कांग्रेस संगठन में अब "क्वांटिटी" नहीं, "क्वालिटी" पर रहेगा जोर: राष्ट्रीय सचिव रणविजय सिंह लोचव
तीनबत्ती न्यूज: 13 जनवरी, 2026
सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्यप्रदेश के सह-प्रभारी रणविजय सिंह लोचव ने अपने संगठनात्मक प्रवास के दौरान सागर में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया स्थित जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी अब कागजी नियुक्तियों के बजाय धरातल पर मजबूत और निष्ठावान संगठन खड़ा करने पर केंद्रित है। बैठक की अध्यक्षता जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा ने की।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रणविजय सिंह ने कहा कि पहले संगठन का काम कागजों पर अधिक होता था, जिसे अब बदलना होगा। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यदि गांव, वार्ड या मंडल में योग्य व्यक्ति न मिले तो पद खाली रहने दें, लेकिन परिश्रम कर सही और निष्ठावान व्यक्ति की ही तलाश करें। उन्होंने जोर देते हुए कहा, "हमें संख्या (Quantity) नहीं, बल्कि गुणवत्ता (Quality) चाहिए। भले ही संगठन छोटा हो, लेकिन वह समर्पित और संतुष्टि देने वाला होना चाहिए"। उन्होंने स्थानीय नेताओं से सक्रिय कार्यकर्ताओं को पहचान कर जिम्मेदारी सौंपने को कहा। बुंदेलखंड की राजनीतिक संभावनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि सागर में कांग्रेस के पास काफी पोटेंशियल है और सही रणनीति से यहाँ शानदार परिणाम लाए जा सकते हैं।
_________
वीडियो देखने क्लिक करे
सागर कलेक्टर संदीप जी आर ने रहली में की जनसुनवाई
_________
भाजपा की 'मनरेगा' विरोधी नीतियों का होगा खुलासा: भूपेंद्र सिंह मुहासा
बैठक में जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा ने प्रभावी ढंग से अपनी बात रखते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना के नाम और स्वरूप को बदलने का जो प्रयास किया जा रहा है, कांग्रेस उसका पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने कहा, "भाजपा गरीबों के हक पर प्रहार कर रही है। पार्टी द्वारा तैयार पैम्फलेट्स को हम गांव-गांव और घर-घर तक ले जाएंगे ताकि जनता के बीच सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर किया जा सके"।
__________
वीडियो देखने क्लिक करे
सागर में पीलीकोठी के ढलान पर कार के हुए ब्रेक फेल : रिवर्स में नीचे गई कार, अफरातफरी मची
_________
बैठक के पश्चात रणविजय सिंह ने विधानसभा वार एक-एक कर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे स्थानीय कार्यकर्ताओं के अनुभव और फीडबैक के आधार पर ही संगठन की रूपरेखा तय करेंगे, ताकि धरातल पर पसीना बहाने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन में उचित मान-सम्मान मिल सके।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शहर जिलाध्यक्ष महेश जाटव,नरयावली विधानसभा प्रभारी ठाकुर लक्ष्मण सिंह पथरिया, पं. संतोष पांडे पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी, नारायण प्रजापति, प्रदेश महामंत्री रेखा चौधरी,नीरज शर्मा, ज्योति पटेल,सुरेंद्र सुहाने, बुंदेल सिंह बुंदेला, आशीष ज्योतिषी,शैलेन्द्र तोमर,अमितरामजी दुबे,राजकुमार सिंह धनोरा,युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप चौधरी, ठाकुर रणवीर सिंह,पूर्व जनपद अध्यक्ष आंचल आठ्या, पार्षद रिचा गोड़, सीमा चौधरी, अजय अहिरवार,प्रदेश प्रवक्ता डाँ संदीप सबलोक, अभिषेक गौर आर आर पाराशर,देवेंद्र तोमर,गीता कुशवाहा , मनोज पवार,अशोक कुशवाहा विजय पाराशर सत्येंद्र मोहन दुबे,सूर्य शुक्ला,चैतन्य पाण्डेय,अनुज खटीक, संजय रोहिदास,विनोद यादव,नितिन बाजपेई,राजा सिंह,संतोष सराफ,सतीश यादव, धर्मेंद्र तोमर,अशोक कुशवाहा,संदीप मौर्य,देवेंद्र कुर्मी,हेमंत लारिया अवधेश तोमर, दीपक दुबे,एड बीडी पटेल कमलेश नायक,कमल चौधरी,मनोज राय,मनोज गुप्ता,रोहित वर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष हरविन्दर सिंह चावला,संजय पटेरिया,साकिर खान, पुष्पेंद सिंह, देवेंद्र कुर्मी,शंकर सिंह लोधी, रवि उमाहिया,भूपेंद्र सिंह राजपूत,अनिल सोनी,अमित सर्वईया, गजेंद्र लोधी,ब्रजेश ठाकुर,राजकिशोर दुबे,राजू पटेल, दीपक जैन,पप्पू यादव,राजा बुंदेला,साजिद खान, दीपक सिंघई,कमलेश सिंह ठाकुर,साहित्य पांडे,सुनील चौधरी,सत्यम चौधरी, प्रेमनारायणअहिरवार,सुरेंद्र चावड़ा,एड. पवन नायक,जगदीश गुड्डू रैकवार, उत्तम तावड़े, सौरभ खटीक, अनिल अहिरवार,
बिहारी कुशवाहा, मुन्ना अहिरवार,प्रभु मिश्रा
,विजय पाराशर,कमलेश नायक एड, निशांत रिछारिया,अमन लोधी,प्राण सिंह लोधी, शेर सिंह लोधी,बंशीलाल चढ़ार,सौरभ हजारी,प्रमोद नायक,प्रेमी शिल्पी, परसोत्तम शिल्पी,कोमल सिंह लोधी,नंदकिशोर भारती,विनोद मुंहासा,नंदकिशोर,कपिल अहिरवार,कमोदी,रेखा चौधरी,मोतीलाल मासाब,रूपसिंह चढ़ार,बहादुर सिंह सहित अनेक कांग्रेस जनों नें प्रदेश के सहप्रभारी सें संगठन की चर्चा की।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें