Sagar: सौ से अधिक स्कूल और प्राइवेट बसों की चेकिंग : 34 बसों में मिली कमियां : 57 हजार वसूला जुर्माना ▪️नशे में बस चलाते मिला ड्राईवर: बस जब्त

Sagar: सौ से अधिक स्कूल और प्राइवेट बसों की चेकिंग : 34 बसों में मिली कमियां : 57 हजार वसूला जुर्माना          ▪️नशे में बस चलाते मिला ड्राईवर: बस जब्त 


तीनबत्ती न्यूज : 15 मई,2025

सागर : बसों की फिटनेस आदि की कमियों वाली बसे सड़कों पर दौड़ रही है। आते दिन दुर्घटना भी हो रही है। प्रशासन अब इनकी चैंकिंग कर रहा है। प्रदेश में 13 मई 2025 से 31 मई 2025 तक स्कूल बसों एवं प्राइवेट बसों की चेकिंग संबंधी विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इस दौरान भारी कमियां बसों के संचालन मिल रही है। कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, मनोज कुमार तेहनगुरिया ने उप पुलिस अधीक्षक यातायात  मयंक सिंह के साथ संयुक्त रूप से पारस स्कूल परिसर में खड़ी स्कूल वाहनों को चैक किया गया। 



सागर में आज सिविल लाइन चौराहे पर यातायात पुलिस द्वारा शिक्षण संस्थानों में लगी स्कूल बसों तथा यात्री बसों को चेक किया गया। जिसमें सुरक्षा उपकरण जैसे सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र ,फर्स्ट एड बॉक्स, स्पीड गवर्नर, पैनिक बटन, सुरक्षा ग्रिल, आपातकालीन खिड़की दरवाजा चेक किए गए। विशेष अभियान में 100 से अधिक बसें चेक की गई। जिनमें से 34 बसों में कमी पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट अंतर्गत चालानी कार्रवाई की जाकर समन शुल्क जुर्माना 57500 रुपए वसूल किया गया। 



नशे में ड्राईवर

चेकिंग के दौरान यात्री बस क्रमांक एमपी 09 FA 6219 का चालक सफीक पिता सलमान पता गोपालगंज सागर शराब के नशे में यात्री बस चलाते हुए पाए जाने पर  बस को जप्त कर थाना सिविल लाइन में  खड़ा किया गया।जिसका प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय में जुर्माना हेतु पेश किया जावेगा।  उपरोक्त कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक यातायात मयंक सिंह चौहान ,निरीक्षक यातायात मोहन सिंह  एवं  यातायात पुलिस स्टाफ द्वारा की गई।




 10 स्कूल वाहन जप्त

इसी क्रम में जांच दल द्वारा सिविल लाईन चैराहा पर 33 यात्री बसों को चैक किया गया, जिनमें से 10 यात्री बसों में मुख्यतः यह कमी पाई गई कि उनमें किराया सूची चस्पा नहीं थी, अग्निशमन यंत्र पर वैधता दिनांक नहीं थी, एमरजेंसी गेट आसानी से नहीं खुल रहे थे, चालक/परिचालक निर्धारित गणवेश में नहीं थे, आदि कमियां पाये जाने पर उनके के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् चालानी कार्यवाही करते हुए रू. 45500/- शमन शुल्क वसूल किया गया। 


बिना फिटनेस की मिली बस

चैकिंग में 01 वाहन क्रमांक MP15PA 0380 को बिना परमिट व बिना फिटनेस के संचालित पाए जाने पर जप्तकर कार्यालय परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया। 

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि कल दिनांक 16.05.2025 को दोपहर 12ः00 बजे से यात्री बस संचालकों तथा दोपहर 01ः00 बजे से स्कूल बस संचालकों की बैठक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, सागर के सभाकक्ष में आयोजित की गई है, जिसमें उन्हें यात्री बस/स्कूल बसों में कमियो को ठीक कराने हेतु निर्देशित किया जावेगा। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें