन पूर्व से अपना असर दिखाना प्रारंभ कर देते हैं अर्थात वृष राशि पर उनका असर 10 मई से प्रारंभ हो गया है । सूर्य देव का सबसे ज्यादा असर दशम भाव पर होता है और यह व्यक्ति के आत्मा को नियंत्रित करते हैं ।
वृष राशि के स्वामी शुक्र होते हैं जो की सूर्य देव से शत्रुता रखते हैं । इससे स्पष्ट है की सूर्य देव जब तक मेष राशि में रहेंगे अत्यंत बलशाली रहेंगे तथा वृष राशि में प्रवेश के पश्चात उनके बल में काफी कमी आ जाएगी । सूर्य से प्रभावित व्यक्ति राज्य शासन रूपों के लेनदेन सोना तांबा फसलों के बीच लाल वस्तुओं के व्यापार में सफल रहते हैं । ज्यादातर राजनीति या प्रशासन में सफल व्यक्तियों का सूर्य बलवान होता है । सूर्य और चंद्र जब साथ में रहते हैं यह मानसिक चिंता को पैदा करते हैं ।
यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 12 मई से 18 मई, 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय
वृषभ स्थिर राशि है, पृथ्वी तत्व की है, और शुक्र ग्रह द्वारा शासित है, इसलिए जब सूर्य इसमें आता है तो जीवन में स्थिरता, भौतिक सुख-सुविधाओं, वित्तीय योजनाओं और धैर्य में वृद्धि का असर पड़ता है।
आई अब हम सूर्य के इस गोचर का सभी राशियों पर पढ़ने वाले प्रभाव के बारे में राशिवार चर्चा करते हैं ।
1. मेष राशि (Aries)
ऊर्जा में स्थिरता आएगी। धन कमाने के अच्छे अवसर मिलेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
परिश्रम का फल मिलेगा। इस समय मेष राशि वालों के लग्न में शुक्र है तथा केंद्र में नीचे का मंगल है जिसके कारण इनको तथा उनके परिवार के लोगों को स्वास्थ्यगत परेशानी भी हो सकती है ।
2. वृष राशि (Taurus)
व्यक्तित्व में निखार आएगा। आत्मविश्वास बढ़ेगा । नए प्रोजेक्ट्स शुरू हो सकते हैं। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर हो सकता है, ध्यान दें। मानसिक चिंताएं भी बढ़ेगी । व्यापार में लाभ होगा । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपका अपने सहकर्मियों और अधिकारियों से वाद विवाद हो सकता है ।
3. मिथुन राशि (Gemini)
मन थोड़ा बेचैन रह सकता है। गुप्त शत्रुओं से सावधानी रखें। मेडिटेशन और आध्यात्म से लाभ होगा। खर्च बढ़ सकते हैं। कचहरी के कार्यों में सावधान रहें भाग्य से मदद नहीं मिल पाएगी ।
______________
देखने क्लिक करे : भोपाल में स्कूल ने बस ने रौंदा 8 वाहनों को: एक लेडी डॉक्टर की मौत CCTV आया सामने,
______________
4. कर्क राशि (Cancer)
मित्रों से लाभ मिलेगा। सोशल नेटवर्क बढ़ेगा। लक्ष्य पूरे करने में सफलता मिलेगी। नए अवसर मिल सकते हैं। थोड़ी मात्रा में धन भी आएगा कार्यालय के कार्यों में आप सावधान रहें ।
5. सिंह राशि (Leo)
कैरियर में सामान्य रहने का योग हैं। अधिकारी वर्ग से प्रशंसा मिलेगी। नई जिम्मेदारियां आ सकती हैं।प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। भाग्य से मदद नहीं मिल पाएगी । आपको या आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है
6. कन्या राशि (Virgo)
लंबी यात्राओं का योग बन सकता है। भाग्य का साथ मिलेगा। शिक्षा और उच्च अध्ययन में सफलता मिलेगी। धार्मिक गतिविधियों में रुचि बढ़ेगी। दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें। शत्रुओं से सावधान रहें ।
7. तुला राशि (Libra)
धन संबंधी मामलों में सतर्कता जरूरी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें।मनोबल मजबूत रहेगा। गूढ़ विषयों में रुचि बढ़ सकती है। अविवाहित लोगों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । शत्रु शांत रहेंगे।
8. वृश्चिक राशि (Scorpio)
दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ेगी। पार्टनरशिप में लाभ मिलेगा। नए समझौते हो सकते हैं ।सहयोगियों से संबंध अच्छे रहेंगे। व्यापार में उन्नति होगी
9. धनु राशि (Sagittarius)
कार्यक्षेत्र में मेहनत बढ़ेगी। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है। दिनचर्या में अनुशासन जरूरी होगा।
छोटे-छोटे विवादों से बचें। संतान से कोई मदद नहीं मिल पाएगी ।
10. मकर राशि (Capricorn)
प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी। बच्चों से सुख मिलेगा। रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। मनोरंजन के अवसर मिल सकते हैं। छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।
11. कुंभ राशि (Aquarius)
पारिवारिक जीवन में सुख बढ़ेगा। प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में लाभ संभव। घर की साज-सज्जा में रुचि बढ़ेगी। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है ।
12. मीन राशि (Pisces)
छोटी यात्राओं का योग है। भाई-बहनों से संबंध मधुर होंगे। नए कौशल सीखने का अवसर मिलेगा। गार्डन या कमर में दर्द हो सकता है भाई बहनों के साथ संबंध नरम गरम रहेंगे धन आने की कोई विशेष आशा नहीं है संतान से सहयोग प्राप्त होगा ।
उपाय -
सूर्य के इस गोचर से जिनको कष्ट हो रहा है उनको चाहिए कि वह प्रतिदिन आदित्य स्त्रोत का पाठ करें । पाठ के अलावा उनको चाहिए कि वे प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल , अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को प्रतिदिन जल अर्पण करें ।
ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया ,
सागर (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें