Sagar: चाचा के निधन के सदमे में भतीजे ने भी देहत्यागी

Sagar: देहदानी चाचा के निधन के सदमे में भतीजे ने भी देहत्यागी


तीनबत्ती न्यूज:21 दिसंबर, 2025

सागर: सागर के बड़ा बाजार निवासी मोती महाराज परिवार के अंतिम वरिष्ठ सदस्य श्री हीरालाल जी शर्मा । जिन्हें सभी अन्ना चाचा जी के नाम से जानते थे।  लंबी बीमारी के चलते 8 दिसंबर को देवलोक गमन  हो गया। उनकी देह को बुंदेलखंड मेडिकल कालेज को दान कर दी थी । 

______________

फेसबुक पर देखने क्लिक करे

देहदानी चाचा की मौत का सदमा नहीं झेल पाए भतीजे

________________________

भतीजे को नहीं थी जानकारी

इस सब की जानकारी उनके भतीजे  सुधीर शर्मा जी को नहीं दी गई थी क्योंकि डॉ ने परिवार को बताया था कि सुधीर जी का हृदय कमजोर है उन्हें कोई भी ऐसी बात ना बताए जिससे उन्हें सदमा लगे । किंतु सुधीर जी को उनके किसी मित्र ने सागर से फ़ोन करके संवेदनाएं व्यक्त की जैसे ही सुधीर जी को यह जानकारी मिली पहले वो बच्चों पर नाराज़ हुए कि इतनी बड़ी घटना की जानकारी मुझसे क्यों छिपाई गई । तदुपरांत सुधीर जी गमगीन हो गए तो उनका ब्लड प्रेशर कम होने लगा पल्स रेट भी गिर गया तो तत्काल इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहाँ उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया । 

बहिन का इंतजार आखिरी क्षणों में 

भोपाल से उनकी बहिन श्रीमती सुधा द्विवेदी बहनोई डॉ सुनील द्विवेदी के साथ आई और अपने भाई के सिर पर हाथ फेरा उनके आंसू भाई के माथे पर गिरे 5 मिनिट में ही डॉ ने उनके देवलोक गमन की जानकारी दे दी । 20 दिसंबर को चाचा जी का तेरहवीं संस्कार की तैयारी सागर में हो रही थी ।उधर भतीजे सुधीर शर्मा जी की मृत देह को इंदौर से सागर लाया जा रहा था ! जैसे ही सागर में चाचा जी की तेरहवीं कार्यक्रम संपन्न हुआ उधर भतीजे सुधीर जी को अग्नि दी गई । नम आंखों से लोगों ने अंतिम विदाई दी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें