SAGAR: अवैध पटाखा बनाने और बेचने वाला गिरफ्तार: 50 हजार पटाखे और बारूद आदि जब्त

SAGAR: अवैध पटाखा बनाने और बेचने वाला गिरफ्तार: 50 हजार के पटाखे और बारूद आदि जब्त



तीनबत्ती न्यूज: 23 सितंबर ,2025

सागर: आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र अवैध विस्फोटक सामग्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना मोतीनगर पुलिस ने अवैध पटाखा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

किराए की दुकान में बना रहा था पटाखे

थाना प्रभारी मोतीनगर निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संतरविदास वार्ड, सागर स्थित किराए की दुकान में अवैध रूप से पटाखों का निर्माण एवं भंडारण किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुँची, जहाँ दुकान मालिक ओमकार प्रजापति पिता प्यारे लाल प्रजापति, उम्र 47 वर्ष, निवासी संतरविदास वार्ड, सागर दुकान के अंदर मिला। दुकान की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध पटाखे एवं बारूद बरामद हुए। पुलिस ने  कुल 2000 नग पटाखे (विभिन्न पैकिंग में) लगभग 30 किलो बारूद और अन्य विस्फोटक सामग्री कीमत करीब  50 हजार को जब्त किया।

लायसेंस नहीं था

आरोपी से जब उक्त विस्फोटक सामग्री के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के संबंध में लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो उसने कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया। आरोपी द्वारा अवैध रूप से रहवासी क्षेत्र में विस्फोटक पदार्थ का निर्माण एवं भंडारण करना पाया गया। थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 287 भारतीय दंड संहिता एवं धारा 5/9 (ख)(1)ख विस्फोटक अधिनियम 1984 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


👉 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें