Sagar : पुलिस ने कंटेनर से पकड़े 71 मवेशी : ट्रक चालक गिरफ्तार

Sagar : पुलिस ने कंटेनर से पकड़े 71 मवेशी : ट्रक चालक गिरफ्तार


तीनबत्ती न्यूज : 22 मार्च ,2025

सागर :  सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने एक कंटेनर में ठूंस ठूंस कर भरे गए 71 मवेशियों को पकड़ा और ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। कुछ आरोपी भाग निकले।

पुलिस के मुताबिक  थाना मोतीनगर पुलिस बीती रात्रि डियूटी दौरान मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि राहतगढ तरफ से कन्टेनर आ रहा है जिसमें जानवर भरे हुये है । सूचना मिलने पर स्टॉफ रवाना हुआ । रेलवे ओव्हर ब्रिज पर एक कन्टेनर दिखा जिसका नंबर एमएच 04 सीसी 5032  था।  कंटेनर ड्राईबर एवं उसमें बैठे अन्य लोग साईड से भागने की कोसिस की । स्टॉफ की मदद से ट्रक ड्राईबर को पकडा अन्य लोग मौके से भाग गये ।

ड्राईबर से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सद्दाम खान पिता गुलाम रसूल उम्र 35 साल नि० कोटा जिला दमोह का होना बताया एंव कन्टेनर को समक्ष गवाहन खुलवाकर देखा जिसमें मवेशी ठूस ठूस कर भरे मिले ।  मौके पर पंचनामा तैयार किया गया। कन्टेनर में भेंस एव पडो की गिनती करने पर जिसमें छोटे-बडे मवेशी 71 भरे हुये थे एंव परिवहन के संबध में दस्तावेज चाहने पर दस्तावेज लायसेंस नही होना बताया जो मवेशी के साथ परिवहन करते मिलने पर आरोपी उक्त के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

इसमें सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों निरी.जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर. सउनि राकेश भट्ट , सउनि माधव सिंह, प्रआर प्रमोद बागरी , प्रआर मोहन मुरारी , प्रआर दुर्गेश पटैल, प्रआर अरूण दुबे , प्रआर सुशील राय , प्रआर नदीम शेख, प्रआर विकास सिंह  प्रआर जयचंद्र यादव  प्रआर कमलेश नामदेव शामिल है। 

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


      


एकता और उन्नति के लिए काम करे क्षत्रिय समाज : भूपेन्द्र सिंह ▪️क्षत्रिय महासभा सागर जिला की बैठक संपन्न

एकता और उन्नति के लिए काम करे क्षत्रिय समाज : भूपेन्द्र सिंह


▪️क्षत्रिय महासभा सागर जिला की बैठक संपन्न

तीनबत्ती न्यूज : 22 मार्च ,2025

सागर
। पूर्व गृह मंत्री एवं खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिह ने कहा है कि क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ जनों की यह जिम्मेदारी है कि वे समाज की एकता और उन्नति के लिए काम करें। देश में आजादी, संस्कृति और धर्म रक्षा के लिए सबसे ज्यादा काम क्षत्रिय समाज ने किया है। इतिहास में सबसे ज्यादा बलिदान क्षत्रिय समाज ने दिया है और क्षत्रिय जाति में जन्म लेना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
क्षत्रिय महासभा की सागर जिले की बैठक में संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि ऐसी बैठकों मे समाज की एकता आगे बढ़ाने, बुराईयां दूर करने, लोगों की मदद करने जैसे विषयों पर चर्चा होना चाहिए। ऐसे काम होना चाहिए कि सब समाजों में यह संदेश जाये कि क्षत्रिय समाज सबके लिए काम करती है। हमारा इतिहास भी यही रहा है। उन्होंने कहा कि पूजा शक्ति की होती है और मॉं देवी शक्ति का प्रतीक हैं। अधर्म, अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ने से ही हमारी पहचान है। श्री राम ने इन्हीं तीन बातों के खिलाफ लड़ने का काम किया, इसलिए वे एक राजकुमार से भगवान श्रीराम बने।

श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अन्याय, अत्याचार और अधर्म के खिलाफ लड़ने के साथ ही शिक्षा, व्यवसाय, कृषि जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए हम सबकों मिलकर काम करना है। उन्होंने कहा कि कोई भी समाज हो, वह परिणाम चाहता है। हमारे कार्यक्रम पूरे साल चलना चाहिए। इसके अनेक स्वरूप हो सकते हैं। समाज में बच्चों के विवाह के लिए परिचय सम्मेलन, व्यवसाय और कृषि क्षेत्र के अनुभवी लोगों के सम्मेलन सहित ऐसे अनेक कार्यक्रम हैं, जो समाज को आगे बढ़ा सकते हैं। यह क्षत्रिय समाज की आवश्यकता है और इसके लिए मुझसे जो भी बन सकेगा, करेंगे।

पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ जन आगे आकर आपसी मतभेद दूर कराने का काम करें। क्षत्रिय समाज सबसे ताकतवर समाज है और एकता ही उसकी पहचान है। अपने पूर्वज महाराणा प्रताप और उनके पिता का स्मरण करते हुए श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि इतिहास में समाज को विभाजित करने वाली ताकतें पहले भी थीं, आज भी हैं और आगे भी रहेंगी, जो समाज को कमजोर करने का काम करती हैं। जो समाज अपने इतिहास को याद करके आगे नहीं बढ़ता, वह गुलामी के मार्ग पर या फिर पीछे चला जाता है, उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज में सब मिलकर काम करें। बाकी जिसे, जिस पार्टी में काम करना है, उसके लिए वह स्वतंत्र है।


महाराणा प्रताप जयंती पर होगा बड़ा कार्यक्रम

श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आगामी 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती पर सागर जिले में बड़ा कार्यक्रम करना है। उसके बाद ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन अनुसार किसी भी चौराहे पर कोई प्रतिमा नहीं लगाई जा सकती। हमने सागर में सिटी स्टेडियम के सामने पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाना तय किया है। सागर के जिस पार्क में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जो प्रतिमा लगी है, उसका नाम ही अटल पार्क हो गया है। उन्होंने कहा कि कहीं भी गेट बना देने से समाज को क्या मिलेगा। श्री भूपेन्द्र सिंह ने क्षत्रिय समाज की निर्माणाधीन धर्मशाला  का जिक्र करते हुए कहा कि समाज की तीस-चालीस बच्चियां धर्मशाला में रहकर अपनी पढ़ाई कर सकें, इसके लिए निर्माण कार्य में गति दी गई है। कोशिश है कि आगामी जुलाई महीने से ही वहां बच्चियों के रहने की व्यवस्था हो जाये। हमारी तरफ से भोजन की व्यवस्था रहेगी। श्री भूपेन्द्र सिंह ने बैठक में क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री चतुर्भुज सिंह राजपूत का संदेश पढ़कर सुनाया। जिसमें क्षत्रिय समाज के गौरवशाली इतिहास का विस्तृत वर्णन है।


इसके पूर्व क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में सागर जिले की क्षत्रिय महासभा ने एक मिसाल कायम की है। उन्होंने इस बैंठक के उद्देश्य बताये और समाज की धर्मशाला के निर्माण, समाज द्वारा किये गए आर्थिक सहयोग तथा निर्माण कार्य में अब तक खर्च हुई रकम का विस्तृत ब्यौरा दिया। पूर्व में धर्मशाला का निर्माण करा रहे व्यक्ति का उल्लेख करते हुए जिला अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने बताया कि धर्मशाला की गलत डिजाइन के कारण कई बड़े निर्माण कार्य गिराना पड़े जिससे 13.14 लाख रूपए का नुकसान उठाना पड़ा। पूर्व में निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही से धर्मशाला के निर्माण में गति नहीं मिल पाई। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल तक पंचायत स्तर पर  क्षत्रिय महासभा की समितियां गठिन करने के प्रयास किये जा रहे हैं। हमे इस बात पर गर्व है कि क्षत्रिय महासभा की महिला विंग बहुत अच्छा काम कर रहीं है। उन्होंने कहा कि 11 हजार या उससे अधिक दान देने वाले समाज के नागरिकों के नाम धर्मशाला में अंकित किए जाएंगे ताकि आने वाली पीढ़ी जान सके कि धर्मशाला के निर्माण में उनके दादा, नाना का भी योगदान है।
 धर्मशाला निर्माण के लिए धन संग्रह
जिला अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा की अपील पर धर्मशाला निर्माण हेतु क्षत्रिय समाज के युवा विंग अध्यक्ष राहुल सिंह चौरा ने 51 हजार, राजेन्द्र सिंह दरी ने 51 हजार, दीवान विजय सिंह ने 51 हजार, रविन्द्र सिंह पिपरिया ने 50 हजार, सुरेन्द्र प्रताप सिंह (किस्सु) दुधवारा ने 50 हजार, दिनेश सिंह इमलिया ने 21 हजार, प्रताप सिंह राजपूत एरन ने 11 हजार, रघुवीर सिंह गब्बर भैया ने 11 हजार, गोपाल सिंह पहलेजपुर ने 51 सौ, राजाराम सिंह बीना ने 51 सौ, रामकृष्ण सिंह क्वायला ने 51 सौ, संग्राम सिंह ठाकुर धंसरा ने 51 सौ रूपए देने की घोषणा की।
क्षत्रिय महासभा की बैठक में महिला विंग की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि पूरे बुंदेलखंड मे महिला क्षत्रिय महासभा का गठन करना है।

जिला क्षत्रिय महासभा की इस बैठक में सर्व श्री सौदान सिंह राठौर रहली, साहब सिंह सागौनी, शेरसिंह सिमरधान, एड. वीनू राणा, पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, अजब सिंह ठाकुर बीना, राजेन्द्र सिंह दरी, भूपत सिंह सेमरा, लोकेन्द्र सिंह लुहारी, राजकुमार सिंह धनोरा, अजीत सिंह भैंसा, राजेन्द्र सिंह गंभीरिया, जगदीश सिंह सोलंकी, सुधीर सिंह केसली, राजकुमार सिंह बरकोटी, यशवंत सिंह इमलिया, रणधीर सिंह पटना, मंगल सिंह बण्डा, इन्द्राज सिंह खिरिया, मूरत सिंह पिपरिया, श्रीमती प्रमिला सिंह राजपूत, श्रीमती वर्षा सिंह, श्रीमती वंदना सिंह, राहुल सिंह चौरा, गोल्डी सिंह उदयपुरा, गोविंद सिंह सहावन, नत्थू सिंह सिमरिया इत्यादि मंचासीन थे। क्षत्रिय महासभा की बैठक में भारी संख्या में जिले भर से आये नागरिकों ने हिस्सा लिया।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


      

आई.पी.यू. संस्था में भारत से एकमात्र सदस्य के रूप में डॉ. लता वानखेड़े का चयन : नागरिकों ने किया सांसद का नागरिक अभिनंदन ▪️प्रतिभावान राजनेता की प्रतिभा का लाभ क्षेत्र की जनता को मिलता है : भूपेंद्र सिंह

आई.पी.यू. संस्था में भारत से एकमात्र सदस्य के रूप में डॉ. लता वानखेड़े का चयन : नागरिकों ने किया सांसद का नागरिक अभिनंदन

▪️प्रतिभावान राजनेता की प्रतिभा का लाभ क्षेत्र की जनता को मिलता है :  भूपेंद्र सिंह

तीनबत्ती न्यूज : 22 मार्च ,2025

सागर :   सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े द्वारा क्षेत्र के विकास के प्रति लगातार किए जा रहे प्रयास तथा आतंकवाद और हिंसक चरमपंथी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय संस्था आई.पी.यू. में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने हेतु देश की एकमात्र सदस्य मनोनीत किए जाने पर रविंद्र भवन सागर में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सांसद का नागरिक अभिनंदन किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय संत श्री विपिन बिहारी जी उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ठाकुर, विधायक प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, पूर्व विधायक भानू राणा, योगचार्य विष्‍णु आर्य,  जिला भाजपा अध्यक्ष श्याम तिवारी एवं निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

    

नागरिक अभिनंदन को सांसद वानखेड़े ने लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों का सम्मान समारोह बताते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के निवासियों का मार्गदर्शन उनकी ताकत है और समर्थन मेरी ऊर्जा है जिसकी बदोलत पंच से संसद तक पहुंची हूं, और उन्होंने संकल्प लिया है कि क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता है जिसके लिए वह है हर संभव प्रयासरत रहेगी। आई.पी.यू. संस्था में देश से एकमात्र सांसद के रूप में चयन को उन्होंने क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद ही माना और कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा उनका चयन इस समिति के लिए किया गया है क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एक बेटी और एक बहन के रूप में वह हर संभव हर समय क्षेत्र के विकास के लिए सबके साथ हैं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, आवागमन, रोजगार और किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने हेतु सुविधा उपलब्ध कराई जाए इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु कई ट्रेनों को प्रारंभ करने के संबंध में उन्होंने प्रयास किया है सागर से नागपुर जाने के लिए नया ट्रेक बनाने के लिए शीघ्र सर्वे का काम प्रारंभ होने वाला है क्षेत्र में कृषि के विकास के लिए कृषि अनुसंधान केंद्र प्रारंभ करने के लिए उन्होंने अपनी बात रखी है ताकि आधुनिक तकनीक से संबंधित ज्ञान किसानों को मिले और वह आधुनिक शक्ति का ज्ञान लेकर कृषि कार्य करें ताकि उसमें बढ़ोत्‍तरी हो स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्होंने एम्स के संबंध में मंत्री महोदय से लगातार चर्चा की जिसके परिणाम स्वरुप मंत्री जी ने पीजीआई अस्पताल स्थापित करने के संबंध में आश्वासन दिया है जिसका पत्र भी आ चुका है।

__________________

सागर जिला पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे, सचिव सौरभ रांधेलिया, जिला कोषाध्यक्ष अक्षत चौकसे सहित एसोसिएशन के वरिष्ठ संरक्षक अलोक अग्रवाल, दिलीप मुखयारिया, आदर्श ज्योत्षी, शैलेश केशरवानी, विनोद चौकसे एवं अन्य ने किया अभिनंदन।

__________________


प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ. लता वानखेड़े ने जो सांसद बनने के इतने कम समय में सागर लोकसभा के विकास के लिए जो प्रयास किए हैं यह उनकी प्रतिभा का सम्मान है हम सब इस बात को जानते हैं कि प्रयासों से ही जीवन में समृद्धि आती है इसलिए जितना अधिक प्रयास किए जाएंगे उतनी अधिक जीवन में क्षेत्र में समृद्धि आएगी उन्होंने वानखेड़े की कर्मठ और कार्य के प्रति लगनशीलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंच से लेकर देश की सबसे बड़ी संस्था पार्लियामेंट तक पहुंची है और इसी कर्मठता लग्नशीलता और कार्य के प्रति समर्पण की भावना से इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है क्योंकि यह सब जानते हैं कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई उसको वह पूरी जिम्‍मेदारी के साथ पूरा करेंगी।

_______________

योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान की ओर से संरक्षक योगाचार्य विष्णु आर्य, अध्यक्ष रामनारायण यादव, वीडी साहू और उपाध्यक्ष सुबोध आर्य ने अभिनंदन पत्र भेंट किया।


_______________


विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि सांसद डॉ. लता वानखेड़े का आई.पी.ओ. संस्था में चयन होना पूरे लोकसभा क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है । जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने भी डॉ. वानखेड़े के चयन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए दिल्ली में लगातार सक्रिय रहती हैं और इतने अल्प समय में ही उन्होंने क्षेत्र के विकास की कई योजनाएं केंद्र शासन के समक्ष रखी हैं और उन्हें पूरा करने का लगातार प्रयास कर रही है।  जिला भाजपा अध्यक्ष  श्याम तिवारी ने डॉ. वानखेड़े को आईपीओ में चयन होने पर बधाई देते हुए कहा कि आज इस कार्यक्रम से हम सब संकल्प लेते की हम अपने खुशी के पल पर एक वृक्ष अवश्य लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित करने का संकल्प लें।पं. श्री विपिन बिहारी ने कहा कि यह सम्मान डॉ. वानखेडे का न होकर पूरी लोकसभा क्षेत्र का सम्मान है और उन्हें शुभकामनाएं दी की वह इसी प्रकार कार्य करती रहे और क्षेत्र का विकास होता रहे।


कार्यक्रम के प्रारंभ में सांसद नागरिक अभिनंदन समिति संयोजक एड. हरिराम सिंह ठाकुर ने डॉ. वानखेड़े को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दैनिक जीवन में हम सब नेगेटिव कामों की चर्चा करते हैं लेकिन अच्छे कामों का भी सम्मान होना चाहिए इसलिए सांसद का सम्मान करने का निर्णय लिया गया और हो भी क्यों ना क्योंकि संसद ने इतने अल्प समय में जो अंतरराष्ट्रीय समिति में चयन हुआ है वह उनकी कर्मठता और कार्य के प्रति लगनशीलता दर्शाती है

करीब 59 संस्थाओं ने किया अभिनंदन

कार्यक्रम में लगभग 59 से अधिक सामाजिक, धार्मिक, व्‍यापारिक, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा डॉ. वानखेड़े को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका नागरिक सम्मान किया गया कार्यक्रम में पहुंचने पर महिलाओं द्वारा उन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कल्पना दुबे के नेतृत्व में केशवगंज वार्ड से आई महिलाओं ने भी डॉ. वानखेडे का स्वागत किया और स्वागत करने वालों की श्रृंखला इतनी बड़ी थी कि कार्यक्रम प्रारंभ से होकर कार्यक्रम समाप्ति तक लगातार नागरिकों द्वारा स्वागत किया जाता रहा इसके प्रति वानखेड़े ने सब के प्रति आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि वह जनता के विश्वास और भावनाओं की पर खरा उतरने के लिए तत्पर रहेंगीं। योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान की ओर से संरक्षक योगाचार्य विष्णु आर्य, अध्यक्ष रामनारायण यादव, वीडी साहू और उपाध्यक्ष सुबोध आर्य ने अभिनंदन पत्र भेंट किया।

इस अवसर पर समिति सदस्‍य भगतसिंह, रामेश्‍वर नामदेव, उमेश सिंह केवलारी, मनीष नेमा, कैलाश चौरसिया, विक्‍की विजय गौतम, निकेश गुप्‍ता, अशोक तिवारी, रामकुमार साहू सहित अन्‍य नागरिक उपस्थित रहें।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


      



श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबत्ती उत्सव समिति का गठन

श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबत्ती उत्सव समिति का गठन


तीनबत्ती न्यूज : 21 मार्च ,2025

सागर : श्री हनुमान जन्मोत्सव हनुमान जयंती 12 अप्रैल को श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबत्ती की उत्सव समिति का सिलाकारी निवास,चकराघाट वार्ड पर बैठक में गठन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्रीकांत छोटू सिलाकारी को चुना गया। अध्यक्ष नियुक्त होने के पश्चात् श्रीकांत छोटू सिलाकारी ने  हनुमान जयंती पर समिति द्वारा आयोजित उत्सव समारोह के बारे मे बताया कि श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तीनबत्ती पर हनुमान जयंती के दिन भर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे,मंदिर प्रांगण में सुंदर कांड,हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित होगा तत्पश्चात सायं 4 बजे चखराघाट से चल समारोह का आयोजन होगा जो कोतवाली, तीनबत्ती, मस्जिद होते हुये राधा तिराहा से वापस तीनबत्ती पर आकर संपन्न होगा। चल समारोह में अखाड़े,डमरू दल,भजन मंडली,डी जे,चलित आर्केस्ट्रा,बैंड दल,हाथी,घोड़ा,रथ और हनुमान जी की पालकी सम्मिलित रहेगी।

यह बनाई गई समिति

बैठक में दिनेश वर्मा दिन्नू और कमलेश अग्रवाल को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। संरक्षक मंडल में प्रदीप गुप्ता पप्पू, सिंटू कटारे,रामजी दुबे,सुरेन्द्र चौबे,संतोष दुबे,चंदू गलैया,राकेश जैन,तरूण सराफ,सोनू चौहान, अरविंद सोनी,राजुल घोषी,राजू सोनी पहलवान,कमलेश सोनी,संतोष सेन,अनुराग विश्वकर्मा,विपिन सैनी,रामगोपाल यादव, अजय घोषी,मोहन अग्रवाल,मनोज रैकवार,नीत्तू साहू,मुकेश खटीक,सुनील चौरसिया,राजू रैकवार,घनश्याम रैकवार आदि को नियुक्त किया गया।

समिति द्वारा नितिन पचौरी को उत्सव समिति का प्रचार मंत्री, कोषाध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, नरेंद्र सैनी,साज-सज्जा हेतु मोहित सोनी,चंदू भैया,अंकुर यादव को नियुक्त किया गया। बैठक में विनोद आर्य,अंकुर यादव,संतोष टंडन, नीरज सोनी,मोहित सोनी,गोलू सोनी, हल्ले गलैया,नितिन नामदेव, कुलदीप खटीक आदि उपस्थित रहे।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________    


      

मैं भी गांव का लड़का हूं, आपकी तरह, अगर मैं बढ़ सकता हूं तो आप भी बढ़ सकते हैं: क्रिकेटर हरभजन सिंह ▪️सुरखी विधानसभा का युवा खेल के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़े : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ▪️राहतगढ़ फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने जीता मंत्री टूर्नामेंट

मैं भी गांव का लड़का हूं, आपकी तरह, अगर मैं बढ़ सकता हूं तो आप भी बढ़ सकते हैं: क्रिकेटर हरभजन सिंह

▪️सुरखी विधानसभा का युवा खेल के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़े : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

▪️राहतगढ़ फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने जीता मंत्री टूर्नामेंट 


 तीनबत्ती न्यूज : 21 मार्च 2025

सागर : सुरखी विधानसभा में चल रहे मंत्री कप क्रिकेट महाकुंभ का महामुकाबला शुक्रवार को जैसीनगर के गोविंद स्टेडियम में खेला गया। यह रोमांचक मुकाबला फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब राहतगढ़ और मित्रता क्रिकेट क्लब सुरखी के बीच हुआ। तीन महीने से चल रहे इस क्रिकेट महाकुंभ के अंतिम मुकाबले को देखने हजारों दर्शक पहुंचे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत उपस्थित रहे। 

________________

वीडियो देखने क्लिक करेक्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मैच में मुख्यातिथि के क्रिकेटर हरभजन सिंह  मंत्री गोविंद राजपूत और आयोजक आकाश सिंह राजपूत ने खुली गाड़ी में दर्शकों का अभिवादन किया और हौसला बढ़ाया। 

https://www.facebook.com/share/v/15YzLWy8WB/

________________


भीड़ देखकर चकित हुए हरभजन

मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि सुरखी विधानसभा में चल रहे क्रिकेट महाकुंभ को देखकर मैं आश्चर्यचकित हूं। इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां उपस्थित है। इतनी भीड़ अंतर्राष्ट्रीय मैच को देखने के लिए आती है। यहां के खिलाड़ी को देखकर लग रहा है कि गांव में भी इतनी क्षमता है, जितनी बड़ी शहरों में है। मैं भी गांव का लड़का हूं, आपकी तरह, अगर में बढ़ सकता हूं तो आप भी बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुझे बताया कि मध्यप्रदेश में क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है। मैं आशा करता हूं कि इस आयोजन से सुरखी विधानसभा के कई खिलाड़ी आगे आयेंगे, जो भारत का नाम रोशन करेंगे। आज सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं मेरे छोटे भाई आकाश के यहां पर ऐतिहासिक टूर्नामेंट देखने के लिए आया, कार्यक्रम में बहुत आनंद आया। युवाओं में खेल के प्रति उत्साह देखकर एक बात तो तय हो गई है कि भारत का खेल में भविष्य उज्जवल है, उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से कहा कि यहां के खिलाड़ियों को निखारने के लिए भविष्य में कभी मेरी जरूरत पड़े तो मैं आपके लिए उपस्थित रहूंगा। वहीं भरे मंच से बोलते हुए कहा कि काहे पड़े हो चक्कर में..कोई नहीं है टक्कर में।

____________

 जैसीनगर के मैदान मेंबालिंग करते हरभजन सिंह

_________


मुख्य अतिथि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा में चल रहे इस महाकुंभ में पूरी विधानसभा से 600 टीमों के लगभग 9150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। गांव गांव के युवा ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया है। इसलिए हमने ये तय किया है कि हर टीम को 2500 रुपए क्रिकेट किट खरीदने के लिए राशि देंगे। ताकि खिलाड़ी आगे भी अपनी खेल प्रतिभा को निखर सकें। उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा का युवा खेल के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़े और सुरखी का नाम सागर ही नहीं प्रदेश, देश के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें।

विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि मैंने कई टूर्नामेंट देखे लेकिन यह आयोजन सुरखी विधानसभा के हर एक खिलाड़ी से जुड़ा हुआ है, जिसने सुरखी का नाम विश्व पटल तक पहुंचाया है। खेल न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह युवाओं को अनुशासन, मेहनत सिखाता है। इस तरह के टूर्नामेंट से नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और भविष्य में हमारे क्षेत्र के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे।

भाजपा नेता एवं संगठन के सदस्य आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि इस भव्य आयोजन को सफल बनाने का श्रेय संगठन के हर कार्यकर्ता को जाता है, जिन्होंने पिछले तीन महीनों से निष्ठा और लगन से कार्य किया। उन्होंने सुरखी विधानसभा परिवार के प्रत्येक सदस्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के नेतृत्व में भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनी रहेगी। उनका लक्ष्य है कि सुरखी की खेल प्रतिभा को अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया जाए। इस आयोजन ने न सिर्फ क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया बल्कि उन्हें आगे बढ़ने का अवसर भी दिया।

मंत्री कप क्रिकेट महाकुंभ फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने 40 रन से जीता महामुकाबला


फ्रेंड्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 130 रन बनाए। टीम के स्टार बल्लेबाज बंटी चैबे ने 70 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मित्रता क्रिकेट क्लब 90 रन पर ही ऑल आउट हो गई, जिससे फ्रेंड्स क्लब ने यह मैच 40 रन से जीत लिया।

 पूरे महाकुंभ में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवकांत गर्ग को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं, बंटी चैबे को बेस्ट बल्लेबाज और बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार शिवेंद्र कुमार झिला को दिया गया। विजेता टीम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 1,11,111 रुपए की इनामी राशि से सम्मानित किया, जबकि उपविजेता टीम को 51,000 रुपए प्रदान किए गए।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________