Sagar News: दो बाइक आपस में टकराई : चार की मौत ,एक घायल

Sagar News: दो बाइक आपस में टकराई : चार की मौत ,एक घायल


तीनबत्ती न्यूज: 08 दिसंबर, 2025

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में  सागर - कानपुर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। और एक घायल हो गया। सागर कानपुर हाईवे पर सोमवार की रात  को बंडा के ग्राम रुरावन के पास दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

___________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

सागर कानपुर हाईवे पर दो बाइक आपस में टकराई : 04 की मौत एक घायल

__________

घटनाक्रम की सूचना मिलते ही छानबीला थाना पुलिस और एसडीओपी प्रदीप वाल्मीकि मौके पर पहुंचे। मामले की जांच शुरू की। शवों का पंचनामा बनाकर बंडा अस्पताल भेजे गए हैं।


बाइक सवार लोगों की मौके पर मौत 

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात सागर-कानपुर हाईवे पर एक बाइक बंडा से शाहगढ़ की ओर जा रही थी। तभी दूसरी बाइक शाहगढ़ से बंडा की ओर आ रही थी। इसी दौरान दोनों बाइकों में ग्राम रुरावन के पास आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना राहगीर और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सड़क पर यातायात रोका गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों की जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ें : योग से शक्ति ,विश्वास, निरोगी काया के साथ मिलता है नया जीवन : संत पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज ,रावतपुरा सरकार ▪️योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर का 55 वा वार्षिक स्थापना समारोह संपन्न





छानबीला पुलिस के मुताबिक  कि बाइकों की टक्कर में चार लोगों की मौत हुई है। प्राथमिक जांच में दो मृतक बंडा के और दो छानबीला के होना बताए जा रहे हैं। मृतकों में गौरव और आनंद शामिल हैं। मामले में शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। मृतकों की पहचान के लिए आसपास जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान रोड पर जाम लग गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें