निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाऐगा-- विधायक प्रदीप लारिया ▪️सिविल अस्पताल मकरोनिया का किया निरीक्षण

निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाऐगा-- विधायक प्रदीप लारिया

▪️सिविल अस्पताल मकरोनिया का किया निरीक्षण

तीनबत्ती न्यूज : 31 मई ,2025

सागर :  नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने शुक्रवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सिविल अस्पताल) मकरोनिया का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन सिविल अस्पताल बिल्डिंग के ठेकेदार एवं कार्य एजेंसी को निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराने एवं समयावधि में कार्य संपादित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने तल्ख़ लहजे में कहा कि निर्माण कार्य में क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाऐगा।


उन्होंने डॉक्टर्स एवं स्टाफ से भेंटकर कहा कि क्षेत्र की गरीब जनता अपना इलाज कराने के लिए सरकारी अस्पताल पर निर्भर रहते है। इसलिए मरीजों के साथ उचित व्यवहार करने एवं रात्रि ड्यूटी के व्यवस्थित संचालन हेतु निर्देशित किया।विधायक लारिया ने अस्पताल परिसर और टॉयलेट्स की नियमित साफ सफाई के बेहतर इंतजाम कराने, मरीज और उनके अटेंडेंट्स को भीषण गर्मी में पर्याप्त शीतल पेयजल उपलब्ध कराने, मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए नि:शुल्क दावाओं का पर्याप्त स्टाक रखने एवं लेबोरेटरी में जरूरत की जांच करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मरीजों से चिकित्सा सुविधाओं के विषय में जानकारी ली। इसी दौरान अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराने आई अनाथ एवं मानसिक दिव्यांग बालिका से विधायक लारिया ने बात की। बच्ची की कठिनाइयों को देखते हुए विधायक लारिया ने महिला बाल विकास अधिकारी को योजनान्तर्गत मिलने वाली पेंशन का लाभ दिलाये जाने  निर्देशित किया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मिहिलाल, मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, पार्षद बलवंत ठाकुर, विवेक सक्सेना, राजा रिछारिया, महेंद्र ठाकुर, दिनेश दक्ष, राजू मिश्रा,डॉ.परसुराम, बाबूलाल रोहित,मधुकर जाटव, अमित कुशवाहा सहित प्रभारी डॉ. आरपी मिश्रा, डॉ.विकास राज,सीएमओ पवन शर्मा आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें