सोनी समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 30 दिसंबर 2025 को
तीनबत्ती न्यूज : 18 जून ,2025
सागर : श्री अयोध्यावासी क्षत्रिय सोनी समाज की बैठक धनुषधारी मंदिर में आयोजित की गई । जिसमें निर्णय हुआ कि अयोध्यावासी क्षत्रिय सोनी समाज द्वारा सोनी स्वर्णकार समाज के सभी वर्गों का युवक युवती परिचय सम्मेलन 30 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। बैठक में इस समाज के सभी पदाधिकारी और वरिष्ठजन शामिल हुए। इस कार्यक्रम की जानकारी अध्यक्ष वृन्दावन सोनी ( विन्दे) पीपर वालो ने दी। उन्होंने बताया कि समाज की एकता और विकास के लिए हमेशा संगठन सक्रिय था है। समाज द्वारा समय समय पर युवक युवती परिचय सम्मेलन और सामूहिक आदर्श विवाह के सफल आयोजन किए गए है। इस साल दिसंबर माह में परिचय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इसकी तैयारियों को लेकर लगातार वृहद बैठक होंगी और मार्गदर्शन लिया जायेगा।
ये हुए शामिल
बैठक में श्री विष्णु आर्य , मुरलीधर सोनी मऊ बाले , वृन्दावन पीपल बाले सुखजीवन ढाने बाले , भरत मलेहरा महेश पीपल ,कमलेश सोनी ,श्याम सुंदर , संतोष बकौली, हुकुम बरैला अनिल सोनी, अम्बा ज्वेलर्स, राजू पैरियो वाले , राम जी प्रमोद पोद्दार संजय पोद्दार , तरुण स्वर्ण कमल अशोक , मनोज मुखिया , रामस्वरूप बाजार बाले , वीरू जबलपुरी , संजय मुखिया, विवेक दमोह बारे , पुरषोत्तम मुखिया ,अभिषेक , कुलदीप लम्बरदार संतोष ढाने बाले , दिनेश ढाने , शंकर पप्पू मऊबाले , मनीष हनुमंत छाया, सूरज सदर बाले , विश्वनाथ पीपल बाले , शिशर सराफ मकरोनिया, अजय , पप्पू, अमन , संतोष मल्टीमीडिया , राजू बिही बाले, रुपेश बकील, संतोष मुखिया जितेन्द्र मशीन बाले ,संजय चकिया बाले , राजू पान बाले , संजय मजुआ बाले , महेश पंडा राजकुमार रेडीमेड, संजय बिही बाले दीपक बरेला , जयकुमार बरेला, राजू पहलवान , संजय सेजल ज्वेलर्स मुकेश संदीप नरयावली बाले मोहित शैलेन्द्र ढाने बाले सुनील पैरियो वाले,रामस्वरूप मासाब सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें