BJP पार्षद ने समस्याओं को लेकर किया चक्काजाम : बैठी धरने पर ▪️जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने कराया धरना काम : मौके पर की निगम कमिश्नर से चर्चा

BJP पार्षद ने समस्याओं को लेकर किया चक्काजाम : बैठी धरने पर

▪️जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने कराया धरना काम : मौके पर की निगम कमिश्नर से चर्चा


तीनबत्ती न्यूज: 12 सितम्बर, 2025

सागर । निगर निगम सागर सूबेदार वार्ड के रहवासियों ने  बीजेपी पार्षद रूबी कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार को गोलाकुआं पर चक्काजाम कर दिया। वे वार्ड में विकास काम नहीं होने से नाराज थे। चक्काजाम की सूचना पर पुलिस और निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। धरना के दौरान जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी पहुंचे । उन्होंने समस्याएं सुनी और मौके से ही निगम कमिश्नर राज कुमार खत्री से फोन पर चर्चा की। आश्वाशन के बाद धरना खत्म हुआ। 

_______________

वीडियो देखने क्लिक करे

BJP जिलाअध्यक्ष श्याम तिवारी ने कराया पार्षद का धरना खत्म: बोले श्याम तिवारी जनता के साथ हमेशा रहूंगा

___________

चक्काजाम किया वार्ड में

सूबेदार वार्ड से भाजपा पार्षद रूबी पटेल रहवासियों के साथ गोलाकुआं पर चक्काजाम किया। वे क्षेत्रवासियों के साथ सड़क पर बैठ गई। नगर निगम आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की।  सभी लोग हाथ में समस्याओं की तख्तियां लेकर बैठे थे। उन्होंने कहा कि तीन साल हो गए। लेकिन वार्ड में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। कई गलियों में सड़कें और नाली नहीं हैं।लोग रोज घर आते हैं और सड़क बनवाने का बोलते हैं। लेकिन नगर निगम में कार्य कराने के लिए फाइल बनाकर देते हैं तो काम हो नहीं रहे हैं। सिर्फ हमारे वार्ड में ही विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। जबकि अन्य वार्डों में सड़क और नालियों का कार्य हो रहा है। मौके पर निगम अधिकारी भी पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से चर्चा की।


जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी पहुंचे धरना स्थल पर

इसकी खबर लगते ही जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी धरना स्थल पर पहुंचे और मुलाकात की । समस्याओं को लेकर तत्काल नगरनिगम आयुक्त राज कुमार खत्री से चर्चा की और इनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि  वार्ड पिछड़ा है यहां कई समस्याएं है। जल्दी निराकरण होना चाहिए।  वे जनता के साथ है। उन्होंने प्रशासन से चर्चा कर धरना खत्म कराया। वार्ड पार्षद रूबी पटेल ने भी निगमायुक्त चर्चा की और खा कि जिलाध्यक्ष जी के आश्वासन पर में इसे खत्म कर रही हूँ। इस मौके पर  बीजेपी नेता, जगन्नाथ गुरेया अंशुल हर्षे, नितिन सोनी ,सोनू उपाध्याय, कुलदीप खटीक आदि मौजूद रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें