बहुजन इंटेलेक्ट समिट 2025 : देश की सबसे बड़ी संपत्ति देश का संविधान है -डॉ राम पुनियानी

बहुजन इंटेलेक्ट समिट 2025 : देश की सबसे बड़ी संपत्ति देश का संविधान है -डॉ राम पुनियानी 


तीनबत्ती न्यूज : 15 फरवरी ,2025

सागर :  बहुजन इंटेलेक्ट सबमिट 2025 (All India Bahujan Intellect Summit - 2025 )का आयोजन आज रविंद्र भवन सागर में किया गया। जिसमें" संविधान विहीन भारत की परिकल्पना "विषय पर विमर्श किया गया।विमर्श में मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध लेखक सामाजिक चिंतक एवं विचारक प्रो.राम पुनियानी एवं वक्ता के रूप में डॉ( मेजर )मनोज राजे ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये।कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने खराब स्वास्थ्य होने के कारण  मोबाइल पर ही अपना सीधा संबोधन सभा को दिया।

___________

यह भी पढ़े Video : दरवाजे पर बारात...दुल्हा की घोडी पर बैठे बैठे हुई मौत : शादी की खुशिया बदली मातम में

वीडियो देखने क्लिक करे फेसबुक पर

https://www.facebook.com/share/v/1ACKMjK1w2/

______________

मुख्य अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी डॉ.चंदन यादव एवं विशेष अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस प्रभारी घनश्याम सिंह पूर्व विधायक, मनोज कपूर, जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ग्रामीण जिला अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवर पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री लक्ष्मी नारायण यादव, पूर्व सांसद नंदलाल चौधरी,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, विकास शर्मा मंच पर मौजूद रहे।

 


इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. राम पुनियानी ने बड़े सरल और सौम्यता के साथ दिए अपने वक्तव्य में कहा कि कुछ चोर ऐसे होते हैं जो सामने से बंदूक लगाकर पैसा छीन लेते हैं,तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो आपकी संपत्ति चुरा लेते हैं और आपको पता भी नहीं चलता। आज देश की सबसे बड़ी संपत्ति हमारा संविधान है।इसी को खत्म करने के लिए कुछ ताकते लगी हैं। पुनियानी नें कहा कि संविधान धर्मनिरपेक्षता के बारे में कहता है कि  में राज्य का कोई धर्म नहीं होता।राज्य की नीतियां होती हैं,धर्म व्यक्तियों का होता है।लोकतंत्र में हर एक व्यक्ति को एक समान बोट का अधिकार भारत के संविधान ने दिया।यह संविधान भारतीयों के द्वारा सर्वसम्मति से बना हुआ है।


 वक्ता मेजर डॉ मनोज राजे ने कहा कि बहुजन इंटेलेक्ट का विचार सामाजिक समावेशी एवं संविधान के प्रति जनता में जागरूकता लाना है।यह किसी विशेष वर्ग या आरक्षित वर्ग के लिए नहीं है।बल्कि इसके अलावा इसमें प्रगतिशील सोच रखने वाले लोग भी शामिल हैं। संविधान की सुरक्षा हर हाल में की जाना चाहिए।क्योंकि यह समाज के हर वर्ग को सुरक्षा प्रदान करता है।साथ ही यह पर्यावरण और जीव जंतुओं की भी रक्षा भी करता है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर राष्ट्र नहीं बनते यदि धर्म के नाम पर राष्ट्र बनते तो पूरी दुनिया में 198 देश है, लेकिन धर्म गिनती के ही हैं।

यह भी पढ़े : MP: चरित्र प्रमाण पत्र में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से दो पुलिसकर्मी सस्पेंड ▪️युवक को बताया आदतन सीएम हेल्पलाइन का शिकायतकर्ता

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ चंदन यादव ने कहा कि आज मैं गांव से आकर दिल्ली के जेएनयू में पड़ा,तो इसमें संविधान की मुख्य भूमिका है। आज में जो कुछ भी हूं,वह संविधान की बदौलत है।संविधान नहीं होता तो मैं आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाता। इसी के कारण शोषित और वंचित वर्ग बड़ी से बड़ी शिक्षा हासिल कर पाता है। उन्होंने कहा कि आज देश में पूंजीवाद हावी है।जहां शिक्षा महंगी होगी,वहां पर वंचित लोग  शिक्षा से दूर हो जाएंगे।जो संविधान को न मानने वाले लोग हैं वे ही संविधान को कमजोर करना चाहते हैं।संविधान का कमजोर होना यानी सभी वर्गों का कमजोर होना है।

कार्यक्रम के सूत्रधार सुनील बोरसे ने कुशलता से कार्यक्रम का संचालन किया संविधान की प्रस्तावना पर उपस्थित जनों को जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष को प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने शपथ दिलाई।

 इस कार्यक्रम में संयोजन में मुख्य भूमिका पिछला वर्ग नेता रमाकांत यादव कांग्रेस नेता मुकुल पुरोहित हीरालाल चौधरी धन सिंह अहिरवार, प्रेमसिंह, उधम सिंह, बबलू अहिरवार, सुनील चौधरी नें निभाई।

ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर सभागार में पूर्व विधायक सुनील जैन, तरवर सिंह लोधी, नारायण प्रजापति,  के के सिलाकारी, कैलाश सिंघई दाऊ,जगदीश यादव,अमितरामजी दुबे,राजकुमार घनोरा,कमलेश साहू,पं भोलेश्वर तिवारी,पुरुषोत्तम चौबे,अशोक श्रीवास्तव डाँ अंकलेश्वर दुबे,नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव, अवधेश तोमर,शैलेंद्र तोमर,विजय साहू,डॉ दिनेश पटेरिया, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, शिवराज लड़िया,बी डी पटेल, विश्वनाथ चौबे,टीकाराम त्रिपाठी, प्रदीप पांडे, पहलाद पटेल,अंशुल परिहार,बाबू सिंह लोधी, रामकुमार पचौरी, सिंटू कटारे,महेश जाटव, पार्शद रिचा सिंह, रोशनी वसीम खान, शिव शंकर यादव, सीमा कमल चौधरी, लीलाधर सूर्यवंशी रजिया खान, रामकिशन अहिरवार, उमा नवईया ओमप्रकाश केथॉरिया हेमंत आजाद सहित सैकड़ो की संख्या में बुद्धिजीवियों एवं आम जन नें विमर्श में हिस्सा लिया जनता के द्वारा विमर्श में सवाल पूछे गए जिनका प्रो. पुनियानी ने समाधान किया।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





कचरा खुद बताएगा मैं किसके द्वारा फेका गया हूँ ? पहचानकर चालान करें व दुकान का लाइसेंस निरस्त करें : निगमायुक्त ▪️कचरा फेकने वाले पर 5-5 हजार का हुआ जुर्माना

कचरा खुद बताएगा मैं किसके द्वारा फेका गया हूँ ? पहचानकर चालान करें व दुकान का लाइसेंस निरस्त करें : निगमायुक्त

▪️कचरा फेकने वाले पर 5-5 हजार का हुआ जुर्माना 


तीनबत्ती न्यूज : 15 फरवरी ,2025

सागर : नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयरियों के तहत गुलाब बाबा मंदिर मार्ग,  गोला कुआँ तिराहा, काकागंज, पंतनगर मार्ग, संजय ड्राइव मार्ग आदि का निरीक्षण किया व स्वच्छता हेतु आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने गोला कुआँ के पास मोंगा में खाद्य पदार्थ से भरे पेकिटों सहित एकत्र कचरे को देख कर उक्त स्थल के सामने दुकान संचालक से जानकारी ली तो उक्त दुकान संचालक ने मोंगा में कचरा फेकना स्वीकार किया।

___________

यह भी पढ़े Video : दरवाजे पर बारात...दुल्हा की घोडी पर बैठे बैठे हुई मौत : शादी की खुशिया बदली मातम में

वीडियो देखने क्लिक करे फेसबुक पर

https://www.facebook.com/share/v/1ACKMjK1w2/

______________

इनका हुआ जुर्माना

 निगमायुक्त श्री खत्री ने उक्त दुकान मेसर्स पारसनाथ ट्रेडर्स के संचालक मनोज जैन पर 5 हजार रूपये का चालान कराया। तत्काल जुर्माने की राशि जमा कराने के साथ ही मोंगा में फेका गया कचरा हटवाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कटरा में राजिस्थान स्वीट्स संचालक द्वारा प्रतिष्ठान के आस-पास गंदगी फैलाने पर 5 हजार का जुर्माना किया गया। निगमायुक्त ने कहा की कचरा खुद बताएगा की मैं किसके द्वारा फेका गया हूँ, सफाईमित्र और निगमकर्मी रोड साइड या नालों में पड़े कचरे से कचरा फैलाने वालों की पहचान करें और उक्त दुकान, प्रतिष्ठान पर चालानी कार्यवाही करें। 

यह भी पढ़े : MP: चरित्र प्रमाण पत्र में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से दो पुलिसकर्मी सस्पेंड ▪️युवक को बताया आदतन सीएम हेल्पलाइन का शिकायतकर्ता

इसके साथ ही दुकान का लाइसेंस आदि निरस्त करने की कार्यवाही करें। निरीक्षण के दौरान रोड किनारे पड़े गिट्टी, रेत आदि के ढेर को देखकर निगमायुक्त ने तत्काल हटवाने के निर्देश दिए और कहा की शहर में कहीं भी इस प्रकार निर्माण व ध्वंस सामग्री आदि डली पायी जाने पर निगमकर्मी जब्ती की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा की स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सागर को अग्रणी बनाने का हर सम्भव प्रयास आवश्यक है। 


आकाशवाणी देवों की वाणी है : डॉ शर्मा ▪️रेडियो किसान दिवस मनाया गया

आकाशवाणी देवों की वाणी है : डॉ शर्मा 

▪️रेडियो किसान दिवस मनाया गया 


तीनबत्ती न्यूज : 15 फरवरी, 2025

सागर : आकाशवाणी सागर के सौजन्य से 15 फरवरी  को ग्राम मोहली रुसल्ला में रेडियो किसान दिवस का आयोजन किया गया। मोहली में इस गरिमामय कार्यक्रम का शुभारंभ  स्कूली बच्चियों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत गायन करके किया गया । इसके बाद कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया ।  इस कार्यक्रम में क्षेत्र के साथ साथ सागर ज़िले के दूसरे क्षेत्र के भी 100 से ज़्यादा प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे । कार्यक्रम में  कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को खेती, उद्यानिकी और  पशुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। 

आकाशवाणी सागर के कार्यक्रम प्रमुख दीपक निषाद  ने  स्वागत उद्बोधन में  कहा कि रेडियो किसान का सच्चा साथी है। क्षेत्र विशेष के हिसाब से किसानों की समस्या का समाधान करना आकाशवाणी की खूबी है।  आज के परिदृश्य में खासतौर पर कृषि के संदर्भ में रेडियो एक महत्वपूर्ण और सशक्त संचार माध्यम के रूप में सामने आया है। 

रेडियो किसान दिवस के इस कार्यक्रम में प्रमुख वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र क्रमांक 2 बिजौरा के प्रमुख  डॉक्टर आशीष त्रिपाठी ने कार्यक्रम में पधारे कृषकों को एकीकृत कृषि कार्य करने की सलाह दी जिससे कृषि में आमदनी बढ़ सके । उन्होंने जलवायु परिवर्तन का कृषि पर प्रभाव का भी वर्णन किया और वैज्ञानिक संस्कृति से  कृषि कार्य करने की सलाह दी।

रेडियो किसान दिवस के इस कार्यक्रम में पशु चिकित्सा विभाग से पधारे डॉक्टर बी के शर्मा ने पशुपालकों और किसानों से कहा कि रेडियो की आकाशवाणी पौराणिक काल की तरह आज भी उतनी सच्ची है। आकाशवाणी देवों की वाणी है जो कभी ग़लत नहीं होती। इतने सारे विशेषज्ञों का एक मंच पे आना आकाशवाणी की खूबी है। डॉ शर्मा ने आधुनिक पशुपालन के बारे में नई-नई जानकारियां जैसे ए आई तकनीक, पशुओं के लिए चारा, नस्ल सुधार, विभिन्न योजनाओं में सब्सिडी,डेयरी विकास आदि से संबंधित जानकारी कृषकों को प्रदान कीं ।

कार्यक्रम में पधारे अनुविभागीय अधिकारी कृषि सागर अनिल राय ने किसान भाइयों के मिट्टी परीक्षण संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

दमोह के उपसंचालक कृषि जितेंद्र सिंह राजपूत ने किसानों को किसानी में मोबाइल के उपयोग से नवाचारों के पालन करने की सलाह दी और कई मोबाइल ऐप्स के बारें में बताया। 

रेडियो किसान दिवस के कार्यक्रम में पधारे वरिष्ठ उद्यानिकी विकास अधिकारी आर .डी. चौबे ने उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इफ़को के फील्ड ऑफिसर प्रतीक गुप्ता ने नैनो डीएपी और नैनो यूरिया के फ़ायदे बताएं।कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को खेती में जैविक कीटनाशक और जैविक खादों का प्रयोग बढ़ाने की सलाह दी। 

कार्यक्रम में  किसान भाइयों ने खेती किसानी, उद्यानिकी,और पशुपालन संबंधी अपनी जिज्ञासाएं और प्रश्न कार्यक्रम में पधारे कृषि वैज्ञानिकों के समक्ष रखे, जिसका समाधान और उत्तर तुरंत ही कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा दिया गया ।

ग्राम मोहली में आयोजित रेडियो किसान दिवस के इस कार्यक्रम में आकाशवाणी सागर की ओर से नीरज सोनी ,मासूम आलम,राजेंद्र नारायण तिवारी ,परेश जैन, शैलू साहू और सुनील राय उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के कई लोक कलाकारों ने बुदेली अंदाज मे अपनी प्रस्तुति भी दी, जिसका आनंद कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने उठाया ।

कार्यक्रम में क्षेत्र के कई किसान उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से उप जाहर सिंह यादव, महंत पुरूषोतम दास, भगवान दास, दयाराम,अंबिका प्रसाद उपाध्याय रतौना , हल्लन अहिरवार धुरा , गुड्डू चौबे बम्होरी ढूंढर आदि का नाम उल्लेखनीय है। कार्यक्रम का  संचालन आकाशवाणी के सतीश साहू ने किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में मोहली ग्राम के शिक्षक राघवेंद्र सिंह ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। स्वल्पाहार के बाद रेडियो किसान दिवस के कार्यक्रम  में अंत में आभार प्रदर्शन आकाशवाणी सागर के कार्यक्रम प्रमुख श्री दीपक निषाद द्वारा किया गया।



कूडो मिक्सड कॉम्बैट स्पोर्ट्स में मध्य प्रदेश के 8 खिलाडी जायेंगे बुलगरिया : कूडो वर्ल्ड चैंपियनशिप मे देश का करेंगे प्रतिनिधित्व ▪️सागर के 4 कूडो खिलाड़ी शामिल

कूडो मिक्सड कॉम्बैट स्पोर्ट्स में मध्य प्रदेश के 8 खिलाडी जायेंगे बुलगरिया : कूडो वर्ल्ड चैंपियनशिप मे देश का करेंगे प्रतिनिधित्व 

▪️सागर के 4 कूडो खिलाड़ी शामिल


तीनबत्ती न्यूज : 15 फरवरी, 2025

सागर : सूरत में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ट्रायल का आयोजन 8 एवं 9 फरवरी को सूरत के एथलीटिका  जिम में किया गया था जिसमे भारतीय कूडो टीम जा चयन किया गया जिसमे मध्य प्रदेश के 8 खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम मे अपना स्थान सुनिश्चित किया गया।सभी चयनित खिलाडियों को ट्रायल उपरांत चयन प्रमाणपत्र प्रदान किये गए। चयन प्रक्रिया कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया के द्वारा आयोजित की गई थी जिसके मुख्य चयनकरता नेशनल टीम के चीफ कोच हंशी मेहुल वोरा थे।

___________

यह भी पढ़े Video : दरवाजे पर बारात...दुल्हा की घोडी पर बैठे बैठे हुई मौत : शादी की खुशिया बदली मातम में

वीडियो देखने क्लिक करे फेसबुक पर

https://www.facebook.com/share/v/1ACKMjK1w2/

______________

म. प्र. कूडो एसोसिएशन के सचिव हरिकांत तिवारी ने बताया की इस चयन प्रक्रिया मे देश के कई कूडो खिलाडियों ने भाग लिया। इस चयन प्रक्रिया मे मध्य प्रदेश के 8 खिलाडियों का चयन किया गया है। इन सभी खिलाडियों ने मध्य प्रदेश कूडो एसोसिएशन के प्रेजिडेंट एवं मुख्य प्रशिक्षक डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान के नेतृत्व मे भाग लिया। यह प्रतियोगिता जुलाई 2025 में बुल्गारिया यूरोप में होना है यह सभी खिलाड़ी कूदो वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश कूडो एसोसिएशन के चेयरमैन नगर विधायक शैलेन्द्र जैन,, उपाध्यक्ष डॉ नईम खान, कोषाध्यक्ष नीरज यादव, तकनिकी निर्देशक हर्षित विश्वकर्मा,संयुक्त सचिव चंद्रकांत अलदक, म प्र भाजपा कार्यकारिणी सदस्य शैलेश केशरवानी,वीनू राणा, जिला खेल अधिकारी प्रदीप अबिदरा, मधुर पुरोहित, नितिन साहू, मेघा भोजक, शुभम राठौर आदि ने सभी खिलाडियों को शुभकामनायें दी।

यह भी पढ़े : MP: चरित्र प्रमाण पत्र में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से दो पुलिसकर्मी सस्पेंड ▪️युवक को बताया आदतन सीएम हेल्पलाइन का शिकायतकर्ता

चेयरमैन शैलेन्द्र जैन ने कहा की हमारे सागर के खिलाड़ी किसी से काम नहीं हैं। ये सागर नगर का नाम देश विदेश मे रौशन कर रहे हैं। हम भी इनके प्रशिक्षण मे किसी चीज की कमी नहीं रहने देंगे। 

ये है सागर के खिलाड़ी

चयनित खिलाडियों मे सागर के सोहेल खान, उत्कर्ष पटेल, आर्यन सिंह, वैष्णवी सिंह।भोपाल जिले से मंथन टैंक, स्वालेह खान। सतना जिले से प्रतीक सिंह, अथर्व गुप्ता का नाम शामिल है।

Video : दरवाजे पर बारात...दुल्हा की घोडी पर बैठे बैठे हुई मौत : शादी की खुशिया बदली मातम में

Video : दरवाजे पर बारात...दुल्हा की घोडी पर बैठे बैठे हुई मौत : शादी की खुशिया बदली मातम में

तीनबत्ती न्यूज : 15 फरवरी ,2025

MP News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक शादी समारोह के दौरान घोड़ी पर सवार दूल्हे को अचानक हार्ट अटैक आ गया और जिससे उसकी मौत गई। घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।यह घटना श्योपुर जिले की शुक्रवार की रात की है, शादी की खुशी में पूरा परिवार और रिश्तेदार खुशी से झूम रहे थे, लेकिन कुछ ही क्षणों में माहौल मातम में बदल गया। घोड़ी पर सवार दूल्हे की अचानक मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

__________

देखे : घोड़ी पर बैठे दुल्हा की मौत


वीडियो देखने क्लिक करे फेसबुक पर

https://www.facebook.com/share/v/1ACKMjK1w2/

___________

कुछ देर किया डांस फिर बैठा घोड़ी पर

श्योपुर में दुल्हा बने NSUI के पूर्व पदाधिकारी प्रदीप जाट उम्र 27 साल की घोड़ी पर बैठे बैठे अचानक सांसें थम गईं। वह घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा था। वहां परंपरागत स्वागत के बाद उसने दरवाजे पर तोरण मारा। फिर डीजे की धुन पर डांस करने लगा। दोबारा वह घोड़ी पर बैठा तो कुछ देर बाद गिर पड़ा। घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है।

____________

यह भी पढ़े : विदिशा में शादी में स्टेज पर डांस करते वक्त युवती की मौत : इंदौर से आई थी शादी में परिणीता जैन

वीडियो देखने क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/1ACtvfCYPo/

_____________

प्रदीप जाट (27) की बारात जाट छात्रावास पहुंची थी। शुरुआत में लोगों को लगा कि वह डांस करने से थक गया है, लेकिन घोड़ी पर बैठे-बैठे उसकी हालत गंभीर हो गई। बारातियों ने उसे तुरंत घोड़ी से उतारा और सीपीआर देने का प्रयास किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। परिजन और बाराती तत्काल उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े MP: चरित्र प्रमाण पत्र में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से दो पुलिसकर्मी सस्पेंड ▪️युवक को बताया आदतन सीएम हेल्पलाइन का शिकायतकर्ता

शादी की सभी रस्में अधूरी रह गईं 

दुल्हन, जो सजी-धजी स्टेज पर अपने जीवनसाथी का इंतजार कर रही थी, उसे यह मालूम नहीं था कि यह इंतजार कभी खत्म नहीं होगा। शादी की रौनक मातम में बदल गई और खुशियों से भरे घर में रोने की आवाजें गूंजने लगीं। दीप की अचानक मौत से हर कोई स्तब्ध था। शादी की सभी रस्में अधूरी रह गईं और परिवार गहरे शोक में डूब गया।

जानें मौत की वजह?

दूल्हे की मौत की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हार्ट अटैक हो सकता है। अत्यधिक उत्साह, नृत्य और मानसिक तनाव भी इसकी वजह हो सकते हैं।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     





MP: चरित्र प्रमाण पत्र में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से दो पुलिसकर्मी सस्पेंड ▪️युवक को बताया आदतन सीएम हेल्पलाइन का शिकायतकर्ता

MP: चरित्र प्रमाण पत्र में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

▪️युवक को बताया आदतन सीएम हेल्पलाइन का शिकायतकर्ता 


तीनबत्ती न्यूज : 15 फरवरी ,2025

बैतूल। एक युवक को चरित्र प्रमाण पत्र बनाकर देने में पुलिस महकमे द्वारा विलंब करने पर युवक ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने युवक को चरित्र प्रमाण पत्र तो दिया लेकिन उसके चरित्र प्रमाण पत्र में लाल स्याही से लिख दिया कि युवक आदतन शिकायतकर्ता है। यह चरित्र प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद एसपी के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। 

एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि रूपेश देशमुख नाम के युवक के चरित्र प्रमाण पत्र में पुलिसकर्मियों द्वारा आपत्तिजनक और नियम विरूद्ध टिप्पणी की गई है जो कि उचित नहीं है। इस मामले में धान आरक्षक बलराम सरेयाम और आरक्षक विप्लव मरासे को सस्पेंड कर दिया है। आरक्षक विप्लव मरासे सीएम हेल्पलाइन का ही कार्य देखते हैं और बलराम चरित्र प्रमाण का काम देखते हैं। दोनों के द्वारा लाल स्याही से लिखी की टिप्पणी (रूपेश देशमुख आदतन शिकायतकर्ता है) पर दोनों को निलंबित कर दिया है। 



चरित्र प्रमाण पत्र में यह की टिप्पणी

जिले के आठनेर थाना क्षेत्र  रूपेश देशमुख नामक युवक ने जब अपने चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया, तो पुलिस ने समय पर इसे जारी नहीं किया। देरी से परेशान होकर रूपेश ने इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में कर दी, लेकिन पुलिसकर्मियों को यह बात नागवार गुजरी। जब आखिरकार पुलिस ने चरित्र प्रमाण पत्र जारी किया, तो उसमें लिखा है कि रुपेश के खिलाफ थाने में कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है, लेकिन एक बेहद चौंकाने वाली बात लिख दी गई। प्रमाण पत्र पर लाल स्याही से नोट किया गया कि आवेदक सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने का आदी है। 

निलंबित कर जारी किया दूसरा प्रमाण पत्र 

यह टिप्पणी न केवल नियमों का उल्लंघन थी, बल्कि एक आम नागरिक के अधिकारों पर भी सवाल खड़ा करती है। यह चरित्र प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। जब यह मामला सामने आया तो जिले में हडक़ंप मच गया। शिकायत मिलने के बाद बैतूल एसपी निश्चल एन झारिया ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक बलराम सरेयाम और आरक्षक विप्लव मरासे को निलंबित कर दिया। एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि आवेदक ने शिकायत की थी इसके बाद तत्काल कार्रवाई करके उसके चरित्र प्रमाण पत्र को बदलकर दूसरा चरित्र प्रमाण पत्र दे दिया गया है।

पीडि़त युवक रूपेश देशमुख ने बताया कि चरित्र प्रमाण पत्र बनाकर नहीं दे रहे थे जिसको लेकर हमने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी, इसके बाद पुलिस ने हमको प्रमाण पत्र बना कर दिया था। उसे  ड्यूटी पर जाना था। वह वोल्वो आइसर कंपनी के भोपाल प्लांट में काम करता है और उसके लिए हमें चरित्र प्रमाण पत्र की जरूरत थी। इसके पहले उसने कभी सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत नहीं की। पुलिस ने हमें दूसरा चरित्र प्रमाण पत्र दे दिया है। रूपेश का चरित्र प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि रूपेश ने दावा किया है कि उसने यह प्रमाण पत्र वायरल नहीं किया है।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     






शिवसैनिकों ने वेलेनटाईन डे के खिलाफ रैली निकाली : अश्लीलता का पुतला फूका

शिवसैनिकों ने वेलेनटाईन डे के खिलाफ रैली निकाली :  अश्लीलता का पुतला फूका


तीनबत्ती न्यूज : 14 फरवरी ,2025

सागर :  शिवसेना संगठन ने वेलेनटाईन- डे के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली जो कृष्णानगर वार्ड मकरोनिया से प्रारंभ होकर मकरोनिया, सिविल लाईन, विश्वविद्यालय, गोपालगंज, होते हुई अमर शहीद कालीचरण चौराहा पहुंची । हां पुलवामा में शहीद हुए 44 अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए  । इसके बाद वेलेनटाइन डे रूपी अश्लीलता का पुतला दहन किया गया। साथ ही शिवसैनिक सुबह से ही रेस्टोरेन्ट, पार्क, कैफे व प्रेमी युगल स्पाटो पर चौकसी करते देखे गए जहां कुछ प्रेमी युगलों के आधार कार्ड चेक करते हुए समझाइश देकर छोडा।


शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने वेलेनटाईन डे को पाश्चात संस्कृति की विकृत मानसिकता बताते हुए कहा कि भारत में हमेशा राधा कृष्ण, हीर रांझा, एवं लेला मजनू का प्रेम जग हाजिर रहा है लेकिन वेलेनटाइन डे की आढ में पनप रही विकृत मानसिकता से युवा दिशाहीन हो रहे है। शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी ने कहा कि शिवसेना के सख्त विरोध के कारण एवं पार्कों, प्रेमी युगल स्थलों पर निगरानी के चलते अश्लील हरकत करने वाले मनचलों की दाल नहीं गल पाई। शिवसेना जिला प्रभारी विकास यादव ने कहा कि प्रतिवर्ष हिन्दू संगठन तो वेलेनटाईन डे रूपी पाश्चात संस्कृति का विरोध करते है लेकिन सरकार को भी ऐसे अश्लील फूहडतावादी वेलेनटाइन डे जैसे पर्व पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।

 विरोध करने वाले शिवसैनिकों में हेमराज आलू, देववृत शुक्ला, शिवशंकर दुबे, पंकज दुबे, सचिन जैन, नंदकिशोर नामदेव, बसंत भदौरिया, आशुतोष तिवारी, चुनमुन बडकुल, ज्ञानी विश्वकर्मा, अमर यादव आदि जैन, महेश साहू, अजय बुंदेला, संदीप अहिरवार, सुमन यादव, शुभम बाजपेयी, रविराज, अनुज तिवारी, मयंक रजक, राहुल विटठल, आदि तिवारी, सतीश अवस्थी, शरद दुबे, योेगेन्द्र श्रीवास्तव, शिवम संसिया, उदय राज, राजेश साहू, जय रजक, राज रजक, गौरव उपाध्याय, जित्तू जैन, रवि वमनिया, सहित सैकडों की संख्या में शिवसैनिक शामिल रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________