डॉ गौर विवि: एप्लाइड जियोलॉजी विभाग के छात्रों की दोहरी सफलता: NET-JRF 2025 और IIT-JAM 2025 में शानदार प्रदर्शन
तीनबत्ती न्यूज : 14 मई, 2025
सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के व्यावहारिक भूविज्ञान (एप्लाइड जियोलॉजी) विभाग के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि विभाग के एम.टेक. के 11 छात्रों ने NET-JRF 2025 एवं बी.एससी. के 10 छात्रों ने IIT-JAM-2025 परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. यह परीक्षाएं भारत के प्रतिष्ठित विज्ञान संस्थानों में पीएचडी, एम.एससी., एम.एस., जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश तथा लेक्चरशिप के लिए आयोजित की जाती है.
इन छात्रों में प्रिया पटेल (JRF AIR-17), शुभ्रा वर्मा (JRF AIR-94), अंशकिता सेजल (NET AIR-52), साक्षी पंजवानी (NET AIR-54), आकाश चौबे (NET AIR-80) ने NET-JRF, तथा देव उत्कल मिश्रा, प्रियंगषु देब, निहाल सिंह, अनुरूपा मिश्रा, अभिषेक कुमार, मोहित शिवाने ने पीएचडी में प्रवेश हेतु परीक्षा उत्तीर्ण की. JAM-2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों में माही अग्रवाल (AIR-18), विधात्री राजे परमार (AIR-19) , रिया मिश्रा (AIR-254), प्रतीक्षा साहू (AIR-261), मयंक मिश्रा (AIR-312), नीरज ब्योहार (AIR-387), लिपिका यादव (AIR-410), काजल बानो (AIR-604), दीपेश सेन (AIR-631), वर्षा यादव (AIR-676) ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया.
विभागाध्यक्ष प्रो. ऐ.के. सिंह ने इस उपलब्धि पर सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. प्रो. सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता छात्रों की निरंतर मेहनत, समर्पित शिक्षकों के मार्गदर्शन और विभाग के शैक्षणिक परिवेश का प्रतिफल है. इन छात्रों की यह उपलब्धियाँ निश्चित ही अन्य विद्यार्थियों को भी उच्च लक्ष्य तय करने और प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंगी. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करने वाली है तथा यह विभाग की शैक्षणिक पहचान को और सशक्त करेगी. यह सफलता विश्वविद्यालय तथा विभाग के लिए एक प्रेरणादायक उपलब्धि है.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें