कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा मकरोनिया कालेज
▪️महाविद्यालय के शिक्षकों के आपसी विवाद से छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी
तीनबत्ती न्यूज: 29 सितंबर, 2025
सागर : शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में शिक्षकों के उपजे आपसी विवाद के चलते महाविद्यालय के छात्रों का भविष्य अंधकारमय होने का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि विगत दिवस उपजा शिक्षकों का आपसी विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।
सोमवार को पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के साथ कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल मकरोनिया कॉलेज पहुंचा जहां मौजूद पुलिस बल को देख कर श्री चौधरी ने चिंता व्यक्त करते महा विद्यालय के प्राचार्य ए सी जैन से कॉलेज में पुलिस बल मौजूद होने तथा शिक्षकों के बीच उपजे विवाद पर चर्चा की। पूर्व मंत्री श्री चौधरी से चर्चा में प्राचार्य श्री जैन ने बतलाया कि कुछ छात्रों द्वारा सोशल ग्रुप के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि कॉलेज में किन्हीं व्यक्तियों द्वारा व्यवधान उत्पन्न कर सकता है इसलिए सुरक्षित अध्यापन को दृष्टिगत रखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने ही पुलिस बुलाई है जिसकी सूचना उच्च स्तर पर भेजी है।शिक्षकों के बीच उपजे विवाद पर श्री चौधरी ने कहा कि घटना के एक सप्ताह बीतने के बाद भी मकरोनिया कॉलेज का विवाद सुलझाने का नाम नहीं ले रहा है परिणाम स्वरूप महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों का शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है और उसका सीधा प्रभाव छात्र छात्राओं के भविष्य पर पड़ रहा है जो वेहद चिंतनीय है।
श्री चौधरी ने शासन प्रशासन से मांग की है कि उक्त विवाद का तत्काल हल निकाला जाए अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन को बाध्य होगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा। इस दौरान श्री चौधरी के साथ प्रतिनिधिमंडल मेंआर आर पाराशर, राजा बुंदेला,संदीप चौधरी,रोहित वर्मा आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें