रुद्राक्ष धाम में श्रीराम कथा व प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी बैठक ली पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने
तीनबत्ती न्यूज: 16 जनवरी, 2026
सागर। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में रुद्राक्ष धाम प्रांगण में 31 जनवरी, 2026 से 6 फरवरी तक आयोजित श्री राम कथा एवं श्री दक्षिणमुखी हनुमानजी की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के आमंत्रण पत्र वितरण कार्य हेतु सागर, नरयावली तथा खुरई विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।
___________
वीडियो देखने क्लिक करे
_______________________
पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि जिले में घर घर आमंत्रण पत्र वितरण कार्य को 20 जनवरी तक पूर्ण करें ताकि पुनः बैठक कर कार्यक्रम के व्यवस्थाओं संबंधी दायित्वों को मिल जुल कर निर्धारित किया जा सके। बैठक में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने सर्वप्रथम सागर नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में आमंत्रण पत्र वितरण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित पार्षदगण व प्रमुख स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं को वार्डों में प्रत्येक घरों तक व्यक्तिगत पहुंच कर आमंत्रण पत्र वितरित करने की जिम्मेदारी से जोड़ कर पूर्व की वितरण व्यवस्था के साथ दायित्व सौंपा।
पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक में उपस्थित नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया नगर पालिका, कर्रापुर नगर परिषद, केंट छावनी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों तथा अनेक ग्राम पंचायतों व ग्रामों के पार्षदों व प्रमुख जनों को आमंत्रण पत्र वितरण के दायित्व से जोड़ा। अभी तक हुए वितरण कार्य के पत्रकों की समीक्षा की। खुरई विधानसभा क्षेत्र के छहों भाजपा मंडल अध्यक्षों ने अपने अपने क्षेत्रों के मंडलों में हो रहे आमंत्रण पत्र वितरण कार्यों का विवरण बैठक में रखा।
आमंत्रण पत्र वितरण व्यवस्था के संसदीय क्षेत्र प्रभारी पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आमंत्रण पत्र वितरण कार्य का प्रगति पत्रक रखा। उन्होंने बताया कि बीना विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक महेश राय व वरिष्ठ नेता श्री संजय बापट के मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं की टीमों ने अच्छी योजना व दक्षता के साथ घरों में आमंत्रण पत्रों का वितरण किया है। सभी ने करतल ध्वनि से बीना में हुए वितरण कार्य की सराहना की। उन्होंने कुरवाई, सिरोंज व शमशाबाद में भी आमंत्रण पत्र वितरण कार्य योजना तथा प्रगति से बैठक को अवगत कराया।
महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी ने कहा कि इस बड़े धार्मिक पुण्य कार्य का संकल्प पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने लिया है उसे हम सभी कार्यकर्ता अपने परिश्रम व व समर्पण के साथ पूर्ण करेंगे। उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र भैया को मार्गदर्शन में सभी कार्यकर्ता सदैव उत्साह व जुनून से भरे होते हैं। उनकी संगठन क्षमता और प्रबंधन क्षमता के कारण ही वे बड़े से बड़े कार्यक्रम को सुगमता से सफल बनाते हैं जिसमें विभिन्न दायित्वों को निभाते हुए कार्यकर्ताओं में नेतृत्व क्षमता के विकासकी प्रक्रिया भी चलती रहती है।आमंत्रण पत्र वितरण कार्य के जिला प्रभारी अनुराग प्यासी ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वितरण कार्य में संलग्न प्रतिनिधियों की जानकारी देते हुए प्रगति की जानकारी दी। संचालन में एमआईसी सदस्य शैलेंद्र ठाकुर ने किया।
ये रहे शामिल
बैठक में पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह,डा सुशील तिवारी,अनुराग प्यासी,जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु दयाल पटेल, गोविंद सिंह एड कर्रापुर, एमआईसी सदस्य विनोद तिवारी, नरेश यादव मंच पर उपस्थित रहे। बैठक में खुरई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह लोधी, रविंद्र सिंह राजपूत, अनिल पाराशर, नीतेश यादव, राजपाल सिंह राजपूत, राहुल चौधरी, श्रीराम शास्त्री शुक्ला, राजकुमार सिंह महूना, सोमेश जड़िया, राजकुमार पटेल, पार्षद रूबी कृष्णकांत पटेल, रामू ठेकेदार, पूर्व महापौर अनीता अहिरवार, धर्मेन्द्र खटीक, सूरज घोसी, अमन चौरसिया, धर्मेन्द्र खटीक, देवेंद्र अहिरवार, श्रीमती रानी अहिरवार,अजय तिवारी देवलचौरी, अर्पित पांडे, महेश साहू, गौरी दक्ष, वीरेंद्र बहादुर सिंह रिछावर, श्यामसुंदर मिश्रा, विजय पटेल, अतुल नेमा, उमेश यादव, संतोष दुबे, नवीन भट्ट, राजकुमार सिंह ढाना, अजीतसिंह चील पहाड़ी, नरेश सिंह धनौरा, चंदू बुधवानी, सतेंद्र सिंह होरा,शुभम घोसी, प्रतीक चौकसे, शरद जैन, श्यामजी दुबे, राकेश चौबे, राजेश पाराशर, कृपाशंकर चौबे, राजेंद्र पटैरिया, विनोद प्रजापति, चेतराम अहिरवार, सिंथिल पड़ेले, रविंद्र सिंह गौर, लल्लू सिलानी, शैलेष वर्मा, अशोक अग्रवाल, अजब सिंह जरुआखेड़ा, कुंवर सिंह मैहर, देवेंद्र सिंह पीटर खिरिया, समर्थ दीक्षित, नरेन्द्र सिलाकारी, मनीष दुबे, नीलेश राय, विनोद चौकसे, बलवंत सिंह राठौर, कमलेश सोनी,अंजय यादव, डा मदन केसरवानी, राजा भैया धुबा, दिलीप नायक जरुआखेड़ा, चंद्रभान दाऊ, भरत सिंह डालता, सुदामा सुरवाया, रत्नेश सिंह सिरोंजा, विजय सिंह नयाखेड़ा, राजेंद्र सिंह सेमरा, केके सिंह गोरा, प्रदीप पांडे, राजू तिवारी, राजीव सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता, गणमान्य जन उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें