Sagar: कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर 28 पंचायत सचिवों पर लगा जुर्माना

Sagar: कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर  28 पंचायत सचिवों पर लगा जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज:  03 नवम्बर 2025
सागर: कलेक्टर  संदीप जी आर के आदेशानुसार अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर 28 पंचायत सचिवों पर लगाया जुर्माना।  

जैसीनगर जनपद पंचायत अंतर्गत तालचिरी ग्राम पंचायत सचिव मनमोहन जोशी, जेरा ग्राम पंचायत सचिव ओमप्रकाश सिंह, बक्सवाहा ग्राम पंचायत सचिव आशाराम साहू, बेरखेरी मढ़िया ग्राम पंचायत सचिव  अमित चौबे, जैसीनगर ग्राम पंचायत सचिव नरेन्द्र बचलह, मसुरयाई ग्राम पंचायत सचिव रामकुमार खजुरिया। राहतगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत झिला ग्राम पंचायत सचिव नंदराम राय, दिनायकी ग्राम पंचायत सचिव संजय शर्मा। शाहगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत बसौना ग्राम पंचायत सचिव नरेन्द्र यादव, नौराज ग्राम पंचायत सचिव डालसिंह लोधी, सादागिर ग्राम पंचायत सचिव पवन जैन। जनपद पंचायत देवरी अंतर्गत दीना ग्राम पंचायत सचिव रामअवतार यादव, रायखेड़ा ग्राम पंचायत सचिव दीपक खत्री, बेलढाना ग्राम पंचायत सचिव वीरेन्द्र सिंह लोधी। रहली जनपद पंचायत अंतर्गत धौनाई ग्राम पंचायत सचिव दुष्यंत सिंह घोसी, गुडाकला ग्राम पंचायत सचिव परशोत्तम पटेल, खेजरा रहली ग्राम पंचायत सचिव अनिल कुमार चौबे, बरखेरा ग्राम पंचायत सचिव संतोष पटेल। बण्डा जनपद पंचायत अंतर्गत बम्हौरी ग्राम पंचायत सचिव रघुनाथ सिंह, हिनौता उबारी ग्राम पंचायत सचिव हेमंत चढार, हनौता सहावन ग्राम पंचायत सचिव मुकेश सिंह लोधी, खारमउ ग्राम पंचायत सचिव कृष्णकुमार पतशरिया, मोरा खुर्द ग्राम पंचायत सचिव रामदीन यादव, चारौधा ग्राम पंचायत सचिव भगवान सिंह लोधी। केसली जनपद पंचायत अंतर्गत नयानगर ग्राम पंचायत सचिव नरेन्द्र पाल, कुसमी ग्राम पंचायत सचिव कमल अहिरवार। जनपद पंचायत खुरई बिलैया ग्राम पंचायत सचिव आशाराम अहिरवार, आसोलीघाट ग्राम पंचायत सचिव विजय सिंह ठाकुर के द्वारा समय सीमा में आवेदनों का निराकरण न करने हेतु अर्थदंड की कार्यवाही की गई है। सचिव का यह कार्य लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2010 की धारा 7 (क) का उल्लंघन हैं। अतएव सचिव के द्वारा आवेदन को विलंब करने पर दंड स्वरूप 250 रुपए प्रतिदिवस के मान से जुर्माना लगाया गया। साथ ही उक्त जुर्माना राशि को तीन दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें