रंगप्रयोग, सागर द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 21 सितम्बर से
तीनबत्ती न्यूज : 20 सितंबर, 2025
सागर : रंगकर्म से जुड़ी संस्थारंग प्रयोग द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन रविन्द्र भवन शाम 6:30 बजे से आयोजित किया गया है।
रंग प्रयोग के संस्था के प्रमुख और रंगकर्मी राजकुमार रायकवार ने बताया कि लोक एवं शास्त्रीय रंगमंच तथा लोक संगीत के संबर्द्धन के उद्देश्य से नगर के सृजनधर्मियों ने सन् 2001 में रंगप्रयोग की स्थापना की। रंगप्रयोग ने अपनी यात्रा के दौरान लोक एवं शास्त्रीय प्रदर्शनकारी कलाओं के प्रति न सिर्फ अभिरूचि को जगाया अपितु कार्यशालाओं, उत्सवों एवं परिचर्चाओं के माध्यम से इनके सघन प्रशिक्षण का कार्य भी किया। क्षेत्रीय एवं भाविक सीमाओं को दरकिनार कर मध्यप्रदेश की समस्त लोक एवं शास्त्रीय शैलियों पर केन्द्रित प्रस्तुतियां रंगप्रयोग की विशिष्ट पहचान बन चुकी हैं। सन् 2001 में 45 दिवसीय नाट्य कार्यशाला, सन् 2003 में छः दिवसीय राज्य स्तरीय नाट्य समारोह का आयोजन सन् 2004 में 30 दिवसीय बाल कार्यशाला इसमें नाटक ब्रह्म राक्षस के नाई की प्रस्तुति, सन् 2005 में बच्चों के लिए 30 दिवसीय कार्यशाला नाटक ईदगाह की प्रस्तुति, सन् 2014 में 30 दिवसीय लोक नाट्य कलाकारों के साथ खुरई में कार्यशाला का आयोजन एवं प्रस्तुति सन् 2014 में 30 दिवसीय लोक नाट्य कलाकारों के साथ खुरई में कार्यशाला का आयोजन एवं प्रस्तुति तथा रंगप्रयोग में नाटक 'एक था गंधा' उर्फ अलादाद खाँ, जंगल से शहर की ओर, पांचाली की शपथ, छोटी सी चिंगारी (मधुकर शाह बुंदेला), बोझ बस्ते का, अक्स, करनी भरनी आदि नाटकों को देश के मुख्य समारोह में जैसे :- भारत रंगमहोत्सव नई दिल्ली एवं कुरूक्षेत्र संगीत नाटक एकेडिमी दिल्ली, लखनउ उप्र, भारत भवन (भोपाल), लोक नाट्य समारोह, जश्ने बचपन (दिल्ली), किलकारी नाट् महोत्सव (बिहार), खजुराहो नाट्य महोत्सव, उदयपुर, दमोह, उमरिया, इंदौर, झाबुआ, महू, बालाघाट, कटनी आदि में सफल मंचन। सिने एवं टेली तकनीक का प्रायोगिक प्रशिक्षण, युद्ध नृत्य के प्रदर्शन, पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह 2015, अंधेर नगरी चौपट राजा, रानी दुर्गावती (जबलपुर) 2016 दस दिन का अनसन महाराजा छत्रसाल अबुआ दिशुम, अबुआ राज ( बिरसा मुन्डा) आदि के पड़ावों से गुजरता रंगप्रयोग आज तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह 2025 और अपना नया नाट्क 'कब आयेगा कफन' लेकर आपके सम्मुख प्रस्तुत है।21 सितम्बर से 23 सितम्बर 2025 तक संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से रंगप्रयोग राष्ट्रीय नाट्य समारोह तीन दिन तीन रंग रंगप्रयोग के संग में प्रस्तुत होने बाले नाट्य :


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें