ऐतिहासिक प्रसिद्ध भापेल (फुलेर) मेला आयोजन की तैयारियों की बैठक ली विधायक प्रदीप लारिया ने
तीनबत्ती न्यूज: 02 नवंबर, 2025
सागर: नरयावली विधानसभा अंतर्गत ग्राम भापेल में भगवान शंकर (बाबा फूलनाथ) मंदिर पर 5 से 10 नवम्बर तक आयोजित होने वाले ऐतिहासिक व प्रसिद्ध फुलेर मेला आयोजन की तैयारियों के संबंध में विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने रविवार को भापेल पहुंच कर मंदिर परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों, मेला आयोजन समिति व प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बैठक ली।
हर साल की तरह 6 नवंबर को भापेल (फुलेर) मेले में बुंदेली लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विधायक श्री लारिया ने बैठक उपरांत उपस्थितों के साथ स्थल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं व्यवस्था प्रभारियों को आवश्यक तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बाबा फूलनाथ मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले पारंपरिक मेले की स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, अस्थायी बाजार व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं से जुड़े विषयों की समुचित तैयारियों पर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के संबंध में चर्चा की गई।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें