बीएमसी के डॉक्टरों ने एमपीईबी कर्मचारियों को सी.पी.सी.आर. का दिया विशेष प्रशिक्षण

बीएमसी के डॉक्टरों ने एमपीईबी कर्मचारियों को सी.पी.सी.आर. का  दिया विशेष प्रशिक्षण 

तीनबत्ती न्यूज:  19 जनवरी 2026

सागर: : शासकीय बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा एमपीईबी के कर्मचारियों के लिए एक विशेष सी.पी.सी.आर. (CPCR) प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी डॉक्टर सौरभ जैन ने बताया कि मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी और मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बीएमसी डीन डॉ. पी.एस. ठाकुर को पत्र के माध्यम से कर्मचारियों हेतु सीपीआर प्रशिक्षण आयोजित करने का अनुरोध किया गया था।

________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर के छोटे तालाब का इसी साल होगा सौंदर्यकरण : बड़े पैमाने पर हो रही है साफ सफाई

_______

डॉ. सत्येंद्र उईके (विभागाध्यक्ष, आकस्मिक चिकित्सा विभाग) ने अपनी टीम के साथ विद्युत कर्मियों को कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में जीवन बचाने की आधुनिक तकनीकों का व्यावहारिक अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि 'इलेक्ट्रिक शॉक' जैसी स्थिति में यदि शुरुआती कुछ मिनटों में सही तरीके से सी.पी.सी.आर. दिया जाए, तो किसी की जान बचाई जा सकती है। इस अवसर पर बिजली विभाग की ओर से मुख्य रूप से अधीक्षण अभियंता  एम.वाय. मंसूरी, कमलकांत अहिरवार, एस.के. मुड़ा, श्री सर्वेश गौतम, संजय गुप्ता और  प्रदीप साहू सहित बड़ी संख्या में सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें