Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 16 जून से 22 जून, 2025 तक
▪️पंडित अनिल पांडेय
हजारों उलझनें हैं राहों में, कोशिशें बेहिसाब ,
इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिए जनाब।
हमारी जिंदगी में बहुत सारी उलझने हैं जिनको हल करने के लिए हम बहुत सारे प्रयास करते हैं । जिंदगी अगर है तो परेशानियां रहेगी । अगर दिक्कतें नहीं है तो यह समझ जाइए कि जिंदगी नहीं है । हमें अपने उलझन को सुलझाने के लिए लगातार प्रयास करते रहना है और इसी को जिंदगी कहते हैं । आपकी जिंदगी में आपके प्रयासों में मदद करने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आज आपके सामने 16 जून से 22 जून 2025 के साप्ताहिक राशिफल के साथ उपस्थित हूं । इसमें मैं आपको स्वास्थ्य , भाइयों से संबंध, बच्चों से सहयोग तथा सफलता वाले और कम सफलता वाले दिनों के बारे में बताता हूं ।
इस सप्ताह सूर्य , बुध , और गुरु मिथुन राशि में मंगल सिंह राशि में , शुक्र मेष राशि में तथा शनि और राहु मीन राशि में गोचर करेंगे ।
आइये अब हम राशिवार राशिफल के बारे में चर्चा करते हैं ।
मेष राशि-
अविवाहित जातकों के लिए सप्ताह ठीक रहेगा । विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे । आपके संतान को सुख प्राप्त होगा । संतान का आपको अच्छा सहयोग मिलेगा । आपके जीवनसाथी और माता जी तथा पिता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 जून कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं । 19 और 20 जून को आपको सतर्क होकर कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
वृष राशि-
इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है ।व्यापार में वृद्धि होगी । जनता में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी । आपका आपके जीवनसाथी का और माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है । कार्यालय में आपको शांत रहना चाहिए । जबरदस्ती की लड़ाइयां से बचें । इस सप्ताह आपके लिए 16 ,17 और 18 तारीख कार्यों को करने के लिए उचित है । 21 और 22 तारीख को आपके कार्यों को करने में परेशानी आ सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
मिथुन राशि-
इस सप्ताह आपका , और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । माताजी और पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है । इस सप्ताह कार्यालय में आपको कम सहयोग प्राप्त होगा । धन आने के मार्ग में कुछ बधाएं हैं। भाग्य से भी इस सप्ताह आपको मदद नहीं मिल पाएगी । आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा । भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 जून लाभकारी है । सप्ताह से बाकी दिन भी ठीक-ठाक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवारहै ।
कर्क राशि-
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का तथा माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी को थोड़ी बहुत समस्या हो सकती है । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी । कचहरी के कार्यों में अगर आप प्रयास करेंगे तो सफलता का योग है परंतु धन अधिक व्यय होगा । भाग्य से इस सप्ताह भी आपको विशेष मदद नहीं मिल पाएगी । मामूली मदद ही मिलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 जून कार्यों को करने हेतु लाभदायक है । 16 , 17 और 18 जून को कार्यों को करने में आपको बहुत सावधानी बरतना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
सिंह राशि-
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । भाग्य से सामान्य मदद मिलेगी । धन आने का उत्तम योग है । व्यापार में वृद्धि होगी । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 16 ,17 और 18 जून कार्यों के करने के लिए अनुकूल हैं । 19 और 20 जून को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
कन्या राशि-
इस सप्ताह कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । आपको अपने सहकर्मियों का अच्छा सहयोग मिलेगा । कचहरी के कार्यों में लाभ प्राप्त हो सकता है । अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने दुश्मनों को पराजित कर सकते हैं । माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 जून कार्यों को करने हेतु परिणाम दायक हैं । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रह करके ही कार्य करना है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
तुला राशि -
इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । थोड़ा बहुत धन आने की उम्मीद है । आपको अपने संतान से इस सप्ताह सहयोग नहीं प्राप्त हो पाएगा । संतान को कष्ट भी हो सकता है । अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक है । विवाह के प्रस्ताव आएंगे । अगर आप चाहेंगे तो इस सप्ताह आपको अपने भाई-बहनों से सहयोग प्राप्त हो सकता है । आप अपने शत्रुओं को थोड़े से प्रयासों में समाप्त कर सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 जून कार्यों को करने के लिए फलदायक है । 19 और 20 जून को आपको सचेत रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।
वृश्चिक राशि-
आपका तथा आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपको अपने कार्यालय में सहकर्मियों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । दुर्घटनाओं से इस सप्ताह आप बच जाएंगे । संतान का सहयोग इस सप्ताह आपको प्राप्त नहीं हो पाएगा । दुश्मनों की संख्या में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपके लिए 16, 17 और 18 जून कार्यों को करने के लिए परिणाम दायक हैं । 21 और 22 जून को आपको सतर्क रहकर कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।
धनु राशि-
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा । भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है । आपका व्यापार उत्तम चलेगा । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 जून कार्यों को करने हेतु फलदायक हैं । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
मकर राशि-
इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । माता जी को मामूली परेशानी हो सकती है । इस सप्ताह आप दुर्घटनाओं से बच जाएंगे । अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को आसानी से पराजित कर सकते हैं । थोड़ा बहुत धन आने का योग है । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 जून कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।
कुंभ राशि-
इस सप्ताह आपके माता जी और पिताजी का तथा जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपको रक्त संबंधी कुछ समस्या हो सकती है । सामान्य धन आने का योग है । भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । संतान की उन्नति भी हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 16 , 17 और 18 जून कार्यों को करने हेतु उचित है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र के तीन माला का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।
मीन राशि-
इस सप्ताह आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । अगर आप जरा सा भी प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को आसानी से पराजित कर सकते हैं । कचहरी के कार्य में थोड़ा सावधान रहें । धन आने का बहुत सामान्य योग है । कार्यालय में आपको अपने सहयोगियों से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 जून फलदायक हैं । 16 ,17 और 18 जून को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय एमएमएम
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया ,
सागर (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें