डॉ गौर विवि : व्यवसाय प्रबंध विभाग के पूर्व विद्यार्थियों का तीन दिवसीय मिलन समारोह सम्पन्न
तीनबत्ती न्यूज: 28 जनवरी, 2026
सागर: डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में 24 से 26 जनवरी 2026 को 29 वर्ष पुराने एम.बी.ए विद्यार्थियों के तीन दिवसीय मिलन समारोह का सफल आयोजन संपन्न हुआ। व्यवसाय प्रबंध विभाग में आयोजित कार्यक्रम में भारत के शीर्ष संस्थानों में उच्च पदों पर कार्यरत् पूर्व छात्रों (एलुमनी) जिसमें प्रमुख रूप से विवेक शरण, रोहित खट्टर, अनिल अग्रवाल, सत्यकांत, विमल पाण्डे, पंकज मल्होत्रा, पवन मोदी, विक्रम शाह, अमित गौर, समीर पाठक, सत्यन सोनवानी, देवेन्द्र सोनी, प्रो. साधना राय, ब्रजेश दुबे एवं अन्य सभी ने वर्तमान एम.बी.ए विद्यार्थियों के साथ अपने औद्योगिक एवं व्यवसाय अनुभवों को साझा किया एवं उन्हें भविष्य में प्लेसमेंट का अवसर प्रदान करने का भी आश्वासन देते हुए भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया।
इस कार्यक्रम में पूर्व छात्रों द्वारा विभागाध्यक्ष महोदय एवं समस्त कर्मचारियों को सॉल, श्रीफल एवं सप्रेम उपहार दे कर सम्मानित किया गया व उपस्थित वर्तमान विद्यार्थियों को भी सप्रेम उपहार देकर प्रोत्साहित किया। विभाग में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो.यशवंत सिंह ठाकुर एवं संचालन विभागीय शिक्षिका, डॉं. चंद्रलता सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का सम्पूर्ण समन्वयन पंद्रवें बैच के ही पूर्व छात्रों डॉ. विकास सराफ, डॉ. चन्द्रलता सिंह, प्रज्ञा श्रीवास्तव, मुकुल तिवारी, दिलीप सिंघई, योगेश ठाकुर, प्रतीक दुबे, आशीष शर्मा एवं अनुराग चतुर्वेदी आदि के एक माह के अथक परिश्रम व योगदान द्वारा ही सफलता पूर्वक संपन्न किया गया।
यह भी पढ़ें: Sagar News : कलेक्टर का 'ऑन द स्पॉट' एक्शन: पटवारी निलंबित, प्रभारी तहसीलदार को थमाया नोटिस
इस दौरान सभी पूर्व छात्रों ने डॉ. सर हरीसिंह गौर को भारत रत्न दिलाने हेतु माननीय कुलपति जी को ज्ञापन भी सौंपा । इस मिलन समारोह में पूर्व छात्रों ने सपरिवार शामिल हो कर के विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण किया एवं गणतंत्र दिवस समारोह में भी अपनी सहभागिता दी।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें