सागर शहर कांग्रेस का बीएलए प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
तीनबत्ती न्यूज:15 नवंबर ,2025
सागर: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्माननीय अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के आदेश अनुसार एस आई आर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम जिसमे मतदाताओं के नाम जोड़ने अलग करने और परीक्षण हेतु प्रशिक्षण देने पधारे प्रशिक्षक स्पेंशर लाल जी ने सागर विधानसभा के समस्त कांग्रेस बी एल ए को क्रमिक रूप से जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम एस गार्डन में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षक स्पेशर लाल जी एवं महेश जाटव ने प्रशिक्षण आरंभ किया।
____________
वीडियो देखने क्लिक करे
फिल्म गुस्ताख इश्क में सागर के अशोक मिजाज के शेर कहेंगे सिने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह
___________
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि साथियों समय कम है हम सभी बीएलओ को संविधान बचाने और अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए मताधिकार सबसे बड़ा अधिकार अपना मत है। इसकी रक्षा के लिए प्रत्येक नागरिक का नाम वोटर सूची में होना नितांत आवश्यक है।
प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए निर्वाचन प्रभारी अमित दुबे राम जी ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य आम जनता के अधिकारों की रक्षा कर उससे उसका हक दिलाना है हम सभी आप समस्त बीएलओ की मदद के लिए तैयार है।
कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सागर साहू व आभार निर्वाचन के प्रभारी चेतन पांडे ने माना। शहर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र जैन क्रांतिकारी जिला निर्वाचन
प्रभारी शैलेंद्र तोमर सहप्रभारी चैतन्य कृष्ण पांडे वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमाकांत यादव सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल चौबे युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष चक्रेश रोहित पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी रवि सोनी प्रवक्ता लक्ष्मी नारायण सोनकिया दीनदयाल तिवारी नीलेश अहिरवार लीलाधर सूर्यवंशी चमन अंसारी पार्षद ताहिर खान रजिया खान धर्मेंद्र चौधरी विनीत जैन श्री दास रैकवार वसीम खान अंशुल गुप्ता कुंदन विश्वकर्मा अरविंद सिंह ठाकुर दुर्गा पटेल अलीम खान तज्जु हरिश्चंद्र सोनवार आतिफ खान गोपी यादव रोहित जाटव मानसिंह अहिरवार पवन जाटव सुरेंद्र रोहिदास बिहारी लाल असलम खान रूपनारायण यादव कुंजीलाल लड़िया उमेश यादव रामशंकर सेन संजय रैकवार हीरालाल प्रजापति सुरेश अहिरवार अमित अहिरवार आकाश चौधरी राजीव अग्निहोत्री आनंद हैला एंड वीरेंद्र राजे महेंद्र ठक्कर दिलीप साहू दुर्गेश सोनी ओम प्रकाश शर्मा राज कटारए मयंक सोनी नदीम कुरैशी मोहम्मद शाहिद मोहम्मद जाहिद लल्ला यादव चंदन सुहाने अंशुल गुप्ता जयदीप तिवारी पुष्पा रैकवार मीरा अहिरवार उमा रैकवार राजेश सोनी गिरधारी सोनी कमलेश सिंह ठाकुर रविंद्र जड़िया उमा रैकवार आदि सभी विभिन्न वार्डो से आए बूथ एजेंट ने प्रशिक्षण में सहभागिता निभाई और कर्तव्य पालन हेतु अपनी प्रतिबद्धता दिखलाई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संजय रायकवार ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें